Facebook Se Paisa Kaise Kamaye:- दोस्तों, आज के दौर में फेसबुक सिर्फ एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह बिज़नेस और उद्यमिता (Entrepreneurship) का एक बड़ा माध्यम बन चुका है। अगर आप पार्ट-टाइम या फुल-टाइम किसी भी तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं, तो फेसबुक आपके लिए कई मौके प्रदान करता है। यहाँ हम कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में जानेंगे जिनसे आप फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते हैं, आज हम जानेंगे कि फेसबुक क्या है, फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, तथा फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं I
Facebook क्या है?
Facebook एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जिसे 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने स्थापित किया था। यह प्लेटफॉर्म यूज़र्स को दोस्तों और परिवार से जुड़ने, तस्वीरें और वीडियो साझा करने, और विभिन्न रुचियों से संबंधित समूहों में शामिल होने की अनुमति देता है। Facebook का उपयोग मित्र और परिवार से जुड़ने, कंटेंट शेयर करने, समाचार और अपडेट प्राप्त करने, और विभिन्न रुचियों से संबंधित समूहों में शामिल होने के लिए किया जा सकता है।
Facebook Se Paisa Kaise Kamaye- Highlights
आर्टिकल का नाम | Facebook Se Paisa Kaise Kamaye |
फेसबुक पेज | पोस्ट डाल कर, |
फेसबुक मार्केटप्लेस | सामान बेच कर, |
फेसबुक रील | 60 सेकंड से कम का विडियो बनाकर, |
फेसबुक विडियो | लम्बी विडियो बनाकर, |
फेसबुक ग्रुप | पोस्ट करके, पार्मोशन करके, |
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज़ें
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़े निम्नलिखित हैं-
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको Authorized Facebook Account बनाना होगा
- फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपके पास G-Mail ID और Active Mobile Number होना चाहिए
- पैसे कमाने के लिए आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर स्मार्ट फोन होना चाहिए
- फेसबुक को यूज करने के लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए
- आपके फेसबुक अकाउंट में Facebook Page और Facebook Group भी बने होने चाहिए
- आपको फेसबुक पेज और ग्रुप किसी एक Topic पर बनाना होगा
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल करना होगा, और साथ ही धैर्य भी रखना होगा
फेसबुक से पैसे कमाने के 12 तरीके
- फेसबुक पेज और ग्रुप बनाकर पैसे कमाना,
- फेसबुक पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाना,
- अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाना,
- फ्रीलांसिंग से रोजाना बहुत सारे पैसे कमाना,
- Facebook Ads से पैसे कमाना,
- PPD साईट से पैसे कमाना,
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना इत्यादि I
1. Facebook Page बनाकर पैसे कमाना सीखें
फेसबुक से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका Facebook Page को माना जाता है, फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको अपने पेज पर लगातार Posts अच्छे कंटेंट वाली पोस्ट डालनी होती है I तथा अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा टारगेटेड ऑडियंस को लाना होगा I
Ideal For | 2-3 Hours |
Investment | Nil |
Daily Earning | Rs, 1000-2000 (Estimated) |
Facebook Page बनाकर पैसे कैसे कमाए
- ब्रांड प्रमोशन: किसी कम्पनी या किसी प्रोडक्ट को अपने पोस्ट के द्वारा प्रमोशन करके।
- एफिलिएट मार्केटिंग: प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं।
- प्रोडक्ट्स या सर्विस बेचना: आप अपने पेज से रिलेटेड खुद का प्रोडक्ट बेच सकते हो, कोर्स बेच कर paisa कमा सकते हों।
- बिज़नेस के लिए उपयोग: यदि आपका कोई बिज़नेस हैं, या नया बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते हों।
- फैन सब्सक्रिप्शन्स: एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज करिए, अपने फेसबुक पेज पर Paid Post को पब्लिस करके I
Facebook page Kaise Banaye?
- सबसे पहले, अपने मोबाइल पर फेसबुक ऐप खोलें, अगर ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करिए।
- फेसबुक ऐप में लॉग इन करने के बाद, अपनी प्रोफाइल फ़ोटो पर क्लिक करिए ताकि मेन्यू खुल सके।
- मेन्यू में “Pages” विकल्प पर क्लिक करिए।
- स्क्रीन के ऊपर बाएं कोने में “Create” बटन पर क्लिक करिए।
- पेज का नाम टाइप करिए और फिर “Next” बटन पर क्लिक करिए।
- अपने पेज के लिए उपयुक्त कैटेगरी सर्च करिए और सलेक्ट करिए।
- “Create” बटन पर क्लिक करिए और पेज सेटिंग्स जैसे Bio, संपर्क जानकारी और लोकशन भरिए।
- प्रोफाइल फ़ोटो और कवर फ़ोटो जोड़कर पेज को अपने हिसाब से सजाइए।
- पेज बनाने के बाद, “Invite friends” पर क्लिक करिए और अपने दोस्तों को पेज जॉइन करने के लिए आमंत्रित करिए।
- नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए “Page notifications” को एक्टिवेट करिए और फिर “Done” पर क्लिक करिए।
2. फेसबुक Affiliate Marketing से पैसे कमाए
आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके फेसबुक से ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है, आपको इंटरनेट पर देश-विदेश के बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम (Amazon, HostGator, Click Bank, Giddy Up Etc.) मिल जाएंगे, जिन्हे ज्वॉइन करके पैसे कमा सकते है I
Ideal For | Bloggers, Students and Women |
Daily Work Time | 2-5 Hours |
Investment | Nothing |
Daily Earning | $50-$100 (Estimated) |
3. दूसरों के फेसबुक अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमाए
फेसबुक के साथ बड़े-बड़े Celebrities भी जुड़े हुए हैं, हालांकि उनके पास अपने फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने का टाइम नही होता है, लेकिन फिर भी वे अपने अकाउंट को सोशल मीडिया पर एक्टिव रखना चाहते है, ताकि उनकी पहचान सोशल मीडिया पर बनी रहे I इसके लिए ऐसे Celebrities किसी Expert को हायर करते है, जो उनके अकाउंट को मैनेज करके उन पर लगातार पोस्ट को अपलोड करता रहे I
Ideal For | Expert Girls and Boys (Also Student) |
Daily Work Time | 2-3 Hours |
Investment | Nothing |
Daily Earning | Rs. 1000-3000 (Estimated) |
4. फेसबुक पर Video अपलोड करके पैसे कैसे कमाए
आपने फेसबुक पर बहुत सारे विडियो को देखा होगा, जिसके शुरू होने पर विज्ञापन दिखाई देता है, आजकल बहुत सारे लोग फेसबुक पर विडियो बनाकर अपलोड कर रहे है, क्योंकि Original और Quality के Video बनाने पर Facebook पैसे देता है, आप भी फेसबुक की शर्तों के ध्यान में रखते हुए विडियो बनाकर पैसे कमा सकते है-
Ideal For | Creative and Knowledgeable Person |
Daily Work Time | 3-4 Hours |
Investment | Nothing |
Daily Earning | $10-$50 (Estimated) |
5. Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाए
आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपना कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते है, अगर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहते है तो Facebook Marketplace आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा तरीका है I आप फेसबुक पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट को बेच सकते है, और इसके अलावा कुछ पैसे देकर अपने प्रोडक्ट की Ads भी फेसबुक पर दिखा सकते है I
Ideal For | Business Person |
Daily Work Time | 1-2 Hours |
Investment | Nothing |
Daily Earning | Rs. 1000-5000+ (Estimated) |
6. Sponsorship लेकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके फेसबुक पेज पर बहुत ज्यादा Followers है तो आप Sponsorship की मदद से लाखों रूपयें कमा सकते है, क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा पॉपुलर फेसबुक पेज पर प्रमोट करती है, और इसके लिए पॉपुलर फेसबुक पेज वाले व्यक्ति को कंपनी प्रोडक्ट का विज्ञापन दिखाने के लिए लाखों रूपयें देती है I
Ideal For | Popular Facebook Person |
Daily Work Time | 3-4 Hours Regular |
Investment | Nothing |
Daily Earning | Unlimited |
7. फेसबुक Referral Program से पैसे कैसे कमाए
वर्तमान में आपको ऐसे बहुत सारे एप मिल जाएंगे जिन्हे रेफर करने पर अच्छा खासा कमीशन मिलता है, जैसे- GrowV Ponape, Google Pay, Amazon Pay, Meesha, Onlead, Upstox इत्यादि Iआप ऐसै ऐप के रेफरल लिंक को फेसबुक प्रोफाइल या फेसबुक पेज पर शेयर करके पैसे कमा सकते है-
Ideal For | Everybody |
Daily Work Time | 1-2Hours |
Investment | Nothing |
Daily Earning | Rs. 500-1000 (Estimated) |
8. Facebook Group बनाकर पैसा कमाए
आपने फेसबुक पर बहुत सारे ग्रुप देखे होंगे, जिसमें बहुत सारे लोग एक साथ जुड़े होते है, फेसबुक ग्रुप अपनी विचारों, भावनाओं और Interests को सांझा करने का काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसी के साथ यह पैसे कमाने का भी बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है I आप 10,000 या इससे अधिक मेंबर्स का ग्रुप बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है I
Ideal For | Housewife, House Person, Student, |
Daily Work Time | 2 Hours |
Investment | Nothing |
Daily Earning | Rs. 1500-2000 (Estimated) |
9. Facebook Ads से पैसे कैसे कमाए
पहले फेसबुक पर बड़ी-बड़ी कंपनी ही अपने विज्ञापन देती थी, लेकिन आप फेसबुक ने सभी के लिए Ads का फिचर दे दिया है, इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट की Ad (विज्ञापन) दे सकता है, आप अपने खुद के प्रोडक्ट या किसी अन्य के प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन दे सकते है, और कमाई को कई गुना तक बढ़ा सकते है I
Ideal For | Businessman And Shop Owners |
Daily Work Time | 2-3 Hours |
Investment | Nothing |
Daily Earning | Rs. 2000-5000 (Estimated) |
10. फेसबुक रील्स बनाकर पैसे कैसे कमाए
- Facebook Ad Revenue: आपके Reels पर विज्ञापन चलाकर आप रेवेन्यू शेयर प्राप्त कर सकते हैं।
- ब्रांड प्रमोशन: वीडियो में ब्रांड के लिए प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
- स्टार्स (टिप्स): आपके फॉलोअर्स लाइव वीडियो, के दौरान आपको स्टार्स भेज सकते हैं, जो पैसे में बदल जाते हैं।
- फैन सब्सक्रिप्शन्स: एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज कर सकते हैं।
फेसबुक रील्स कैसे बनाएं
- फेसबुक ऐप खोलें और “Reels” पर क्लिक करें।
- वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
- वीडियो को रिकॉर्ड करें, एडिट करें, और म्यूजिक जोड़ें।
- आकर्षक डिस्क्रिप्शन और हैशटैग्स के साथ वीडियो शेयर करें।
11. फेसबुक वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए
- Facebook Ad Revenue: वीडियो पर विज्ञापन चलाकर रेवेन्यू शेयर प्राप्त करें।
- ब्रांड पार्टनरशिप: कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं, और प्रमोशन के लिए पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
- स्टार्स (टिप्स): लाइव वीडियो के दौरान स्टार्स भेजने के लिए दर्शकों को प्रेरित करें।
- स्पॉन्सर्ड कंटेंट: ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सर्ड वीडियो कंटेंट के लिए डील कर सकते हैं।
फेसबुक वीडियो बनाकर कैसे अपलोड करें
- फेसबुक ऐप खोलें और लॉग इन करें।
- होमपेज पर “Photos” पर क्लिक करें, और “Videos” एल्बम पर जाएं।
- “Upload Video” पर क्लिक करें और वीडियो अपलोड करें।
12. फेसबुक पर फ्रीलांसिंग करके पैसे कैसे कमाए
अगर आपके पास कोई भी स्किल है, जैसे- Data Entry, Photo/Video EditinG, Logo Making, Seo, Content Writing, Story Writing इत्यादि, तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते है और ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है. फेसबुक पर आपको देश-विदेश के बहुत सारे लोग मिल जाएंगे, जिससे आप काम ले सकते है –
This Idea For | Creative and Skilled Person |
Daily Work Time | 3-5 Hours |
Investment | Nothing |
Daily Earning | Rs. 600-1500 (Estimated) |
क्या फेसबुक मोनेटाइजेशन के लिए क्या-क्या चाहिए?
फेसबुक मोनेटाइजेशन के लिए कुछ की मैट्रिक्स है जैसे Reach, Engagement (likes, comments, shares), Click-Through Rate (CTR), Conversion Rate, और Revenue Generated इन मैट्रिक्स को एनालाइज करके आप अपनी Strategy को ऑप्टिमाइज और ROI को अधिकतम कर सकते हैं I
फेसबुक से कितने पैसे मिल सकते हैं?
कमाई अलग-अलग फैक्टर जैसे ऑडियंस साइज, Niche कंपटीशन और इस्तेमाल की गई पैसे कमाने की योजना के अनुसार विभिन्न हो सकती है कुछ लोग महीने में कुछ और कुछ सालों में डॉलर कमाते हैं I