Mangla Pashu Bima Yojana Rajasthan : पशुओं का होगा बीमा! पशु की मृत्यु पर मिलेंगे 40 हजार रुपए

Mangla Pashu Bima Yojana Rajasthan: पशुओं का होगा बीमा! पशु की मृत्यु पर मिलेंगे 40 हजार रुपए

Mangla Pashu Bima Yojana Rajasthan : राज्य सरकार द्वारा बजट में घोषित मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना को लेकर पशुपालन विभाग ने कवायद तेज कर दी है, बीमा योजना के तहत पशुओं का बीमा करने का कार्य ट्रस्ट की तरह राज्य बीमा एवं प्रावधानी निधि विभाग द्वारा किया जाएगा I इस योजना में 21 लाख दुधारू पशुओं का बीमा किया जाएगा, इनमें 5 लाख गाय, 5 लाख भैंस, 5 लाख भेड़, 5 लाख बकरी और 1 लाख ऊंट का बीमा किया जाएगा I इस योजना पर राज्य सरकार की ओर से करीब 400 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

पशुपालकों के लिए सरकार लाई नई योजना – Mangla Pashu Bima Yojana Rajasthan

अगर आप भी पशुपालक है और राजस्थान के निवासी हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं, अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारा यह लेख देखें I आज हम आपको इस योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं कि किस प्रकार योजना में आवेदन किया जा सकता है, आवेदन करने के लिए पात्रता क्या होगी,कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी I

Mangla Pashu Bima Official Website, Apply Form, Last Date, पशुपालकों को मिलेगा योजना का भरपूर लाभ

बजट के दौरान की गई थी घोषणा

राजस्थान सरकार ने इस साल 8 जुलाई 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था तथा इसके बाद 10 जुलाई 2024 को बजट की घोषणा हुई. 2024 के इसी बजट में सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु योजना के बारे में भी ऐलान किया है, सरकार ने पूर्व सरकार की कामधेनु बीमा योजना जिसमें सरकार ने प्रति पशु 40 हजार रुपये की घोषणा की थी इस योजना के जरिए इसे आगे बढ़ाया गया है I

SRPF द्वारा होगा, Mangla Pashu Bima Yojana का संचालन

Mangla Pashu Bima Yojana का संचालन राज्य बीमा एवं प्रावधानी निधि विभाग यानी SRPF द्वारा 1 साल के लिए संचालन किया जाएगा I योजना के तहत पशुओं का डाटा पशुपालन विभाग द्वारा दिया जाएगा I लाभार्थी पशुपालकों की पहचान कर एसआईपीएफ को डाटा उपलब्ध कराया जाएगा I एक पोर्टल के माध्यम से बीमा से संबंधित सभी कार्य होंगे I

पशुपालन विभाग द्वारा बीमा कार्य एवं दावा भुगतान के कार्य के लिए एसआईपीएफ को राशि मुहैया कराई जाएगी I योजना का फायदा यह होगा कि राज्य के गाय, भैंस, भेड़ और बकरी व ऊंट पालक परिवारों के पशुधन का रिस्क कवर मिल सकेगा, पशुओं की आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में पशुपालक परिवारों को आर्थिक सम्बल मिल सकेगा I

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना मैं कौन लोग होंगे पात्र

राज्य के सभी जनआधार कार्डधारक पशुपालक परिवार आवेदन के पात्र होंगे,आवेदन के बाद लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा,चयनित पशुपालक के एक कैटल यूनिट पशु का नि:शुल्क बीमा किया जाएगा I भेड़-बकरी के मामले में एक कैटल यूनिट मतलब 10 भेड़ या 10 बकरी होंगी, केवल उन्हीं पशुओं का बीमा कराया जाएगा, जिसका किसी अन्य योजना में बीमा न हो I

किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में पशु मृत्यु पर बीमा मिलेगा, आग लगने, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली, प्राकृतिक आपदा, जहरीली घास खाने, सर्प या कीड़ा काटने या किसी बीमारी में मृत्यु होने पर बीमा लाभ मिलेगा I योजना के क्रियान्वयन के लिए पशु चिकित्सकों को भी मानदेय दिया जाएगा I पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 75 रुपए प्रति कैटल यूनिट मिलेंगे, पोस्टमार्टम के लिए 150 रुपए प्रति पशु मानदेय दिया जाएगा I

मंगला पशु बीमा योजना शिव पशुपालकों का क्या लाभ मिलेगा

योजना के तहत प्रत्येक पशु की कीमत अधिकतम 40 हजार रुपए होगी, हालांकि, यह राशि बाजार भाव की तुलना में काफी कम है, लेकिन इसके बावजूद इससे पशुपालकों को पशु की मृत्यु की स्थिति में आर्थिक सम्बल मिल सकेगा I पशु की कीमत का मूल्यांकन पशु के स्वास्थ्य, दुग्ध उत्पादन क्षमता और आयु के आधार पर किया जाएगा, इसके अलावा पशु के ब्यात और नस्ल के आधार पर प्रचलित बाजार मूल्य अनुसार पशु चिकित्सक, पशुपालक और बीमा प्रतिनिधि द्वारा आपसी सहमति से कीमत का निर्धारण किया जाएगा, बीमा के लिए 1 कैटल यूनिट पशु की अधिकतम कीमत 40 हजार रुपए होगी I

पशुओं की कीमत और उम्र का कैसे होगा निर्धारण

गाय के लिए 3 से 12 वर्ष बीमा किए जाने की उम्र होगी- गाय के लिए 3000 रुपए प्रति लीटर प्रतिदिन के आधार पर कीमत का निर्धारण होगा, भैंस के लिए 4 हजार रुपए प्रति लीटर प्रतिदिन के आधार पर कीमत निर्धारण होगा, भैंस के लिए 4 से 12 वर्ष उम्र रखी जाएगी I भेड़ और बकरी के लिए अधिकतम 4 हजार रुपए प्रति पशु और भेड़-बकरी की 1 से 6 वर्ष उम्र रखी जाएगी I ऊंट नर एवं मादा दोनों के लिए अधिकतम 40 हजार रुपए प्रति पशु कीमत होगी, ऊंट के लिए 2 से 15 वर्ष उम्र तक रखी जाएगी I

राजस्थान मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना : Benefits, Eligibility, Documents, आवेदन & दावा कैसे करें

कैसे होगा पशुओं का मंगला पशु बीमा?

पशुओं का बीमा करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित होगा, इसकी सूचना पशुपालकों को विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी I पशु चिकित्सक व बीमा प्रतिनिधि पशुपालक के घर जाकर बीमा करेंगे I बीमा प्रतिनिधि द्वारा पशुपालक के एक कैटल यूनिट का चयन कर टैगिंग की जाएगी, पशु के कान पर 12 डिजिट का यूआईडी टैग लगाया जाएगा I पशु चिकित्सक द्वारा पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा I बीमा प्रतिनिधि 3 फोटो लेंगे, इनमें 2 फोटो बीमा वाले पशु के होंगे, एक फोटोग्राफ पशु का पशुपालक के साथ जनआधार नंबर सहित लिया जाएगा I

गाय, भैंस और ऊंट के लिए दी जाएगी बीमा सहायता

राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा के दौरान सदन में इस योजना को शुरू करने के बारे में अनाउंसमेंट की I दिया कुमारी ने जानकारी दी कि इस योजना में दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपये तथा ऊट के लिए 1 लाख रुपए के बीमा की सहायता दी जाएगी I   मंगला पशु बीमा योजना से पशुपालकों को बहुत ज्यादा लाभ होगा, उप मुख्यमंत्री  ने पशु बीमा योजना के जरिये ऊंट संरक्षण व विकास के मिशन पर भी फोकस किया I सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में invest के लिए एग्रो प्रोसेसिंग पॉलिसी 2024 को भी लागू करने की बात कही है I

मंगला पशु बीमा योजना के लिए जरूरी पात्रता 

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के निवासियों को दिया जाएगा
  • योजना का लाभ लेने के लिए आप किसान या पशुपालक होने चाहिए
  • इस योजना में देशी नस्ल की दुधारू गायों का ही बीमा किया जाएगा
  • इस योजना में हर परिवार क़े अधिकतम 2-2 दुधारू पशुओं का ही बीमा होगा

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन कैसे करें 

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करके बीमा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पशुपालन विभाग द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I ऑफलाइन आवेदन के लिए आप किसी भी निजी पशु चिकित्सालय में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करके अप्लाई कर सकते हैं I ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा आधिकारिक पोर्टल लांच कर दिया गया है जिस पर जाकर आप सभी लोग आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे इस आर्टिकल में दी गई है I

Mangla Pashu Bima Official Website, Apply Form, Last Date, पशुपालकों को मिलेगा योजना का भरपूर लाभ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top