Ladli Behna Yojana Registration:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की एक करोड़ से अधिक राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि के रूप में 1250 रुपए की किस्त प्रदान की जा रही है I इस योजना के द्वारा राज्य की महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में काम आने वाली छोटी-मोटी वस्तुओं जैसे बच्चों की किताबें, रसोई का सामान, साड़ी, घरेलू उपयोगी सामान को खरीदने के लिए सरकार के द्वारा यह राशि प्रदान की जा रही है I
सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने राज्य की महिलाओं के खातों में 1250 रुपए की राशि भेजी जाती है ताकि वह अपनी जरूरत का सामान खरीद सके तथा अन्य खुद की चीजों के लिए वह किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर ना हो इसलिए सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया था I
Raj Kaushal Portal 2024 | सभी को मिलेगा घर बैठे रोजगार, बस भर दे यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म
दोस्तों आज हम आपको लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश में ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया को आपके साथ साझा करेंगे जिसके द्वारा अपने परिवार की महिलाओं का इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके प्रत्येक महीने 1250 रुपए की कि घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको है आर्टिकल को एंड तक मन लगाकर जरूर पढ़ना होगा I आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताएंगे कि इस योजना के अंतर्गत कौन महिलाएं पात्र हैं कौन पत्र नहीं है, तथा इसके लिए दस्तावेज तथा आवेदन शुल्क क्या रखे गए हैं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें I
Ladli Behna Awas Yojana New List Out | न्यू लिस्ट जारी, इन महिलाओं को मिलेंगे 25,000 रुपए
Ladli Behna Yojana 2024 | Highlights
योजना का नाम | लाडली बहना योजना, मध्य प्रदेश |
योजना कब शुरू हुई | 2023 |
किसने शुरू की | मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री ने |
लाभार्थी | राज्य की सभी महिलाएं |
लाभ | प्रत्येक महीने 1250 रुपए की राशि |
ऑफिशल वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
लाडली बहना योजना के लिए प्रशासनिक दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का स्वीकृति पत्र देखें ।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना नवीन संशोधन आदेश को देखें ।
राशी 1000/- के स्थान पर 1250/- प्रस्थापित किये जाने की स्वीकृति पत्र देखें।
लाडली बहना योजना के योजना के उद्देश्य
- महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
- महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्वावलम्बी बनाना
- परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना
लाडली बहना योजना के लाभ
- प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जाएगे।
- किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
Eligibility of Ladli Behna Yojana 2024 | लाडली बहना योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला ही लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होगी।
- आवेदक महिला की आयु 21 वर्ष से 59 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य की विवाहित महिला, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला आवेदन करने के लिए पात्र होगी।
- आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
- महिला आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
PM Jeevan Jyoti Insurance Scheme 2024 | जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Documents Required for Ladli Behna Yojana 2024 |लाडली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदिका का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- समग्र आईडी/सदस्य आईडी
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक आदि
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन से पूर्व तैयारियां
लाडली बहन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का सही होना आवश्यक है जैसे-
आधार e-KYC
- समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान होना जरूरी है I
- e-KYC न होने की स्थिति मे आवेदन प्राप्त नहीं किया जायगा I
व्यक्तिगत बैंक खाता
- महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है
- संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा I
बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय
- महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |
Ladli Behna Yojana Registration 2024 | लाडली बहना योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने की प्रक्रिया – योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है
- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
- उक्त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे
- आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
FAQs
1. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के क्या उद्देश्य हैं?
उत्तर – महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना।
2. योजना अंतर्गत हितग्राहियों की पात्रता क्या निर्धारित की गयी है ?
उत्तर – योजना में उल्लेखित अपात्रता की श्रेणी में नहीं आने वाली, 01 जनवरी 1961 के पश्चात् परन्तु 01 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र होंगीं।
3. क्या आयकर दाता होने पर भी योजना का लाभ मिलेगा ?
उत्तर – नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, तो योजना अंतर्गत वह अपात्र होगी।
4. क्या अविवाहित आवेदिका Ladli Behna Yojana के लिए पात्र है ?
उत्तर – नहीं, योजना केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलायों के लिए ही है ।
5. क्या शासकीय सेवा में कार्यरत महिलाओं को भी Ladli Behna Yojana का लाभ मिलेगा?
उत्तर – नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, परंतु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।
6. आवेदिका किसी अन्य योजना में भी लाभार्थी है और उस योजना से प्रति माह 1250/-रु से कम प्राप्त कर रहीं हैं , तो क्या आवेदिका इस योजना के लिए पात्र है?
उत्तर – हाँ, 1250 रूपए में बची हुई शेष राशि का भुगतान आवेदिका को किया जाएगे। (सिर्फ सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता के लिए) उदाहरण : यदि आवेदिका सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता है एवं आवेदिका को 600 रुपए की राशि मासिक प्राप्त हो रही है तो ऐसे में 650 रूपए की शेष राशि जोडकर आपको दिए जायेंगे।
7. आवेदिका को Ladli Behna Yojana अंतर्गत लाभ लेने हेतु “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का पत्रक” कहॉ से प्राप्त होगा ?
उत्तर – पत्रक ग्राम पंचायत कार्यालय, वार्ड कार्यालय, योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में अथवा आंगनवाडी केन्द्र से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
8. आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि कहॉ करानी होगी ?
उत्तर – आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि ग्राम/ वार्ड में आयोजित होने वाले कैम्प में करानी होगी।
9. क्या एक ही परिवार में एक से अधिक पात्र महिला भी आवेदन कर सकती है?
उत्तर – हाँ ,परिवार का अर्थ है पति, पत्नी और उन पर आश्रित बच्चे न की संयुक्त परिवार।
10. योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन दस्तावेज/जानकारियों की आवश्यकता है?
उत्तर – आवेदिका के पास परिवार समग्र आई डी, व्यक्तिगत समग्र आई डी , आधार कार्ड , स्वयं का आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओ टी पी भेजा जाएगे) होना आवश्यक है
11. समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी से आशय क्या है?
उत्तर – उक्त ई-के वाई सी से आशय किसी व्यक्ति की समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) में स्वयं की समग्र आई डी एवं उसकी आधार में दर्ज जानकारी यथा नाम, अभिभावक का नाम,जन्मतिथि, लिंग का मिलान करने से है । उक्त दोनों आई डी में जानकारी एक समान होने पर समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी तत्काल सत्यापित हो जाती है।
12. आवेदिका अपने बैंक खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कैसे कर सकती है?
उत्तर – आवेदिका द्वारा अपने बैंक की शाखा में अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्क में जाकर बैंक खाते को आधार लिंक एवं डी बी टी इनेबल्ड करने का सहमति-पत्र भरने के उपरांत बैंक की शाखा अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्कद्वारा आवेदिका की बैंकिंग ई-केवाईसी सत्यापन उपरांत उनके खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कर दिया जाता है।
13. क्या सदस्य की समग्र में ई-केवाईसी होना अनिवार्य है
उत्तर – हाँ, बिना ई-केवाईसी के आवेदन की प्रक्रिया आगे नहीं हो पायेगी ।
14. आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते है ?
उत्तर – आवेदन की स्थिति देखने के लिए वेब पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है।
15. प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते है ?
उत्तर – प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है ।
Pingback: Widow B.Ed Scheme Rajasthan 2024 : विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को निशुल्क बी.एड. करने का मिला मौका - Govt Soochna