Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply:- दोस्तों महाराष्ट्र सरकार के द्वारा माझी लाडकी बहिनी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गई थी, तथा योजना के लिए आवेदन नारी शक्ति दूत एप्लीकेशन तथा ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन चल रहा है I तथा सरकार के द्वारा ऑफिशल वेबसाइट भी जारी कर दी गई है, योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है I
Ladki Bahin Yojana App 2024: Payment Status | Login | Apply Online Full Process
अगर आप महाराष्ट्र सरकार के द्वारा शुरू की गई माझी लाडकी बहन योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो हम आपको आवेदन करने के दो ऑनलाइन तरीका नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनके जरिए आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, तथा इस योजना के द्वारा महाराष्ट्र राज्य की सभी महिलाओं को मिलने वाली 1500 रुपए प्रति महीना राशि या लाभ को प्राप्त कर सकते हैं I
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply – Highlights
योजना का नाम | Mazi Ladki Bahin Yojana महाराष्ट्र |
लाभ | महाराष्ट्र महिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
लाडकी बहिन योजना आवेदन | नारीशक्ति दूत एप एवं आधिकारिक वेबसाइट |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आवेदन कब शुरू हुए | 1 जुलाई 2024 |
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट | 31 दिसंबर 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ |
Mazi Ladki Bahin Yojana क्या है?
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिनी योजना की शुरुआत राज्य के अंतिम बजट 2024 के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा की गई थी, जिसमें राज्य की 21 से 65 वर्ष की महिलाओं (बालिकाओ, विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित) को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक महीने ₹1500 प्रदान कर रही है I कोई भी महिला नारी शक्ति दूध अप तथा आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन माध्यम जैसे- नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों और नगर निगमों के वार्ड कार्यालयों, सेतु सुविधा केंद्रों और महा-ई-सेवा केंद्रों में जाकर करवा सकते हैंI
Majhi Ladki Bahin Yojana List क्या है?
इस योजना में महिलाओं द्वारा आवेदन करने के पश्चात योजना की लिस्ट निकल जाती है, इसलिए जिन महिलाओं का नाम इस लिस्ट में आता है उन महिलाओं को अगले महीने की 1 तारीख से ₹1500 प्रत्येक महीने उनके खाते में राज्य सरकार के द्वारा भेज दिए जाते हैं, यह लिस्ट उन महिलाओं को मिलाकर बनती है जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है तथा जिनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सटीक पाए गए हैं, तथा जो महिलाएं इस योजना के लिए योग्य है I
महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता क्या है?
- Mazi ladki bahin yojana का लाभ केवल महाराष्ट्र राज्य की निवासी महिलाओ को मिलेगा।
- योजना का लाभ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिलाओं के साथ-साथ परिवार में केवल एक अविवाहित महिला को मिलेगा।
- योजना के लिए आवेदिका की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष पूरी होने तक।
- महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- लाभार्थी महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिन योजना अपात्रता क्या है?
- जिनकी संयुक्त वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक हो।
- जिनके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता हो।
- जिनके परिवार के सदस्य सरकारी विभाग/उपक्रम/बोर्ड/भारत सरकार या राज्य सरकार के स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। हालाँकि, रु. 2.50 लाख रुपये तक की आय वाले आउटसोर्स कर्मचारी, स्वैच्छिक कर्मचारी और अनुबंध कर्मचारी पात्र होंगे।
- सरकार के अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित वित्तीय योजना के माध्यम से उक्त लाभार्थी महिलाएं। 1500/- या इससे अधिक का लाभ मिलेगा।
- जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद/विधायक हो,
- जिसके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/उपक्रम का अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/निदेशक/सदस्य हो।
- जिनके पास अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) है।
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply कैसे करें?
माझी लाड़की बहिन योजना के लिए Online Apply नारीशक्ति दूत एप तथा योजना के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं, और ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध नहीं होने पर ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते है-
Mazi ladki bahin Yojana Online Apply From Narishakti Doot App
- सबसे पहले आवेदक महिला को अपने मोबाइल फोन में नारीशक्ति दूत एप डाउनलोड/इनस्टॉल करके ओपन करना है,
- अब इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Accept पर क्लिक करते हुए Login बटन पर क्लिक करें,
- अब आपको अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर Verify बटन पर क्लिक करना है।
- नारीशक्ति दूत एप में लॉगिन करने के बाद आपको खुद को पंजीकरण करना है जिसमे आपको अपना नाम, पता, जिला आदि दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
- अब आपको में पेज पर Mazi ladki bahini yojana का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करना है,
- अब आपके सामने माझी लाड़की बहिन योजना आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसमें आवश्यक सभी जानकारी को सही से भरना है,
- अब आपके सामने एक प्रश्न आएगा- क्या आप इससे पहले किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे है, या नहीं? यदि आप किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त कर रहे है तो Yes विकल्प पर क्लिक करे, और यदि आप किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रही है तो No विकल्प पर क्लिक करे।,
- इसके बाद आप अपनी आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संबंधी विवरण दर्ज करें,
- अब आपको अपने दस्तावेजों की फाइल्स को अपलोड करना है,
- योजना के दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको Accept हमीपत्र डिस्क्लेमर विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद “माहिती जतन करा” विकल्प पर क्लिक करना है।,
- अब आपको अपना पूरा आवेदन फार्म को जांच कर सबमिट पर क्लिक करना है,
- इस प्रकार नारीशक्ति दूत एप के माध्यम से महाराष्ट्र माझी लड़की बहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं I
Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Offline
- सभी आवेदक जो योजना लाभार्थी सूची को ऑफ़लाइन जांचना चाहते हैं, वे निकटतम ग्राम पंचायत या सेतु सुविधा केंद्र पर जा सकते हैं।
- एक बार आवेदक ग्राम पंचायत या सेतु सुविधा केंद्र पर पहुंच जाए तो आवेदक संबंधित अधिकारी के पास जा सकता है।
- अधिकारी आवेदक से उनके आधार कार्ड नंबर या संदर्भ संख्या के बारे में पूछ सकते हैं।
- आवेदक को अधिकारी को विवरण प्रदान करना होगा और वह आसानी से ऑफ़लाइन लाभार्थी की स्थिति की जांच कर सकता है।
Mazi ladki bahin Yojana Online Apply From Official Website
- सबसे पहले आवेदक महिला को महाराष्ट्र माझी लड़की बहिनी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, (ऑफिशल वेबसाइट का लिंक ऊपर सारणी में है)
- अब मेनू में आपको “अर्जदार लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करना है ,
- यहां आपको “Doesn’t have account Create Account” विकल्प पर क्लिक करना है। और इसमें आपको आपका नाम, पता, जिला, तालुका आदि दर्ज करना है जैसे आपके आधार कार्ड पर दिया है।
- अब आपको अपना नया पासवर्ड दर्ज करके Municipal Corporation को चयन करना है और कैप्चा कोड दर्ज करके Signup विकल्प पर क्लिक करना है।
- पंजीकरण होने के बाद आपको दोबारा ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके मेनू बार में Application of Mukhyamantri – Majhi Ladki Bahin Yojana लिंक पर क्लिक करना है।
- अपने पेज में अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर Verify OTP के बटन पर क्लिक करना है,
- अब आपको पहले से दर्ज जानकारी को चेक करते हुए बैंक का नाम, खाता धारक का नाम, बैंक खाता नंबर, IFSC नंबर आदि दर्ज करने हैं,
- इसके बाद आपको अपने आवश्यक महत्व पूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है,
- तब आवेदिका का फोटो अपलोड करे और Accept हमीपत्र डिस्क्लेमर विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म को Submit कर दे।
- इस प्रकार आप महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I
Mazi Ladki Bahin Yojana List Check | Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List check
राज्य की जिन महिलाओं ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है, उन महिलाओं की बेनिफिशियरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, लिस्ट देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है,
- उसके बाद आपको मेनू में Scheme विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको Mazi Ladki Bahin Yojana yadi पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Ladki Bahin Yojana Beneficiary List ओपन हो जाएगी, यहां आपको अपने वार्ड का चयन करना है और डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद योजना की लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकती हैंI
Majhi ladki bahin yojana status check कैसे करें
Majhi ladki bahin yojana status check करने के लिए आप आपने नारीशक्ति दूत एप को ओपन करना है, उसके बाद आपको पूर्वी अर्ज पर क्लिक करना है और उसके बाद आप अपने एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके खोजें पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति इस प्रकार आ जाएगी I
Status Approved | इसका मतलब है कि आवेदन स्वीकार कर लिया गया है, और जल्द ही लाभार्थी महिला को योजना के तहत राशि मिलना शुरू हो जायेगा। |
Status SMS Verification Pending | इसका मतलब होता है की आपके आवेदन का SMS वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, इसलिए आपको थोड़ा इंतजार करना है, उसके बाद आपको SMS प्राप्त होगा और आपका आवेदन In Review में जायेगा। |
Status In Review | इसका मतलब आवेदन की जाँच हो रही है, दस्तावेज और जानकारी सत्य है पाते ही आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा। |
Status In Pending to Submitted | इसमें आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी है, इसके बाद आवेदन in review में भेजा जायेगा |
Status Survey Rejected | इसका मतलब आवेदन अस्वीकार किया गया है, अब आपको इस पेज पर view reason पर क्लिक करके देखना है, कि आपका आवेदन को स्वीकार करने का क्या मुख्य कारण है, और फिर आपको दोबारा आवेदन करना हैI |
Status Rejected & Reapply | इसका मतलब है, आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए डॉक्यूमेंट रिजेक्ट कर दिए गए हैं, इसलिए आपको योजना में पुनः आवेदन करना होगा I |
Status Disapprove | यदि आवेदन की स्थिति Disapprove बता रहा है, इसका मतलब आपका आवेदन पूरी तरह से रिजेक्ट किया गया है, ऐसी स्थिति में आवेदिका महिला को पुनः आवेदन करना होगा। |
Mazi ladki bahin yojana offline form kaise bhare?
लाड़की बहीन योजना ऑफलाइन फॉर्म आप नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र, CSC सेंटर, में जाना है और आप वहां से ladki bahini yojana form प्राप्त करके आप लाड़की बहीन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकती है।
Mazi ladki bahin yojana yadi check Online?
लाडकी बहीन योजना की यादि आप नारीशक्ति दूत एप, योजना की आधिकारिक वेबसाइट और अपने जिले के नगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते है।
nishagupta932646@gmail.com
Aundha nagnath
Nisha Malik kamble plot no 112 police colony near ambika pan stol
71/17Amoledena building , Sitaram Yadav Marg Lovel Parel mumbai (400013).
Onlin form bharne ki
Website
dishabundele22@gmail.com
ashokjirekar137@gmail.com
जे कास्ट वाले आहेत त्यांना गरज आहे
pragatibhor2000@gamil,com
mobile aap not accepting application
How to check my application in majhi ladki behen yojna
Sir mera account cooperative banks ka hai esliye mere account me paise nahi aae hai.our mera post office ka account link hai.to please sir account me paise bhejne na
Ladaki bahina yojna cha fom भरयचा ahe ky karu
Sir mera account cooperative banks ka hai esliye mere account me paise nahi aae hai.our mera post office ka account link hai.to please sir account me paise bhejne na
Hii
Sir main aapki ladki bahin nhi hai kya Mera
Forme approved hi nhi huwa hai
Sir maze paise ka nahi aale ajun
Abhi kabhi Star hoga
Replay video call uchal ki nahi college la ynr ahe ki nahi college la ynr ahe ki nahi college la ynr ahe ki nahi college la ynr ahe ki nahi college la ynr ahe ki nahi college hai ki ye 7