मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन अर्ज करा पात्रता व कागदपत्रे 2024/ Tirth Darshan Yojana Eligibility And Documents

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन अर्ज करा पात्रता व कागदपत्रे / Tirth Darshan Yojana Eligibility And Documents

Tirth Darshan Yojana Eligibility And Documents:- महाराष्ट्र सरकार राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई योजना शुरू की है, जिसका नाम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना महाराष्ट्र रखा गया है I इस योजना से राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वरिष्ठ नागरीकों को देश के सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाना है I क्योंकि बहुत सारे बिजुर्ग महिला पुरुष नागरिक है, जो हमारे देश के अलग अलग राज्यों में स्तिथ तीर्थ स्थलों पर घूमना चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति सही नहीं होने या सहारा नहीं मिलने के कारण नहीं कर पाते हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी लिए महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र और अन्य राज्यों सहित कुल 139 तीर्थ स्थलों की सूची तैयार की है, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा के लिए महाराष्ट्र सरकार ने काम शुरू कर दिया है I उन्होंने योजना के लाभ के लिए देश भर के 73 और महाराष्ट के 66 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है I

Tirth Darshan Yojana Eligibility And Documents

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पात्रता, Maharashtra Tirth Darshan Yojana Eligibility

  • आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए,
  • आवेदन करने वाले लोगों की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए,
  • परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए,
  • इस योजना के अंतर्गत सभी धर्म के बुजुर्ग नागरिक आवेदन करने के लिए पात्र होंगे,
  • 75 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों को जीवनसाथी या परिचारक को साथ ले जाने की अनुमति है,
  • आवेदक को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए I

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana- महाराष्ट्र सरकार कराएगी देश के 139 तीर्थों स्थानों के मुफ्त दर्शन, तीर्थ दर्शन योजना Form कैसे भरें

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तीर्थ स्थलों की लिस्ट 2024, Tirth Darshan Yojana List

तीर्थ स्थलों में वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ गुफाएं, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, चार धाम यात्रा, अयोध्या में राम मंदिर, द्वारका में सोमनाथ मंदिर और ओडिशा में जगन्नाथ पुरी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल शामिल हैं. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के धार्मिक स्थलों के साथ-साथ महत्वपूर्ण बौद्ध और जैन स्थल भी शामिल हैं. वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में 15 धार्मिक स्थल भी इस सूची में हैं. इनमें सिद्धिविनायक मंदिर, चैत्यभूमि (बी.आर. अंबेडकर से जुड़ी), विपश्यना शिवालय, एक आराधनालय, बांद्रा में माउंट मैरी चर्च और सेंट एंड्रयूज चर्च के अलावा नासिक में जैन मंदिर और नागपुर में दीक्षाभूमि शामिल हैं, जहां अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था I

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनेसाठी कोण पात्र आहे?

मुख्यामंत्री तीर्थ दर्शन योजना सब धर्म के वरिष्ठ नागरिक के लेल अछि जेकर वार्षिक आय 2.5 लाख रुपया तक के अछि, संगहि 60 साल स ऊपर के सब धर्म के वरिष्ठ नागरिक सेहो एहि तीर्थ योजना के तहत आवेदन करय के पात्र होयत , प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक कए अधिकतम 30 हजार टका क लाभ भेटत। एहि योजना क तहत वरिष्ठ नागरिक कए देश क चिन्हित तीर्थ स्थल पर मुफ्त यात्रा क सुविधा देल जाएत, एहि ठाम क लेल विशेष ट्रेन क व्यवस्था कैल जा सकैत अछि, एकर अलावा सरकार हुनका मुफ्त मे भोजन, शुद्ध पेयजल, ठहरबाक व्यवस्था करत तीर्थ स्थल, आवश्यक परिवहन आ अन्य सुविधा प्रदान क सकैत अछि I

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना कागदपत्रे, Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • महाराष्ट्र अधिवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • इस योजना के नियमों एवं शर्तों का अनुपालन करने का वचन / हमीपत्र
  • निकटतम परिजन का मोबाइल नंबर
  • चिकित्सकीय प्रमाणपत्र

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का फायदा किसे नहीं मिलेगा?

  • यदि परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता है, तो उसे परिवार के लोगों को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा I
  • जिनके परिवार के सदस्य सरकारी कर्मचारी हैं,
  • जो सदस्य सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ले रहे हैं वे इस योजना के लाभ के पात्र नहीं होंगे,
  • वर्तमान या पूर्व सांसदों/विधायकों का परिवार जिनके परिवार के सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/उपक्रम के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/निदेशक/सदस्य हैं,
  • यात्रा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अयोग्य , हृदय से संबंधित श्वसन रोग, कोरोना, घनास्त्रता, मानसिक बीमारी, संक्रामक कुष्ठ रोग, संचारी रोग से पीड़ित यात्री को चिकित्सा आधार पर अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा,
  • देशभर के 66 तीर्थ स्थलों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ लागू की गई है.,
  • इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा I

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना महाराष्ट्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Maharashtra Tirth Darshan Yojana Registration

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • होम पेज में ” ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ” के लिंक पर क्लिक करें
  • आगे के न्यू पेज में आपके सामने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा
  • फॉर्म में मांगी सभी जानकारी को सही सही से भरके डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है
  • इसके बाद आपको फॉर्म की एक बार पुन जाँच करके Submit कर देना है
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखना है
  • इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top