Special BSTC Admission 2025-26: स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें आवेदन

Special BSTC Admission 2025-26: स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें आवेदन

Special BSTC Admission 2025: स्पेशल BSTC एडमिशन 2025-26 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Rehabilitation Council of India (RCI), New Delhi द्वारा Special Education D.El.Ed Course के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 12th Pass उम्मीदवार official website से Special BSTC Online Form 2025 भर सकते हैं। Special BSTC Admission 2025 के लिए Online Apply 12 June 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 12 July 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्दी आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Special BSTC Admission 2025 Overview

Conducting BodyNational Board of Examination in Rehabilitation(NBER)
Course nameSpecial Education Courses (D.Ed.Spl.Ed.)
Application ProcessOnline
CategorySpecial DElEd Admission 2025
Selection typeMerit Based
LocationAll India
Registration (including Choice filling) date12 June to 12 July 2025
Merit and Counselling Result Live (1st Round result)14 July 2025
Institute Reporting & Admission time (1st Round result)14 July to 20 July 2025
Official Websitehttps://rehabcouncil.in/

Special BSTC Admission 2025 Application Fee

Special BSTC Batch 2025-26- स्पेशल बीएसटीसी हेतु प्रवेश अधिसूचना जारी, Special BSTC Form कैसे भरें?

स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन कोर्स 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹500 रखा गया है, जबकि एससी, एसटी और PwD Candidates के लिए ₹350 निर्धारित किया गया है। Candidates को Application Fee का भुगतान केवल Online Mode जैसे Net Banking, UPI, Debit या Credit Card के जरिए करना होगा। Payment Process के दौरान Bank Charges या Convenience Fee के तौर पर ₹54 Extra देना होगा।

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWS₹500
SC/ ST/ PwD₹350
Payment ModeOnline (Net Banking/Credit/Debit Card/ UPI)

Special BSTC Admission 2025 Educational Qualification

स्पेशल बीएसटीसी कोर्स के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए।

Special BSTC Admission 2025 Selection Process

इसमें लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा स्पेशल बीएसटीसी कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा आपको पंजीकरण करते समय अपने निकटतम कॉलेज के विकल्प भरने होंगे दिव्यांगजनों के माता-पिता और भाई-बहनों को विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर प्रवेश में वरीयता दी जाएगी।

  • Merit of marks obtained in 12th Class
  • Document Verification

महत्वपूर्ण तिथियां : Special DElEd Admission 2025

रजिस्ट्रेशन (विकल्प भरने सहित) प्रारंभ तिथि12 जून 2025
रजिस्ट्रेशन (विकल्प भरने सहित) अंतिम तिथि12 जुलाई 2025
मेरिट और काउंसलिंग परिणाम लाइव (प्रथम राउंड परिणाम)14 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (प्रथम राउंड परिणाम)14 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (प्रथम राउंड परिणाम)20 जुलाई 2025
काउंसलिंग परिणाम (पहला राउंड- दूसरा चरण)22 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (पहला राउंड- दूसरा चरण)22 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (पहला राउंड- दूसरा चरण)24 जुलाई 2025
दूसरे राउंड के लिए विकल्प भरने का समय (रिक्त सीटों पर)25 जुलाई 2025
दूसरे राउंड के अंतिम समय के लिए विकल्प भरना27 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (दूसरा राउंड)28 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (दूसरा राउंड)30 जुलाई 2025
ओपन राउंड काउंसलिंग प्रारंभ समय (रिक्त सीटों पर)23 जुलाई 2025
ओपन राउंड काउंसलिंग समाप्ति समय9 अगस्त 2025
कक्षाओं का प्रारंभ21 जुलाई 2025
image 7 Special BSTC Admission,Special BSTC Admission 2025-26,Special BSTC Admission 2025,स्पेशल बीएसटीसी ऐडमिशन,NBER

Special BSTC Admission 2025 Required Documents

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर
  • आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Special BSTC Admission 2025 Registration Process

स्पेशल बीएसटीसी ऐडमिशन कोर्स 2025 के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा स्पेशल बीएसटीसी ऐडमिशन फॉर्म भरने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहां पर दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी चेक कर लेनी है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है।

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड (National Rehabilitation Examination Board) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर “Online Registration for Special BSTC Admission 2025” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दिए गए “Instructions for Application Form Filling” को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और फिर “Proceed to Apply” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अभ्यर्थी को अपना Full Name, Aadhaar Card Number, Complete Address, and other required personal details भरनी हैं और फिर “Submit” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Login Credentials ईमेल और SMS के माध्यम से प्राप्त होंगे जिनकी सहायता से आपको होम पेज पर जाकर वापस लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको अपनी Educational Qualification Details जैसे 12वीं पास होने की जानकारी सही-सही भरनी है।
  • फिर आपको Latest Passport Size Photograph, Signature और सभी Required Documents को सही फॉर्मेट में अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी Category (General/OBC/SC/ST) के अनुसार Application Fee Payment करना होगा।
  • अब “Course Preference for Special BSTC 2025” में से न्यूनतम 5 Institutes/Colleges का चयन करना अनिवार्य है और फिर उन विकल्पों को “Lock Choice” ऑप्शन से लॉक करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को Final Submit करने से पहले सभी जानकारी को एक बार अच्छे से Verify कर लें। इसके बाद आप Application Form PDF और Fee Payment Receipt का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं।

Special BSTC Admission 2025 Important Links

Start Special BSTC Admission form12 June 2025
Last Date Special BSTC Admission form12 July 2025
Apply Onlinehttps://rehabcouncil.in/Login
Official Notificationhttps://nber-rehabcouncil.gov.in/files/notice/circular_NBER_2025.pdf
Official Websitehttps://rehabcouncil.in/
Check All News Updates

FAQ’s

Special BSTC Admission 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जून 2025 से शुरू हो गए हैं।

Special BSTC Admission 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

स्पेशल बीएसटीसी ऐडमिशन कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 है।

स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन कोर्स की प्रथम मेरिट लिस्ट कब जारी होगी?

स्पेशल बीएसटीसी कोर्स की प्रथम मेरिट लिस्ट रिजल्ट 14 जुलाई 2025 को जारी होगा इसके बाद अभ्यर्थियों को 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक संस्थान रिपोर्टिंग करनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Why are stickers placed on fruits?, what do they mean? Agniveer Scheme Convert Into Sainik Samman Scheme 10 Best Govt Jobs in India 2024- Check Details