Niji Nalkup Yojana- ट्यूबवेल बनाने के लिए सरकार दे रही 24000 रुपए, आज ही कर ले, ऑनलाइन आवेदन

Niji Nalkup Yojana- ट्यूबवेल बनाने के लिए सरकार दे रही 24000 रुपए, आज ही कर ले, ऑनलाइन आवेदन

Niji Nalkup Yojana की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए की गयी है।लगातार सूखे की मार झेल रहे किसानों की आय को बढ़ाने के लिए यह योजना लाई गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को अपना निजी नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत 70 मीटर की गहराई के लिए 328 रूपये प्रति मीटर की दर से 15 हजार रूपये , 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रूपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35 हजार रूपये अनुदान के रूप में दिए जाएंगे I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Niji Nalkup Yojana- Overview

Post TypeSarkari Yojana/ Govt Scheme/ सरकारी योजना
Scheme Nameबिहार निजी नलकूप योजना
Departmentsकृषि विभाग, बिहार सरकार (जल लद्यु संसाधन विभाग, बिहार)
Benefit50% से लेकर 80%
Apply ModeOnline
Years2024
Online Start FromRead Article
Official Websitehttps://mwrd.bih.nic.in/mnny/Default.aspx

Benefits of Bihar Niji Nalkup Yojana

PM Awas Yojana Payment Status- पीएम आवास योजना 2024 क़िस्त कैसे चेक करे, बैंक खाते में आयी या नहीं!

इस योजना के तहत निजी और सामुदायिक भूमि दोनों पर सिंचाई कूप निर्माण के लिए अनुदान दिए जायेगे I इस योजना के तहत निजी भूमि पर कराये जाने वाले सिंचाई कूप निर्माण पर 80 प्रतिशत अनुदान एवं सामुदायिक भूमि पर कराये जाने वाले सिंचाई कूप निर्माण पर 100 प्रतिशत अनुदान देय होगा तथा निजी भूमि पर कराये जाने वाले जल संचयन तालाब एवं फ़ार्म पौंड के निर्माण पर 90 प्रतिशत अनुदान देय होगा I

नोट :- योजना का कार्यान्वयन जिलावार एवं मदवार निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के अनुसार “पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा I

जिलाभौतिक लक्ष्य
अरवल01
बक्सर04
जमुई21
जहानाबाद07
कैमूर18
नालंदा21
पटना08
रोहतास10
शेखपुरा10

Home Construction Loan 2024- घर बनाने की लिए लोन कैसे मिलेगा, देखें- होम लोन लेने का सबसे आसान तरीका

निजी नलकूप योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार द्वारा आपको बोरिंग और मोटर पंप सेट दोनों पर 50% से लेकर 80% की सब्सिडी दी जायेगी ₹1200 प्रति मीटर बोरिंग करवाने की लागत है तो सामान्य वर्ग को ₹600 रूपये (50%), पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग को ₹840 रूपये (70%) और एससी, एसटी वर्ग में आने वाले को यह ₹960 रूपये (80%) प्रति मीटर सब्सिडी दी जायेगी।

साथ ही 2 एचपी, 3 एचपी या 5 एचपी के मोटर पंप सेट लगवाने पर क्रमश ₹20,000, ₹25,000 और ₹30,000 रूपये की लागत आएगी जिसमें सामान्य वर्ग को 50% सब्सिडी के अनुसार क्रमश ₹10,000/-, ₹12,500/- और ₹15,000/- रूपये, पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग को 70% सब्सिडी के अनुसार क्रमश ₹14,000/-, ₹17,500/- और ₹21,000/- रूपये और एससी, एसटी वर्ग को 80% सब्सिडी के अनुसार क्रमश ₹16,000/-, ₹20,000/- और ₹24,000/- रूपये तक की सब्सिडी दी जायेगी।

निजी नलकूप योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसान के पास अपने नाम से 40 डिसमिल भूमि होना आवश्यक है I
  • अनुसूचित जाति के न्यूनतम 16 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के 1 प्रतिशत कृषकों का प्रत्येक जिला में चयन किया जायेगा I अनुसूचित जनजाति के अनुपलब्ध होने पर यह 1 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत में जोड़कर 17 प्रतिशत होगा | इनके अनुदान के लेखा की अलग व्यवस्था रखी जायेगी I
  • इस योजना के अंतर्गत बिहार के लघु / सीमांत कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी I
  • कृषक के पास न्यूनतम 0.40 एकड़ (40 डीसमिल) कृषि योग्य भूमि होना चाहिए | एक कृषक को एक ही बोरिंग एवं सेट के लिए अनुदान अनुमान्य होगा I

Good News for Farmers! किसानों का 2 लाख तक का KCC ऋण माफ, सूची में देखें अपना नाम

Document of Bihar Niji Nalkup Yojana 

  •  आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि योग्य भूमि के कागज़ात
  • भू – धरकता प्रमाण पत्र / अदयतन रसीद |
  • प्लांट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है इसका प्रमाणपत्र |
  • किसी अन्य संस्था से सबंधित नलकूप के लिए वित्तीय सहायता नहीं लेने का घोषणा पत्र / शपथ – पत्र |
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply Online for Bihar Niji Nalkup Yojana

  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा I
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा I
  • वहां जाने के बाद आपको आवेदन करे का विकल्प मिलेगा I
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा I
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा I
  • जहाँ आपको अपना DBT किसान पंजीकरण संख्या डालना होगा I
  • इसके बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा I
  • जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है I

Niji Nalkup Yojana Application Status

  • इस योजना के तहत किये गए आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा I
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा I
  • वहां जाने के बाद आपको Track Your Application का विकल्प मिलेगा I
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा I
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा I
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर Submit करना होगा I
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी I

निजी नलकूप योजना के अंतर्गत कितने रुपए मिलेंगे

इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा ₹35000 दिए जाएंगे I

निजी नलकूप योजना के अंतर्गत कितने किसानों को लाभ दिया जाएगा?

 इस योजना के तहत इस साल राज्य के 30,000 किसानों को लाभ दिया जाएगा I

निजी नलकूप योजना मैं कितनी सब्सिडी मिलेगी?

किसानों को सिंचाई के लिए निजी क्षेत्र में नलकूप लगाने पर 50% से 80% तक सब्सिडी दी जाती है। 

नलकूप योजना क्या है?

यह सरकार की एक विभागीय फ्लैगशिप योजना है जिसके तहत व्यापक अनुदान देने का प्रावधान है। उथले नलकूप योजना के तहत किसानों को बोरिंग पर 10000 रुपए देने का अनुदान है। साथ पंप सेट खरीद के लिए भी अधिकतम 9000 रुपए अनुदान देने का प्रावधान है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top