CAPF HC Ministerial Recruitment 2024- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में हेड कांस्टेबल के 1283 पदों पर भर्ती

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में हेड कांस्टेबल के 1283 पदों पर भर्ती

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024 :- सुरक्षा बल (BSF) के द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के लिए CAPF HC Ministerial Recruitment 2024 की अधिकारिक अधिसूचना को जारी कर दिया है। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्राधिकरण हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क) के 1283 पदों के लिए पुरुष तथा महिला उम्मीदवारों से जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करने को आमंत्रित करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Railway Teacher Vacancy 2024- उत्तर मध्य रेलवे शिक्षक के पदों पर कर रही भर्ती का आयोजन, अंतिम तिथि 22 जुलाई

इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे 9 जून से 8 जुलाई 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। हेड कांस्टेबल (एचसी) मिनिस्ट्रियल/कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल, हवलदार (क्लर्क) और 243 सहायक उप-निरीक्षकों के लिए कुल 1283 रिक्तियां उपलब्ध हैं। (एएसआई) सीएपीएफ में आशुलिपिक।

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024 Notification

सीएपीएफ में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और एएसआई स्टेनो पदों की भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ 09 जून 2024 को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आधिकारिक वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जारी की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीएपीएफ रिक्ति 2024 के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।

NC Railway College Recruitment 2024- TGT, PGT & PRT Teacher Post Notification Released

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024 | Overview

भर्ती का नामCAPF HC Ministerial Recruitment 2024 
देशभारत
संगठनBorder Security Force
रिक्तियों की संख्याकुल 1283
पदों के नामहेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क)
आवेदन प्रकारOnline
आवेदन की शुरुआत09 जून 2024 
आवेदन की अंतिम तिथि08 जुलाई 2024
आयु सीमा 18 – 25 वर्ष
SalaryRs 25500 – 81100 रूपयें प्रतिमाह l
योग्यताएइंटरमीडिएट उत्तीर्ण
आवेदन शुल्कGeneral/ OBC/ EWS – मात्र 200 रूपये ।
SC/ST – No fee / free
Official Websitehttps://rectt.bsf.gov.in/

Eligibility Criteria of CAPF Ministerial Recruitment 2024

NDRF Recruitment 2024- Sub Inspector, LDC, MTS के विभिन्न पदों पर आवेदन फार्म हुए जारी

CAPF Recruitment 2024 Eligibility Criteria
Educational QualificationCandidates must have passed the Intermediate or Senior Secondary School/(10+2) exam from a recognized Board or University or
equivalent
Age LimitAge Limit (as on 01/08/2024) 18 to 25 years

Expected Height Criteria In CAPF ASI Recruitment 2024 

Name of the postMaleFemale
HC (Min)Height: 165 cm, Chest: 77-82 cmHeight: 155 cm
ASI (Steno)Height: 165 cm, Chest: 77-82 cmHeight: 155 cm

CAPF HC Ministerial Vacancy Details 2024

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई श्रेणियों के आधार पर विभिन्न सशस्त्र बलों में हेड कांस्टेबल रिक्तियों के वितरण की जांच कर सकते हैं:

Himachal Police Recruitment 2024- 1226 पद, पात्रता, सिलेबस, चयन और आवेदन प्रक्रिया जाने

ForcesGenderUR EWSSTSC OBCTotal 
CRPFM & F11027734131282
ITBPM7809192606163
F1402030501
BSFM & F8020994756302
SSBM & F030000010105
CISFM182441206733496
F2205130703
ARM & F160309050235

रिक्तियों का 10% भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित होगा, हालांकि, यदि सीटें खाली रहती हैं, तो गैर-ईएसडब्ल्यू उम्मीदवारों को अंतिम योग्यता सूची के आधार पर पद के लिए भर्ती किया जाएगा।

Application fee of BSF head constable ministerial Bharti

Gen₹200/-
OBC/EWS₹200/-
SC/ST ₹00/-
Payment ModeOnline: Net Banking, Debit Card, Credit Card, Etc.

Selection Process of BSF head constable ministerial 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार को एक लिखित परीक्षा देनी होगी।
  • दूसरे चरण में अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट देना होगा.
  • तीसरे चरण में उम्मीदवार को स्किल टेस्ट देना होगा जिसमें टाइपिंग और स्टेनो टेस्ट शामिल होंगे।
  • चौथे चरण में उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
  • अंतिम चरण में उम्मीदवारों का चयन आधार या एफआईआर मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

CAPF HC Ministerial ASI Steno Vacancy Important Dates 

CAPF HC Ministerial ASI Steno Notification Release Date09 June 2024
CAPF HC Ministerial ASI Steno Registration Start Date09 June 2024
CAPF HC Ministerial ASI Steno Registration Last Date08 July 2024
CAPF HC Ministerial ASI Steno Exam Fee Last Date08 July 2024
CAPF HC Ministerial ASI Steno Correction Last DateNotify
CAPF HC Ministerial ASI Steno Exam DateNotify

How to Apply Online for BSF head constable ministerial recruitment 2024

BSF head constable ministerial recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन BSF head constable ministerial recruitment 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l

  • सबसे पहले उम्मीदवार को BSF की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l https://rectt.bsf.gov.in/
  • इसके बाद में आपको रिक्रूटमेंट का विकल्प दिखाई देगा उसको क्लिक कर देना है तथा विभाग द्वारा जारी यदि सूचना को ध्यानपूर्वक पर लेना है तथा अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प का चयन करना है I
  • इसके बाद में आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा उसे आवेदन फार्म में मांगे गए दस्तावेजों को सही से भर देना है तथा इसमें आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ में जोड़ देने हैं I
  • यह करने के बचत अपने आवेदन फार्म की दोबारा से जांच कर लेनी है और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है और इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है इस प्रकार से आप आसानी से अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I
Download Notification PDFClick Here
Online Application LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQs

CAPF HC Ministerial Bharti 2024 आवेदन कब शुरू होंगे/

आवेदन फार्म को शुरू 9 जून से शुरू कर दिया गया है आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं I

CAPF HC Ministerial Bharti 2024 आवेदन के अंतिम तिथि क्या है ?

आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 8 जुलाई रखी गई है I

CAPF HC Ministerial Bharti 2024 में कितनी सैलरी मिलती है?

यह भारती टोटल 1283 पदों पर निकाली गई है I इस भर्ती परीक्षा में 25500 से 81000 तक की सैलरी दी जाएगी I

CAPF HC Ministerial Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगे गए सभी जानकारी को दर्ज कर देना है तथा आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी योजनाओं, वैकेंसी, रिजल्ट तथा अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I तथा आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए- धन्यवाद।

1 thought on “CAPF HC Ministerial Recruitment 2024- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में हेड कांस्टेबल के 1283 पदों पर भर्ती”

  1. Pingback: HRRL Recruitment 2024- Hindustan Petroleum Corporation Limited, Notification Out for 126 Posts - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top