Mera Ration 2.0 App:- अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है, तो आपको बता दें, कि राशन कार्ड को आगे भी एक्टिव रखने के लिए अभी सरकार के तरफ से एक नई मोबाइल एप्लीकेशन लायी गई है, जिसके अंदर आपको रजिस्टर करना बेहद ही जरूरी होगा I तो यह जो एप्लीकेशन है-उसका नाम है Mera Ration 2.0 App इसके अंदर आपको राशन कार्ड से संबंधित कई तरह की ऑप्शन मिल जायेंगे, जैसे कि केवाईसी या फिर परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ना है I
राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग परिवारों को खाद्य पदार्थों तथा उन पर सब्सिडी लेने में किया जाता है I अगर आप भी अब मेरा राशन कार्ड में किसी ने सदस्यों को जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना ले I सरकार ने इसके लिए Mera Ration 2.0 ऐप लॉन्च किया है, इस ऐप के माध्यम से आप घर बैठे राशन कार्ड के सभी कार्य उन्हें मोबाइल से कर सकते हैं I
Mera Ration 2.0 App क्या है?
Mera Ration 2.0 App सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जो राशन कार्ड धारकों को कई सुविधाएं प्रदान करता है। इस ऐप के माध्यम से आप राशन कार्ड से संबंधित कई कार्य जैसे कि नया नाम जोड़ना, पुराने नाम को हटाना, नाम में सुधार करना, और राशन कार्ड का ट्रांसफर करना कर सकते हैं। यह ऐप आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचाता है और ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है।
Mera Ration 2.0 App से मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं
- आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं, हटाने, सुधारने या फिर ट्रांसफर करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।
- आपके परिवार के लिए कितना राशन आवंटित हुआ है, इसकी पूरी जानकारी देख सकते हैंI
- राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
- राशन लेने के बाद अगर रसीद नहीं ली है, तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
- सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को प्रदान किए गए सभी लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- अपने आसपास के राशन डीलरों की जानकारी पा सकते हैं।
- अगर आप अपना राशन कार्ड बंद करना चाहते हैं, तो इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
- राशन कार्ड को किसी और के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए यह सुविधा भी उपलब्ध है।
Mera Ration 2.0 App के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज
बच्चों (शिशु) का नाम जोड़ने के लिए-
- राशन कार्ड
- माता-पिता का पहचान पत्र
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
वधु (बहु) का नाम जोड़ने के लिए-
- विवाह प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड I
Mera Ration 2.0 App से नाम कैसे जोड़े?
- सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store से Mera Ration 2.0 App डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करें।
- ऐप खोलें और Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको अपने राशन कार्ड मेंबर का आधार नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।
- अब आपको M PIN बनाना होगा, जिससे आपको बार-बार OTP डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- लॉगिन के बाद, डैशबोर्ड पर जाएं जहां आपको राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी।
- “Manager Family Details” विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको “Add Family Member” का विकल्प मिलेगा, जिससे आप नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं।
Mera Ration 2.0 App से नाम जोड़ने के बाद क्या करें?
- नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, नए सदस्य का नाम कुछ दिनों में राशन कार्ड में अपडेट हो जाएगा। इसके बाद, पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की दुकान पर जाकर इनरौलमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सामान्यत: नाम जोड़ने के बाद 30 से 40 दिन के भीतर आपको राशन मिलना शुरू हो जाता है।
Mera Ration 2.0 App में नाम जुड़ने की स्थिति कैसे जांचें?
- Mera Ration 2.0 App में “Aadhar Seeding” विकल्प के माध्यम से आप आधार या राशन कार्ड नंबर डालकर यह जांच सकते हैं कि नाम सफलतापूर्वक जुड़ गया है या नहीं।
Mera Ration 2.0 App Registration Online
- सबसे पहले आप सभी को प्ले स्टोर पर आना है,
- अब यहाँ पर आपको सर्च करना है- Mera Ration 2.0 App
- इस Application को आपको Install कर लेना है
- App को जब ओपन करेंगे, सबसे पहले भाषा को सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा, भाषा का चयन कर Next के बटन पर क्लिक करें
- फिर Get Started के Option पर क्लिक करेंगे, तो अब यहाँ पर राशन कार्ड को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले इस Application के अंदर Login करना होगा
- अब आपको Beneficiaries Users के ऑप्शन का चयन करना होगा
- फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है, कैप्चा कोड दर्ज कर Login with OTP पर क्लिक करें
- अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना है,
- OTP Verification होते ही एक पिन सेट करने के लिए बोला जाएगा, अब आप अपना 6 डिजिट का MPIN दो बार दर्ज करें,
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस एप्लीकेशन के अंदर आपके राशन कार्ड की जो डिटेल है, वह सर्च होकर आ जाएगीI
- यहाँ पर आपको परमिशन Allow करने के लिए बोला जाएगा, Location की जिसे आपको Allow कर देना है I
- यहाँ पर आपका जो राशन कार्ड है वह फेत्च होकर आ जाएगा I
- अब आपके सामने एक स्मार्ट राशन कार्ड/ डिजिटल राशन कार्ड खुलेगा I
- इस पर क्लिक करके आपके राशन कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े हुए है, उनको देख सकते है I
- राशन कार्ड का जो डीलर है, वह दिखाया गया है I राशन कार्ड की सारी डिटेल यहाँ पर दिखाई गई है! यहाँ से आप Download पर क्लिक करके राशन कार्ड डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हो I
- बाकी इस एप्लीकेशन के अंदर जैसा कि बताया था, कि कई सारे ऑप्शन आपको दिखाए गये है, जिसमे आपके राशन कार्ड की Kyc हुई है कि नहीं यह भी आप चेक कर सकते है I
- साथ राशन कार्ड में नये मेम्बर को भी ऐड कर सकते है I राशन कार्ड की डिजिटल कॉपी आपको मिल जाती है! जिसमे कि किसी भी राशन डीलर की शॉप पर जाकर इस राशन कार्ड पर आप राशन प्राप्त कर सकते हो I
Center Govt Scheme, All State Govt Scheme, New Portal, New Updates, सरकारी योजना