Palanhar Yojana Rajasthan 2024 : गरीब, अनाथ बच्चों को सरकार दे रही ₹2500 प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन

Palanhar Yojana Rajasthan 2024 : गरीब, अनाथ बच्चों को सरकार दे रही ₹2500 प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन

Palanhar Yojana: – राज्य सरकार द्वारा राज्य के अनाथ बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए पालनहार योजना शुरू की गई है। पालनहार योजना के तहत राज्य के अनाथ बच्चों या जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, उनके पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं बल्कि समाज के ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्तेदार/परिचित के परिवार में की जाएगी। राज्य द्वारा इच्छुक व्यक्ति को पालक बनाकर पारिवारिक वातावरण में शिक्षा, भोजन, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan 2024 : बेटी की शादी पर सरकार दे रही 41000 रुपए, ऐसे करें आवेदन

यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 0 से 18 वर्ष तक के विशेष देखभाल एवं संरक्षण वाले विभिन्न श्रेणी के बालक/बालिकाओं के लिए है। इसके अंतर्गत आने वाले बालक/बालिकाओं की देखभाल एवं पालन-पोषण की व्यवस्था परिवार में ही किसी नजदीकी रिश्तेदार/परिचित द्वारा की जाती है। बालक/बालिकाओं का केयरटेकर जी को नियुक्त किया गया है I

Palanhar Yojana Rajasthan 2024 : Highlights

योजना का नामराजस्थान पालनहार योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के बच्चे/ पालनहार
उद्देश्यबच्चो की शिक्षा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://sje.rajasthan.gov.in/
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करेंhttps://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html

CM Nari Shakti Yojana Bihar 2024 | नारी शक्ति योजना में घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान पालनहार योजना में पात्र बच्चो की लिस्ट

  • अनाथ बच्‍चे
  • न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
  • नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
  • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
  • एड्स पीडित माता/पिता की संतान
  • कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
  • विकलांग माता/पिता की संतान
  • तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान I

Palanhar Yojana में दी जाने वाली अनुदान राशि

  • इस योजना के तहत हर अनाथ बच्चे एवं पात्र बच्चे को 5 वर्ष की आयु तक 500 रूपये धनराशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी
  • स्कूल में दाखिला लेने के बाद से 18 वर्ष के होने तक 1,000 रूपये हर माह दिए जायेंगे।

Zero Budget Natural Farming (ZBNF) 2024 | शून्य बजट खेती शुरू करके कमाई को करें दोगुना से भी अधिक

  • और बच्चो को उनके कपड़ो, जूते इत्यादि के लिए 2,000 रूपये प्रतिवर्ष अलग से दिए जायेंगे।

योजना के उद्देश्‍य

अनाथ बच्‍चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्‍यवस्‍था संस्‍थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्‍तेदार/परिचित व्‍यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति को पालनहार बनाकर राज्‍य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्‍त्र एवं अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है।  इस प्रकार राज्‍य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्‍पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी है।

योजना के लिए पात्रता एवं देय परिलाभ

दिनांक 08.02.2005 से लागू यह योजना आरम्‍भ में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्‍चों हेतु संचालित की गई थी, जिसमें समय-समय पर संशोधन कर निम्‍नांकित श्रेणियों को भी जोडा गया है :-

  • अनाथ लड़का/लड़की
  • न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
  • नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
  • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
  • एड्स पीडित माता/पिता की संतान
  • कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
  • विकलांग माता/पिता की संतान
  • तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान
  • पालनहार योजनान्‍तर्गत ऐसे अनाथ बच्‍चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्‍ध कराया जाता है। पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • ऐसे अनाथ बच्‍चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केन्‍द्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्‍कूल भेजना अनिवार्य है।
  • प्रत्‍येक अनाथ बच्‍चे हेतु पालनहार परिवार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्‍चे हेतु 500 रूपये प्रतिमाह की दर से तथा स्‍कूल में प्रवेशित होने के बाद 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक 1000 रूपये प्रतिमाह की दर से अनुदान उपलब्‍ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त वस्‍त्र, जूते, स्‍वेटर एवं अन्‍य आवश्‍यक कार्य हेतु 2000 रूपये प्रति वर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्‍ध कराया जाता है।
  • पालनहार परिवार को उक्‍त अनुदान आवेदन करने पर शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्‍बन्धित विकास अधिकारी द्वारा स्‍वीकृत किया जाता है।

Village Secretary Recruitment 2024 | उत्तर प्रदेश में ग्राम सचिव के पदों पर निकली शानदार भर्ती, ऐसे भरे आवेदन

Benefits of Palanhar Yojana Rajasthan

  • अनाथ श्रेणी
  • For the age group (0 to 6 years) : Rs. 1500/- per month.
  • For the age group (6 to 18 years) : Rs. 2500/- per month.Other Category:
  • For the age group (0 to 6 years) : Rs. 500/- per month.
  • For the age group (6 to 18 years) : Rs. 1000/- per month.For Books/Stationaries/Dress/Sweater/shoes etc: Rs. 2000/- per year.

Documents required for Palanhar Yojana Rajasthan

  • Jan Aadhar/Bhamashah Card Copy
  • Aadhar Card Copy
  • Education Qualification Marksheet / Certificate Copy
  • Caste Category certificate.

बच्चों के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

24B2DFB1 2AF5 425A 8BF2 10FD489EDDD3.png Palanhar Yojana,पालनहार योजना,राजस्थान पालनहार योजना,Palanhar Yojana Rajasthan 2024

पालनहार आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

41DD3C11 5D47 42B2 8569 03F19D3622A3.png Palanhar Yojana,पालनहार योजना,राजस्थान पालनहार योजना,Palanhar Yojana Rajasthan 2024

श्रेणी वार आवश्यक दस्तावेज

617EC582 0DE1 41AB 8810 AC76E050467C.png Palanhar Yojana,पालनहार योजना,राजस्थान पालनहार योजना,Palanhar Yojana Rajasthan 2024

राजस्थान पालनहार योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आवेदक ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I जिसके लिए राजस्थान पालनहार योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक कुछ इस प्रकार है- https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html
  • अब आपको राजस्थान पालनहार योजना के ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन बटन पर क्लिक करके लोगों कर लेना है I
  • अब आप नए आवेदक पंजीकरण पर क्लिक करके नया पंजीकरण कर सकते हैं या मौजूदा उपयोगकर्ता यहां लॉग इन कर सकते हैं।

Post Office jobs 2024 | डाक विभाग में 12वीं पास के लिए 40,000 पदों पर भर्ती

  • मौजूदा उपयोगकर्ता अपने SSOID के साथ आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं और नए उपयोगकर्ता अपनी जन-आधार आईडी के साथ पंजीकरण कर सकते हैं।
  • मेरा पंजीकरण करने के लिए आवेदन फार्म खोलने के पश्चात उसमें आवश्यक विवरण प्रदान करें I
  • अब आप सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • आवेदन फार्म पूरा भरने और दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को ऑनलाइन जमा कर दें I
  • तो इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन राजस्थान पालनहार योजना के लिए सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा I

राजस्थान पालनहार योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले Social Justice and Empowerment Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर राजस्थान पालनहार योजना का Application Form PDF File को डाउनलोड करना होगा ।
  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे पालनहार का नाम , जन्मतिथि , आदि भरनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा ।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी के पास, ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म को संबंधित विकास अधिकारी के पास या  ई मित्र कियोस्क केंद्र में जाकर जमा करना होगा । इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा ।

राजस्थान पालनहार योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड (Palanhar Yojana Application Form PDF Download)

राजस्थान पालनहार योजना में पेमेंट स्टेटस कैसे देखे ?

राज्य के जिन लाभार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और वह अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको Social Justice and Empowerment Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको आपको Apply Online /E Services का सेक्शन दिखाई देगा। 
3B40B0B9 DF27 499E AA11 2410F588B165.png Palanhar Yojana,पालनहार योजना,राजस्थान पालनहार योजना,Palanhar Yojana Rajasthan 2024
  • आपको इस सेक्शन में से Palanhar Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Academic Year, भामाशाह नंबर  और एप्लीकेशन आईडी, कैप्चा कोड आदि को भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Get Status के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने भुगतान  की स्थिति आ जाएगी।

पालनहार द्वारा अनाथ बच्चों के पालन-पोषण तथा अन्य उपयोगी प्रमाण पत्र

FAQs of Palanhar Yojana

पालनहार योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

पालनहार योजना में आवेदन हेतु नजदीकी ईमित्रा के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ईमित्रा से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क करें।

योजनान्तर्गत क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक है ?

पालनहार योजना में पालनहार का भामाशाह कार्ड, बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड एवं मूल निवास हेतु मूलनिवास/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र आवश्यक दस्तावेज है तथा श्रेणीवार दस्तावेज विभागीय वेबसाईट (http://www.sje.rajasthan.gov.in) पर देखें।

पालनहार योजना में भुगतान की जानकारी कहां से प्राप्त की जा सकती है ?

 पालनहार योजना के भुगतान की जानकारी हेतु संबंधित ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अथवा पालनहार पोर्टल (https://palanhaar.rajasthan.gov.in/Appstatus.aspx) पर देखें।

ईमित्र बंद हो जाने की स्थिति में क्या किया जावे ?

पालनहार योजना में ईमित्रा से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

1 thought on “Palanhar Yojana Rajasthan 2024 : गरीब, अनाथ बच्चों को सरकार दे रही ₹2500 प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन”

  1. Pingback: Anganwadi Labharthi Yojana : घर में 1 से 10 साल के बच्चे है तो ₹2500 मिलेगा मासिक भत्ता, तुरंत भरें ये फॉर्म - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top