Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme 2024 | कालीबाई भील मेधावी छात्रवृत्ति स्कूटी योजना

Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme 2024

Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme 2024:- इसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का प्रावधान है I इसके लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत है I ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग द्वारा सभी आवेदकों की योग्यता जांच कर उनको स्कूटी देने की स्वीकृति प्रदान की जाती है Iराजस्थान राज्य की मेधावी छात्राओं को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक सरकारी विद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेकर अध्ययन करने तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan BSER 12th Arts Result Declared 2024, View Results from Here

राजस्थान राज्य की मेधावी छात्राओं को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक सरकारी विद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेकर अध्ययन करने तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना।इस योजना के तहत वर्तमान में लड़कियों को दी जाने वाली स्कूटी की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने की भी घोषणा की गई है। इन लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने का विकल्प भी देने का प्रस्ताव है I

Table of Contents

Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme 2024

इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को फ्री में स्कूटी प्रदान की जाती है जिसका प्रावधान राज्य सरकार के द्वारा किया गया है इसके अनुसार जो छात्राएं राजस्थान के मूल निवासी है तथा नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रही है उनके लिए इसको लागू किया गया है जिसमें से आयोजित परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली लड़कियों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के लिए इस योजना को लागू किया गया है तथा इस योजना के अंतर्गत जो लड़की कक्षा में उत्तीर्ण होती है अर्थात अपने जिले में अधिकतम अंक प्राप्त कर लेती है उनको प्रेरित करने के लिए लड़कियों को स्कूटी दी जाती है I

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2024 | शुभ शक्ति योजना Online आवेदन, Form डाउनलोड करें

तथा इनकी संख्या पहले 20 हजार थी लेकिन अब राज्य सरकार के द्वारा इसको बढ़कर 30000 स्कूटी का प्रावधान किया गया है जिससे की लड़कियों को अधिक से अधिक प्रेरित होने का मौका मिल सके तथा इसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का विकल्प दिया गया है इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटी को सरकार के द्वारा वितरित किया जाता है तथा इस योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा में जो लड़कियां अधिकतम अंक प्राप्त करती है उनके लिए इसको लागू किया गया है I

Kalibai Bhil Meritorious Scholarship Scooty Scheme 2024 | Overview

योजना का नामकालीबाई भील मेधावी छात्रवृत्ति स्कूटी योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य की मेधावी छात्राएं
उद्देश्य छात्राओं को अधिक से अधिक प्रेरित करने के लिए
लाभ अधिक अंक उत्तीर्ण करने पर स्कूटी वितरित
वर्ष 2024
Official Website Click Here

Benefit Of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme |छात्रवृत्ति स्कूटी योजना के लाभ

  • छात्राओं को स्कूटी वितरण करना I
  •  10,000 से अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा। हर जिले में स्कूटी की संख्या भी निर्धारित की गई है।
  • इस योजना का लाभ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा I
  • योजना के तहत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की विशेष योग्यजन छात्राओं के लिए छह स्कूटी आरक्षित भी रखी जाएंगी I
  • यह छात्राएं उपस्थित नहीं होने पर अर्थात अनुपस्थित होने पर यह है स्कूटी सामान्य वर्ग की छात्राओं को वितरित की जाती है I
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार का यह है कि इसमें पढ़ रही सभी छात्रों को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए ताकि वह आगे भविष्य में कामयाबी हासिल कर सके I
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 30000 स्कूटी को वितरित किया जाता है जो कि जनजातीय क्षेत्र की लड़कियों को प्रेरित कर सके ताकि वह अपनी स्थिति को सुधार सके I

Eligibility Of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra free scooty scheme | फ्री स्कूटी योजना लिए पात्रता

  • वे छात्राएं जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा न्यूनतम 65% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और 12वीं कक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, जो राजस्थान के किसी भी स्कूल में पढ़ रही हैं।
  • राजस्थान स्थित किसी भी कॉलेज से स्नातक की डिग्री जैसे (B.A.BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/BE / B.TECH/ B.ARCH / एमबीबीएस / आईआईटी / बीबीए / बीबीएम / बीसीए / बीडीएस / बीएचएमएस / बीएएमएस) / LAW/ आदि) और एक नियमित छात्र के रूप में अध्ययन कर रहे हैं।
  • स्नातक डिग्री में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष से एक वर्ष का अंतर होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • किसी अन्य योजना में वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। किसी अन्य योजना में वित्तीय सहायता/छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राएं इस योजना से वंचित नहीं रहेंगी।
  • जिन छात्राओं को फ्री स्कूटी योजना के लागू होने से पूर्व किसी भी कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ मिल चुका है, वे छात्राएं इस योजना में स्कूटी प्राप्त करने की पात्र नहीं होंगी।
  • पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग के टीएडी विभाग की ओर से 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर यदि किसी छात्रा को स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 40,000 रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी। 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र।

Document Of Kali Bai Bhil Medhavi Chhatra free scooty Yojana | छात्रवृत्ति स्कूटी योजना लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 | Rajasthan Lado Scheme, सभी बेटियों को मिलेंगे 2 लाख रुपए

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • एड्रेस प्रूफ कॉपी
  • बैंक पासबुक कॉपी
  • जन्म प्रमाणपत्र प्रतिलिपि
  • निवास प्रमाणपत्र प्रतिलिपि
  • शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट/प्रमाण पत्र की प्रति
  • शुल्क रसीद
  • आय प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
  • जन आधार/भामाशाह कार्ड प्रतिलिपि
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

How to Apply Online for Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme | छात्रवृत्ति स्कूटी योजना लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Rajasthan Old Age Pension Scheme 2024 | वृद्धा पेंशन योजना मैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम आपको इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php
  • इसके बाद में आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता नहीं है तो इस पर रजिस्टर करना है और अपने पंजीकरण की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप करके पूर्ण कर लेनी है I
  • क्योंकि इसमें पहले आवेदन को पंजीकृत उपयोगकर्ता होना अनिवार्य है इसके बाद में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके एसएसओ आईडी तथा पासवर्ड को डालकर इसमें लोगिन कर लेना है I
  • इसके बाद में आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आएगा उसको ध्यानपूर्वक भर लेना है I
  • तथा इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके उनके साथ में अपलोड कर देना है I
  • अंत में अपने पूर्ण भरे हुए आवेदन फार्म की जांच कर लेनी है तथा अंत में आप आपको सबमिट का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आपका आसानी से पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा I

FAQs

1. 2024 में 12वीं में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलेगी ?

बोर्ड एग्जाम में 85 % से अधिक मार्क्स लाने वाली 800 मेधावी बेटियों को मिलेगी स्कूटी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग की राज्य की 800 मेधावी छात्राओं को इस बार स्कूटी प्रदान की जाएगी।

2. कालीबाई स्कूटी कब मिलेगी?

योजना का नाम “कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना होगा “। यह योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 (01 अप्रेल, 2020 ) से प्रभावी होगी अर्थात् वर्ष 2023 में कक्षा 12वीं का घोषित परिणाम के आधार पर स्कूटी प्रदान की जावेगी। इस योजना का नोडल विभाग, आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग होगा

3. राजस्थान में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है?

मूल निवासी से तात्पर्य राजस्थान राज्य की मूल निवासी से है । जनजाति छात्राएँ जिन्होने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में कक्षा 10 वी / 12 वी में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो तो उसे योजना के तहत निशुल्क स्कूटी प्रदान की जायेगी ।

4. फ्री स्कूटी कैसे मिलेगी?

फ्री स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को ऑनलाइन (Online) आवेदन करना होगा। इसके लिए छात्राएं अपनी एसएसओ आईडी (SSO, ID) का उपयोग करके फार्म भर सकती हैं। फ्री स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है। सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।

5. कालीबाई स्कूटी योजना के लिए कौन पात्र है?

राजस्थान में रहने वाले सभी विद्यार्थियों को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के माध्यम से फ्री स्कूटी दी जाएगी। बालिकाओं को सभी छात्राओं की मदद मिलेगी। जो इस योजना के तहत अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। सभी मेधावी विद्यार्थियों को इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

6. Who Can Get The Benefits Of The Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme ?

1. Girl students who have passed class 12th with a minimum of 65% marks in Rajasthan Board of Secondary Education. 2. passed class 12th with a minimum of 75% marks in Central Board of Secondary Education who are studying in any school in Rajasthan.

7. May Female condidate get the benefits of other scholarship ?

Girl students getting financial assistance in any other scheme will also be benefited from this scheme. Girl students receiving financial aid/scholarships in any other scheme will not be deprived of this scheme

8. How To Apply For TheKali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme ?

1. Applicants have to visit the official portal. 2. If applicants are not registered users, they need to click on register and complete the registration process. 3. If Applicants are already registered users, they need to click on login with their SSOID & password. 4. Fill out the application form. 5. Provided the required documents. 6. Submit.

9. What Documents Are Needed The Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme ?

1. Aadhar Card Copy. 2. Address Proof Copy. 3. Bank Passbook Copy. 4. Divorce Certificate Copy. 5. Death Certificate Copy 6. Domicile Certificate Copy 7. Education Qualification Marksheet / Certificate Copy 8. Fee Receipt 9. Jan Aadhar/Bhamashah Card Copy

10. What Are The Benefits Under The Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme ?

Scooty distribution to girl students.

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

2 thoughts on “Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme 2024 | कालीबाई भील मेधावी छात्रवृत्ति स्कूटी योजना”

  1. Pingback: MGNREGA Free Cycle Yojana 2024-25 : देश के मजदूरों और श्रमिकों को सरकार दे रही, फ्री साइकिल - Govt Soochna

  2. Pingback: Special BCTC Session 2024-25 | स्पेशल बीएसटीसी हेतु प्रवेश अधिसूचना जारी, यहां देखें संपूर्ण जानकारी - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top