How to take Personal Loan- पर्सनल लोन कैसे ले, 10 हजार से 1 लाख तक पर्सनल लोन ऐसे मिलेगा चुटकियों में

How to take Personal Loan- पर्सनल लोन कैसे ले, 10 हजार से 1 लाख तक पर्सनल लोन ऐसे मिलेगा चुटकियों में

How to take Personal Loan :- कभी भी आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता हो तो अब आप ऑनलाइन अप्लाई करके 24 घंटे में अंदर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जो स्वय की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए लिया जाता है जिसे हम व्यक्तिगत लोन कहते है I आज के समय में हजारो बैंक व संस्थान आसानी से पर्सनल लोन उपलब्ध करा देती है आज हम आपको इस लेख में बतायंगे की आप किस तरह से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है I पर्सनल लोन में सभी बैंकों के द्वारा अलग-अलग प्रकार से लोन ब्याज दर का निर्धारण किया गया है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

How to take Personal Loan- Keypoint

नामपर्सनल लोन 2025
लाभलोन लेने में आसानी 24घंटे में लोन अप्प्रूवल और कम ब्याज पर लोन (आसान लोन)
पात्रताकोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष व इससे अधिक है |
लोन राशीआवश्यकता अनुसार
ब्याज दरलोन राशी व समय पर निर्धारित होती है |
बैंक नामसभी बैंक व लोन प्रदान करने वाली संस्थान |

पर्सनल लोन के लाभ

  • Personal Loan बिना गारंटी के मिलने वाला लोन है जो आसानी से किसी भी व्यक्ति को मिल जाता है I
  • पर्सनल लोन बिना कोई चीज बैंक के पास गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते है I
  • अगर आपका अच्छा सिविल स्कोर होता है तो बैंक पर्सनल लोन कम ब्याज पर प्रदान कर देता है I
  • इस लोन को लेने के लिए बहुत अधिक प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होती है अर्थात यह लोन आसानी से मिल जाता है I
  • व्यक्ति इस लोन की राशी को अपनी किसी भी आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए उपयोग में ले सकता है I
  • पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस भी बहुत कम होती है जो लोन राशि का 0.5% से 4% तक अलग अलग बैंक संस्थान के अनुसार I
  • पर्सनल लोन 40 लाख रूपए का प्राप्त कर सकते है इसके अलावा कुछ बैंक व संसथान इससे भी अधिक तक का लोन प्रदान करती है I

पर्सनल लोन की ब्याज दरे

वैसे तो पर्सनल पर पर ब्याज दर अलग अलग बैंक व लोन राशी के अनुसार लोन देने वाले बैंक व संस्थान द्वारा तय की जाती है लेकिन भी पर्सनल लोन ब्याज दर की बात करे तो यह 8%  से लेकर 10% के बिच में लागु होती है इसमें अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है तो ब्याज दर कम ज्यादा भी होता है बैंक लोन देते समय आवेदक द्वारा लोन राशी की मांग व लोन अवधि के अनुसार ब्याज दर तय करके लोन प्रदान किया जाता है I

यह भी पढ़े :- Marriage Loan- बेटी की शादी के लिए लोन कैसे ले, SBI से मिलेगा बेटी की शादी के लिए 20 लाख तक लोन, जान लो कैसे होगा आवेदन

Types of Personal Loan

personal Loan कितने प्रकार होते है तो आपको बता दे पर्सनल कई प्रकार के होते है जैसे इंस्टेंट पर्सनल लोन, प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन, शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर, टॉप-अप पर्सनल लोन, मैरिज लोन, हायर एजुकेशन लोन, मेडिकल लोन, होम रेनोवेशन लोन, ट्रेवल personal लोन, आदि तरह के पर्सनल होते है I

पर्सनल लोन के नियम

  • पर्सनल लोन का आवेदन करने के लिए व्यक्ति आयु कम से कम 18 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक नहीं  होनी चाहिए |
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
  • अगर आपकी आय अच्छी रहती है तो आपके बैंक खाते में हर महीने आय जानी चाहिए जिससे आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है |
  • नौकरी करने वाले व्यक्तियों की आय 12000 रु महीने तक होनी चाहिए |
  • पहले किसी लोन पर आप डीफोल्टर नहीं होने चाहिए |
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 व इससे अधिक होने पर कम ब्याज पर लोन मिलने के चांस होते है |

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (व्यक्ति पहचान व e-KCY के लिए )
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • अन्य लोन लेते समय अनिवार्य दस्तावेज 

अलग-अलग बैंक का अलग-अलग निर्धारण

  • Loan Plan 1: 10,000 रु रूपए का पर्सनल लोन
  • Loan Plan 2: 20,000 रु तक का पर्सनल लोन प्लान
  • Loan Plan 3: 50,000 रु तक पर्सनल लोन प्लान
  • Loan Plan 4: 60,000 रु तक Personal Loan Plan
  • Loan Plan 5: 1,00,000 रु तक का पर्सनल लोन प्लान

How to Apply Online for Personal Loan

  • सबसे पहले आपको उस बैंक व संसथान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना जिस से आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है I
  • इसके बाद आपको Option में Personal Loan बटन पर क्लिक करना होता है I
  • जिसके बाद आपके सामने उस पर्सनल लोन के गाइड लाइन व शर्ते बताई जाती है उसके निचे Apply Now बटन दिखाई देता है उस पर क्लिक करना होता है I
  • फिर आपके द्वारा अप्लाई बैंक प्रोसेस पेज खुलेगा जिसे आपको प्रोसेस करना है I
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरते जाना होता है और आगे बढ़ते जाना होता है I
  • लास्ट में सभी जानकारी भरकर व दस्तावेज आदि अपलोड करके सबमिट कर देना होता है I
  • इसके बाद जब आपका आवेदन अप्प्रूवल कर लिया जाता है तो लोन राशी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है I

आसानी से मिलने वाले पर्सनल लोन

आसानी से पर्सनल लोन कैसे मिल सकता है व कोनसे पर्सनल लोन आसानी से मिल सकते है इसके लिए आपको बता दे की अगर आप छोटे लोन राशी के Personal Loan लेते है तो आपको आसानी से लोन मिल जाते है इसके साथ जैसे आप 20 हजार रूपए का पर्सनल लोन लेट है या 50 हजार रूपए तक जो पर्सनल लोन लेट है वह लोन आपको आसानी मिल जाते है I

PhonePe Loan Apply 2024- सिर्फ फोन पे से ले सकते हैं मात्र 5 मिनट में, 5 लाख तक का पर्सनल लोन

  • 10 हजार 1 लाख रूपए तक के पर्सनल लोन में बैंक को लोन राशी का ज्यादा जोखिम नहीं होता है इससे आवेदक बैंक के साथ जुड़ता है बैंक को उसका छोटे लोन पर व्यवहार का भी पता चलता है साथ में आवेदक छोटे लोन आसानी से चुकता कर देते है |
  • छोटे लोन राशी के Personal Loan पर कम ब्याज दरो पर लोन मिल जाता है |
  • छोटे लोन कम समय अवधि के लिए बैंक द्वारा दिए जाते है जिससे बैंक को लोन राशी कम समय में वापस मिल जाती है |

Personal Loan Fees and Charges

विवरणचार्ज़ेस
लोन प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 0.5% से 4%
प्री-पेमेंट/पार्ट पेमेंट/फोरक्लोज़र चार्ज़ेसफ्लोटिंग रेट के लिए- शून्यफिक्स्ड रेट के लिए – आमतौर पर मूल बकाया राशि पर लगभग 2% – 5%
लोन कैंसिलेशन₹3,000 के करीब
पीनल चार्ज़ेसआमतौर पर प्रति माह 2% और 24% प्रति वर्ष
EMI/चेक वाउंसलगभग ₹400 प्रति चेक बाउंस 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

1 thought on “How to take Personal Loan- पर्सनल लोन कैसे ले, 10 हजार से 1 लाख तक पर्सनल लोन ऐसे मिलेगा चुटकियों में”

  1. Pingback: Chola Finance Personal Loan Online Apply - चोला फाइनेंस पर्सनल लोन Online Form ऐसे भरें, कम ब्याज और बिना शर्त के मिलेगा 3 लाख का लोन -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top