TAFCOP Portal:- दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं के लिए TAFCOP PORTAL को 2023 मे लॉन्च किया था। इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता यह पता कर सकता है की उसके नाम पर कितने सिम एक्टिव है, अगर उपभोक्ता के नाम पर फेक सिम एक्टिव है, तो उन्हें तत्काल बंद भी कर सकते हैं I
अक्सर लोगों के आधार कार्ड की जानकारी गलत लोगों के पास पहुंचने पर यह इसे काफी तरह के फ्रॉड कार्य कर सकते हैं, इस प्रकार के धोखाधड़ी को रोकने के लिए दूर संचार विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है जिसे टैफकॉप पोर्टल भी कहते हैं I इस पोर्टल से यह पता कर सकते हैं कि आपका आधार नंबर पर कितने सिम एक्टिव हैं I वर्तमान में दूरसंचार विभाग के नियमों के तहत मोबाइल ग्राहकों को अपने नाम पर 9 सिम कार्ड पंजीकृत करने की अनुमति है I
TAFCOP Portal Key Points
Name Of The Portal | TAFCOP Portal |
Full Form of TAFCOP | Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection |
Purpose of the Portal | आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है चेक करना और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल बंद भी करना । |
Ministry of Portal | Department of Telecommunications, Ministry of Communications |
Apply Process | Online |
Official Website | Click Here |
Download App | Click Here |
Helpline No | 14422 |
टैफकॉप पोर्टल के लाभ / Uses of TAFCOP Portal
- टैफकॉप पोर्टल से आप देख सकते हैं की आपके नाम के आधार पर कितने मोबाइल सिम एक्टिव है।
- अगर आपके नाम पर फ्रॉड एक्टिविटी करके कोई सिम चला रहा है तो उन अनचाहे नम्बरों को तत्काल बंद भी कर सकते है।
- जिन मोबाइल ग्राहकों के पास 9 से अधिक सिम कनेक्शन हैं, उन्हें SMS सूचनाएं भेजी जाएंगी।
- आप Tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाकर इस्तेमाल में न रहने वाले सिम को बंद कर सकते है।
TAFCOP Portal Documents
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर(आधार से जुड़ा होना जरूरी )
यह भी पढ़े:- Sanchar Saathi Portal 2024 | खोया हुआ या चोरी हुआ मोबाइल संचार साथी पोर्टल से ढूंढे
TAFCOP Portal से एक्टिव सिम कैसे चेक करें? / Check Active SIM on Aadhaar
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई TAFCOP Portal की ऑफिशल वेबसाइट संचार साथी पर जाना होगा I
- अब आपको ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर Citizen Centric Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है I
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Know Your Mobile Connections के ऑप्शन पर क्लिक करना है I जैसा की फोटो में दिखाया गया है I
- अब Active Mobile No.तथा Capcha डालकर Validate Captcha पर क्लिक करना है I
- अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर वेरीफाई करना है I
- आपके नाम से एक्टिव मोबाइल नंबर्स की लिस्ट दिखेगी ।
- इस लिस्ट में से अगर कोई नंबर आपका नहीं है तो उस नंबर को सेलेक्ट करके Not my Number को क्लिक करके Report पर क्लिक करके उस नंबर को बंद कर सकते है ।
- प्रत्येक मोबाइल नंबर के आगे (जो आपके लिए आयश्यक हो) Not my Number, Not Required या Required में से एक चुने।
- TAFCOP Report Status पता करने के लिए आपको एक Reference Number मिलेगा, जिससे TAFCOP Report Status Check के द्वारा अपने सिम की स्थिति का पता कर सकेंगे।
- अंत में प्राप्त रेफेरेंस नंबर को सुरक्षित रखें जिससे भविष्य में आपके सिम की स्थिति का पता कर सकेंगे।
TAFCOP Portal पर Login कैसे करें? / How to Login on TAFCOP Portal
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई TAFCOP Portal की ऑफिशल वेबसाइट संचार साथी पर जाना होगा I
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको TAFCOP Portal Login के सामने दिए गए Link पर Click करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का Login स्क्रीन पर खुल जाएगा,
- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें,
- Captcha दर्ज करके फिर Validate Captcha पर Click करें।
- OTP वेरिफाई करने के बाद आगे बढ़े।
- अंत में, Login करने के लिए Login बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आप TAFCOP Portal पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे I
9 से ज्यादा सिम रखने पर लगेगा, 2 लाख तक का जुर्माना
भारत मे नई दूरसंचार नीति के तहत अब एक व्यक्ति 9 से ज्यादा सिम नहीं रख सकता। जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के निवासियों के लिए यह सीमा 6 सिम की है। अब इससे अधिक सिम कार्ड रखने पर पहली बार मे 50 हजार रुपए और दूसरी बार मे 2 लाख रूपए का जुर्माना देना होगा।
भारत की संसद मे दिसंबर 2023 मे पारित दूरसंचार नीति 26 jun 2024 को लागू हो गयी। अब यह नई नीति के तहत, धोखाधड़ी से सिम कार्ड लेने व किसी और के दस्तावेज का उपयोग करने पर 3 साल तक की कैद या 50 लाख का जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती है।
अगर 9 से ज़्यादा मोबाइल SIM कनेक्शन हैं तो क्या करें?
- सबसे पहले आप संचार साथी आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाएँ- जिसका लिंक ऊपर टेबल में दिया हुआ है I
- अब आपको पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डालना है तथा Request OTP के बटन पर क्लिक करना है I
- प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके वैलिडेट ऑप्शन पर क्लिक करना है I
- अब आपके सामने स्क्रीन पर अपने नाम तथा मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड एक्टिव सभी नंबर की लिस्ट देख सकते हैं I
- अगर इनमें से कोई नंबर आपका नहीं है तो उसका नंबर के सामने मौजूद ऑप्शन “ज़रूरी कार्रवाई करें” पर क्लिक करें I
- अब आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके उसे रजिस्टर्ड सिम नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं I
FAQs
TAFCOP Portal क्या है?
दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं के लिए TAFCOP PORTAL को 2023 मे लॉन्च किया था ।इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता यह पता कर सकता है की उसके नाम के आधार पर कितने सिम एक्टिव है और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल बंद भी कर सकता है।
टैफकॉप पोर्टल से किसे लाभ मिलेगा?
टैफकॉप पोर्टल का लाभ भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं को होगा ।
Tafcop Portal Aadhar Card के द्वारा अन्य मोबाईल नम्बर को ट्रेस किया जा सकता है?
इस पोर्टल से आप केवल यह पता कर सकते हैं की आपके नाम के आधार तथा मोबाइल नंबर पर कितने सिम एक्टिव है।
क्या TAFCOP PORTAL एक सरकारी साइट है?
हाँ TAFCOP Portal एक सरकारी साइट है।
TAFCOP Portal पर Active Sim Status कैसे चेक करें?
आप टैफकॉप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जैन और होम पेज पर KNOW YOUR MOBILE CONNECTION का ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करके आप Status चेक कर सकते है।