Jal Jeevan Mission 2025 :- जल जीवन मिशन योजना के तहत यह कार्यक्रम अनिवार्य तत्वों के रूप में स्रोत स्थिरता उपाय जैसे भूजल प्रबंधन, जल संरक्षण वर्षा जल संचय के माध्यम से पुनर्बरण और पुनर उपयोग को भी इसमें लागू करेगा तथा जल जीवन मिशन पानी के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण और व्यापक सूचना शिक्षा और संचार को मिशन के प्रमुख घटकों में शामिल करेगा I
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) 2025 | Online Apply कैसे करें?
जल जीवन मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को की थी। यह मिशन भारत के सभी दूर-सुदूर गाँवों के हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुँचाने का लक्ष्य 2024 तक पूरा करेगा। जल जीवन मिशन को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए केंद्र, राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश मिलकर काम करेंगे। जल जीवन मिशन योजना के तहत पूरे भारत में हर घर तक भूजल के माध्यम से जल उपलब्ध करवाना है जिससे कि गांव में रहने वाले जनजातीय एवं आवास्यों को सभी प्रकार से पानी की उपलब्धता हो सके उनको किसी कठिनाई का सामना न करने पड़े इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा यह एक अहम कदम उठाया गया है I
Jal Jeevan Mission 2025- जल जीवन मिशन योजना क्या है?
इस योजना के तहत यह घोषणा की गई थी कि सभी दूर से दूर गांव को हर घर तक शुद्ध पर जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था इस योजना के अंतर्गत यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 में लागू की गई थी तथा इसका मिशन था कि इसको 2025 तक पूरे भारतवर्ष में हर घर तक भूजल के माध्यम से पे पानी उपलब्ध करवाना तथा इस गांव में रहने वाली सभी जातियों को अधिक से अधिक पानी उपलब्ध हो सके उनका गांव में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े I

इसके यह योजना केंद्र और राज्य केंद्र शासित प्रदेश सभी में मिलकर काम करेगी तथा जल जीवन मिशन पानी के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण और व्यापक सूचना शिक्षा और संचार के मिशन के प्रमुख घटकों में शामिल करेगा तथा इस योजना के अंतर्गत इसी वर्ष पूरे भारत में इस मिशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है की अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें यदि आप सभी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसमें नीचे ऑफलाइन प्रक्रिया दी गई है जिसके माध्यम से ऑफलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं I
Aikyashree Scholarships Scheme 2025 West Bengal, for Minority Students, Check Full Details
बिखरे हुए/अलग-थलग/जनजातीय/पहाड़ी गांवों के लिए सौर ऊर्जा आधारित स्टैंड-अलोन जल आपूर्ति प्रणाली। भूजल दूषित क्षेत्रों में सामुदायिक जल शोधन संयंत्र (सीडब्ल्यूपीपी) . ठंडे रेगिस्तानों में, छोटे टैंकों में बहते पानी को बढ़ाने और स्टोर करने के लिए समाधान तलाशे जा सकते हैं – पारंपरिक जल संचयन संरचना, यानी लद्दाख के जिंग्स। इन सभी स्थानों पर अधिक से अधिक भूजल उपलब्ध करवा कर लोगों की बढ़ती समस्या को कम करना तथा इस मिशन का कार्य अवधि 2024 तक पूर्ण हो जाएगी जो इसका अलग से रखा गया था इस योजना का उद्देश्य है कि सभी घरों में अधिक से अधिक गुर्जर उपलब्ध करवाया जाए I
Jal Jeevan Mission 2025- Highlights
योजना का नाम | जल जीवन मिशन योजना |
नोडल एजेंसी | जल शक्ति मंत्रालय |
कब शुरू की गई | 15 अगस्त 2019 |
योजना का लाभ | पूरे भारत में |
उद्देश्य | हर घर भूजल उपलब्ध करवाना |
Helpline No. | 110003 |
Official Website | Click Here |
Objective of Jal Jeevan Mission 2025 | जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य
- मिशन का व्यापक उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, जी.पी. भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों, कल्याण केंद्रों और सामुदायिक भवनों को एफ.एच.टी.सी. प्रदान करना और उसकी निगरानी करना है I
- गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों, सूखाग्रस्त और रेगिस्तानी क्षेत्रों के गांवों, सांसद आदर्श ग्राम योजना (एस.ए.जी.वाई.) गांवों आदि में एफ.एच.टी.सी. के प्रावधान को प्राथमिकता देना I
- नकद, वस्तु और/या श्रम और स्वैच्छिक श्रम (श्रमदान) में योगदान के माध्यम से स्थानीय समुदाय के बीच स्वैच्छिक स्वामित्व को बढ़ावा देना और इसे (श्रमदान) सुनिश्चित करना I
- जल आपूर्ति प्रणाली, अर्थात जल स्रोत, जल आपूर्ति अवसंरचना, और नियमित ओ एंड एम के लिए धन की स्थिरता सुनिश्चित करने में सहायता करना I
- इस क्षेत्र में मानव संसाधन को सशक्त और विकसित करने के लिए जैसे कि निर्माण, नलसाजी, विद्युत, जल गुणवत्ता प्रबंधन, जल उपचार, जलग्रहण संरक्षण, ओ एंड एम, आदि की मांगों को कम और लंबी अवधि में पूरा किया जाता हैI
- और विभिन्न पहलुओं और सुरक्षित पेयजल के महत्व और हितधारकों की भागीदारी के बारे में जागरूकता लाना ताकि पानी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण बन जाए।
Benefits of Jal Jeevan Mission 2025 | जल जीवन मिशन योजना के लाभ
- इस योजना के तहत घरों, स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केदो जीप भावनाओं स्वास्थ्य केंद्र कल्याण केदो और सामुदायिक भवनों आदि के लिए कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन सरकार के द्वारा प्रदान किए जाएंगे I
- यह योजना पानी को साफ रखने और दुरुपयोग से रोकने के लिए हर घर में तीन डिलीवरी प्वाइंट उपलब्ध करवाएगी I
- इस योजना में से केवल तीन में से एक नल प्रति परिवार को हजम के तहत वित्त पोषित किया जाएगा I
- नल के कनेक्शन की निगरानी में कार्य क्षमता रखी जाएगी I
- इस योजना में नगद या वस्तु में योगदान के माध्यम से स्थानीय समुदाय के बीच स्वच्छ स्वामित्व को बढ़ावा देने और सुनिश्चित करना इस योजना का मुख्य लाभ है I
- इसके अंतर्गत जल आपूर्ति प्रणाली यथार्थ जल स्त्रोत और नियमित व एंड एम के लिए धन की स्थिति सुनिश्चित करने में सहायता करना I
- इस क्षेत्र में मानव संसाधन का सशक्तिकरण और विकास जैसे कि निर्माण, नल सIजी, विद्युत , जल गुणवत्ता, प्रबंधन इन सभी मांगों को निम्न और लंबी अवधि के लिए पूरा किया जाता है I
- सुरक्षित पेयजल के विभिन्न पहलुओं और महत्व के बारे में जागरूक करना तथा पानी को लेकर हर कोई अपना योगदान समझ सके इसके लिए इस योजना को अधिक से अधिक प्रसारित करना I
Eligibility of Jal Jeevan Mission 2025 | जल जीवन मिशन योजना के लिए पात्रता
जल जीवन मिशन योजना के लिए भारत ग्रामीण एवं शहरी सभी इलाकों के लोगों के घरों तक पानी उपलब्ध करवाना तथा यह सभी घरों में लागू है I
PM Sukanya Samriddhi Yojana 2025 | बेटी के सुलभ भविष्य हेतु इन्वेस्ट करें?
Document of Jal Jeevan Yojana 2025 | जल जीवन मिशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- वोटर आईडी
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिल कनेक्शन
How to Apply Offline for Jal Jeevan Yojana 2025 | जल जीवन मिशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
राज्य सरकारें/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के सभी गांवों को कवर करने के लिए समय-सीमा के साथ अंतिम एस.ए.पी. के आधार पर मिशन को लागू करेगा। ग्राम पंचायत और/या इसकी उप-समिति और आई.एस.ए. के परामर्श से डी.डब्ल्यू.एस.एम. द्वारा मौजूदा जल आपूर्ति बुनियादी ढांचे पर प्रत्येक गांव का मूल्यांकन किया जाएगा। उसी के आधार पर, निम्नलिखित सुझाई गई श्रेणियों में से किसी एक के तहत स्रोत विकास सहित गांव में पानी की आपूर्ति के बुनियादी ढांचे का निर्माण करके प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एफ.एच.टी.सी. प्रदान किया जाएगा।
- लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए पूर्ववर्ती एन.आर.डी.डब्ल्यू.पी. के तहत चल रही योजनाओं की रेट्रोफिटिंग;जे.जे.एम. के अनुरूप बनाने के लिए पूर्ण ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की रेट्रोफिटिंग I
- पर्याप्त भूजल / झरने का पानी / निर्धारित गुणवत्ता के स्थानीय या सतही जल स्रोत वाले गांवों में एकल गांव योजना (एस.वी.एस.) I
- पर्याप्त भूजल वाले गांवों में एकल ग्राम योजना (एस.वी.एस.) जिसे उपचार की आवश्यकता है;जल ग्रिड/क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना के साथ बहु ग्राम योजना (एम.वी.एस.) I
- तथापृथक/जनजातीय बस्तियों में लघु सौर ऊर्जा आधारित पाइप जल आपूर्ति I
इस योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है इस योजना को भारत सरकार के द्वारा सभी घरों में लागू करने का निर्णय लिया गया है इसमें आवेदन नहीं करने पर भी पानी का कनेक्शन हर घर तक उपलब्ध करवाया जाएगा यह भारत सरकार का निर्णय लिया गया है और यह है मिशन 2024 तक पूरा करना रखा गया था I
FAQs
1. जिन घरों में नल के पानी के कनेक्शन संभव नहीं हैं, उन घरों में पानी कैसे उपलब्ध कराया जाएगा?
ऐसे क्षेत्रों में स्थानीय नवाचारों/तकनीकी समाधानों की खोज की जाएगी। पेयजल की आपूर्ति में चुनौतियों का समाधान करने के लिए सुझाव तकनीकी समाधान निम्नानुसार हैं: बिखरे हुए/अलग-थलग/जनजातीय/पहाड़ी गांवों के लिए सौर ऊर्जा आधारित स्टैंड-अलोन जल आपूर्ति प्रणाली। भूजल दूषित क्षेत्रों में सामुदायिक जल शोधन संयंत्र (सीडब्ल्यूपीपी) . ठंडे रेगिस्तानों में, छोटे टैंकों में बहते पानी को बढ़ाने और स्टोर करने के लिए समाधान तलाशे जा सकते हैं – पारंपरिक जल संचयन संरचना, यानी लद्दाख के जिंग्स। इसके अलावा, कृत्रिम हिमनद जलाशयों को अपवाह को हिमनद के रूप में फ्रीज और स्टोर करने के लिए मोड़कर बनाया जा सकता है। हार्ड रॉक क्षेत्रों में, बोर-ब्लास्ट तकनीक, फ्रैक्चर सील सीमेंटेशन, स्ट्रीम ब्लास्टिंग आदि का पता लगाया जा सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में, वसंत-आधारित स्रोतों को अपनाते हुए, वर्षा जल संचयन और स्टैंडअलोन बोर-वेल सिस्टम (यदि संभव हो) का पता लगाया जाएगा। तटीय क्षेत्रों में, उच्च वसूली अनुपात वाले ऊर्जा कुशल छोटे विलवणीकरण संयंत्रों का पता लगाया जाएगा, साथ ही उप-सतह डाइक के निर्माण का भी पता लगाया जाएगा। नदियों. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) सॉफ्टवेयर आदि का उपयोग योजना और निगरानी के लिए आवश्यक होगा। इन स्थानों पर अनेक तरीकों से पानी उपलब्ध करवाना तथा यह सरकार का लक्ष्य रखा गया ताकि इससे इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 में की गई थी इसका मिशन 2024 तक पूर्ण किया जाएगा तथा इसके अंतर्गत सभी घरों में भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे कि ग्रामीण इलाकों तथा सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए भारत सरकार के द्वारा यह एक अहम कदम उठाया गया था जिस पर दिन प्रतिदिन अभी कार्य रखा गया है जिससे कि इस मिशन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके I
2. जल जीवन मिशन में कितने पद हैं?
जिसके तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर हर घर जल पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत हाल ही में केंद्र सरकार ने 3130 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके अंतर्गत बेरोजगार पात्र युवा आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकता है। Jal Jeevan Mission Registration 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया और पात्रता क्या रखी गई है।
3. जल मिशन की शुरुआत कब हुई थी?
जल जीवन मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को की थी। यह मिशन भारत के सभी दूर-सुदूर गाँवों के हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुँचाने का लक्ष्य 2024 तक पूरा करेगा। जल जीवन मिशन को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए केंद्र, राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश मिलकर काम करेंगे।
4. जल जीवन मिशन की शक्ल बजट राशि कितनी है?
इनमें से 71 प्रतिशत हिस्सा यानी 69,926 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के लिए हैं। 2023-24 के बजट में जल शक्ति मंत्रालय के लिए बजट आवंटन 96,549 करोड़ रुपये था। पेयजल और स्वच्छता विभाग को बजट में 77,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें से जल जीवन मिशन के लिए 69,926 करोड़ रुपये शामिल है।
5. जल जीवन मिशन में कितने गांव तक जल पहुंचाने का लक्ष्य है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 के बाद से लगभग 9 करोड़ घरों तक पानी की पाइप बिछाई गई. अनुमान जताया गया है कि अप्रैल 2024 तक गांवों में केवल 75 फीसदी ग्रामीण घरों की नल जल तक पहुंच होगी.
6. जल जीवन मिशन में कौन सा राज्य सबसे ऊपर है?
Jan, 2023 से 61 लाख से अधिक कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन स्थापित करके उत्तर प्रदेश प्रगति चार्ट में शीर्ष पर है।
7. जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे देखें? /जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें?
Jal Jeevan Mission Me Naam चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट jaljeevanmission.gov.in पर जाएं । ऑफिशल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।
8. जल जीवन मिशन में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? / Jal Jeevan Mission Online Registration Kaise Karen
इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी जैसे अपना मोबाइल नंबर नाम पता फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही ढंग से भरें और दस्तावेज अपलोड करें। फिर, आपको फॉर्म सबमिट करने के लिए कहा जाएगा। आवेदन सबमिट होने के बाद, आपका आवेदन प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत होगा।
Pingback: e-Sim : इन आसान तरीकों से फिजिकल सिम को बदलें ई- सिम में, 2 घंटे में होगी एक्टिवेट - Govt Soochna
Pingback: PayManager Portal Rajasthan 2024 | राजस्थान कर्मचारी देखें, Salary/ Pay Slip, PF Balance
Pingback: Sanitary Mart Scheme 2025 | सेनेटरी मार्ट योजना - Govt Soochna