New Traffic Rules 2024- सड़क नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, हिट एंड रन कानून जारी

New Traffic Rules 2024

New Traffic Rules 2024 :- दोस्तों, आज भारत देश में केंद्र सरकार के द्वारा ट्रैफिक के नए कानून को लागू कर दिया गया है, ट्रैफिक नियम को केंद्र सरकार के द्वारा संसद में बिल पेश के दौरान बदल दिया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं, तो आप इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़ ले ताकि आप केंद्र सरकार के द्वारा बदले गए ट्रैफिक नियमों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
New Traffic Rules 2024

My Bharat Portal Registration 2024 : मेरा भारत पोर्टल हुआ लॉन्च यहां से करें, Online रजिस्ट्रेशन

New Traffic Rules 2024 डाउनलोड PDF

New Traffic Rules 2024 का उद्देश्य क्या है?

केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए नए ट्रैफिक नियमों का मुख्य उद्देश्य यही है कि ट्रैफिक नियमों में बदलाव करके देश में दुर्घटना को कम किया जा सके और सरकार के द्वारा इन नए नियमों के माध्यम से देश के हर व्यक्ति को दुर्घटना करने से रोका जा सकता है I भारत सरकार के द्वारा देश में हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए यह बड़ा निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि आज देश में सबसे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटना में हो रही है ,उनको रोकने के लिए सरकार के द्वारा इन ट्रैफिक नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं I

New Traffic Rules 2024 : New Update

आर्टिकल का नामNew Traffic Rules 2024
घोषणा की गईकेंद्र सरकार के द्वारा
उद्देश्यदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करना
दुर्घटना से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर सजा10 वर्ष के लिए जैल
हिट एंड रन नियम के तहत जुर्माना7 लIख रुपए का जुर्माना
अपडेट2024
ऑफिशल वेबसाइटComing soon
दुर्घटना होने पर कॉल करें112, 1073

New Traffic Rules 2024, नए ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी

  • केंद्र सरकार के द्वारा पुराने ट्रैफिक रूल्स में बदलाव करके New Traffic Rules 2024 को पारित किया गया है I
  • नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार सरकार के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर ₹100000 जुर्माना तय किया गया है I
  • ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बन पाएगा I अगर कोई नाबालिक सड़क सुरक्षा नियम के तहत गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे ₹25000 तक जुर्माना भरना पड़ेगा और उसकी गाड़ी भी जप्त कर ली जाएगी और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा I
  • ट्रैफिक नियमों के अनुसार मोबाइल पर बात करते समय गाड़ी चलाने पर जुर्माना देना पड़ेगा I
  • ट्रैफिक नियमों के अनुसार गलत दिशा में गाड़ी चलाने और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के अलावा अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ेगा I

ई -श्रम कार्ड बनवाकर हर महीने ₹1000 से ₹5000 तक की पेंशन कैसे पाएं

दो पहिया वाहनों के लिए New Traffic Rules

  • केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए नए ट्रैफिक नियमों में दो पहिया वाहन के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं I
  • दो पहिया वाहन चलाते समय चालक के पास हेलमेट होना जरूरी है वरना सरकार के द्वारा 1000 रुपए का जुर्माना रखा गया है
  • दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट लगाना अति आवश्यक है वरना 1000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा I
  • दोपहिया वाहन के सभी कागजात होना जरूरी है वरना सरकार की नए नियमों के अंतर्गत आपको जुर्माना देना होगा I
  • दो पहिया वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट भी वाहन चालक के पास होना जरूरी है I
  • शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ट्रैफिक के नए नियमों के अनुसार आपको सजा दी जाएगी I
  • यातायात के नियमों का पालन करते हुए दो पहिया वाहन को चलाएं I

मोटर वाहनों के लिए New Traffic Rules

केंद्र सरकार के द्वारा यातायात के नए नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं 1989 मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन करके जो की 1 अक्टूबर 2020 में बदलाव किए गए थे जिनमें आपको भौतिक दस्तावेजों को हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं है आप अपने सभी दस्तावेजों तथा ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी अपने पास रख सकते हैं या वही आप अपने मोबाइल फोन में डिजिलॉकर और एम परिवहन App में अपने वाहनों के सभी डाक्यूमेंट्स Safe रख सकते हैं I केंद्र सरकार ने इन Apps को मंजूरी दी है I

New Traffic Rules List 2024

अपराधपुराने नियमों के अनुसार जुर्माना या चालाननए नियमों के अनुसार चालान या जुर्माना
सामान्य (177)₹100₹500
रेड लाइट रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)₹100₹500
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना करना (179)₹500₹2000
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेंस के चलाना (180)₹1000₹5000
योग्यता के बावजूद ड्राइविंग करना (182)₹500₹10000
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)₹500₹5000
ओवर साइज वाहन चलाना (182B)₹500₹5000
ओवर स्पीडिंग करना (183)₹400₹1000
खतरनाक तरीके से वाहन को चलाना (184)₹1000₹5000
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)₹2000₹10000
रेसिंग और तेज गति से गाड़ी चलाना (189)₹500₹5000
ओवर लोडिंग करना (194)₹2000 और ₹10000 प्रति टन अतिरिक्त₹20000 और ₹2000 प्रति टन अतिरिक्त
सीट बेल्ट नहीं लगना (194B)₹100₹1000
बिना परमिट के गाड़ी चलाना (192A)₹5000₹10000
दो पहिया वाहन की ओर ओवर लोडिंग करना₹100₹2000 और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द करना
हेलमेट नहीं लगाना₹1001000 रुपए और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द करना
एंबुलेंस से इमरजेंसी वहां को रास्ता नहीं देना (196)कुछ भी नहीं₹10000
बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाना (196)₹1000₹2000
दस्तावेजों को लगाने में अधिकारियों की शक्ति (206)कुछ भी नहीं183, 184, 185, 189, 190,194C,194D,194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जाएगा
अधिकारियों लागू करने पर किए गए अपराध (210B)कुछ भी नहींसंबंधित अनुभाग के द्वारा दो बार जुर्माना
लाइसेंस का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं₹25000 से ₹100000 तक जुर्माना
पैसेंजर की ओवरलोडिंग करना (194A)कुछ भी नहीं₹1000 प्रति पैसेंजर जुर्माना I
WhatsApp GroupClick Here
Telegram ChannelClick Here
All Latest Govt Schemes NotificationsClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top