Farm Pond Yojana 2024 : खेत तलाई निर्माण कार्यक्रम, में ऑनलाइन आवेदन करके, ऐसे प्राप्त करें भारी सब्सिडी

Farm Pond Yojana 2024 : खेत तलाई निर्माण कार्यक्रम, में ऑनलाइन आवेदन करके ऐसे प्राप्त करें भारी सब्सिडी

Farm Pond Yojana 2024:- राजस्थान कृषि विभाग द्वारा 1 अप्रैल, 2020 को शुरू किया गया फार्म तालाब निर्माण कार्यक्रम, राजस्थान के किसानों के लिए पानी की कमी की एक गंभीर चुनौती का समाधान प्रदान करता है। यह कार्यक्रम किसानों को सिंचाई उद्देश्यों के लिए खेत तालाब, अनिवार्य रूप से वर्षा जल संग्रह संरचनाएं स्थापित करने की अनुमति देता है। कार्यक्रम के महत्व को पहचानते हुए, राज्य सरकार खेत तालाब निर्माण की सुविधा के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। यह किसानों को वर्षा जल का प्रभावी ढंग से उपयोग करने और अपने खेतों की सिंचाई करने में सक्षम बनाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan CM Specially Abled Samman Pension Scheme 2024 | मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना से महिलाओं को मिलेगी ₹1500 पेंशन

राजस्थान खेत तलाई योजना क्या है?

राजस्थान राज्य में राज्य सरकार के द्वारा किसानों को अपने खेतों में फार्म पॉइंट बनवाने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाती है और यह सब्सिडी राजस्थान राज्य के पात्र सभी गरीब आर्थिक रूप से कमजोर किसान भाइयों को प्रदान की जाएगी I इस योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि के द्वारा किसान अपने खेतों में फसल की सिंचाई के लिए फॉर्म पॉन्ड कौन सा अप्लाई का निर्माण करवा सकते हैं I और अपनी फसल की पैदावार को कई गुना बढ़ा सकते हैं जिसे उनके आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यह हर क्षेत्र में सक्षम हो सकेंगे I

Zero Budget Natural Farming (ZBNF) 2024 | शून्य बजट खेती शुरू करके कमाई को करें दोगुना से भी अधिक

राजस्थान खेत तलाई योजना के आधिकारिक सूचना राज्य सरकार के द्वारा ऑफिशल पोर्टल पर सार्वजनिक कर दी गई है तथा हम आपको नीचे पीडीएफ भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसको डाउनलोड करके आप बहुत ही आसानी से योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I आधिकारिक सूचना की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें-

राजस्थान Farm Pond Yojana के लिए जरुरी दिशा निर्देश 

  • कृषक के नाम पर खेत तलाई वाले स्थान पर न्यूनतम 0.3 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि हो।
  • नव निर्मित खेत तलाई पर फव्वारा/ड्रिप सिंचाई की स्थापना अनिवार्य है।
  • कृषक को जमाबंदी की नकल देनी होगी जो कि छः माह से अधिक पुरानी नही हो।
  • पटवारी द्वारा जारी नक्षा ट्रेस।
  • ई मित्र केन्द्र पर जनाधार के माध्यम से आवेदन कर रसीद जरुर प्राप्त करें।
  • खेत तलाई निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद ही निर्माण शुरू करें
  • स्वीकृति के दो माह में काम षुरु नहीं करने पर स्वीकृति निरस्त की जा सकती है। स्वीकृति के चार माह या वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक निर्माण नहीं करने पर स्वीकृति स्वतः निरस्त मानी जायेगी।
  • खेत तलाई का न्यूनतम आकार 400 घनमीटर हो।

Village Secretary Recruitment 2024 | उत्तर प्रदेश में ग्राम सचिव के पदों पर निकली शानदार भर्ती, ऐसे भरे आवेदन

  • निर्माण उपरान्त कृषक द्वारा खेत तलाई पर लोहे का सूचना बोर्ड लगाना होगा व सुरक्षा के उपाय करने होंगे।
  • निर्माण पूर्ण होने की सूचना कृषक द्वारा मय बिल के कृषि कार्यालय में देनी होगी।
  • अनुदान राशि का भुगतान कृषक के जनाधार वाले बैंक खाते में ही होेगा। इसलिये ये सुनिष्चित कर लें कि आपका जनाधार वाला बैंक खाता सही व चालू स्थिति में हो ।

खेत फॉर्म तालाब योजना के फायदे

सब्सिडी का विवरण

  • कच्चा खेत तालाब: निर्माण लागत का 50% (₹52,500 तक सीमित)
  • प्लास्टिक लाइन्ड फार्म तालाब: लाइनिंग के साथ निर्माण लागत का 50% (सीमा 75,000 रुपये)

अतिरिक्त सब्सिडी

  • कच्चा खेत तालाब: कुल लागत का 60% तक (₹63,000 तक सीमित)
  • प्लास्टिक लाइन्ड फार्म तालाब: कुल लागत का 60% तक (₹90,000 तक सीमित)

राजस्थान खेत फॉर्म पॉन्ड स्कीम के लिए पात्रता

PM Kisan Krishi Udaan Scheme 2024 | पीएम कृषि उड़ान योजना मैं आवेदन कैसे करें?

  • आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए I
  • सभी श्रेणी के किसान पात्र हैं।
  • आवेदक किसान के नाम पर एक स्थान पर न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

राजस्थान खेत तलाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जन आधार कार्ड से कृषक का बैंक खाता जुड़ा हुआ हो 
  3. बैंक डायरी जिसमें अनुदान प्राप्त करना है
  4. जमाबंदी नकल  
  5. जमाबंदी नक्शा -पटवारी द्वारा जारी नक्षा ट्रेस
  6. मोबाइल नंबर
  7. लघु व सीमांत किसान होने पर लघु सीमांत किसान प्रमाण पत्र 

राजस्थान खेत फॉर्म पॉन्ड योजना के लिए देय अनुदान

  • अ.जा, अ.ज.जा, लघु एवं सिमान्त कृषकों को इकाई लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम 73,500/- रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 90 प्रतिशत या 1,35,000/- रूपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर तथा अन्य श्रेणी कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 63,000/- रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 80 प्रतिशत या 1,20,000/- रूपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर जो भी कम हो, अनुदान देय है।न्यूनतम 400 घनमीटर क्षमता की खेत तलाई पर ही अनुदान देय।

राजस्थान खेत फॉर्म पॉन्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले राजस्थान राज्य के इच्छुक आवेदक को आधिकारिक पोर्टल अथर्व विवाह की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका ऑफिशियल लिंक को जिस प्रकार है- https://rajkisan.rajasthan.gov.in/
  • अब आपको विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है I
059DC224 9FF0 467C 8279 FFD8DC9E8CE0.png Farm Pond Yojana,खेत तलाई,फार्म तालाब,राजस्थान खेत फॉर्म पॉन्ड स्कीम,राजस्थान खेत तलाई योजना
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर लोगिन करने के बाद एक नया डैशबोर्ड खोल कर आ जाएगा I
  • इसमें आप “किसान” विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद “ खेत तलाई” के ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है I
E12C0225 F4B3 4C79 A6C8 F1B183E3F357.png Farm Pond Yojana,खेत तलाई,फार्म तालाब,राजस्थान खेत फॉर्म पॉन्ड स्कीम,राजस्थान खेत तलाई योजना
  • अब आप मेरे पंजीकरण हेतु आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें ऑप्शन पर क्लिक करें I
F92DBB6E C97B 417A B897 EF8AC88E7579.png Farm Pond Yojana,खेत तलाई,फार्म तालाब,राजस्थान खेत फॉर्म पॉन्ड स्कीम,राजस्थान खेत तलाई योजना
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप जन आधार नंबर द्वारा अपना अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं I
A6372B28 C335 47E3 94D9 86803D4D8AF4.png Farm Pond Yojana,खेत तलाई,फार्म तालाब,राजस्थान खेत फॉर्म पॉन्ड स्कीम,राजस्थान खेत तलाई योजना
  • अब आप अपनी “भामाशाह परिवार आईडी” दर्ज करें और खोजें।
  • पहुंचने के बाद ओपन हुए डैशबोर्ड व्यक्ति का नाम और योजना का नाम चुनें।
  • अब आप अपनी आधार प्रमाणिकता आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी द्वारा आधार प्रमाणीकरण पूरा करें और विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने बारे में आवश्यक जानकारी को दर्ज करें जैसे-
    • पेंशन भोगी विवरण, बैंक संबंधित विवरण, सत्यापन विवरण आदि I
  • अब आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दे I
  • सभी दस्तावेजों की फाइल अपलोड करने के बाद अंत में आवेदन फार्म को सबमिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें इसके बाद आपका ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी I

FAQs

खेत तालाब योजना क्या है?

योजना के तहत फार्म तालाब की प्लास्टिक लाइनिंग के निर्माण के लिए लाभार्थी को कुल लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत प्राप्त होता है, जिससे किसान को आर्थिक सहायता मिलती है और किसान की निर्माण लागत कम आती है। साथ ही किसानों द्वारा जल संरक्षण कर समय पर पानी का उपयोग किया जा सकता है।

खेत तालाब अवधारणा क्या है?

फार्म तालाब छोटे टैंक या जलाशय होते हैं जिनका निर्माण अनिवार्य रूप से सतही अपवाह से पानी संग्रहित करने के उद्देश्य से किया जाता है। खेत तालाब सिंचाई, मवेशियों के लिए जल आपूर्ति, मछली उत्पादन आदि के लिए उपयोगी होते हैं।

How to calculate farm pond capacity?

Now, using the figures you have found, you can calculate the volume of water in the pond by multiplying the surface in square metres (m2) by the average water depth in metres (m) to get the volume of the pond in cubic metres (m3). Note: 1 cubic metre (3) = 1000 litres (l).

तालाब योजना क्या है?

सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 2013 में कृषि भाग्य योजना शुरू की थी जिसके तहत किसान खेत तालाबों के निर्माण पर 80% सब्सिडी के हकदार थे। इस योजना के तहत 2019 तक 1.8 लाख से अधिक खेत तालाबों का निर्माण किया गया

खेत में तालाब कैसे बनाएं?

एक तालाब जो लगभग 10 मीटर गुणा 10 मीटर और 3 मीटर गहरा हो, एक आदर्श आकार है। कटाव को रोकने के लिए तालाब में एक इनलेट और एक आउटलेट (जैसा कि चित्र में दिखाया गया है) चट्टान से पंक्तिबद्ध होना चाहिए। इन सुविधाओं को एक बड़ी जल निकासी योजना से जोड़ने की आवश्यकता होगी जो पानी को तालाब में निर्देशित करती है, और किसी भी अतिप्रवाह पानी को प्राप्त करती है।

What is the cost of farm pond in India?

These ponds can store water up to 150.15 lakh litres. This water can be used by even neighbouring farmers if there is a proper understanding with the farm pond owner. Cost of each farm pond is ₹1.75 lakh and the total expenditure incurred stood at ₹36.75 lakh.

खेत तालाबों के विभिन्न प्रकार क्या हैं?

मोटे तौर पर खेत तालाबों को दो प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है अर्थात तटबंध प्रकार और खोदा हुआ या खोदा हुआ प्रकार। इस प्रकार के खेत तालाब धारा या जल मार्ग के पार बनाए जाते हैं और इसमें मिट्टी का बांध होता है। तटबंध का आकार आवश्यक भंडारण के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “Farm Pond Yojana 2024 : खेत तलाई निर्माण कार्यक्रम, में ऑनलाइन आवेदन करके, ऐसे प्राप्त करें भारी सब्सिडी”

  1. Pingback: CM Bal Ashirwad Yojana 2024 : असहाय बच्चों को मिल रहे प्रत्येक महीने ₹5000, ऐसे करें आवेदन - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top