Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link – महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिण योजना का Online Form ऐसे भरें

Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link- महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिण योजना का Online Form ऐसे भरें

Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link :- 1 जुलाई से महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, राज्य की सभी 21 से 60 वर्ष की महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की ऑफिशल वेबसाइट (https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I इस योजना का लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र की महिलाओं को 15 अगस्त तक अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने होंगे I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

महाराष्ट्र सरकार ने 28 जून 2024 को राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार और परिवार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करने के लिए महाराष्ट्र राज्य की “मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन” योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी। इस योजना के माध्यम से, महाराष्ट्र में 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को रु। 1,500/- का वित्तीय लाभ डीबीटी द्वारा प्रदान किया जाएगा।

माझी लाडकी बहिण योजना- Key Points

योजनेचे नावमुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना, महाराष्ट्र
योजना शुरू की गईमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिदें द्वारा
वर्ष2024
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीप्रदेश की गरीब व निराश्रित महिलाएं
योजना का उद्देश्यगरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना।
वित्तीय सहायता राशि1500 रुपये हर माह
लाभ मिलना कब शुरू होगा1 जुलाई 2024 से
आवेदन कैसे करें?ऑनलाइन
Official Website Linkhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की अधिकृत अधिसूचना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जारी कर दी गई है, जहां राज्य की 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग वाली विवाहित विधवा तलाकशुदा तथा निराश्रित सभी महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करके योजना का फॉर्म सबमिट कर सकती हैं I इस योजना में आवेदन करने से पहले महिलाओं के पास योजना से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, तथा एक स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है I महिलाओं को योजना से संबंधित पात्रता मां डंडों को पूर्ण करना जरूरी है, तथा इस योजना के लिए केवल महाराष्ट्र की महिलाएं आवेदन कर सकते हैं I

महाराष्ट्र राज्य की महिलाएं माझी लाडकी बहिण योजना के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं I ऑफिशल वेबसाइट का लिंक ऊपर टेबल में दिया हुआ है I तथा जिन महिलाओं के पास ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है वह महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्रों/बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय)/ग्राम पंचायत/वार्ड/सेतु सुविधा केंद्र पर जाकर भी ऑफलाइन करवा सकते हैं I

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Official Website

दोस्तों महाराष्ट्र सरकार के द्वारा 1 जुलाई से माझी लाडकी बहिण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन Official Website के जरिए स्वीकारना शुरू कर दिया गए हैं I अब राज्य की सभी महिलाएं घर बैठे अपने मोबाइल फोन के द्वारा भी बहुत ही आसान स्टेप्स के माध्यम से माझी लाडकी बहिण योजना के अंतर्गत अपना ऑनलाइन आवेदन सत्यापित कर सकती है I जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने की Last Date 15 अगस्त 2024 चुनी गई है I इसलिए महाराष्ट्र राज्य की सभी महिलाओं को 15 अगस्त से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा I

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना पात्रता

  • महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • राज्य में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं तथा परिवार में केवल एक अविवाहित महिला।
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु, 65 वर्ष पूरी होने तक।
  • लाभार्थी के पास आधार लिंक के साथ अपना बैंक खाता होना चाहिए।
  • लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय रु. 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए I

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना दस्तावेज

  • आधार कार्ड आवेदन में आधार कार्ड के अनुसार नाम अंकित करें,
  • आवास प्रमाण पत्र (निम्न में से कोई एक (15 वर्ष से पहले का राशन कार्ड / 15 वर्ष से पहले का मतदाता पहचान पत्र / जन्म प्रमाण पत्र / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र) यदि प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है।)
  • अगर महिला का जन्म विदेश में हुआ है तो पति (15 वर्ष से पहले का राशन कार्ड / 15 वर्ष से पहले का मतदाता पहचान पत्र / जन्म प्रमाण पत्र / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र) इनमें से कोई एक।)
  • वार्षिक आय – रु. 2.50 लाख से कम होना चाहिए ,
    • (a) पीले या नारंगी राशन कार्ड के मामले में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।
      (B) सफेद राशन कार्ड या बिना राशन कार्ड के मामले में वार्षिक आय रु. 2.50 लाख का प्रमाणपत्र आवश्यक है।
  • नवविवाहितों के मामले में- यदि राशन कार्ड में उसका नाम अंकित नहीं है तो ऐसी नवविवाहित महिला के पति का विवाह प्रमाण पत्र वाला राशन कार्ड आय के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
  • बैंक के खाते का विवरण, (खाता आधार लिंक होना चाहिए),
  • लाभार्थी महिला का पुष्टिकरण पत्र और फोटोI
DOCUMENTS page 0001 Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link,मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Official Website,माझी लाडकी बहिण योजना,मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना,ladakibahin.maharashtra.gov.in

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Application Process / महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Online आवेदन कैसे करें?

महाराष्ट्र सरकार द्वारा Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply करने के लिए Official Website लांच कर दी गई है गई है, जिसकी लिंक नीचे दी हुई है जिसके ऊपर क्लिक करके आप कुछ स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं-

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Official Website- https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाए,
  • Official Website के होम पेज पर अर्जदार लॉगिन” के लिंक पर क्लिक करें,
  • अब नीचे Doesn’t have account Create Account ? के विकल्प को चुने, अगर आपने अकाउंट बना लिया है तो Login के विकल्प को चुने I
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, न्यू पासवर्ड, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत, गांव तथा अपनी अथॉरिटी सेलेक्ट करनी है, और कैप्चा कोड डालकर Signup के बटन पर क्लिक करें I
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर तथा बनाए गए पासवर्ड द्वारा लॉगिन करें I
  • अब आपके सामने नई विंडो में Online Application Form Open होगा, जिसमें मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही भरना है,
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है,
  • इसके बाद आपको फॉर्म की सत्यता की जांच करके Submit कर देना है,
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, आपको स्क्रीन शॉट ले लेना है/या नोट कर लेना है I
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री माझी लड़की बनी योजना में ऑनलाइन आवेदन बहुत ही आसानी से घर बैठ कर सकते हैं I

Mazi Ladki Bahin Yojana Offline Application Process / महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Offline आवेदन कैसे करें?

  • जो महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं,
  • उनके लिए आंगनवाड़ी सेवक/पर्यवेक्षक/मुख्य सेवक/सेतु सुविधा केंद्र/ग्राम सेवक/समूह संसाधन व्यक्ति (सीआरपी)/आशा सेवक/वार्ड अधिकारी/सीएमएम (सिटी मिशन मैनेजर)/एमएनपीए बालवाड़ी सेवक/सहायता केंद्र प्रमुख/आपके सरकार सेवा केंद्र पर ऑनलाइन/ऑफ़लाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • इस आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
  • आवेदक को आवेदन फार्म में आवेदक का नाम, जन्मतिथि, पता आधार कार्ड के अनुसार सही-सही भरना होगा ।
  • अब आवेदन फार्म में बैंक विवरण और मोबाइल नंबर सही से भरें।
  • अंत में आवेदन फार्म को जांच करके जमा करवा दें I

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजनेचा फॉर्म कसा भरायचा / How to Fill Mazi Ladki Bahin Yojana Application Form

  • सबसे पहले आंगनवाड़ी केंद्रों/बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय)/ग्राम पंचायत/वार्ड/सेतु सुविधा केंद्र पर पर जाएँ,
  • यहाँ से आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको Application Form में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सही से भरना है,
  • अब आपको form के साथ में सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी को अटेच कर लेना है,
  • इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन पत्र को आंगनवाड़ी केंद्रों/बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय)/ग्राम पंचायत/वार्ड/सेतु सुविधा केंद्र पर जमा करा देना है,
  • इसके बाद आपको फॉर्म प्राप्ति की रशिद मिल जाएगी, जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा,
  • इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से form भर सकते है I

FAQs

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Official Website?

1 जुलाई को महाराष्ट्रा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://majhiladki.gov.in/ जारी कर दी गई है, अब कोई भी इन्छुक महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का लाभ लेने के लिए online form भर सकती है I

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का फॉर्म कैसे भरें?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए Official Website से Online Form और राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों/बाल विकास परियोजना, अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय)/ग्राम पंचायत/वार्ड/सेतु सुविधा केंद्र पर पर ऑफलाइन माध्यम से form भर सकती है I

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Last Date?

आवेदन की तारीख 1 जुलाई 2024 से है, और आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई है, 10 अगस्त को बैंक में लाभुकों का ई-केवाईसी किया जायेगा I

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की पहली क़िस्त कब आएगी?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना में आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात आवेदन फॉर्म सबमिट होते ही 10 अगस्त के बाद बैंक के द्वारा ईकेवाईसी की जाएगी तथा सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना की पहली की महिलाओं की बैंक खाते में भेज दी जाएगी I

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का सीधा link यह https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ है

118 thoughts on “Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link – महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिण योजना का Online Form ऐसे भरें”

    1. Jis kisiko form bharna he o 7272809009 pe call karke whatsapp pr documents send kare free me apka form aplya karanga

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top