Railway Recruitment Cell 2024 – रेलवे के द्वारा बहुत ही बड़े पदों पर यथार्थ 1200 पदों पर भर्ती करवाने का ऐलान किया गया है जिसकी लिए आवेदन फार्म को शुरू कर दिया गया है तथा अधिसूचना सूचना को जारी कर दिया गया है सभी अभ्यर्थी जो इच्छुक उम्मीदवार अपना रेलवे सेल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फार्म करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं तथा इसके लिए 13 मई से आवेदन को शुरू कर दिया गया है तथा इसके लिए 12 जून अंतिम तिथि रखी गई है इसकी संपूर्ण प्रक्रिया आपको नीचे आर्टिकल में दी गई है I
सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 12 जून 2024 से पहले पूर्ण कर ले क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा के द्वारा Railway Cell के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 12 जून 2024 को चुना गया है । इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है तथा संपूर्ण जानकारी आपको नीचे लिक के माध्यम से दी गई है आप नोटिफिकेशन पर जाकर अब इसको पढ़ कर अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं
Table of Contents
Railway Recruitment Cell 2024 | Notification
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा Railway Recruitment Cell Recruitment 2024 भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना को दिनांक 13 मई 2024 को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। तथा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू कर दी गई है तथा इसके अंतिम तिथि 12 जून रखी गई है जो अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I
अधिकारीक अधिसूचना के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा सेल सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) जैसे पदों के लिए कुल 1200 रिक्तियों की घोषणा की गयी है। Assistant Loco Pilot – 827 पद Trains Manager (Goods Guard)- 375 पदों पर भारती का ऐलान किया गया है तथा यह भर्ती परीक्षा जल ही आयोजित करवाई जाएगी इसके लिए आवेदन फार्म की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है इस भर्ती की मुख्य जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी उम्मीदवार निचे सारणी में लिखे विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Railway Cell Bharti 2024 | Overview
भर्ती का नाम | Railway Recruitment Cell Recruitment 2024 |
देश | भारत |
विभाग | रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा (RRC) |
रिक्त पद | 1200 |
पदों के नाम | Assistant Loco Pilot Trains Manager (Goods Guard) |
आवेदन प्रकार | Online |
आवेदन शुरु तिथि | 13 मई 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 12 जून 2024 |
आयु सीमा | 18 – 42 वर्ष |
रिक्ति वितरण | Assistant Loco Pilot – 827 पद Trains Manager (Goods Guard)- 375 पद |
सेलरी | 5200- 20200 रूपये |
Official Website | https://rrcser.co.in/ |
Eligibility of Railway Cell Recruitment
रेलवे सेल भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन फार्म करने के लिए उम्मीदवार को कुछ पात्रता तथा शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा संबंधित शर्तों को पूर्ण करना होगा तथा इन शर्तों का निर्धारण रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा विभाग के द्वारा यह किया गया है यदि कोई उम्मीदवार इस पात्रता की शर्तों को पूर्ण नहीं करता है तो उसके लिए इसके फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा यथार्थ नीचे दिए गए संपूर्ण मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़ कर आप आसानी से अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं जो कुछ निम्न प्रकार है :-
Railway Technician Recruitment 2024 | टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती का ऐलान
Educational Qualifications
- रेलवे सेल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास में सहायक लोको पायलट के पदों पर यह भर्ती निकाली गई है I
- उम्मीदवार के पास आर्मेचर और कॉइल विंडर / इलेक्ट्रीशियन / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / फिटर / हीट इंजन / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक / मशीनिस्ट / मैकेनिक डीजल / मैकेनिक मोटर वाहन / मिलराइट रखरखाव मैकेनिक के ट्रेडों में एनसीवीटी / एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस आईटीआई होना चाहिए। /मैकेनिक रेडियो और टीवी/रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक/ट्रैक्टर मैकेनिक/टर्नर/वायरमैन (ओआर)।
- उम्मीदवार के पास उपरोक्त (या) ट्रेडों में मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस कोर्स पूर्ण एक्ट अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के पास आईटीआई के बदले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इन इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं के मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (ओआर) संयोजन में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) के पदों के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उसके समकक्ष से डिग्री होनी चाहिए।
Cat. No. | Name of the posts | PB & GP (In Rs.) | UR | SC | ST | OBC | Total | Medical standard | Minimum Educational Qualification | Stage of Exam |
2. | Trains Manager(Goods Guard) | 5200- 20200with GP RS. 2800)/Level- 5of 7th CPC | 188 | 59 | 27 | 101 | 375 | A-2 (Aye- Two) | Degree form recognized University or its equivalent | Single stage computer Based Test (CBT) followed by document verification & Medical Examination |
आयु सीमा (Age Limit)
- रेलवे सेल भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन फार्म करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है I
- तथा इसके लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष तक निर्धारित की गई है I
- सभी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान किया गया है I
Age Group | Category | Birth Date |
Upper Date of Birth | UR (18 to 42) | 02-07-1982 |
OBC (18 to 45) | 2-07-1979 | |
SC/ST (18 to 47) | 02-07-1977 | |
Lower Date of Birth | – | 01-07-2006 |
Application fee
- रेलवे सेल भर्ती परीक्षा 2024 में अपना आवेदन फार्म करने के लिए आवेदक को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा I अर्थात इसमें जनरल, ओबीसी, SC, ST सभी के लिए निशुल्क आवेदन किया जाएगा I
- सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।
Railway Cell Recruitment 2024 Selection Process
इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl
- रेलवे भर्ती परीक्षा में सर्वप्रथम कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा I
- यह आयोजित होने के पश्चात डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा I
Salary of Railway Cell Recruitment
- चयनित उम्मीदवार को मासिक वेतन (5200- 20200 जीपी रु. 1900 के साथ)/7 सीपीसी का लेवल-2 मिलेगा।
- चयनित उम्मीदवार को मासिक वेतन (5200- 20200 जीपी रु. 2800 के साथ)/ 7वीं सीपीसी का लेवल-5 मिलेगा।
How to Apply Online Railway Cell Recruitment 2024
- सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l https://rrcser.co.in/
- इसके बाद में इस पर आपको नोटिफिकेशन का विकल्प दिखाई देगा उसका चयन कर लेना है तथा इसमें विभाग के द्वारा दी गई अधिसूचना को पढ़ कर उसमें पात्रता की शर्तों को पूर्ण कर लेना है I
- इसके बाद में आपके सामने ऑनलाइन अप्लाई का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है करने के बाद मैं आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा I
- उसके बाद में आपको आवेदन फार्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक स्टेप बाय स्टेप करके इसमें दर्ज कर देनी है I
- इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फार्म के साथ अपलोड कर देना है I
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है और इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है I
RRC Notification Download Link & Official Website
Download Notification PDF | https://govtsoochna.com/wp-content/uploads/2024/05/RRC-Recruitment-2024.pdf |
Online Application Link | https://rrcser.co.in/ |
Official Website | https://rrcser.co.in/ |
Pingback: Railway TTE Recruitment 2024- RRB Travelling Ticket Examiner Bharti Apply Online - Govt Soochna
Pingback: SSC MTS Recruitment 2024- मल्टी टास्किंग स्टाफ के बम्पर पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी - Govt Soochna
Pingback: Van Vibhag Recruitment 2024- वन विभाग भर्ती Check Apply Online Last Date & Eligibility Criteria - Govt Soochna