Maharashtra Home Guard Bharti 2024 Online Apply: महाराष्ट्र होम गार्ड भर्ती का Online Form ऐसे भरे, होमगार्ड भर्ती की संपूर्ण जानकारी District Wise देखें

Maharashtra Home Guard Bharti 2024 : महाराष्ट्र होम गार्ड भर्ती Online Apply, होमगार्ड भर्ती की संपूर्ण जानकारी District Wise देखें

Maharashtra Home Guard Bharti 2024:– महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। महाराष्ट्र में होमगार्ड के 9 हजार से अधिक पदों पर बड़ी भर्ती निकल गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट maharashtracdhg.gov.in पर जाकर अपने जिले के मुताबिक Form भर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख सभी जिलों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Maharashtra Home Guard Bharti 2024 – Highlights

विभाग का नामगृह रक्षा विभाग बोर्ड ऑफ महाराष्ट्र 
पोस्ट नामHome Guard
कुल पद 9000 + रिक्तिया
वेतनRs.12000/- to Rs 16300/-
शुरू दिनांक25 जुलाई 2024 से
आरंभ करने की तिथि14 व 16 अगस्त, 2024 जिलों के अनुसार अलग -अलग
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Home Guard District Wise Vacancy Details PDFClick Here

महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती 2024 जिलेवार लिस्ट – पदों की संख्या

महाराष्ट्र होम गार्ड की इस भर्ती लगभग सभी जिलों के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, किस जिले के लिए कितने वैकेंसी हैं, इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।

जिलापदों की संख्या
सतारा495
नांदेड325
रत्नागिरी458
जलगांव325
चंद्रपूर,82
यवतमाल121
सिंधुदुर्ग177
धुले138
हिंगोली75
अमरावती,141
बीड234
धाराशिव237
वाशिम59
भंडारा31
नंदुरबार79,
141
रायगड313
लातूर143
पुणे1800
सांगली632
नाशिक130
कोल्हापुर287
वर्धा76
छ.संभाजीनगर466
नागपुर892
जालना195
अकोला151
अहमदनगर359
बुलढाणा248
बृहन्मुंबई,

Maharashtra Annapurna Yojana Online Apply 2024- महाराष्ट्र अन्नपूर्णा योजना का Online Form ऐसे भरें?, Official Website, हर साल मिलेंगे फ्री में 3 गैस सिलेंडर

Maharashtra Home Guard Posts Details 2024

पद क्र.पदाचे नावपद संख्या
1होमगार्ड,9000+
Total 9000+

Maharashtra Home Guard District Wise Vacancy Details

अ.क्र.District पद संख्या 
1सातारा495
2नांदेड325
3रत्नागिरी458
4जळगाव,325
5चंद्रपूर82
6यवतमाळ121
7सिंधुदुर्ग177
8धुळे138
9हिंगोली 75
10अमरावती141
11बीड234,
12धाराशिव237
13वाशिम59
14भंडारा31
15नंदुरबार79
16गडचिरोली141
17रायगड313
18लातूर143
19पुणे1800
20सांगली,632
21नाशिक130
22कोल्हापूर287,
23वर्धा76
24छ. संभाजीनगर466
25नागपूर892
26जालना195
27अकोला151
28अहमदनगर359
29बुलढाणा248
30बृहन्मुंबई,

Maharashtra Home Guard Recruitment 2024 Last Date

अ. क्र.जिल्हाOnline अर्ज करण्याची शेवटची तारीख
1सातारा31 जुलै 2024 
2नांदेड14 ऑगस्ट 2024
3रत्नागिरी14 ऑगस्ट 2024
4जळगाव14 ऑगस्ट 2024
5चंद्रपूर10 ऑगस्ट 2024
6यवतमाळ17 ऑगस्ट 2024
7सिंधुदुर्ग,14 ऑगस्ट 2024
8धुळे14 ऑगस्ट 2024
9हिंगोली14 ऑगस्ट 2024
10अमरावती05 ऑगस्ट 2024
11बीड16 ऑगस्ट 2024
12धाराशिव14 ऑगस्ट 2024
13वाशिम14 ऑगस्ट 2024
14भंडारा16 ऑगस्ट 2024
15नंदुरबार14 ऑगस्ट 2024
16गडचिरोली14 ऑगस्ट 2024
17रायगड16 ऑगस्ट 2024
18लातूर16 ऑगस्ट 2024
19पुणे11 ऑगस्ट 2024
20सांगली,14 ऑगस्ट 2024
21नाशिक14 ऑगस्ट 2024,
22कोल्हापूर14 ऑगस्ट 2024
23वर्धा15 ऑगस्ट 2024
24छ. संभाजीनगर14 ऑगस्ट 2024
25नागपूर24 ऑगस्ट 2024
26जालना17 ऑगस्ट 2024
27अकोला17 ऑगस्ट 2024
28अहमदनगर17 ऑगस्ट 2024
29बुलढाणा17 ऑगस्ट 2024
30बृहन्मुंबई,14 ऑगस्ट 2024,

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply 2024 – महाराष्ट्र माझी लाड़की बहिन योजना Online आवेदन करे | Majhi Ladki Bahin Yojana List | Majhi Ladki Bahin Yojana Status Check

Maharashtra Homeguard Bharti 2024 Eligibility Criteria

महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए मुख्य रूप से दो प्रकार की पात्रता की शर्तो का निर्धारण किया जाता है, जैसे – उम्मीदवार की आयु सीमा तथा उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता । इन दोनों का साधारण विवरण निम्नलिखित है-

शैक्षणिक योग्यता – Educational Qualification

महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती 2024, में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए मुख्य रूप से शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा कक्षा 10th या 12th पास होना अनिवार्य होगा । नोट:- शैक्षिक योग्यताए अलग -अलग पदों के अनुसार अलग -अलग है I

  • उम्मीदवार को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए

आयु सीमा – Age Limit

महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती 2024, में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए मुख्य रूप न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 से अधिक नहीं होनी चाहिए । यह आयु सीमागृह रक्षा विभाग द्वारा निर्धारण किया गया है ।

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 35 वर्ष (आयु में छूट नियमानुसार लागू है)

आयु सीमा में छूट के नियम – Age Relaxation Rules

महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती 2024, में भाग लेने वाले आरक्षित वर्गो के सभी उम्मीदवारों के लिए सरकार के ऊपरी आयु सीमा छुट के नियमानुसार आयु सीमा में न्यूनतम 03 वर्ष तथा अधिकतम 05 वर्ष तक की आयु सीमा छुट प्रदान की जा सकती है ।

  • ओबीसी – 3 वर्ष (अपेक्षित)
  • एससी/एसटी- 5 वर्ष (अपेक्षित)
  • भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम)- 3 वर्ष (अपेक्षित)

Maharashtra Home Guard Bharti 2024 Selection Process

महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती 2024, के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को गृह रक्षा विभाग निर्धारित मुख्य रूप से पांच प्रकार की चयन प्रक्रियाओ से गुजरना होगा जिनका विवरण निम्न है ।

  1. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)
  2. लिखित परीक्षा ( written exam)
  3. फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, ( Physical Screening Test (PST)
  4. शारीरिक दक्षता परीक्षा ( Physical Efficiency Test (PET)
  5. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification),

Maharashtra Home Guard Physical Test – महाराष्ट्र होमगार्ड फिजिकल टेस्ट

महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इससे संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं,। शैक्षिक योग्यता के अलावा होमगार्ड के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। जो कुछ इस प्रकार है-

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Official Website- महाराष्ट्र मुख्यमंत्री वयोश्री योजना Online Form कैसे भरें, ज्येष्ठ नागरिकों को मिलेंगे 3000 रुपए

महाराष्ट्र होमगार्ड फिजिकल टेस्ट – लंबाई

  • पुरुष 162 सेमी, सीना 76 सेमी (5 सेमी फुलने के बाद)
  • महिला 150 सेमी

महाराष्ट्र होमगार्ड फिजिकल टेस्ट – दौड़

  • पुरुष 1600 मीटर
  • महिला 800 मीटर

उंची
छातीधावणेदौड़
पुरुष162 से.मी.,76 सेमी व फुगवून 5 सेमी जास्त1600 मीटर
महिला150 से.मी.800 ,मीटर

Maharashtra Home guard Latest Jobs 2024 Age Limits

  • आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष। राज्य के आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है।
  • चयन प्रक्रिया- फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम।
  • आवेदन शुल्क- इस भर्ती में उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Maharashtra Home guard Bharti Documents Required

महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय जरूरी दस्तवेजो का विवरण निम्नलिखित है ।

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट, (Original mark sheet of 10th/12th)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)

Details of the Maharashtra Home Guard Allowance

होम गार्ड नियमित रखरखाव के अधीन नहीं हैं। हालाँकि, उन्हें चुनाव और त्योहारों के दौरान अधिकारियों के साथ मिलकर नियुक्त किया जाता है।
700 प्रति दिन और उपहार भत्ता प्रति दिन, 100 रु. निपटान अवधि के दौरान। प्रशिक्षण अवधि के दौरान 35 रुपये का व्यक्तिगत भत्ता और 100 रुपये का भरण-पोषण भत्ता भी प्रदान किया जाता है। 90 रुपये का साप्ताहिक ड्रिल भत्ता, प्रदान किया जाता है, और होम गार्ड में तीन साल की सेवा के समापन पर, पुलिस, वन विभाग और अग्निशमन ब्रिगेड में पांच प्रतिशत आरक्षण की भी अनुमति है।

Maharashtra Home Guard Bharti Online Application Fees

महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार के द्वारा महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क जीरो रखा गया है, इसलिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है I

How to Apply Online for Maharashtra Home Guard Recruitment 2024? | Maharashtra Home Guard Online Apply 2024

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार को Maharashtra Home guard Recruitment ,विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • होम पेज. पर Recruitment के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • इसके बाद विभाग की अधिकारिक अधिसूचना में लिखित सभी पात्रता की शर्तो को पढ़ना है ।
  • उसके बाद Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़े ।
  • अब उम्मीदवार को अपना व्यक्तिगत विवरण, को आवेदन फॉर्म में सही से भरना होगा ।
  • इसके बाद मांगे गये सभी दस्तावेजों को स्कैन करके उनकी फाइल्स को अपलोड करना है ।
  • अब उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है ।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार को अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर लेना चाहिए ।

महाराष्ट्र होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें / महाराष्ट्र होमगार्ड भरती 2024 साठी अर्ज कसा करावा,

  • सबसे पहले उम्मीदवार को महाराष्ट्र रिक्वायरमेंट विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://maharashtracdhg.gov.in/ पर जाना होगा I
  • फिर आपको स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी ,
  • उसके बाद उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ाना है तथा अपनी पात्रता आवश्यकताओं को जानना है I
  • Maharashtra Home Guard Notification 2024 पढ़ने के बाद ऑनलाइन फॉर्म Section में जाएं ,
  • अब आपको Maharashtra Home Guard Online Form 2024 पर क्लिक करना होगा ,
  • उसके बाद सभी मांगे गए विवरण दर्ज करें, तथा आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है,
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद अगले “सबमिट बटन” पर क्लिक करना  है ,
  • इसके बाद आप उचित माध्यम से फीस का भुगतान करें ,
  • आवेदन फीस का भुगतान करने के पश्चात भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर संभाल कर रखें I

Mazi Ladki Bahin Yojana List PDF 2024- महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिण योजना List PDF, माझी लाडकी बहिण योजना यादी, Ladki Bahin Yojana Yadi Check

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

9 thoughts on “Maharashtra Home Guard Bharti 2024 Online Apply: महाराष्ट्र होम गार्ड भर्ती का Online Form ऐसे भरे, होमगार्ड भर्ती की संपूर्ण जानकारी District Wise देखें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top