Mukhyamantri Vayoshri Yojana Official Website- महाराष्ट्र वयोश्री योजना Online Form कैसे भरें, 3000 रुपए मिलेगी माशिक पेंशन

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Official Website- महाराष्ट्र मुख्यमंत्री वयोश्री योजना Online Form कैसे भरें, ज्येष्ठ नागरिकों को मिलेंगे 3000 रुपए

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Official Website:- महाराष्ट्र सरकार ने अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई योजना मुख्यमंत्री वयोश्री योजना लेकर आई है, जिसमे राज्य के 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उनके दैनिक जीवन में काम आने वाले उपकरण खरीदने के साथ-साथ उनके सामने आने वाली विकलांगता और कमजोरी के उपाय कम करने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाती है I मुख्यमंत्री वयोश्री योजना की शुरुआत भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी, ने अपने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 05 फरवरी 2024 की केबिनेट बैठक में घोषणा की थी I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस योजना के द्वारा राज्य के 65 साल से अधिक आयु के नागरिको को लाभ दिया जाएगा I मुख्यमंत्री वयोश्री योजना, के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य के वृद्ध नागरिकों को अपनी जरूरत के हिसाब से काम आने वाले उपकरण खरीदने के लिए 3000 रूपये, की आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाएगी I वयोश्री योजना में लाभार्थियों का अनुपात 70:30 अर्थात 70 प्रतिशत पुरुष तथा 30 प्रतिशत महिलाओं को लाभ मिलेगा I

Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link- महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिण योजना का Online Form ऐसे भरें

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online- Highlights

योजना का नाममुख्यमंत्री वयोश्री योजना, महाराष्ट्र
उदेश्य वरिष्ट नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के 65 वर्ष से अधिक आयु सीमा वाले वरिष्ठ नागरिक
लाभ3000 रुपए माशिक पेंशन,
Apply Start DateFrom 1 July 2024
Apply Last DateUpdate Soon
आवेदन का तरीकाOnline
Official Website Click Here
Mukhyamantri Vayoshri Yojana Form PDF LinkDownload
Mukhyamantri Vayoshri Yojana GR PDF LinkDownload

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के लाभ तथा विशेषताए

Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download- माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download कैसे करें

  • मुख्यमंत्री वयोश्री योजना से महाराष्ट्र, के लगभग 15 लाख वृद्ध नागरिकों लाभ मिलेगा,
  • यह आर्थिक लाभ ₹3000 का होगा जो पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा देय होगा,
  • सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वयोश्री योजना पोर्टल जारी किया गया है ताकि किसान अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकें,
  • महाराष्ट्र राज्य सरकार ने इस योजना का सफल संचालन करने के लिए 480 करोड़ रुपए लगाएं है,
  • इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हैं I

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Eligibility

  • इस योजना केलिए केवल महाराष्ट्र ,राज्य के मूल निवासी ही पात्र होंगे,
  • मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के लिए वरिष्ठ नागरिक महिला तथा पुरुष दोनों पात्र होंगे,
  • आवेदक की आयु 31 दिसंबर 2023 के हिसाब से 65 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए,
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से अधिक नहीं होनी चाहिए,
  • वेदक यदि मानसिक या शारीरिक रूप से पीड़ित या विकलांग हो तो ऐसे आवेदक को प्रथमिकता दी जाएगी,
  • इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है I

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र,
  • आवेदक के मोबाइल नंबर,
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो,
  • बैंक खाता पास बुक इतियादी I

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Hamipatra PDF Download

  • सबसे पहले सहायक आयुक्त समाज कल्याण ,नागपुर  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में दिए गए अर्जाचा नमुना के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने इस योजना का हमीपत्र फॉर्म पीडीऍफ़ प्रारूप में खुलेगा।
  • आप यहाँ Download पर क्लिक करके Mukhyamantri Vayoshri Yojana हमीपत्र फॉर्म PDF डाउनलोड कर सकते है।

माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म डाउनलोड करा, अर्ज प्रक्रिया जाणून घ्या, पात्रता, कागदपत्रे, अधिकृत वेबसाइट

Mukhya mantri Vayoshri Yojana Registration Process

  • सबसे पहले आवेदक को सहायक आयुक्त समाज कल्याण, नागपुर  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
  • वेबसाइट के होम पेज पर पंजीकरण/Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद Online Registration Form में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा,
  • इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म की जाँच करके Submit करना होगा,
  • अब उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिसे आपको नोट कर लेना है, या फिर स्क्रीनशॉट ले लेना है,
  • इस प्रकार से सभी उम्मीदवार मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के लिए Online Registration कर सकते है।

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Form PDF Download

  • सबसे पहले सहायक आयुक्त समाज कल्याण, नागपुर  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
  • होम पेज में दिए गए अर्जाचा नमुना/आवेदन पत्र” लिंक पर क्लिक करें,
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री वयोश्री योजना फॉर्म पीडीएफ प्रारूप में खुलेगा,
  • आप यहां डाउनलोड पर क्लिक करकेMukhyamantri Vayoshri Yojana Online Form PDF डाउनलोड कर सकते हैं I

Mukhyamantri Vayoshri Yojana GR PDF Download – मुख्यमंत्री वयोश्री योजना GR PDF Download 

Maza Ladka Bhau Yojana Official Website 2024- माझा लड़का भाऊ योजना Form कैसे भरें, मिलेंगे प्रशिक्षण के साथ 10000 महीने

  • सबसे पहले आपको महाराष्ट्र जीआर पोर्टल, की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
  • इसके बाद होम पेज में “शासन निर्णय” के लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको यहाँ पर, “मुख्यमंत्री वयोश्री योजना शासन निर्णय” खोजना है,
  • नाम मिलने के बाद आपको ” PDF ” पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री वयोश्री योजना GR PDF खुलकर के आएगी,
  • आप यहाँ से मुख्यमंत्री वयोश्री योजना GR PDF Download कर सकते है I
Mukhyamantri Vayoshri Yojana Official Website Link –
  • सबसे पहले सहायक आयुक्त समाज कल्याण नागपुर  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
  • वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद योजना का ऑनलाइन आवेदन फार्म खुलेगा, आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा,
  • इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपडेट करना होगा,
  • अब आवेदक को भरे गए आवेदन फॉर्म की जाँच करके Submit करना है,
  • इस प्रकार से आप Mukhyamantri Vayoshri Yojana के लिए Online Apply कर सकते है।

Majha Ladka Bhau Yojana Form PDF Download- महाराष्ट्र माझा लड़का भाऊ योजना Form Download कैसे करें?

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना में कितनी पेंशन मिलती है?

महाराष्ट्र राज्य अपने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3000 रूपये की आर्थिक सहायता देने के उदेश्य से मुख्यमंत्री वयोश्री योजना महाराष्ट्र को शुरू किया गया है, इस योजना में ऐसे वृद्ध नागरिकों का चयन किया जाएगा जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है I

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना किस -किस राज्य में है ?

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के पात्र केवल महाराष्ट्र राज्य में ही लागु की गई है I

Mukhyamantri vayoshri yojana form pdf download कैसे करें?

सबसे पहले सहायक आयुक्त समाज कल्याण नागपुर की ऑफिसियल वेबसाइट, पर जाकर के होम पेज में “अर्जाचा नमुना” की लिंक पर क्लिक करें, अब “मुख्यमंत्री वयोश्री योजना” के आगे दिए गए “पहा आणि डाउनलोड करा” के लिंक पर क्लिक करें, अब मुख्यमंत्री वयोश्री योजना फॉर्म PDF प्रारूप मी खुलेगा , यहाँ से Download पर क्लिक करके मुख्यमंत्री वयोश्री योजना फॉर्म PDF डाउनलोड कर सकते है I

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना कब शुरू हुई ?

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना की शुरुआत भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जी ने अपने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 05 फरवरी 2024 की केबिनेट बैठक में घोषणा की थी I

3 thoughts on “Mukhyamantri Vayoshri Yojana Official Website- महाराष्ट्र वयोश्री योजना Online Form कैसे भरें, 3000 रुपए मिलेगी माशिक पेंशन”

  1. this is very good information for NGO. I am founder and president of PARIVARTAN BAHUUDDESHIYA SAMAJIK SANSTHA ( REGD) AT BADLAPUR . I am going to help and guide for govt of maharastra welfare scheme. there this information is highly useful to samajaik sanstha

  2. SURESH BHASKAR DEOKAR

    महाराष्ट्र वयोश्री योजना Online Form कैसे भरें, 3000 रुपए मिलेगी माशिक पेंशन This yojana not paying Rs. 3000/- Monthly my self completed AGE 65, My mother Age 83 which scheme we have to apply please give me scheme name and where to apply, we both have Heart Bypass surgery, help for financial assistance

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top