Widow B.Ed Scheme Rajasthan 2024 : विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को निशुल्क बी.एड. करने का मिला मौका

Widow B.Ed Scheme Rajasthan 2024

Widow B.Ed Scheme Rajasthan:- राजस्थान राज्य सरकार राज्य की विधवा या परित्यक्ता महिलाओं को निशुल्क बी.एड. करने का अवसर प्रदान करती है। राजस्थान सरकार राज्य की विधवाओं या परित्यक्ता महिलाओं की B.Ed पाठ्यक्रम फीस की प्रतिपूर्ति करती है। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में विधवाओं या परित्यक्ता महिलाओं के लिए बी.एड पाठ्यक्रम में दाखिला लेने पर उन्हें बहुत आवश्यक वित्तीय सहायता राशि 17880 रुपए प्रदान की जाती है। और सरकार ने राजस्थान राज्य की विधवा महिलाओं के लिए मुफ्त में बी.एड करवाने के लिए यह योजना शुरू की है और इस योजना के तहत बी.एड कोर्स की फीस राजस्थान सरकार द्वारा वहन की जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Ladli Behna Yojana Registration 2024 | लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताना चाहेंगे कि किस प्रकार आप राजस्थान राज्य की विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं की बीच में छुट्टी हुई उच्च शिक्षा को पूर्ण करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विधवा B.Ed योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवा कर कैसे पूर्ण कर सकते हैं I इस लेख में हम राजस्थान विधवा B.Ed योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक योग्यता, दस्तावेज, मिलने वाला लाभ तथा ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हिंदी में उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं I

Table of Contents

Widow B.Ed Scheme Rajasthan 2024 | Highlights

आर्टिकल का नामराजस्थान विधवा/परित्यक्ता (बी.एड.) संबल योजना ऑनलाइन आवेदन
साल2024
राज्य का नामराजस्थान
योजना का नामWidow B.Ed Scheme Rajasthan
लाभार्थीबीएड में प्रवेश प्राप्त करने वाली विधवा महिला
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंकhte.rajasthan.gov.in

राजस्थान विधवा बी.एड योजना के लाभ | Benefits of Rajasthan Widow B.Ed. Scheme 2024 in Hindi 

Umeed Career Portal 2024 | उम्मीद करियर पोर्टल मैं ऐसे करें, रजिस्ट्रेशन तथा जाने लॉगिन प्रक्रिया

राजस्थान प्रशासन के द्वारा शुरू की गई राजस्थान विधवा बी.एड. योजना, राज्य की विधवा महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे। जिनका विवरण निम्नलिखित प्रकार से है-

  • राजस्थान सरकार के द्वारा विधवा महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए Rajasthan Mukhyamantri Widow B.Ed. Scheme 2024 को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं महिलाओं को लाभ दिया जाएगा, जो कम उम्र में विधवा हो चुकी और उनकी पढाई भी रुक गयी है।
  • इसके अलावा उन महिलाओं को भी इस योजना के माध्यम से b.ed में एडमिशन लेने के लिए आर्थिक सहायता से प्रदान की जाएगी जिनकी शादी को होने के पश्चात उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया है।
  • इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि सभी लाभार्थी विधवा महिलाओं के बैंक खाते में डायरेक्ट भेजी जाएगी।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री विधवा B.Ed योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपनी B.Ed की शिक्षा पूर्ण करने के लिए 17,880 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी I
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकता है।

कम आयु में विधवा हो चुकी महिलाओं को मिलेगा लाभ

राजस्थान राज्य में बहुत सारी ऐसी विधवा महिलाएं हैं जिन्हें अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन कई ऐसी महिलाएं हैं जो कम आयु में विधवा हो जाती है और उन्हें अपनी दैनिक जरूर तथा पढ़ाई के खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। जिसकी वजह से अधिकांश विधवा महिलाएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं इसी समस्या के समाधान हेतु राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने मुख्यमंत्री विधवा b.ed संबल योजना 2024 को शुरू किया है।

इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य में निवास करने वाली उन सभी विधवा महिलाओं को B.ed ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिया जाएगा जो कम आयु में विधवा हो चुकी है और आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी है।

Eligibility for Mukhyamantri Widow B.Ed. Sambal Yojana | राजस्थान विधवा बी.एड योजना के लिए पात्रता/योग्यता

  • मुख्यमंत्री विधवा बी.एड योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार महिला का राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • केवल बीएड प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को ही लाभार्थी बनाया जाएगा।
  • आवेदकों को राजस्थान के किसी भी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी संस्थान से बी.एड प्रशिक्षण कार्यक्रम का नियमित छात्र होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला का तलाकशुदा एवं परित्यक्ता होना आवश्यक है।
  • जिन महिलाओं ने पहले B.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर B.Ed की डिग्री प्राप्त की है, वे अयोग्य होंगी।
  • संबंधित संस्थान में महिलाओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।
  • महिला उम्मीदवार सरकार की किसी अन्य छात्रवृत्ति या समकक्ष योजना की लाभार्थी नहीं होनी चाहिए।
  • लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या फिर इससे कम होनी चाहिए।
  • केवल वहीं महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनका बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक होगा।

PayManager Portal Rajasthan 2024 | राजस्थान कर्मचारी देखें, Salary/ Pay Slip, PF Balance

Documents Required for Rajasthan Widow B.Ed. Yojana | राजस्थान विधवा बी.एड योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान मुख्यमंत्री विधवा बी.एड योजना 2024 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार महिला के पास निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना बेहद आवश्यक है, जो निम्नलिखित प्रकार से सूचीबद्ध रूप में नीचे बताए गए है, जैसे कि-

  • आवेदक विधवा महिला का आधार कार्ड की कॉपी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र / एड्रेस प्रूफ कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक कॉपी
  • तलाक प्रमाण-पत्र प्रतिलिपि
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र 
  • शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट/प्रमाण पत्र की प्रति
  • शुल्क रसीद
  • जन आधार/भामाशाह कार्ड प्रतिलिपि
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर आदि।

राजस्थान विधवा बी.एड योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? | How to Apply for Rajasthan Widow B.Ed. Scheme 2024 in Hindi 

Scheme for Adolescent Girls 2024 | किशोरियों के लिए योजना

राजस्थान राज्य में निवास करने वाली जो भी विधवा महिलाएं उच्च शिक्षा का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं वह ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध करवाई गई है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं-

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार महिला को सर्वप्रथम विधवा बी.एड. योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान विधवा B.Ed योजना के आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा I
  • इस पेज पर आपके लिए Online Scholarship का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने SSO ID के क्षेत्र में Register का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आपको अपनी एसएसओ आईडी द्वारा लॉगिन कर लेना है, अगर आपकी एसएसओ आईडी नहीं बनी है तो एसएसओ पोर्टल पर जाकर बना लें I
  • लॉगिन होने के बाद आपको SSO के होम पेज पर दिए गए scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अगले पेज में आपके सामने स्कॉलरशिप की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आपको विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा अब आपको इसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आवेदन फार्म पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और फिर अंत में दिए गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करेंगे तो आपका राजस्थान मुख्यमंत्री विधवा B.Ed योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा I

FAQs

1. मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना क्या है?

इस योजना के तहत विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को बीएड करने के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर लाभ दिया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना 2024 के तहत विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को बीएड करने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में फीस का पुनर्भरण किया जाता है।

2. What is the maximum Reimburses amount ?

Reimburses Amount: Rs. 17,880/-

3. विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) योजना किस राज्य की योजना है ?

विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना राजस्थान राज्य की योजना है। इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है।

4. राजस्थान विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

राजस्थान विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना का लाभ राज्य की उन विधवा महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने बीएड में प्रवेश लिया है।

5. विधवा सर्टिफिकेट कैसे बनता है राजस्थान?

(1) सबसे पहले आवेदिका को अपने नजदीकी पंचायत या ब्लॉक के ऑफिस में जाकर, इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
(2) एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद, मांगे गए सारे डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ ऑफिस के अधिकारी को जमा करा दें।
(3) अधिकारी आवेदिका के डाक्यूमेंट्स की जांच करेंगे।

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Related Searches :-

rajiv gandhi scholarship for academic excellence, ,vmou, rgs scholarship, pl formrajiv gandhi scholarship for excellence rajastan, signature style for lalit kanwar , dce circular , आय प्रमाण पत्र फार्म pdf 4 page, staff list government residential women polytechnic college, jodhpur contact number, pl form pdf, 7976778267, , dce, rgse scholarship rajasthan, vardhman mahaveer open university, ugc hrd faculty induction programme pdf, rajasthan medical council , aya praman patra pdf , angad np 1966, mdsu syllabus, rajiv gandhi scholarship, s n d b govt. college, nohar, rr pg college alwar, mlv bank chalan form,

higher education rajasthan, govt college bundi, explain the mechanism of ionospheric propagation. define critical frequency, muf and owf., ta/da rajasthan service rules for medical officer, hte rajasthan ,mdsu exam ,vinodkumar f valand , pl surrender form, इस योजना हेतु स्वघोषणा शपथ पत्र प्रारूप कुछ इस प्रकार है:-, sanskrit education department rajasthan form, rajasthan pvt college, bhamashah portal, mukhyamantri ucch shiksha scholarship, income certificate form rajasthan, ,naac ssr college, rajasthan girls scholarship, govt. polytechnic college, bikaner, rajasthan, india, ops rules in rajasthan in hindi, ews form rajasthan, rajiv gandhi higher education scholarship,

sanatan dharma college beawar, government college sirohi, mp income certificate affidavit format pdf, check doctor by rmc no, income certificate form download, swing, bhamashah yojana, how to apply for open new college in rajasthan, college education department rajasthan, hte, shri bhagwan prakash chouhan, commissionerate of college education, ,oint secretary higher education govt.of rajasthan, solved papers llb rajasthan university ,sbrm college nagaur, dr prakash chandra acharya, jdb college, govt polytechnic college dausa ,critical frequency and muf, assistant professor government udaipur, maharana pratap govt college chittorgarh, 9950313582,

assistant professor environment department government udaipur, छात्रवृत्ति ऑनलाइन, is ews affidavit valid, ews affidavit rajasthan, www vmou ac in, rajasthan school affiliation docs, income praman patra proforma’ ,kali bai medhavi scooty yojana official website, kareda,, scrs coa sawai madhopur, dr nitin rajvanshi government residential women polytechnic college, jodhpur contact number ,ms. bondita sen government residentialwomen polytechnic college, jodhpur contact number, 09971005725, probation period salary in rajasthan,

jahnavi shringi kota, income certificate format word, commerce college kota is affiliated to which university, commerce college kota, dr dipen dhirajlal joshi, government college jaipur, rgs scholarship rajasthan new budget 2024, iti, dsrrau jodhpur, sso login, bsc graduation outcome, p l form rajasthan, income certificate form pdf 2023 24 pdf download, pl from, govt polytechnic chittorgarch offical website, rajistan iti collage fee 2024, sarvapalli radhakrishnan rajasthan, sarvapalli radhakrishnan rajasthan courses, sk college sikar rajasthan, bhamasha sceheme rajastha’, sanskrit college education rajasthan,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

2 thoughts on “Widow B.Ed Scheme Rajasthan 2024 : विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को निशुल्क बी.एड. करने का मिला मौका”

  1. Pingback: ANISHI Scheme 2024 : Andaman & Nicobar Islands Scheme for Health Insurance of All Civilians - Govt Soochna

  2. Pingback: Rajasthan CM Specially Abled Samman Pension Scheme 2024 | मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना से महिलाओं को मिलेगी ₹1500 पेंशन - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top