Mazi Ladki Bahin Yojana News In Hindi : महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) को लेकर इन दिनों चर्चा तेज हो गई है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। लाडली बहनों को उम्मीद थी कि राज्य के बजट सत्र के दौरान इसे बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। लेकिन पिछले हफ्ते पेश किए गए बजट में इस संबंध में कोई घोषणा नहीं हुई। बल्कि पात्रता के नए नियमों के आधार पर कई महिलाओं को अपात्र ठहराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
इसके अलावा, फरवरी महीने की किस्त को मार्च महीने में दिया गया। इस देरी की वजह से विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया। विपक्ष पहले से ही लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के बंद होने की आशंका जता रहा था और अब महायुति सरकार के ही एक मंत्री ने योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत मार्च महीने में 2.52 करोड़ महिलाओं को 3000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। दरअसल सरकार ने फरवरी और मार्च की किस्त एक साथ इसी महीने में ट्रांसफर की है।
फरवरी के पैसे जमा। मार्च महीने के ₹1500 कब जमा होंगे। जल्दी देखें
Mazi Ladki Bahin Yojana बंद करने की मांग
शिवसेना नेता रामदास कदम ने इस योजना को लेकर बड़ा बयान किया है। उन्होंने कहा कि लाडकी बहिन योजना बंद कर देनी चाहिए और उसकी जगह 10 नहीं योजना शुरू की जा सकती है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि इस योजना का बजट 30000 करोड रुपए से जाता है। इसलिए इस राशि का सही उपयोग करके विकास कार्यों में लगाना चाहिए।
महायुती सरकार के मंत्री का बड़ा बयान
महायुति सरकार के खेल मंत्री दत्तात्रेय भरने जी के द्वारा इस योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस योजना से सरकारी खजाना पर भारी बोझ पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के लिए फंड कहां से लाया जाए और किस प्रकार से इसका सही उपयोग किया जाए इस पर विचार किया जाना जरूरी है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दिया आश्वासन
महाराष्ट्र राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने विधानसभा में स्पष्ट किया था कि लाड़की बहिन योजना आगे भी सरकार के द्वारा शुरू रखी जाएगी। पात्र महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होगा और उसी प्रकार उन्होंने यह भी कहा कि ₹2100 देने का फैसला जल्द ही लिया जाएगा। इस प्रकार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि इस योजना को सरकार बंद नहीं करेगीऔर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
खुशखबरी। महिला की बैंक में जमा हुए फरवरी और मार्च महीने के पैसे
सीएम फडणवीस बोले- बंद नहीं होगी योजना
इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर का जिक्र करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का कल्याण एवं विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
हालांकि, इस योजना को लेकर सरकार के भीतर ही मतभेद दिखाई दे रहे हैं। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री इसे जारी रखने की बात कह रहे हैं, वहीं सत्तारूढ़ महायुति के कुछ नेता मंत्री इसे सरकारी खजाने पर बोझ बता रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार इस योजना को जारी रखेगी या इसके स्वरूप में कोई बदलाव किया जाएगा।
1500 की जगह 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा
दरअसल, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सरकार ने लाडकी बहिन योजना के तहत बहनों को 1500 की जगह 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था। महाराष्ट्र में सरकार का गठन हो गया और बजट भी पेश हो गया लेकिन अभी तक लाडकी बहिनों को हर महीने 1500 रुपये ही मिल रहे हैं। इस योजना की राशि को 2100 रुपये करने को लेकर कोई बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया है। सरकार के इस रुख से यह सवाल उठने लगे कि कहीं महायुति सरकार लाडकी बहिन योजना को बंद तो नहीं कर देगी। इसी के जवाब में कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार ‘लाडकी बहिन’ योजना को बंद नहीं करेगी।