Vishwakarma Yojana 2024 :- राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के विभिन्न आय वर्ग के लोगों को उनके आय वर्ग के अनुसार आर्थिक विकास हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है I इसी वर्ष में बजट की घोषणा फरवरी 2024 में राज्य की अल्प आय वर्ग के महिलाओं, कामगारों, विभिन्न वंचित वर्गों अथवा हस्तशिल्पों, माटी कला करो, मजदूर एवं स्वयं के छोटे-मोटे कामों को कर रहे, इत्यादि से जुड़े लोगों के लिए राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना शुरू की गई हैI
इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा कामगारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा उनके काम को बढ़ावा दिया जाएगा I तथा इस योजना के द्वारा आर्थिक सहायता के साथ-साथ इन वर्ग के लोगों के लिए स्वरोजगार के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे I जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी I तथा वह अपने परिवार का आसानी से भरण पोषण कर सकेंगे I
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि इस योजना या के माध्यम से कितना लाभ मिलेगा किनको -किनको लाभ मिलेगा, योजना के उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक निजी दस्तावेज, एवं आवेदन प्रक्रिया क्या है? आदि के बारे में हम विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराएंगे इसलिए अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें I
Table of Contents
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना क्या है ? / What is Vishwakarma Yojana 2024?
राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में बजट को पेश करते समय 10 फरवरी 2023 को विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना को आरंभ करने की घोषणा की थीI इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों और श्रमिकों को सम्मिलित किया जाएगाI मुख्यमंत्री के अनुसार इस योजना का बजट 10 फरवरी 2023 को पास किया गया थाI इस योजना के माध्यम से कारीगरों को आर्थिक सहायता दी जाएगी और इसमें सरकार नागरिकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता देगी तथा यह योजना 1 लाख लोगों को सहायता देगी I
इस योजना के द्वारा राज्य के 30,000 हस्तशिल्प और कला कारीगरों को उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचने में सहायता मिलेगी I साथ ही वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मेलों में भी भाग ले सकेंगे, इस योजना के अंतर्गत हस्त शिल्प, कैस कला, माटी कला, कारीगर एवं घुमंतू परिवारों को स्वरोजगार के लिए प्राथमिकता देगीI और उनके कार्यक्रम को मजबूत बनाने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा I
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य / Objectives of Vishwakarma Kalyan Yojana
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है I और यह योजना बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर देगी I इस योजना के द्वारा नागरिकों को ₹5,000 की राशि दी जाएगी, जिससे कारीगर अपने कारोबार या रोजगार को प्राप्त कर सकेंगे I
Jan Soochna Portal 2024 | जन सूचना पोर्टल | Apply Online for All Govt Schemes, Yojana
इसके अलावा 30,000 हस्तशिल्प एवं कामगारों को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए 10,000 रुपए की सहायता देगी इस योजना के द्वारा लोग सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे, जिससे वह अपने कार्य को समझेंगे और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे I
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना | Highlights
योजना का नाम | राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के निम्न आय वर्ग के महिला एवं श्रमिक |
उद्देश्य | स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 5,000 से ₹10,000 रुपए |
राज्य | राजस्थान |
वर्ष | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
योजना द्वारा लाभान्वित कामगारों की सूची / List of Beneficiary Under Vishwakarma Kalyan Yojana
- कारीगर
- हस्तशिल्प
- कारपेंटर (Suthar)
- अस्त्र बनाने वाले (armater)
- नाव बनाने वाले (bot maker)
- लोहार (black Smith)
- ताला बनाने वाले (locksmith)
- हथोड़ा और टूल किट बनाने वाले (hammer and tool maker)
- सुनार (gold Smith)
- कुम्हार (Pot maker)
- मूर्तिकार (sculpture)
- मोची (cobbler)
- राज मिस्त्री (Mistri)
- दलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले (coir, mate, broom maker)
- गुड़िया और खिलौने बनाने वाली (Doll and toy maker)
- Barber
- मालाकार (garland maker)
- धोबी (washerman)
- दर्जी (tailor)
- मछली का जIल बनाने वाले (fishing net maker) I
Animal Husbandry Loan | घरेलू पशुओं पर बैंक से पाएं ₹60000 से 10 लाख तक का लोन, जाने आवेदन प्रक्रिया
Properties of Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana | विशेषताएं
- राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना शुरू करने की घोषणा 10 फरवरी 2023 को बजट घोषणा के भाषण में की थी I
- इस योजना के अंतर्गत बढ़ई, नIई, दर्जी, हलवाई तथा निम्न आय की महिलाओं और कारीगरों, माटी कला से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी I
- इस योजना के द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा 5,000 रुपए की राशि प्रदान होगी I
- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के अंतर्गत हस्तशिल्पियों तथा कामगारों को अपने उत्पादों की बिक्री तथा मार्केटिंग के लिए ₹10,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी I
- इस योजना के माध्यम से 1 लाख से अधिक युवाओं को अपनी परंपरागत स्वरोजगार को शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी I
- कारीगरों को इस योजना के माध्यम से उत्पादों की गुणवत्ता सुधारने और उनकी पहुंच आम जनता तक बढ़ाने के लिए सहायता मिलेगी I
Benefits of Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana | लाभ
- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के माध्यम से राज्य के विभिन्न कामगारों और हस्तशिल्पियों व निम्न वर्ग की महिलाओं को ₹5,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगीI
- कामगारों का अपने उत्पादों के प्रदर्शन करने तथा देश एवं राज्य स्तर पर मेले में आयोजन के लिए ₹10,000 की आर्थिक राशि का लाभ दिया जाएगाI
- इस योजना के द्वारा 1 लाख से अधिक युवाओं को लाभ प्राप्त होगाI
- इस योजना से 30,000 से अधिक हस्तशिल्प तथा कामगारों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सहयोगी राशि प्रदान होगी I
- राजस्थान की विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना आदिवासी समुदायों, वंचित वर्गों और महिलाओं को उनके जीवन स्तर को सुधारने में सहायता प्रदान करेगी I
- यह योजना कामगारों एवं हस्तशिल्पों के जीवन में सुधार करने में सहायता करेगी तथा उनके पारंपरिक लोक कलाओं के संरक्षण में भी सहायता प्रदान करेगी I
- पात्र लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाले आर्थिक सहायता राशि राजस्थान सरकार द्वारा वहन की जाएगी I
Eligibility Criteria of Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana | पात्रता/योग्यता
- कामगारों अथवा हस्तशिल्पों को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है I
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए I
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अल्प आय वर्ग का होना चाहिए I
Required Documents | योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है I
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- Email ID
How to Apply Online for Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana | राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत राज्य के इच्छुक और लाभार्थी नागरिक लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं वे लोग इस वेबसाइट के माध्यम से दी गई आवेदन की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन सत्यापन कर सकते हैं I जिससे आप इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे I
- सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक करे Rajasthan Single Sign On Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है I
- अब आपके सामने राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट खुलकर आ जाएगी, जहाँ आपको अपना User ID और Password डालकर Captcha भरकर Login पर क्लिक करना है I
- उसके बाद आपके सामने राजस्थान की कुछ योजनाओं की लिस्ट खुलकर आ जाएगी यहाँ पर आपको Search बॉक्स में DTNT लिखकर सर्च करना है और DTNT Board पर क्लिक करना है I
- उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना अंतर्गत टूलकिट हेतु आवेदन पर क्लिक करना है I
- अब आपके सामने Citizen Dashboard खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको आवेदन करे पर क्लिक करना है I
- उसके बाद विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना योजनान्तर्गत टूलकिट हेतु आवेदन का पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज कर Search पर क्लिक करना है I
- जान आधार में शामिल सद्श्यो की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमे से आपको पात्र सद्श्य जिनकी उर्म 18 वर्ष से अधिक हो नाम सेलेक्ट कर OTP Send पर क्लिक करना है I
- अब आपके जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसी OTP को दर्ज कर OTP सत्यापित करे पर क्लिक करना है I
- उसके बाद आपके सामने आवेदक का विवरण खुलकर आ जायेगा विवरण को सही से चेक कर लेना है एवं लिस्ट में दिए में मांगी गई दस्तावेज जैसे विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना व्यवसाय सत्यापन प्रारूप आदि फॉर्म सत्यापित कर अपलोड करना है I
- काम करते हुए स्वंय का फोटो और बैंक पासबुक अपलोड करना है और टर्म कंडीशन को सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक करना है I
- सबमिट पर क्लिक करते ही राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको इस योजना के तहत 5 हज़ार की आर्थिक राशी दी जाएगी I
FAQs
1. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना क्या है?
Ans- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के माध्यम से राज्य के निम्न आय वर्ग के कामगारों और शिल्पकारों तथा निम्न आय वर्ग वाली महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है
2. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना की घोषणा कब हुई?
Ans- इस योजना की घोषणा 10 फरवरी 2023 को मनाने राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने बजट भाषण के दौरान की I
3. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?
Ans- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना को राजस्थान राज्य में सबसे पहले शुरू किया गया
4. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के द्वारा किसको लाभ मिलेगा?
Ans- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के माध्यम से निम्न लोगों को लाभ मिलेगा:-
कारीगर
हस्तशिल्प
लोहार
कुम्हार
निम्न वर्ग की महिलाएं तथा वंचित वर्ग
कैस एवं माटी कला
बधई
दर्जी
मोची तथा टोकरी बनाने वाले I
5. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के द्वारा कितने रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी?
Ans- इस योजना के तहत 1 लाख युवाओं को 5,000 तथा ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी I
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Pingback: Mukhyamantri Krishak Vriksh Dhan Yojana 2024 | एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन प्रक्रिया एवं योग्यता
Pingback: PM Shri Yojana | प्रधानमंत्री श्री योजना हुई शुरू, अपग्रेड हो रहे 14,500 स्कूल
Pingback: Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, पाएं 10 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद
Pingback: PM Vishwakarma Loan Yojana: सिर्फ 5% ब्याज पर कारीगरों को सरकार देगी 3 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें आवेदन