Ekal Nari Samman Pension Scheme 2024 | मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, में ऐसे करें आवेदन

CM Ekal Nari Samman Pension Scheme 2024

Ekal Nari Samman Pension Scheme 2024 :-योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओं व एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए आर्थिक अनुदान प्रदान करना है। नहीं किया हो । “एकल नारी” से अभिप्राय (40 वर्ष या अधिक आयु की महिला), जिनके पति गत सात वर्ष से लापता हों, जो अविवाहित हों, अपने पति से अलग रह रही हों अथवा जो वर्तमान में अपने माता पिता के साथ रह रही हों Iइस योजना के तहत राजस्थान की सभी तलाकशुदा, विधवा या परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन राशि दी जाती है ताकि वे अपने घर का खर्च आसानी से उठा सकें। योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Prasuti Sahayata Yojana Rajasthan 2024 | गर्भवती महिलाओं को पुत्र/पुत्री के जन्म पर मिलेगी 21,000 रुपए की सहायता राशि

ताकि उन्हें सामान्य जीवन जीने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा यह एक अहम कदम उठाया गया है कि जो महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार नहीं सकती है उनके लिए सरकार के द्वारा उनकी आयु के अनुसार अलग-अलग प्रकार से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिससे कि वह अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके तथा अपने परिवार का खर्चा आसानी से उठा सके I

CM Ekal Nari Samman Pension Scheme 2024

योजना के तहत 18 से 55 वर्ष तक की ऐसी महिलाओं को 500 रुपये प्रतिमाह राशि दी जाती है, 55 से 60 साल की महिला को 750 रुपये और 60 से 75 साल की महिला को 1000 रुपये दिए जाते हैं. यदि महिला 75 साल से अधिक की है तो 1500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है. जो महिला इसके लिए आवेदन करती हैं, उनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए I तथा इसके अंतर्गत सरकार ने यह एक अहम कदम रखा है कि अपने परिवार की आर्थिक की स्थिति से कमजोर है I

Widow B.Ed Scheme Rajasthan 2024 : विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को निशुल्क बी.एड. करने का मिला मौका

तथा अपने घर का खर्चा नहीं उठा सकती है उनके लिए सरकार ने उन्हें कुछ वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना को लागू किया गया है यह एक राजस्थान सरकार के द्वारा अहम कदम उठाया गया है जिससे कि महिलाएं अपना परिवार तथा राशन का खर्चा आसानी से निकल सके उनकी आयु के अनुसार यह राशि अलग-अलग प्रकार से वितरित की जाती है I

CM Ekal nari samman pension yojana 2024 | Overview

योजना का नामएकल नारी सम्मान पेंशन योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य की विधवा महिलाएं
लाभ1500 रुपये प्रति माह
Official WebsiteClick Here

Benefit Of Ekal Nari Samman Pension Yojana | नारी सम्मान पेंशन योजना के लाभ

Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme 2024 | कालीबाई भील मेधावी छात्रवृत्ति स्कूटी योजना

  • 18 से 55 वर्ष तक: रु. 500/- प्रति माह।
  • 55 से 60 वर्ष तक: रु. 750/- प्रति माह।
  • 60 से 75 वर्ष तक: 1000/- प्रति माह।
  • 75 वर्ष से अधिक आयु: 1500/- प्रति माह।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा विधवा महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें अधिक से अधिक लाभ पहुंचना है I
  • इसके अंतर्गत एकल नारी सम्मान पेंशन योजना जिसके अंतर्गत जो विधवा महिला है अकाल है उनके लिए इस योजना को लागू किया गया है I

Eligibility Of Ekal Nari Samman Pension Yojana | नारी सम्मान पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • राजस्थान राज्य का मूल निवासी।
  • विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला जिसके पास जीवन-यापन के लिए स्वयं की नियमित आय का कोई स्रोत नहीं हो।
  • सभी स्रोतों से वार्षिक आय रुपये से कम होनी चाहिए। 48,000/-

Exclusions Samman Pension Yojana | योजना के लिए के लिए बहिष्कार

यदि आवेदक स्वयं या उसका पुत्र केंद्र सरकार/अन्य राज्य सरकार/राज्य सरकार/राज्य उपक्रम में सेवारत है या केंद्र सरकार/अन्य राज्य सरकार/राज्य सरकार/राज्य उपक्रम का पेंशनभोगी है, तो वह प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है। तथा इसके अंतर्गत महिलाएं ही पत्र मानी जाएगी जो पहले से किसी अन्य पेंशन का लाभ नहीं ले रही है तथा इसके अंतर्गत विधवा महिलाओं को हि लाभ प्रदान किया जाता है तथा इसके अंतर्गत महिला उम्मीदवार किसी केंद्रीय राज्य सरकार के अंतर्गत कोई लाभ प्राप्त नहीं कर रही है तथा जो कोई सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है उनके लिए इस योजना को लागू किया गया है I

Document of CM Ekal Nari Samman Pension Scheme 2024 | पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 | Rajasthan Lado Scheme, सभी बेटियों को मिलेंगे 2 लाख रुपए

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • आवेदक – पासपोर्ट आकार का फोटो
  • आय घोषणा पत्र
  • विधवा पेंशन के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • तलाकशुदा महिला पेंशन के लिए न्यायालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • परित्यक्ता महिला पेंशन हेतु उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी

How to Apply Online for Samman Pension Yojana 2024 | पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2024 | शुभ शक्ति योजना Online आवेदन, Form डाउनलोड करें

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो इस प्रकार है -https://sje.rajasthan.gov.in/Default.aspx?PageID=2223
  • इसके बाद में आपके सामने हम पर स्कूल कर जाएगा जिस पर आपको अप्लाई पर क्लिक कर देना है तथा अप्लाई पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने नया आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा i
  • अब इस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक इसमें दर्ज कर देना है I
  • तथा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद में इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके इसके साथ में अपलोड कर देना है I
  • तथा अंत में आपको सबमिट का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आप अपना आवेदन फार्म आसानी से कर सकते हैं I

FAQs

1. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना क्या है?

योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओं व एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए आर्थिक अनुदान प्रदान करना है। नहीं किया हो । “एकल नारी” से अभिप्राय (40 वर्ष या अधिक आयु की महिला), जिनके पति गत सात वर्ष से लापता हों, जो अविवाहित हों, अपने पति से अलग रह रही हों अथवा जो वर्तमान में अपने माता पिता के साथ रह रही हों ।

2. What is the scope of this scheme?

The Rajasthan State government started the “Chief Minister Ekal Nari Samman Pension Yojana” scheme for women’s support and empowerment.

3. What are the benefits under the scheme ?

Pension amount : 1. From 18 to 55 years old: Rs. 500/- per month. 2. From 55 to 60 years: Rs. 750/- per month. 3. From 60 to 75 years: 1000/- per month. 4. Above the age of 75 years: 1500/- per month.

4. What is the financial eligibility for applicant ?

1. A widow/abandoned/divorced woman who does not have any source of regular income of her own for subsistence. (or) 2. Annual income from all sources should be less than Rs. 48,000/-.

5. How To Apply For The Scheme ?

1. The applicants have to visit on the official portal. 2. On the home page, click on apply. 3. On the new page, the application form will open. 4. Now applicants need to enter the information asked in the application form. 5. After entering all the information, upload the required documents. 6. Click on the Submit.

6. What Documents Are Needed ?

1. Aadhaar Card. 2. Birth certificate. 3. Ration Card. 4. Original residence certificate. 5. Bank Account Details. 6. Applicant – Passport-size photo. 7. Income Declaration Form. 8. Death certificate of husband for widow pension. 9. Certificate issued by the court for divorcee woman pension. 10 Certificate issued by the Sub-Divisional Officer / Development Officer for abandoned women pension.

7. If applicant serving the government job or having pension, is she eligible for scheme ?

If the applicant himself or his son is serving in Central Government/Other State Government/State Government/State Undertaking or is a pensioner of Central Government/Other State Government/State Government/State Undertaking, then he/she is not eligible to receive a pension under these rules.

8.एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा किन बातों के लिए पात्र माना गया है

यदि आवेदक स्वयं या उसका पुत्र केंद्र सरकार/अन्य राज्य सरकार/राज्य सरकार/राज्य उपक्रम में सेवारत है या केंद्र सरकार/अन्य राज्य सरकार/राज्य सरकार/राज्य उपक्रम का पेंशनभोगी है, तो वह प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है। तथा इसके अंतर्गत महिलाएं ही पत्र मानी जाएगी जो पहले से किसी अन्य पेंशन का लाभ नहीं ले रही है तथा इसके अंतर्गत विधवा महिलाओं को हि लाभ प्रदान किया जाता है तथा इसके अंतर्गत महिला उम्मीदवार किसी केंद्रीय राज्य सरकार के अंतर्गत कोई लाभ प्राप्त नहीं कर रही है तथा जो कोई सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है उनके लिए इस योजना को लागू किया गया है I

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

1 thought on “Ekal Nari Samman Pension Scheme 2024 | मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, में ऐसे करें आवेदन”

  1. Pingback: Walk in Tunnel Farming 2024 | राजस्थान सरकार की योजना सुरंग में चलो में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top