Rajasthan BSTC Application Form 2025: राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 जारी, आवेदन, पात्रता, महत्वपूर्ण तिथि

Rajasthan BSTC Application Form 2025: राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 जारी, आवेदन, पात्रता, महत्वपूर्ण तिथि

Rajasthan BSTC Application Form 2025:- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा Rajasthan BSTC Admission 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। BSTC Notification 2025 बहुत जल्द जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 2 Year D.El.Ed Course (Diploma in Elementary Education) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जो कि राजस्थान राज्य स्तर की एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस 2 वर्षीय D.El.Ed कोर्स 2025 में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी BSTC Pre Entrance Exam 2025 के लिए predeledraj2024.in वेबसाइट पर जाकर Online Registration कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त इच्छुक कैंडिडेट्स Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी BSTC Online Form Apply कर सकते हैं। ध्यान दें, आवेदन की Last Date, पात्रता और अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Special BSTC Admission 2025-26: स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें आवेदन

Rajasthan BSTC Application Form 2025- महत्वपूर्ण तिथियां

राजस्थान बीएसटीसीसंभावित तिथियां
राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्रJune 2025 का दूसरा सप्ताह
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथिJuly 2025 का पहला सप्ताह
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिJuly 2025 का पहला सप्ताह

How to Apply for Rajasthan BSTC Application Form 2025

  • स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं जो Special BSTC Admission 2025-26 के लिए है।
    स्टेप 2. होमपेज पर “New Registration for BSTC 2025” विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें।
    स्टेप 3. अपना नाम, मोबाइल नंबर, और Email ID जैसी details दर्ज करें, जो BSTC Online Form 2025 के लिए जरूरी हैं।
    स्टेप 4. Registration पूरा होते ही आपको एक Registration ID और Password SMS और ईमेल पर प्राप्त होगा।
    स्टेप 5. अब इन्हीं credentials का उपयोग कर BSTC Admission Portal पर लॉगिन करें।
    स्टेप 6. Login करने के बाद “Fill BSTC Application Form 2025” वाले सेक्शन पर जाएं।
    स्टेप 7. अब मांगी गई personal details, academic details भरें और required documents की scanned copy upload करें।
    स्टेप 8. Application complete करने के बाद BSTC 2025 Application Fees का ऑनलाइन भुगतान करें।
    स्टेप 9. Fees payment successful होने पर final submission पर क्लिक करें और Application Form का PDF save कर लें।

Special BSTC Batch 2025-26- स्पेशल बीएसटीसी हेतु प्रवेश अधिसूचना जारी, Special BSTC Form कैसे भरें?

Rajasthan BSTC Form 2025 पात्रता मानदंड क्या हैं ?

आयु सीमा: उम्मीदवारों की Minimum Age 18 Years और Maximum Age 28 Years निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत Age Relaxation का लाभ मिलेगा।

राष्ट्रीयता: आवेदक का Indian Citizen (भारतीय नागरिक) होना अनिवार्य है, जो कि BSTC Admission 2025 के लिए आवश्यक पात्रता में आता है।

योग्यता: आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे Rajasthan Board / CBSE / ICSE से 12th Pass with Minimum 50% Marks (कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा) उत्तीर्ण की हो। यह शैक्षणिक योग्यता Special BSTC Eligibility Criteria 2025 के अनुसार जरूरी है।

छूट: SC/ST/OBC/PwD/Widow or Divorced Women (General Category) उम्मीदवारों को Minimum 45% Marks तक की Marks Relaxation दी गई है, जैसा कि BSTC 2025 Relaxation Rules में उल्लेखित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Why are stickers placed on fruits?, what do they mean? Agniveer Scheme Convert Into Sainik Samman Scheme 10 Best Govt Jobs in India 2024- Check Details