Mangla Pashu Bima Official Website :- राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना मंगला पशु बीमा योजना को शुरू किया गया है | जिसमे पशुपालको और किसानो के पशुओ का बिमा किया जायेगा I राज्य सरकार द्वारा 10 जुलाई को पेश किये गए वित्तीय आम बजट 2024-25 में राज्य के सभी किसानों और पशुपालकों के लिए इस योजना की घोषणा की गई है I योजना के माध्यम से दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए का बीमा, ऊंट के लिए 1 लाख का बीमा और इसी के साथ भेड़ बकरियों का भी बीमा भी किया जायेगा I
मंगला पशु बीमा योजना Form कैसे भरे, Mangala Pashu Bima Yojana Form PDF Download
Rajasthan Mangla Pashu Bima Yojana 2025
सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना के साथ ऊंट संरक्षण और विकास मिशन पर भी जोर दिया है I इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास जन आधार कार्ड होना जरुरी है | Mangla Pashu Bima Yojana के लिए बजट में कूल 400 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है |
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत लगभग 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा | पहले जब पशु बीमार होने के कारण या फिर जहरीली घास अथवा पदार्थ खा जाने के कारण उनकी आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उसकी भरपाई केवल पशुपालकों को करनी पड़ती थी | लेकिन अब Mangla Pashu Bima Yojana के माध्यम से पशुओ का बिमा हो सकेगा | जिसके तहत किसान को उसकी सहायता राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी I
Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana Overview
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025 |
राज्य | राजस्थान |
घोषणा की गई | दिव्या कुमारी द्वारा |
घोषणा कब की | 10 जुलाई 2024 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 13 दिसंबर 2024 |
Mangla Pashu Bima Yojana Last Date | 12 जनवरी 2025 |
उदेश्य | पशुओं का बीमा करना |
लाभार्थी | किसान व पशुपालक |
मिलने वाला लाभ | 5 लाख रुपए का बीमा |
योजना का बजट | 400 करोड़ रुपए |
Mangla Pashu Bima Official Website | mmpby.rajasthan.gov.in |
केवल इन पशुओं पर मिलेगा बीमा
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhymantri Mangla Pashu Yojana Bima के तहत केवल दुधारू पशुओं को मंगल पशु बीमा योजना का तहत शामिल किया जाएगा इसके लिए राजस्थान सरकार की ओर से 400 करोड रुपए खर्च करके राज्य के 21 लाख से अधिक पशुओं पर बीमा शुरू करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है इसके साथ ही राज्य के गया भैंस के लिए सरकार की ओर से 5 लIख रुपए का बीमा कवर किया जाएगा।
इस बीमा योजना का तहत भेड़ बकरी गाय भैंस तथा ऊंट आदि को शामिल किया जाएगा। यदि पशुपालक का कोई भी पशु जहरीले गरासिया अन्य कोई खाद्य पदार्थ खाकर पशु की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसे पशु को इस योजना का तहत शामिल नहीं किया जाएगा।
Mangla Pashu Bima Yojana Benefits
- राजस्थान सरकार की ओर से 400 करोड रुपए खर्च करके राज्य के 21 लाख से अधिक पशुओं पर बीमा शुरू करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है I
- इसके साथ ही राज्य के गया भैंस के लिए सरकार की ओर से 5 लIख रुपए का बीमा कवर किया जाएगा।
दूध देने वाले पशु
- गाय
- भैंस
- बकरी
- भेड़
अन्य पशु
- ऊंट
- घोड़ा
- खच्चर
- गधा
मंगला पशु बिमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
Mangla Pashu Bima Yojana Documents Required:
- आधार कार्ड
- मूल निवास
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाईल नंबर
- इमैल आईडी I
Mangla Pashu Bima Yojana Eligibility
- मंगला पशु बिमा योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के निवासियों को ही दिया जायेगा I
- योजना का लाभ केवल पशुपालको व किसानो को ही दिया जायेगा I
- इस योजना में केवल देशी नस्ल की दुधारू गायो का ही बिमा किया जाता है I
- एक परिवार के अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का ही बीमा किया जाएगा।
Mangla Pashu Bima Yojana Application Form
- सभी पशुपालक Mangla Pashu Bima योजना का फॉर्म डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ,
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर दाहिनी और ‘रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अब आपके सामने फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें,
- अब आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें,
- अब आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर में Mangla Pashu Bima Yojana Form डाउनलोड हो जाएगा I
Mangla Pashu Bima Official Website
Mangla Pashu Bima YOJANA Official Website: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के पशुपालकों हेतु मंगल पशु बीमा योजना को शुरू करने के साथ ही इसके आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी गई है जिसका लिंक इस प्रकार है- https://mmpby.rajasthan.gov.in/
Mangla Pashu Bima Yojana Online Apply 2024 | मंगला पशु बिमा योजना के लिए Online आवेदन कैसे करें?
Rajasthan Mangla Pashu Bima Yojana Online Registration:
- सभी पशुपालक Mangla Pashu Bima योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ,
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर दाहिनी और ‘रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना जन आधार नंबर दर्ज करके Fetch Details पर क्लिक करें,
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें,
- अब आपके सामने एक नए पेज पर मंगल पशु बीमा योजना का आवेदन फार्म खुलेगा I
- आवेदन फार्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और जरूरी दस्तावेजों को जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करना है I
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात आप अंतिम रूप से सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दे I
Mangla Pashu Bima Yojana Offline Apply 2024 | मंगला पशु बिमा के लिए Apply कैसे करें?
- सभी पशुपालक Mangla Pashu Bima Application Form के माध्यम से आवेदन करके अपने पशुओं को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत बीमा के लिए पंजीकृत कर सकते हैं।
- मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी सरकारी पशु चिकित्सालय या क्लिनिक पर निःशुल्क उपलब्ध है।
- मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना आवेदन पत्र सही ढंग से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- Mangla Pashu Bima Form को सभी दस्तावेजों के साथ उसी सरकारी पशु चिकित्सालय या क्लिनिक में जमा करें।
- चयनित पशुपालकों की सूची आगे के सत्यापन के लिए बीमा कंपनी को भेजी जाएगी।
- Mangla Pashu Bima Company के एजेंट पशु चिकित्सक के साथ पशुपालक के घर जाएंगे।
- वे मवेशियों की जांच करेंगे, उन्हें टैग करेंगे, ऑनलाइन प्रविष्टि करेंगे और पशु को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकृत करेंगे।
- पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी उसी समय जारी कर पशुपालक को सौंप दिया जाएगा।
- पशुपालकों को Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Policy Form के दस्तावेज उनके मोबाइल फोन पर प्राप्त होंगे।
- पशुपालक बीमित पशु की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत बीमा कंपनी से राशि का दावा कर सकते हैं।
Mangla Pashu Bima Yojana App | Mangla Pashu Bima App Download
- सभी पशुपालक Mangla Pashu Bima Application डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाएं
- अब आपको Search Bar में MMPBY दर्ज करके सर्च करें
- अब आपके सामने एक मोबाइल एप्लीकेशन दिखाई देगा जिसे आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें I
- एप्लीकेशन डाउनलोड होते ही अपने जन्म आधार नंबर द्वारा रजिस्ट्रेशन करें I
- प्राप्त ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें I
- इस प्रकार आप मंगल पशु बीमा योजना का ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं I
Mangla Pashu Bima Last Date
Rajasthan Mangla Pashu Bima Yojana Last Date : राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मंगल पशु बीमा योजना में आवेदन 13 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिया गया है और इसमें योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सरकार के द्वारा 12 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है I इसलिए सभी का स्वभाव को हुए किसानों से अनुरोध है कि 12 जनवरी 2025 से पहले अपना सत्यापन पूर्ण कर ले I
पशु का बीमा कैसे करवाया जाता है?
Bima के लिए पशुपालक के पास भामाशाह कार्ड एवं बैंक में खाता होना जरूरी है। पशु का बीमा करने के दौरान बीमा कंपनी द्वारा पशु के कान में टैग लगाया जाएगा। पशुपालक की पशु के साथ संयुक्त फोटो ली जाएगी। बाद में पशु का बीमा कर Mangla Pashu Bima Policy Card जारी कर दी जाएगी।
एक भैंस का बीमा कितने रुपए में होता है?
सामान्य वर्ग के पशुपालक को 25 और अनुसूचित वर्ग को 10 फीसदी प्रीमियम धनराशि देना होगा, गाय का अधिकतम मूल्य 50 हजार और भैंस का 60 हजार तक किया गया है I सामान्य वर्ग के पशुपालक गाय के लिए 400 और भैंस के लिए 465 रुपए देकर बीमा करा सकेंगे, इसकी समय सीमा एक साल के लिए रखी गई है I
पशुओं का बीमा कौन सी कंपनी करती है?
भारत में इफको, बजाज आलियांज और अन्य बीमा कंपनियां लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ पालतू पशुओं का भी बीमा करती हैं।
पशुओं का बीमा कैसे चेक करें?
पशु बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इच्छुक आवेदकों द्वारा दुधारू मवेशी की बीमा कराने के लिए अपना आवेदन गव्य विकास निदेशायल की वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन किया जाएगा I
भैंस का बीमा कैसे करवाएं?
इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें. इसके बाद पशु चिकित्सक द्वारा जांच की जाएगी. उसके बाद आपके पशु का बीमा आसानी से हो जाएगा.