राजस्थान फ्री बिजली योजना अगले महीने से होगी बंद 2024 : Free Bijli Yojana Rajasthan Stopped

राजस्थान फ्री बिजली योजना अगले महीने से होगी बंद : Free Bijli Yojana Rajasthan Stopped

Free Bijli Yojana Rajasthan :- राजस्थान सरकार के द्वारा फ्री बिजली योजना को लागू किया गया था लेकिन अब इसे अगले महीने तक बंद करने की संभावनाएं चल रही है अथॉरिटी है कांग्रेस सरकार के द्वारा लागू की गई थी फ्री बिजली योजना बदल लाल सरकार के लिए गले की फांसी बन गई है तथा बिजली से संबंधित राजस्थान की पांच संस्थानों में 107655 करोड़ से ज्यादा का नुकसान चल रहा है जिसके चलते भाजपा सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस फ्री बिजली योजना को बंद किया जाए I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 | Rajasthan Lado Scheme, सभी बेटियों को मिलेंगे 2 लाख रुपए

फ्री बिजली योजना के अंतर्गत कांग्रेस सरकार नहीं है घोषणा की थी कि 100 यूनिट आम उपभोक्ता को और 2000 यूनिट प्रतिमा है किसानों के लिए फ्री में बिजली दी जाएगी लेकिन बीजेपी सरकार ने 4 जून के बाद कभी भी यह निर्णय लिया जा सकता है कि इस योजना को बंद किया जाए अर्थात बढ़ती महंगाई के कारण लोकसभा चुनाव के बाद आम लोगों से यह राहत वापस ले ली जाएगी अर्थात इसमें इस योजना के अंतर्गत कोई लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा I इस योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत दी गई थी I

राजस्थान Free Bijli Yojana Rajasthan मे घाटा

बिजली कंपनियों में घाटे का खेल गहलोत सरकार के दौरान शुरू हुआ। इस दौरान गहलोत सरकार ने खुद को रिपीट करवाने के उद्देश्य से लोगों को लुभाने के लिए बिजली की मुफ्त योजना शुरू की। इसके तहत घरेलू कनेक्शन पर लोगों को 100 यूनिट और कृषि कनेक्शन पर 2000 यूनिट तक बिजली निशुल्क देने की योजना शुरू की। लेकिन उपभोक्ताओं के द्वारा ज्यादा उपयोग करने तथा सरकार को ज्यादा घाटा होने के कारण बीजेपी सरकार इसको 4 जून के बाद में कभी भी यह निर्णय ले सकती है कि इसको बंद किया जाए I

Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme 2024 | कालीबाई भील मेधावी छात्रवृत्ति स्कूटी योजना

हालांकि, गहलोत सरकार की इस योजना से आम लोगों को फायदा मिल रहा हैं, लेकिन पहले से घाटे में चल रही सरकारी बिजली कंपनियों का घाटा 1 लाख 7 हजार 655 करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गया हैं। इस आंकड़े का खुलासा खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की ओर से सदन में पूछे गए सवाल के बाद हुआ। इसके जवाब में पता चला कि वर्ष 2022-23 में बिजली का घाटा 8824.43 करोड रुपए का था।

राजस्थान फ्री बिजली योजना क्यों हो रही बंद

राजस्थान में मुक्त बिजली योजना के कारण बिजली कंपनियों को करोड़ों रुपए का घाटा सामने आया है बिजली कंपनियां जनता से सर चार्ज और फ्यूल चार्ज के जरिए राशि वसूल कर रही है इसके अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बिजली कंपनियों में घाटे को खत्म करने के लिए सरकार इस योजना को जल्द से जल्द बंद कर सकती है राजस्थान में राजनीतिक दलों के चलते फ्री में बिजली मिल रही है I

लेकिन इसके कारण बिजली कंपनियों को करोड़ों का नुकसान सामने आया है यह सब गहलोत सरकार के दौरान आमजन और किसानों को दी जाने वाली फ्री बिजली योजना के कारण हुआ था लेकिन अभी यह भजनलाल सरकार के द्वारा इस कंपनी के गले में फांसी बनती जा रही है ऐसे में सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इसको एक महीने में अब कभी भी बंद किया जा सकता है I

सरकार ऐसे कर रही फ्री बिजली योजना की भरपाई

मुफ्त बिजली योजना के कारण भले ही आमजन को बिल में राहत मिली हैं, लेकिन मुफ्त बिजली बिजली कंपनियों के लिए घाटे का सौदा बन गई हैं। अब इस घाटे को पाटने के लिए बिजली कंपनियां जनता से बिजली के बिल में सर चार्ज और फ्यूल चार्ज के जरिए राशि वसुल रही हैं। बिजली कंपनियों की ओर से जो अतिरिक्त चार्ज वसूला जाता है, वह उपभोक्ता के मूल बिल से भी अधिक होता हैं। ऐसे में बिजली कंपनियां अपने घाटे की भरपाई लोगों के बिल पर सर चार्ज और फ्यूल चार्ज लगाकर कर रही हैं।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2024 | शुभ शक्ति योजना Online आवेदन, Form डाउनलोड करें

इस योजना के दौरान गहलोत सरकार का यह है हम लक्ष्य लिया गया कि आमजन और किसानों को दी जाने वाली मुक्त बिजली योजना अधिक से अधिक प्रदान हो जिससे कि वह अपना खर्चा आसानी से चला सके लेकिन अब यह मुक्त बिजली योजना भजनलाल सरकार और बिजली कंपनियों के गले में फांसी बनती जा रही है इसके लिए बिजली कंपनियां जनता से सर चार्ज और फ्यूल चार्ज के जरिए राशि वसूल कर रही है ऐसे में माना जाता है कि जल्द ही बिजली कंपनियों के घाटे को खत्म करने के लिए सरकार इस योजना को जल्द से जल्द बंद कर सकती है I

किन बिजली विभागों को कितना हुआ घाटा

Pehchan Portal Rajasthan 2024 : जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

जयपुर विद्युत वितरण निगम – 29,318.33 करोड़ रुपए
अजमेर विद्युत वितरण निगम – 28,263.39 करोड़ रुपए
जोधपुर विद्युत वितरण निगम – 34,488.07 करोड़ रुपए
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम – 1448.90 करोड़ रुपए
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम – 14,137.11 करोड़ रुपए
कुल संचित घाटा – 1,07,655.8 करोड़ रुपए

FAQs

राजस्थान फ्री बिजली योजना किसके द्वारा शुरू की गई?

फ्री बिजली योजना को गहलोत सरकार के द्वारा शुरू किया गया I

राजस्थान फ्री बिजली योजना कि सरकार के द्वारा बंद की जा रही है?

राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना को भजनलाल सरकार के द्वारा बंद किया जा रहा है I

राजस्थान फ्री बिजली योजना किस विभाग को कितना घाटा हुआ?

जयपुर विद्युत वितरण निगम – 29,318.33 करोड़ रुपए
अजमेर विद्युत वितरण निगम – 28,263.39 करोड़ रुपए
जोधपुर विद्युत वितरण निगम – 34,488.07 करोड़ रुपए
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम – 1448.90 करोड़ रुपए
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम – 14,137.11 करोड़ रुपए
कुल संचित घाटा – 1,07,655.8 करोड़ रुपए

राजस्थान फ्री बिजली योजना क्यों बंद कर रही है?

मुफ्त बिजली योजना के कारण भले ही आमजन को बिल में राहत मिली हैं, लेकिन मुफ्त बिजली बिजली कंपनियों के लिए घाटे का सौदा बन गई हैं। अब इस घाटे को पाटने के लिए बिजली कंपनियां जनता से बिजली के बिल में सर चार्ज और फ्यूल चार्ज के जरिए राशि वसुल रही हैं। बिजली कंपनियों की ओर से जो अतिरिक्त चार्ज वसूला जाता है, वह उपभोक्ता के मूल बिल से भी अधिक होता हैं। ऐसे में बिजली कंपनियां अपने घाटे की भरपाई लोगों के बिल पर सर चार्ज और फ्यूल चार्ज लगाकर कर रही हैं।

राजस्थान फ्री बिजली योजना कब बंद होगी?

मुफ्त बिजली योजना 4 जून के बाद यथार्थ अगले महीने के बाद में कभी भी बंद हो सकती है I

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “राजस्थान फ्री बिजली योजना अगले महीने से होगी बंद 2024 : Free Bijli Yojana Rajasthan Stopped”

  1. Pingback: Zero Budget Natural Farming (ZBNF) 2024 | शून्य बजट खेती शुरू करके कमाई को करें दोगुना से भी अधिक - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top