फलों के ऊपर क्यों चिपकाए जाते हैं स्टीकर,
मतलब नहीं मालूम तो पछताएंगे
मार्केट में फल खरीदते समय आपने स्टीकर या लेबल लगे हुए फल जरूर देखे होंगे
दुकानदार फलों पर स्टिकर क्यों लगाते हैं, तो आज हम आपको यह बताएंगे
वैसे तो कुछ स्टीकर पर नंबर लिखे होते हैं, जो कि फलों की क्वालिटी बताते हैं
5 अंकों वाला नंबर यह बताता है, कि फल ऑर्गेनिक तरीके से पका है
4 नंबर वाले स्टीकर बताते हैं, कि फल केमिकल और दवाइयां से पके हैं
9 नंबर वाला स्टीकर बताता है, कि फल जैविक तरीके से उगाकर पकाया गया है I
9 नंबर वाला स्टीकर बताता है, कि फल जैविक तरीके से उगाकर पकाया गया है I
8 नंबर वाले स्टीकर बताते हैं, कि फल नॉन-ऑर्गेनिक है I
इसलिए 4 अंक वाले स्टीकर लगे फलों को नहीं खरीदना चाहिए, यह नुकसानदायक होते हैं I
Swipe Up