Ladki Bahin Yojana Money not received:- दोस्तों, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को शुरू करने के पश्चात राज्य की जिन महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं और उनको अब तक इस योजना की एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुई है तो उनके द्वारा काफी बार Ladki Bahin Yojana Money not received से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं I तो आज हम आपको इससे संबंधित सारे प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं I
Ladki Bahin Yojana App 2024: Payment Status | Login | Apply Online Full Process
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की पहली किस्त के ₹3000, 17 अगस्त को महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे यानी जुलाई और अगस्त महीने की किस्त दोनों एक साथ भेजी गई थी I और सितंबर और अक्टूबर दोनों महीने की किस्त के ₹3000 महिलाओं के बैंक खातों में 15 अक्टूबर को डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर हो चुके हैं I
अगर आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए गए हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही यूजफुल होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के द्वारा हम यह बताएंगे कि आप किस प्रकार इस योजना की पहली और दूसरी दोनों किस्तों के ₹6000 प्राप्त कर सकते हैं I इस योजना में सरकार के मुताबिक अब तक दो करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन फार्म भरे हैंI
राज्य में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिनके बैंक खाते में माझी लड़की बहन योजना की पहली और दूसरी किस्त के ₹3000 – 3000 रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं और जिन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिला है या फिर जिन्होंने 31 अगस्त तक इस योजना में आवेदन किया है तो उन्हें 15 सितंबर के बाद 3 महीने की किस्त के 4500 रुपए एक साथ भेजे जाएंगे I और हम आपको यह भी बता दें कि इस योजना की अंतिम तिथि सरकार के द्वारा बढ़कर 15 अक्टूबर कर दी गई थी I अब आप केवल ऑफलाइन माध्यम से ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं I
3000 रुपए न मिलने के क्या कारण हो सकते हैं?
दोस्तों अगर आपको 3000 रुपए की राशि नहीं मिली है, तो इसके मुख्य संभावित कारण हो सकते हैं, जैसे-
- सरकार ने इस योजना के तहत केवल उन महिलाओं के बैंक खातों में 3000 रुपए की राशि ट्रांसफर की है जिन्होंने इसके लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है। तथा जो महिलाएं इस योजना के लिए योग्य है I
- केवल उन्हीं महिलाओं को यह राशि मिली है जिनका आवेदन अप्रूव हुआ है। यदि आपका आवेदन अप्रूव नहीं किया गया है, तो आपको इस योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई होगी।
- इस योजना के अंतर्गत केवल 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं की योग्य है है। यदि आपकी उम्र इस दायरे में नहीं आती, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- केवल उन्हीं महिलाओं को यह किस्त प्राप्त होगी जिनका DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सक्रिय है। यदि आपका DBT स्टेटस सक्रिय नहीं है, तो आपको यह राशि नहीं मिलेगी।
- इस योजना के सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाली महिलाओं को ही 3000 रुपए की राशि मिली है। यदि आपने कोई मानदंड पूरा नहीं किया है, तो यह राशि आपके खाते में ट्रांसफर नहीं की जाएगी।
Mazi Ladki Bahin Yojana Aadhar Link: – दोस्तों, अगर आपने महाराष्ट्र माझी लाड़की बहिन योजना के अंतर्गत आवेदन किया है, और आपका आवेदन स्वीकार हो गया… Read more
अगर 3000 रुपए की किस्त नहीं मिली तो क्या करें?
Ladki Bahin Yojana Money not received 2024–
दोस्तों अगर आपको माझी लाडकी बहिन योजना की पहली किस्त और दूसरी किस्त के तीन-तीन हजार रुपए प्राप्त नहीं हुए हैं तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है इसके लिए सबसे पहले आपको अपना आवेदन स्टेटस और डीबीटी स्टेटस चेक करना होगा और साथ ही आपको यह है सुनिश्चित कर लेना होगा कि आपका आवेदन अप्रूव हो चुका है और DBT सक्रिय है।
अगर यह दोनों काम सही है उसके बावजूद भी आपको इस योजना की पहली और दूसरी किस्त के ₹3000-3000 नहीं मिले हैं तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं शिकायत दर्ज करने के बाद योजना से संबंधित अधिकारी आपके सारे कागजात और आवेदन फार्म की दोबारा जांच करेंगे और जल्द ही आपके बैंक खाते में ₹3000 की राशि अर्थात पहली किस्त के ₹3000 ट्रांसफर करेंगे I
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर, राज्य सरकार ने महिलाओं को एक विशेष उपहार के रूप में जुलाई और अगस्त की किस्त की ₹3000 की राशि एक साथ भेजी है। और उसके बाद सरकार द्वारा सितंबर और अक्टूबर महीने के ₹3000,15 अक्टूबर को महिलाओं के बैंक हाथों में ट्रांसफर कर चुकी है I यदि आपको अब तक यह राशि नहीं मिली है, तो आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से यह जान सकेंगे कि आपको इस योजना के पैसे क्यों नहीं मिले हैं और इसके बाद आपको इस योजना की राशि कब तक मिल सकेगी I
Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link :- 1 जुलाई से महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, राज्य की सभी 21… Read more
माझ्या खात्यावर आजून पैसे जमा झाले नाहीत ….
Ajun paise nahi ale
माझ्या खात्यावर आजून पैसे जमा झाले नाहीत…..
Muze ab tak ladki bahan ka Paisa ni mila
Ajun Paise Ale Nahi Ka?
AJUN PAISA ALE NAHI HAI
maine 3 month see from fill kiya hai ajune tak maje paisa nahi aale hai me vote nai karnar
From aprual ka sms aaya lekin phise.jama nhi hui
Same ite pan message aala pan paise laale nh
माझ्या खात्यावर आजून पैसे जमा झाले नाहीत ….
I have not received any amount till now
Hi
nailaashfaqkhan93@gmail.com
1 पन हप्ता मिळालेला नाही
Majhe paishe pan nahi aale