Digilocker Account kaise banaye:- दोस्तों, जब हमें कही बाहर जाना हो और ऐसे में हमें हमारे जरूरी documents जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, 10वीं- 12वीं मार्कशीट, तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ ले जाना पड़े तो हम इन्हे अपने पर्स में रखते है। लेकिन वहीं अगर ये हमसे खो जाते हैं या फिर भीड़भाड़ वाली जगह में इसे कोई निकाल लेता है तो हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
डिजिलॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की प्रक्रिया
और वही अगर कोई ऐसी सुविधा हो जिसमें हमें अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को साथ में न रखकर उनको हमारे मोबाइल फोन में सेव करके रख लेते हैं और यह सभी डॉक्यूमेंट किसी वेरीफाइड अप के द्वारा वेरीफाई हुए हो ताकि हमें कहीं भी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने पर हम अपने दस्तावेज को सत्यापित कर सकते हैं तो वह है डिजिलॉकर एप I इस ऐप के जरिए हमें अपने कोई भी डॉक्यूमेंट साथ में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और 24 घंटे हमें हमारे सभी डाक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स में अपने मोबाइल फोन में उपलब्ध रहेंगे I
डिजिलॉकर अप से दस्तावेज कैसे Issue Karvaye
आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताना चाहेंगे कि हम किस प्रकार डिजिलॉकर एप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं, कैसे अपने जरूरी डॉक्यूमेंट तथा सर्टिफिकेट्स डिजिलॉकर एप से डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे हम अपने अन्य दस्तावेजों को डिजिलॉकर एप पर अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक मन लगाकर जरूर पढ़े I
What is Digilocker? | डिजिलॉकर क्या है?
डिजिलॉकर एक प्रकार से वर्चुअल लॉकर होता है, जहां आप अपने फिजिकल डॉक्यूमेंट जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं 12वीं के मार्कशीट, कॉलेज के मार्कशीट, एकेडमिक सर्टिफिकेट तथा अन्य बहुत से प्रकार के दस्तावेज आदि को सुरक्षित तरीके से स्टोर कर सकते हैं। इसे भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा शुरू किया गया है।
और अच्छी बात यह है कि जब आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, तो इसे आप अपने मोबाइल पर Digilocker ऐप के माध्यम से निकाल सकते हैं। या फिर डाउनलोड कर सकते हैं I इसमें अकाउंट बनाने के लिए आधार नंबर का होना जरूरी है। क्योंकि यह डिजिलॉकर एप आधार कार्ड के जरिए ही वेरीफाई होता है I
Umeed Career Portal 2024 | उम्मीद करियर पोर्टल मैं ऐसे करें, रजिस्ट्रेशन तथा जाने लॉगिन प्रक्रिया
Digilocker Account Kaise Banaye | Highlights
Name of Article | Digilocker Account Kaise Banaye? |
Name of the Application | Digi Locker App |
यह ऐप किसके लिए उपयोगी है | All India Citizens |
Mode | Online |
Charges/Fees | NIL |
Download Format | Digital/Online Format |
Official Website | https://www.digilocker.gov.in/ |
How to Download Digilocker App? | डिजिलॉकर एप डाउनलोड कैसे करें ?
डिजिलॉकर ऐप (Digilocker app) एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसको आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस आर्टिकल में बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए आपको इस ऐप में साइन अप कर लेना है जो की बहुत ही आसान काम है I
Benefits of Digilocker | डिजिलॉकर के फायदे
UP Pankh Portal 2024 | यूपी पंख पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- यूजर अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट को किसी भी समय कहीं से भी एक्सेस करके डाउनलोड कर सकते हैं I
- यह सुविधाजनक और समय बचाने वाला है।
- यह कागज के उपयोग को कम करके सरकारी विभागों के प्रशासनिक ओवरहेड को भी कम करता है।
- डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट की प्रामाणिकता को सत्यापित करना आसान बनाता है, क्योंकि वे सीधे रजिस्टर जारीकर्ताओं द्वारा जारी किए जाते हैं।
- बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे अपने पॉलिसीधारकों को डिजिटल पॉलिसी जारी करें और उन्हें यह भी बताएं कि इन दस्तावेजों का उपयोग कैसे करना है। नियामक ने तर्क दिया है कि इस कदम से न केवल लागत में कमी आएगी, बल्कि दावा निपटान प्रक्रिया में तेजी लाने में भी मदद मिलेगी।
- इस ऐप में अपने सभी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने पर साथ आपको कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट कहीं पर भी साथ में ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी I आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज इस अप के जरिए दिखा सकते हैं I
- अगर कहीं आपका सामने पुलिस के साथ हो जाए और वह आपसे आपकी गाड़ी के सभी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस मांगे और इस वक्त अगर आपके पास फिजिकल डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप अपने डिजिलॉकर ऐप में डाउनलोड किए हुए डॉक्यूमेंट उनको दिखा सकते हैं, और यह बिल्कुल मान्य होंगे I
how to Create Digilocker Account Online? | Digilocker Account kaise banaye? | डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं?
Integrated Farmer Portal 2024 | किसान एकीकृत पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तथा लॉगिन केसे करे
Digilocker Account बनाने हेतु आपको कुछ स्टेप्स कोे फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आप सभी को अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर में में, जाना होगा I
- यहां पर आने के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करके DigiLocker App लिखकर सर्च करना होगा I
- अब आपको इस एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा I
- इसके बाद आपको एप्प को कुछ नियमों व शर्तो को Allow करते हुए ओपन करना होगा I
- अब आप सभी को यहां पर Get Started के विकल्प पर क्लिक करना होगा I
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा I
- अब आपको यहां पर दो ऑप्शन मिलेंगे अगर आपने डिजिलॉकर अकाउंट पहले से बना रखा है तो आप Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें, और अगर आपने अभी तक डिजिलॉकर का अकाउंट नहीं बनाया है तो Create An Account क्या ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा I
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुल जायेगा I
- अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा औऱ
- अन्त मे,आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।(लॉगिन आईडी आपका मोबाइल नंबर या आधार नंबर होता है तथा पासवर्ड आपको खुद Abcd@1234 कुछ इस प्रकार बनाना होगा)
Digilocker.Gov.In पर लॉगिन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जिसमें आप सबसे ऊपर की ओर भाषा का चयन कर सकते हैं।
- होमपेज पर दाहिने तरफ साइन इन और साइन अप का विकल्प मिल जाएगा।
- अब आपको लोगिन करने के लिए साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना आधार, मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर ओटीपी को भरना होगा।
- अब आप डिजिलॉकर वेबसाइट पर लॉगिन कर चुके हैं।
How to Download Documents from Digilocker App? | डिजिलॉकर से डॉक्यूमेंट कैसे डाउनलोड करें?
Digilocker Account की मदद से मनचाहे दस्तावेजो को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Digilocker Account से दस्तावेजो को डाउनलोड व प्रिंट करने हेतु सबसे पहले आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा I
- पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जायेगा I
- अब आपको यहां पर Search का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और सर्च बॉक्स में, आपको किसी भी दस्तावेज का नाम टाईप करके सर्च करना होगा उदाहरण के तौर पर आपको Driving Licence/Pan Card लिखकर सर्च करना होगाI
- सर्च करने के बाद आपको अलग – अलग राज्यों के विकल्प मिलेगे जिसमे से आपको अपने राज्य के विकल्प का चयन करना होगाI
- अब आपको यहां पर आपको मांगी जाने वाली जानकारीयों को दर्ज करना होगा और Get Document के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगाI
- क्लिक करने के बाद आपको My Issued Documents पेज पर Redirect कर दिया जायेगा,
- अब यहां पर आपको Driving Licence या जी डॉक्यूमेंट को आप सर्च कर रहे हैं, का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा I
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका डॉक्यूमेंट खुलकर आ जायेगा
डिजिलॉकर पर दस्तावेज कैसे अपलोड करें?
- अपने दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करना है।
- अब आपको होम पेज पर मीनू बार में अपलोड का विकल्प मिल जाएगा।
- अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- अब जिस दस्तावेज को अपलोड करना चाहते हैं उसे अपने मीडिया/फाइल मैनेजर से चुने।
- सब कुछ ही क्षणों में आपका डॉक्टूमेंट अपलोड हो जाएगा।
FAQs
1. डीजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?
आपको प्रदान की गई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना आधार नंबर और OTP प्रदान करना होगा। नया अकाउंट बनाने के लिए आपको डिजीलॉकर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आप अपने डिजीलॉकर अकाउंट में लॉग-इन (DigiLocker Account log-in) करने के लिए अपने यूज़रनेम और पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं
2. डिजिलॉकर मेरे डिवाइस पर काम क्यों नहीं कर रहा है?
देखें कि आपका मोबाइल डेटा या वाई-फाई पर्याप्त रूप से काम कर रहा है या नहीं । साथ ही, सुनिश्चित करें कि वे आपके डिवाइस से पर्याप्त रूप से कनेक्ट हैं। ऐसे उदाहरण हैं जहां कई उपयोगकर्ता ऐप में लॉग इन करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे सर्वर लोड बढ़ जाता है जिससे आपका डिजीलॉकर ऐप खराब हो जाता है।
3. डिजिलॉकर में 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन क्या होता है?
CBSE introduced a 6-digit security pin-based activation for students’ Digilocker accounts to enhance the security and privacy of their data. CBSE said that students can access their board results via six-digit security pins issued by their schools. This pin enables students to access their DigiLocker accounts.
4. मैं डिजिलॉकर में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदल सकता हूं?
लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और मोबाइल के बगल में पेंसिल आइकन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर एडिट करें । (6) अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। आपके नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. सफल सत्यापन के बाद, आपका डिजिलॉकर मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा।
5. डिजिलॉकर कितना सुरक्षित है?
क्या ये सुरक्षित है? डिजीलॉकर का उपयोग करना सुरक्षित है। ऐप को आपके व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ डिज़ाइन किया गया है। आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय संपत्तियों की जानकारी सुरक्षित करने के लिए ऐप को ISO 27001 मानकों के तहत होस्ट किया गया है।
6. क्या डिजिलॉकर एक सरकारी ऐप है?
DigiLocker is a flagship initiative of Ministry of Electronics & IT (MeitY) under Digital India programme. DigiLocker aims at ‘Digital Empowerment’ of citizen by providing access to authentic digital documents to citizen’s digital document wallet.
7. डिजी लॉकर को वेरीफाई कैसे करें?
डिजिलॉकर को इस्तेमाल करने के लिए आपको साइन अप करना बहुत जरूरी है. इसके बिना आप डिजिटल लॉकर का फायदा नहीं उठा पाएंगे. डिजिलॉकर क्लाउड और मोबाइल ऐप आधार के टू स्टेप वेरिफिकेशन से पासवर्ड प्रोटेक्टेड है. डिजिटल लॉकर साइन अप करने से पहले आपको Aadhaar number डालना होगा और OTP वेरीफाई होने के बाद अकाउंट बनाना होगा.
8. क्या डिजिलॉकर पूरे भारत में मान्य है?
The good news is that the central bank of India, the Reserve Bank of India, has formally recognised the DigiLocker platform and its digital papers, giving the government of India’s cloud-based platform for issuing and digitally verifying documents & certificates a boost.
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Related Keywords:- digilocker login, digital locker, digilocker.gov.in, digilocker sign in, digilocker sign up, digilocker account, digilocker website, digilocker cbse, digilocker gov in, digilocer, digilocker abc id, digital locker login, digilocker student login,digilocker id, digilocker signup, digilocker india, digi loker, digilokar, nad id, digilocker online, digilocker.gov.in sign in, digi,didilocker, digilocke, digi;ocker,digilocker registration,digilocker nad, digiocker, digilocker login with aadhar, sign-in, dgloker, dg locker,digilocker support, digilock, didgilocker, digilokcer, digilok, digilocker., www.digilocker.gov.in, dijilocker, create digilocker account, nad login,digilocler,diigilocker, dglocker, nad registration, didi locker, digi locker login, digi lcoker, deigilocker, gigilocker, digi lokar,
digilocker regestration, digital loker, nad digilocker, dogilocker, login to digilocker, login digilocker, dijilocker 3., digilocker contact number, digi locker customer care no, digilocker abc, digilocker app, abc digilocker, digilocker customer care number, digilocket, digilocker certificate, digilocker driving license, digilockr, digilocker url, digilocjer, digilokr,w.w.w.digilocker .giv.in, digilocker https //digilocker.gov.in/, create digilocker, digilcoker, digiilocker, is degree verified by digilocker, diglocker, cbse class 12 result, digilocker official website, digilockerr, digilocker create account, digilicker, drive, digi locker contact number, digi locker hiring, how to get digilocker id, where to find digilocker id, nad, www.abc.digilocker.gov.in, digilocker consent management screens, digilocker for pc, digilocker icons, gidilocker,
Pingback: Air Force Personnel Download e-Payslips through Digilocker, Now Gets IAF Salary Slip on Mobiles - Govt Soochna
Pingback: Biju Patnaik Bravery Award Odisha 2024 : Benefit, Eligibility, Document & Application Process - Govt Soochna