Good News For Agniveer :-अग्निपथ योजना में केंद्र सरकार के द्वारा काफी भारी बदलाव होने वाला है I जैसा की 4 वर्ष का ही अभी सेवा विस्तार था, लेकिन अब यह सेवा विस्तार यानी सेवा शर्तों में सुधार होने जा रहा है। अग्निपथ योजना को लेकर भारी बदलाव को लेकर आवाज उठ रही है I वरिष्ठ नागरिक विशेषज्ञ और पूर्व सैन्य अधिकारियों का यहां पर यहां मत है कि सेवा की दीर्घकालिक ऑपरेशन क्षमताओं के साथ अग्नि वीरों के हित के मध्य नजर अब इसकी समीक्षा होगी।
अग्निपथ योजना को समाप्त करना और स्थाई सैनिकों की भर्ती की पुरानी व्यवस्था को लागू करना भले ही अलग-अलग तरह की राय देखी जा रही है मगर वरिष्ठ पूर्व सैनिक अधिकारी इस बात को लेकर पूरी तरह से एकमत है। अग्नि वीरों की समय सीमा को अब बढ़ाया जाएगा तथा इसे 7 वर्ष के लिए किया जाने का ऐलान किया गया है I सैन्य ऑपरेशन के मोर्चे पर तैनाती के दौरान बलिदान देने वाले जितने भी अग्निवीर है इनका स्थाई सैनिकों के सम्मान ही बलिदानी का दर्जा भी दिया जाएगा और सभी लाभ भी दिए जाएंगे। सैन्य अधिकारियों का कहना है I
अग्निपथ योजना में होने वाले बदलावों की सूची यहां से देखें
सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ के माध्यम से बताया गया कि कोई नई चीज शुरू होती है तो एक समय के बाद इसकी समीक्षा करना जरूरी होता है। अब अग्नि वीर भर्ती के लिए समीक्षा की जाएगी और इसके लिए कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू भी हैं हालांकि अग्निवीर का बैच बदलने के बाद जल्दी-जल्दी युवाओं का सेवा में आने का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन सेवा शर्तों में अब विस्तार होने जा रहा है पूरी जानकारियां अग्निवीर योजना को लेकर बताई गई है।
इन सुधारों पर हो रही है बातचीत
केंद्र सरकार के द्वारा सेवा में इस बात पर चर्चा कर रही है की अग्नि वीरों के लिए ट्रेनिंग पीरियड को आम सैनिकों के लिए निर्धारित ट्रेनिंग की तरह ही किया जाए जिससे कि उन्हें काम करने का अच्छा अनुभव प्राप्त हो सके I जबकि उनके सर्विस टाइम को बढ़ाकर 4 वर्ष से 7 वर्ष किया जाए जिससे उन्हें गरेल्यूटि और पूर्व सैनिक होने का दर्जा भी केंद्र सरकार के द्वारा अग्नि वीरों को प्राप्त हो सके I
अग्नि वीर स्कीम के अंतर्गत अन्य कई प्रकार की बातों का सुझाव कर रहे हैं जिसके अंतर्गत ग्रेजुएट कर्मियों को अन्य कामों के लिए हायर करना भी शामिल था एक अधिकारी ने कहा है, कि तकनीकी से जुड़े का मुंह के लिए प्रोफेशनल की जरूरत है I अग्नि वीर उन्हें भर्ती करने का एक बेहतरीन तरीका है उन्होंने कहा है कि अन्यथा 2035 तक उनके लिए कई प्रकार के वरिष्ठ पद रिक्त हो जाएंगे जिससे कि सभी ग्रेजुएट एवं अन्य कर्मियों को अवसर प्रदान हो सके I
सैनिक समान योजना की सैलरी छुट्टियां कार्यकाल के बारे में जानकारी देखें
इसके अलावा सरकार के द्वारा कई सुझाव पर चर्चा की गई है जिसमें से अग्नि वीरों की सीनियरिटी को सिक्योर करने के अलावा, उन्हें अर्ध सैनिक बलों में नए सिरे से शामिल करने के बजाय केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में शामिल करने के सुझाव को भी केंद्र सरकार के द्वारा इसमें शामिल किया गया है I
क्या होगा इस मुद्दे को लेकर
भारतीय सेना में लागू की गई यह अग्नि वीर स्कीम के अंतर्गत काफी विरोध देखने को मिला जिसके अंतर्गत इसका असर लोकसभा चुनाव में भी दिखाओ और दवा है कि लोगों में जमकर इस मुद्दे के विरोध में भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है तथा इसमें बदलाव के मुख्य पहलू 25% रिटर्न करना और ट्रेनिंग पीरियड वाले मुद्दे हैं जिसको लेकर बहुत चर्चा की गई है I हाल ही में तीनों सेना मैं इनको लेकर सर्वे किया गया जिसके रिजल्ट में अहम बिंदु सामने हालांकि अभी इन बदलाव को लेकर सरकार के पास कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं गया है यह प्रस्ताव है कि जिन पर सशस्त्र बलों द्वारा अभी भी चर्चा की जा रही है I
अधिकारियों ने कहा है कि इसका उद्देश्य आपसी संबंध को बढ़ाना और प्रतिस्पर्धा की बजे एक दूसरे के साथ लेकर चलने की इच्छा को बढ़ाना है जब अग्निपथ योजना की घोषणा की गई थी तब सैनिकों के लिए ट्रेनिंग पीरियड 37 से 42 हफ्ते के बीच में था सी को आंतरिक रूप से मिले फीडबैक में सामने आया है की ट्रेनिंग पीरियड को घटकर 24 हफ्ते करने से सैनिकों को नेगेटिव प्रभाव पड़ रहा है I
Good News For Agniveer – अग्नि वीर योजना लेटेस्ट अपडेट
जैसे कि किसी भी ऑपरेशन या जंग के मोर्चे पर कोई भी अग्नि वीर होता है तो अपना प्राण न्योछावर करता है और उसे बलिदानी का दर्जा नहीं मिलता है लेकिन लेफ्टिनेंट जनरल अग्निपथ योजना में सुधार की जरूरत बताते हुए बताया कि इन्हें बलिदानी का दर्जा भी मिलेंगे और 4 साल का जो समय है वह अग्नि वीरों के लिए पर्याप्त नहीं है। इसे न्यूनतम 7 साल या फिर इससे अधिक किया जाने वाला है। जैसे कि नियम यह है कि 25% अग्नि वीरों को स्थाई सैनिक बनाया जाएगा लेकिन यह भी अब बढ़ाया जाना चाहिए जो कि 50 से 60% होना चाहिए।
वहीं पर सैन्य अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन मोर्चे पर प्राण न्योछावर करने वाले अग्नि वीरों को स्थाई सैनिक का दर्ज की तरह ही बलिदानी का सम्मान मिले और शहीद लाभ भी मिले और स्थाई दिव्यंगत का भी लाभ मिले। अधिकारियों कहना है की अग्नि वीरों की 6 महीने की ट्रेनिंग पर्याप्त नहीं है और सेवा में रहते हुए सीखने के लिए 4 साल भी उनके लिए अब ज्यादा समय नहीं है। ऐसे में अग्निवीर स्थाई सैनिक की तुलना में कौशल अनुभव दोनों में बराबरी नहीं कर सकता है। जिस वजह से आप अग्नि वीर योजना में काफी बड़े बदलाव को लेकर अधिकारियों की तरफ से भी अपने मत प्रकट किये जा रहे हैं।
Agneepath scheme band honi chahie purani Bharti chalu
This Govt.without thinking hv introduced this useless Yojna.why no pension for agneeveers when MP MlA and Govt.employees even some PSU employees r getting pension.All Faujees irrespective of ranks must be given pension exgratia and other benefits that to best in class.This govt. Is anti army..Parmindee Abrol Jalandhar 9478972845
Primarily it is perception of general masses specifically North Indian youths who belongs peasant community , as most farmers of the country set at the borders of Delhi to get their demand of MSP fulfilled , unfortunately, present Prime minister was adamant not to bowdown before farmers to prove his dictatorship,the defence forces have maximum personnel from farming community,it was the ploy of P M to destroy farmers economically,so he introduced the ‘Agniveer”scheme to spoil the careers of rural youths,after termination of 04years contract of Agniveer they will come home and loiter in the streets ideally, therefore,it is strategically imposed scheme of Agniveer,now truth of division politics clearly infront of Indian people as blamed by opposition political parties that BJP dividing the nation socially, economically, casteism and religion basis,now defence forces too bifurcated 1.Regular soilder v/Contractual ie Agniveer.
Age 21 se 23 tak kar deni chahiye
अग्नि पथ योजना में संशोधन नहीं समाप्त कर देना चाहिए हमें 4साल7साल नहीं पकी पहले वाले नौकर चाहिए
Why the government has given security to the retired ministers,and giving pension as also all government permissions. our soldiers are giving their life for our country, government has to remove the agneepath scheme because by this our borders become more secure.many youths take participation in giving their best.
मोदी ने अग्निवीर योजना अपने स्वार्थ के लिए शुरू है, ताकि वे 4 साल बाद सेवा निवृत्त होने पर उनके VIP, नेताओं और उद्योगपतियों की सुरक्षा सेवा करें। यह योजना हमारे सैनिकों का अपमान है। अग्निवीर योजना पूरी तरह से समाप्त होनी चाहिए।
Sie age relaxation 23 years
Pingback: ITBP Recruitment 2024- Eligibility, Salary, Vacancy Details, Last Date & How to Apply Online? - Govt Soochna
Pingback: DA increased- सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज! सरकार ने बढ़ाया 9% महंगाई भत्ता, बढ़कर 59 % हुआ मंहगाई भत्ता - Govt Soochn