Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List – दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List - दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List – नमस्कार दोस्तों, अगर आप Haryana state woman है और हरियाणा सरकार की Deendayal Lado Lakshmi Yojana 2025 के तहत ₹2100 monthly benefit लेना चाहती है तो अब आपके लिए खुशखबरी है। इस योजना के लिए Online Apply करना अब आसान हो गया है। हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि Deendayal Lado Lakshmi Yojana online registration 25 September से शुरू होगा। आप आसानी से mobile app और official portal के जरिए online form भरकर आवेदन कर सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन जैसे ही सरकार ने 25 सितंबर से हरियाणा में Lado Lakshmi Yojana Apply Online की शुरुआत करने का ऐलान किया है, तभी से महिलाओं के मन में यह सवाल बार-बार आ रहा है कि Deendayal Lado Lakshmi Yojana Required Documents कौन-कौन से होंगे और किन कागजात के साथ Registration Process पूरा किया जा सकता है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि Lado Lakshmi Yojana Eligibility Criteria, Age Limit, Income Limit और आवेदन के समय किन जरूरी कागजात की लिस्ट चाहिए होगी।

Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List

हरियाणा सरकार द्वारा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 25 सितंबर को Mobile App और Official Website लांच करके Online Apply की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा महिलाएं अपनी ग्राम पंचायत और तहसील कार्यालय में लगने वाले Camp / शिविर में जाकर भी Form Fill Up कर सकती हैं. लेकिन फॉर्म भरने से पहले महिलाओं को इसके लिए जरूरी Documents Required के बारे में पता होना बहुत जरूरी है.

अभी की Latest Update के अनुसार, Lado Laxmi Yojana Form भरने के लिए महिलाओं के पास PPO ID और Haryana Domicile Certificate दोनों दस्तावेज होना अनिवार्य होगा. अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप योजना का Form Fill Up करने से वंचित रह सकती हैं. इसलिए समय रहते अपने नजदीकी CSC Center जाकर इन दोनों जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बनवा लें और बिना किसी दिक्कत के योजना का फायदा उठाएं.

image 2 Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List,Lado Lakshmi Yojana 2025,Deendayal Lado Lakshmi Yojana Required Documents,Lado Lakshmi Yojana Apply Online,Lado Laxmi Yojana Form

Lado Lakshmi Yojana Documents – दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार पहचान पत्र (PPP)
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
  • आवेदन पत्र (ऑफलाइन आवेदन हेतु)

Haryana Lado Lakshmi Yojana Domicile Certificate अनिवार्य होगा

Note – हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं, क्या क्या दस्तावेज लगेगें और कौनसा फॉर्म भरना होगा इन सभी की जानकारी के लिए आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Haryana Domicile Certificate Apply New

image 5 Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List,Lado Lakshmi Yojana 2025,Deendayal Lado Lakshmi Yojana Required Documents,Lado Lakshmi Yojana Apply Online,Lado Laxmi Yojana Form

लाडो लक्ष्मी पंजीकरण के लिए आवश्यक पूर्वापेक्षाओं और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची

  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र में लिखी हुई Saral ID Number
  • आपकी Aadhaar Card ID एक active Mobile Number से लिंक होनी चाहिए
  • परिवार के सभी सदस्यों की Aadhaar ID
  • अगर शादीशुदा हैं तो Sasural Side Members Aadhaar ID भी जरूरी है
  • UHBVN/DHBVN Electricity Connection से मिली Service Connection Number/Account Number
  • अगर आप बेरोजगार (Unemployed) हैं और HKRN Portal पर रजिस्टर्ड हैं तो आपकी Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) ID Number
  • परिवार के पास जितने भी वाहन (Vehicles) हैं, उनकी Vehicle Registration Number
  • आपके नाम से चल रहा Active Bank Account Details
  • अगर आप किसी Social Welfare Schemes Benefits ले रहे हैं तो उसका पूरा Details

Haryana Lado Lakshmi Yojana Portal

लाडो लक्ष्मी योजना का ट्रायल आज शाम 4 बजे से शुरू हो गया है. इस योजना का लाभ लेने हेतु निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखें:

  • हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
  • ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • स्वयं का आधार कार्ड (अपडेटेड) – ताकि हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सके

What is required for Deendayal Lado Laxmi Yojana

  • Family Identity Card (PPP)
  • Income Certificate
  • Aadhar Card
  • Residence Certificate
  • Bank Passbook
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number (Linked to Aadhar)
  • Application Form (For Offline Application)
TitlePDF & Links
Haryana Lado Lakshmi Yojana Notification pdfDownload
Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List CheckClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana PortalClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana Online Registration LinkClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana Form PDFClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana Official WebsiteClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana APP DownloadClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana List PDFClick Here
Lado Lakshmi Yojana Camp List 2025Click Here
Lado Lakshmi Yojana Helpline NumberClick Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Why are stickers placed on fruits?, what do they mean? Agniveer Scheme Convert Into Sainik Samman Scheme 10 Best Govt Jobs in India 2024- Check Details