REET Level 1 and 2 Recruitment Syllabus and New Rules Released 2024 | रीट भर्ती 2024 न्यू सिलेबस तथा नए नियम हुए जारी

REET Level 1 and 2 Recruitment

REET Level 1 and 2 Recruitment syllabus 2024 :- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड द्वारा रीट लेवल 1 सिलेबस 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है अत: जो भी उम्मीदवार इस सिलेबस की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना चाहता है तो वह हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है I इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है I आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि राजस्थान अधीनस्थ और सेवा चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही रीट लेवल 1 भरती 2024 का अधिकारी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा I तथा इसके लिए सरकार के द्वारा जल्द ही आवेदन फार्म शुरू कर दिए जाएंगे I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 : राजस्थान पटवारी के 2998 पदों पर निकली भर्ती, शुरू हुए आवेदन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए हर साल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) परीक्षा का आयोजन करवाती है REET 2024 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए आरईईटी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी चाहिए जिसमें हम REET के दोनों पाठ्यक्रम लेवल वन में लेवल 2 2 दोनों के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे तथा इसके सिलेबस के बारे में संपूर्ण विवरण दिया जाएगा। आरईईटी परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो दो स्तरों यानी लेवल I और लेवल II के लिए आयोजित की जाती है।

Table of Contents

REET Level 1 and 2 Recruitment 2024

REET भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा यह एक अहम घोषणा की गई है यह एक बहुत बड़े पदों पर भर्ती करवाई जा रही है जिसमें टोटल 28000 पदों पर भर्ती करवाने का ऐलान किया है जो विद्यार्थी इसमें तैयारी करना चाहते हैं वह एक झूठ होकर इसमें तैयारी कर ली है बहुत ही सुनहरा मौका निकल गया है I सरकार के द्वारा इस भारती को पास करने के लिए दो प्रकार के एग्जाम करवाए जाते हैं पहले प्री एग्जाम दिया जाता है वह सभी के लिए दिया जाता है वह पास होने पर अर्थात उसमें 90% आने पर ही अगले एग्जाम के लिए उसे क्वालीफाई माना जाता है I

REET Level 1 Syllabus 2024 | Overview

Rajasthan RBSE Class 5th Result 2024 Declared : राजस्थान कक्षा 5 वी का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

वैकेंसी का नामREET Level 1 Syllabus 2024
विभाग का नाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
राज्य राजस्थान
आवेदन मोडOnline
पदों की संख्या28000
आवेदन प्रारंभिक तिथि जल्द जारी होगी
Official WebsiteClick Here

REET Level 1 Syllabus 2024 General Science | सामान्य ज्ञान

  • भूगोल
  • अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय जागरूकता
  • मुख्यालय
  • रसायन विज्ञान
  • भारतीय संसद
  • अर्थशास्त्री जी.के.
  • पर्यटन
  • पर्यावरण
  • प्राणि विज्ञान
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • बेसिक कंप्यूटर
  • भारतीय संस्कृति
  • सामान्य विज्ञान
  • राजनीति ( Politics )बैंकिंग जागरूकता
  • प्रधानमंत्री योजनाएँ
  • खेल
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार इतिहास, संस्कृति, परंपराएं और त्यौहार
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सरकारी नीतियां
  • पुस्तकें, लेखक और पुरस्कार
  • भारतीय इतिहास
  • भौतिक विज्ञान
  • विश्व में आविष्कार

REET Level 1 Syllabus 2024 | रीजनिंग

Prasuti Sahayata Yojana Rajasthan 2024 | गर्भवती महिलाओं को पुत्र/पुत्री के जन्म पर मिलेगी 21,000 रुपए की सहायता राशि

  • गैर-मौखिक तर्क
  • डेटा निर्वचन
  • तारक विचार
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • डेटा पर्याप्तता

REET Level 1 Syllabus 2024 | सामान्य विज्ञान

  • पृथ्वी विज्ञान ( Earth Science )
  • भौतिक विज्ञान (Physics )
  • सामाजिक विज्ञान ( Social Science )
  • व्यावहारिक विज्ञान ( Applied science)
  • रसायन विज्ञान ( Chemistry )
  • जीवविज्ञान ( Biology )
  • REET Level 1 Syllabus 2024 – अंग्रेजी

REET Level 1 Syllabus 2024 English |अंग्रेजी

  • Sentence structure.Synonyms/ Homonyms.
  • Verbal Comprehension passage.
  • Idioms and phrases.
  • Passage.
  • Verbs.
  • Improvement.
  • One word substitutions.
  • Spellings.
  • Vocabulary.
  • Grammar.
  • FillClauses
  • Antonyms.
  • Detecting Mis-spelt words.
  • in the blanks.
  • Spot the error
  • Adjectives
  • REET Level 1 Syllabus 2024 – हिंदी

REET Level 1 Syllabus 2024 Hindi | हिंदी

  • बहुवचन ( plural )
  • मुहावरे व लोकोक्तियां के अर्थ ( Meaning of idioms and proverbs )
  • युग्म शब्द ( rhyming word )
  • रचना एवं रचयिता ( creation and creator )
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रुप ( Common spelling errors and word forms )
  • वाक्य शुद्धि ( sentence correction )
  • वाच्य ( speech )
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ( one word for many words )
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप ( correct forms of incorrect sentences )
  • उपसर्ग और प्रत्यय ( prefixes and suffixes )
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ ( Meaning of proverbs and sayings )
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन ( change a sentence to another gender )
  • क्रिया ( verb )
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना ( form a noun from a verb )
  • पर्यायवाची शब्द ( synonym words )
  • विलोमार्थी शब्द ( Antonyms )
  • शब्द शुद्धि ( word proofing )
  • शब्दों के स्त्रीलिंग ( feminine gender of words )
  • संधि एवं संधि विच्छेद ( Treaty and Treaty Breakdown )
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द ( synonyms and antonyms )
  • समास ( compound )

REET परीक्षा सिलेबस 2024

जो उम्मीदवार  आरईईटी 2024  में उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं , उन्हें नए परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से जानना चाहिए, और संपूर्ण पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझने के लिए लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए, शुरुआत के लिए, आपने बहुत अच्छी तैयारी की है। प्रत्येक अभ्यर्थी को सिलेबस के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।

Rajasthan BSER 12th Arts Result Declared 2024, View Results from Here

  1. प्रत्येक 1 अंक के लिए 150 प्रश्न होंगे।
  2. प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे है।
  3. REET पात्रता परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  4. पेपर 1 प्राथमिक स्तर यानी कक्षा I से V तक के लिए है
  5. पेपर 2 माध्यमिक स्तर यानी कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए है।

REET पेपर- I (कक्षा I से II के लिए) प्राथमिक चरण

आरईईटी लेवल-1 परीक्षा पैटर्न (कक्षा 1 से 5)
क्र.सं.विषयोंप्रश्नों की संख्यानिशानसमय अवधि 
1बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (बाल विकास एवं शिक्षण विधि)3030  150 मिनट 
2भाषा I (अनिवार्य) (भाषा-1 हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
3भाषा II (अनिवार्य) (भाषा-2 हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
4गणित (गणित)3030
5पर्यावरण अध्ययन (पर्यावरण अध्ययन)3030
कुल 150150

REET PAPER- II (कक्षा VI से VIII के लिए) प्रारंभिक चरण

REET LEVEL -2 परीक्षा पैटर्न (कक्षा 6 से 8)
विषयप्रशननिशानसमय अवधि
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (बाल विकास एवं शिक्षण विधियां)30 30   150 मिनट
भाषा 1 (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)30 30 
भाषा 2 (भाषा-2 हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)30 30 
गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षकों के लिए) सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञानगणित एवं विज्ञानं के शिक्षक प्रश्न – गणित एवं विज्ञानं विषय60 60 
कुल150 प्रश्न150 अंक

REET 2024 लेवल- II परीक्षा पैटर्न

आरईईटी 2024 लेवल 2 परीक्षा में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, संबंधित स्कूल विषय का ज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी आदि वर्गों से कुल 300 प्रश्न शामिल होंगे। उम्मीदवार विवरण की जांच कर सकते हैं। नीचे दी गई तालिका में संशोधित आरईईटी पेपर II (स्तर II) देखें।

PayManager Portal Rajasthan 2024 | राजस्थान कर्मचारी देखें, Salary/ Pay Slip, PF Balance

आरईईटी 2024 लेवल 2 परीक्षा पैटर्न
अनुभागप्रश्नों की संख्या
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान
(राजस्थान का भूगोल, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान)
70
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम एवं समसामयिक
मामले
60
संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान (संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान)120
शिक्षाशास्त्र अध्यापन रिति विज्ञान20
शैक्षिक शिक्षाशास्त्र (शैक्षणिक विचारधारा)20
सूचना प्रौद्योगिकी (सूचना प्रौद्योगिकी)10
कुल300

Level 1 & 2 के लिए रीट 2024 शैक्षिक योग्यता

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करता है जिसे आवेदन पत्र भरने के लिए पालन करने की आवश्यकता होती है। निम्नलिखित तालिकाओं से, उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता की जांच कर सकते हैं, जिनका स्तर I और स्तर II दोनों परीक्षाओं के लिए कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है, जिनका उल्लेख नीचे किया गया है-

स्तर 1 के लिए रीट पात्रता मानदंड (कक्षा I से V)(REET Eligibility Criteria 2023 in hindi)

स्तर 1 के लिए रीट पात्रता मानदंड
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में हों या उत्तीर्ण हो चुके हों।
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित रहना।
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
स्नातक या प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना

स्तर 2 के लिए रीट पात्रता (कक्षा VI से VIII)

स्तर 2 के लिए रीट पात्रता मानदंड
प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के फाइनल या स्नातक में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में
न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक में उत्तीर्ण या अंतिम या वर्ष में ।
न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) के अनुसार 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में।
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में या उत्तीर्ण।
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय B,A B.ed / b.SC B.ED के अंतिम वर्ष में या उत्तीर्ण होना।
न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड (स्पेशल एजुकेशन) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।

रीट पात्रता मानदंड 2024 (reet qualification in hindi) – अन्य फैक्टर

रीट 2023 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद, जिसमें आयु सीमा, राष्ट्रीयता और शैक्षणिक योग्यता शामिल है। उम्मीदवारों को निम्नलिखित बिंदुओं की भी जांच करनी चाहिए –

Pehchan Portal Rajasthan 2024 : जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवारों के पास एक वैध ईमेल आईडी और सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • परीक्षा में सफलतापूर्वक उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को रीट पात्रता प्रमाण पत्र के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे। निम्नलिखित तालिका से, उम्मीदवार रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए श्रेणी-वार न्यूनतम अंकों की जांच कर सकते हैं।
  • इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक को भारतीय होना अनिवार्य है या राजस्थान की REET की योग्यता रखना अनिवार्य है I
  • इसमें आवेदन फार्म करने के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है I
  • इसमें आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज को होना अनिवार्य है I

REET Bharti 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • B.Ed की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • दसवीं तथा 12वीं की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

FAQs

रीट परीक्षा भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

रीट परीक्षा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है तथा सरकार के द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इसका इसके आवेदन फार्म जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे I

रीट परीक्षा भर्ती 2024 में कितने पदों पर भर्ती होगी?

राज्य सरकार के द्वारा इस पर 28000 पदों पर भर्ती निकाली गई है जो उम्मीदवार अपना आवेदन फार्म करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं इनके आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली हैI

रीट परीक्षा भर्ती 2024 मैं कितने पेपर होंगे?

इस परीक्षा भर्ती में सरकार के द्वारा दो पेपर का आयोजन किया गया है जो पहला पेपर होगा उसमें 90 नंबर लेकर आना अनिवार्य है उसकी योग्यता के आधार पर मैंस एक्जाम के लिए आवेदन फार्म कर सकते हैं I

रीट परीक्षा भर्ती 2024 लेवल वन में क्या सिलेबस है?

इस पट्टी परीक्षा के लिए लेवल वन में कई प्रकार का सिलेबस रखा गया है जिसका विवरण हम आपको इस आर्टिकल में ऊपर स्टेप बाय स्टेप करके दिखाया गया है उसको पढ़ कर आप जान सकते हैं I

रीट परीक्षा भर्ती 2024 मैं क्या डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है?

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएसटीसी या B.ED का डिप्लोमा होना अनिवार्य है I

रीट परीक्षा भर्ती 2024 के लिए कौन लोग पात्र है?

इस भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन फार्म करने के लिए आवेदक के पास में सभी प्रकार के आवश्यक होना अनिवार्य है तथा वह भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है रीट की पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है तभी वह मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई माना जाएगा वह उसे एग्जाम के लिए बैठ सकेगा I

रीट परीक्षा भर्ती 2024 वर्ष में कितनी बार आयोजन करवाया जाएगा I

यह भर्ती परीक्षा वर्ष में एक बार ही करवाई जाएगी अर्थात जो उम्मीदवार तैयारी करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द ही तैयारी में जुड़ जाए क्योंकि यह है वर्ष में एक बार ही आयोजित होगी I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top