Rajasthan Home Guard Bharti 2024- होम गार्ड के 5000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, Notification जारी

Rajasthan Home Guard Recruitment 2024- 5000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Rajasthan Home Guard Recruitment 2024-राजस्थान राज्य के न्यूमतम शैक्षिक योग्यता धारक युवा वर्ग को होमगार्ड भर्ती 2024 का इंतजार काफी समय से है । लगता है अब उनका इंतजार ख़त्म हो गया है । क्योंकि राजस्थान गृह रक्षा विभाग द्वारा बहुत जल्द होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए अधिकारिक घोषणा करने की योजना बनाई जारी है । यह भर्ती परीक्षा लगभग 5000 पदों पर आयोजित करवाई जाएगी होमगार्ड भर्ती 2024 को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष गृह रक्षा विभाग द्वारा यह भर्ती बड़े पदों पर आयोजित की जाएगी I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

TA Army Recruitment 2024- टेरीटोरियल आर्मी भर्ती का विज्ञापन जारी, 10वीं पास करें आवेदन

Rajasthan Home Guard Bharti 2024- Overview

भर्ती का नामRajasthan Home Guard Recruitment 2024
विभाग का नामराजस्थान गृह रक्षा विभाग
राज्यराजस्थान
रिक्ति पदों की संख्या 5000
पदों के नामHome Guard
आवेदन प्रकारOnline
आवेदन की शुरुआतTo be Updated
आवेदन की अंतिम तिथिTo be Updated
आयु सीमा18 – 35 वर्ष
Official Notification PDFTo be Updated
Official Websitehttps://home.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Home Guard Bharti 2024 Notification

Rajasthan Home Guard Bharti 2024 Notification को राजस्थान गृह रक्षा विभाग द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा । अधिकारिक वेबसाइट के आंकलन के अनुसार गृह रक्षा विभाग द्वारा होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए अधिकारिक घोषणा जून या जुलाई के आरम्भिक सप्ताह तक की जा सकती है I सरकार के द्वारा इसमें लगभग 5000 पदों पर वैकेंसी का निर्धारण किया गया है यह एक बहुत ही बड़े पदों पर भारती आयोजित की जाएगी साथ जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है वह इस भर्ती से जुड़े रहे तथा इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को जून या जुलाई महीने में आरंभ कर दिया जाएगा ।

Railway TTE Recruitment 2024- RRB Travelling Ticket Examiner Bharti Apply Online

और होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस लिए सभी योग्य उम्मीदवार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट को समय – समय पर चेक करते रहे । लेकिन अभी इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है जैसे ही आवेदन की प्रक्रिया जुलाई महीने में शुरू कर दी जाएगी तो हम आपको इससे आर्टिकल के माध्यम से नोटिफिकेशन पहुंचा देंगे अतः आप हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहे जिसके लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं उसके माध्यम से आप हमारे वेबसाइट से जुड़कर अधिक से अधिक योजनाओं तथा रिक्रूटमेंट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं I

Eligibility of Rajasthan Home Guard Bharti 2024

होमगार्ड भर्ती 2024 में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए मुख्य रूप से शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा कक्षा 10th या 12th पास होना अनिवार्य होगा । नोट शैक्षिक योग्यताए अलग -अलग पदों के अनुसार अलग -अलग हो सकती है )

  • उम्मीदवार को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए I
  • उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए I

Age Limit of Home Guard Recruitment 2024

होम गार्ड वैकेंसी 2024 राजस्थान के लिए उम्मीद्वार का फॉर्म भरते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होना चाहिए | इसके अलावा आयु सीमा में छूट भी नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी |

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष |
  • अधिकतम आयु: 35 वर्ष |
  • तथा आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार इसमें सभी श्रेणियां में अलग-अलग प्रकार से छूट का प्रावधान किया गया है I

आयु सीमा में छूट आयु में छूट: होम गार्ड भारती के लिए आयु सीमा में छूट नियम के अनुसार ओबीसी/- 3 वर्ष, एससी/एसटी- 5 वर्ष, तक की छूट दी गई है |

Railway ICF Apprentice Recruitment 2024- Last Date ,Now Apply Online @ www.icf.indianrailways.gov.in

  • ओबीसी – 3 वर्ष, एस |
  • एससी/एसटी/- 5 वर्ष |
  • भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम)/- 3 वर्ष |
CategoryAge Relaxation
OBC3-Years
SC / ST5–Years
EX–Service3-Years

Physical of Home Guard JOBS 2024

DetailsGeneral AreaBara District Saharia
MaleFemaleMaleFemale
Height168 CMS152 CMS160 CMS145 CMS
Chest81-86 CMSNA74-79 CMSNA
WeightNA47.5 KGNA43 KG
Male: 1000 Meters in Given TimeFemale: 800 Meters  in Given Time
Running TimeMarksRunning TimeMarks
Run in 03 Min 30 Sec & Get.15Run in 03 Min 30 Sec & Get.15
Run in 03 Min 45 Sec & Get.10Run in 03 Min 50 Sec & Get.10
Run in 04 Min & Get.05Run in 04 Min 10 Sec & Get.05

Selection Process of Rajasthan Home Guard Bharti 2024

  • लिखित परीक्षा / written exam
  • फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट / Physical Screening Test (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा / Physical Efficiency Test (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन / Document Verification
  • चिकित्सा परीक्षण / Medical Examination

Document of Home Guard Bharti 2024

Railway TC Bharti 2024 | टिकट कलेक्टर के 25000 से अधिक पदों के लिए अधिसूचना जारी, हिंदी में देखें जानकारी

  • आधार कार्ड
  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

How to Apply Online for Home Guard Recruitment 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान गृह रक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके बाद में आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा जिस पर आपको रिक्रूटमेंट का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है, इसके बाद में आपके सामने आधिकारिक नोटिफिकेशन आ जाएगा उसमें उसके शर्तों को पढ़ लेना है तथा पात्रता को पूर्ण कर लेना है I
  • यह करने के पश्चात आपको ऑनलाइन अप्लाई का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा उसे आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप करके ध्यानपूर्वक इसमें दर्ज कर देनी है I
  • इसके पश्चात इसमें मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फार्म के साथ में अपलोड कर लेना है और अपने आवेदन फार्म की दोबारा से जांच करने के पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है I
  • अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है और इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है इस प्रकार आप आसानी से अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I

FAQs

Rajasthan Home Guard Bharti 2024 के लिए सैलरी कितनी होती है?

होमगार्ड भर्ती में आपको सरकार की तरफ से अलग से कोई भी सरकारी सुविधा और भत्ता नहीं मिलता है। राजस्थान होमगार्ड में नौकरी करने पर आपको प्रतिदिन ₹797 सैलरी मिलती है। अर्थात 21000 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं

Rajasthan Home Guard Bharti 2024 की वैकेंसी कितने पदों पर होगी?

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन लगभग 5000 पदों पर कराया जाने का अनुमान लगाया जा रहा है इसके लिए अभी कोई आधिकारिक सूचना उपलब्ध नहीं हो पाई है I

Rajasthan Home Guard Bharti 2024 कितनी पास की आवश्यकता होती है?

इस भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन फार्म करने के लिए आवेदक दसवीं तथा 12वीं पास होना अनिवार्य है I

Rajasthan Home Guard Bharti 2024 किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?

आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, दसवीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

2 thoughts on “Rajasthan Home Guard Bharti 2024- होम गार्ड के 5000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, Notification जारी”

  1. Pingback: IBPS RRB Bharti 2024- 9995 Posts, Check Eligibility & Applying Online Before 27 June - Govt Soochna

  2. Pingback: Energy Department Recruitment 2024- ऊर्जा विभाग भर्ती Eligibility & Last Date - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top