NDRF Recruitment 2024- Sub Inspector, LDC, MTS के विभिन्न पदों पर आवेदन फार्म हुए जारी

NDRF Recruitment 2024- Sub Inspector, LDC, MTS के विभिन्न पदों पर आवेदन फार्म हुए जारी

NDRF Recruitment 2024:- नमस्कार दोस्तों, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) / National Disaster Response Force ने अपनी नागपुर अकादमी में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतिनियुक्ति (Deputation Basis) भर्ती अभियान की अधिकारिक अधिसूचना को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट ndrf.gov.in पर जारी कर दिया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Naval Dockyard Recruitment 2024- 8वीं पास युवाओं के लिए नौसेना में नौकरी का सुनहरा अवसर

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के द्वारा नागपुर अकादमी में एलडीसी, एमटीएस, सब-इंस्ट्रक्टर और कुछ अन्य रिक्त पदों की भहाली के लिए प्रतिनियुक्ति भर्ती का आयोजन किया गया है। इस भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना अप्रेल 2024 में जारी की गयी थी। अधिकारिक अधिसुचना के अनुसार विभिन्न पदों के लिए कुल 14 रिक्तियों की घोषणा की गयी है। इस भर्ती के मुख्य सूचना को जानने के लिए लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें I

NDRF Recruitment 2024- Sub Inspector, LDC, MTS के विभिन्न पदों पर आवेदन फार्म हुए जारी

NDRF Recruitment 2024 Notification- Overview

भर्ती का नामNDRF Recruitment 2024
देशभारत
संगठन National Disaster Response Force (NDRF)
रिक्तियों की संख्याकुल 14 रिक्तिया
पदों के नामएलडीसी, एमटीएस, सब-इंस्ट्रक्टर और कुछ अन्य
आवेदन प्रकारऑफ़लाइन
आवेदन की शुरुआतअप्रेल 2024 से
आवेदन की अंतिम तिथि15 जून 2024 तक
Official Websitendrf.gov.in

NDRF Bharti 2024 Eligibility Criteria

Income Tax Officer Recruitment 2024- इनकम टैक्स ऑफिसर के 44900 पदों पर निकली बंपर भर्ती

NDRF Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण लोक निर्माण विभगा के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को लोक निर्माण विभाग के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।

इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे ।NDRF Bharti 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।

शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
हिंदी अधिकारीअभ्यर्थी के पास स्नातक स्तर पर अंग्रेजी विषय के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या स्नातक स्तर पर हिंदी विषय के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
प्रशासनिक अधिकारीकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।
हॉस्टल वार्डन-कम-पीटी/खेल प्रशिक्षक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
प्रदर्शक किसी व्यक्ति के पास किसी भी राज्य या केंद्रीय विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
सब-इंस्ट्रक्टर (रिलीफ ऑपरेशन) और सब-इंस्ट्रक्टर (जनरल) उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री हासिल की हो।
लोअर डिवीजन क्लर्क उम्मीदवार ने विज्ञान, वाणिज्य या कला स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
ड्राइवर मैकेनिक (साधारण ग्रेड) उम्मीदवार ने मैट्रिकुलेशन परीक्षा उत्तीर्ण की हो, साथ ही उसके पास भारी वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।
मल्टी-टास्किंग स्टाफ उम्मीदवार ने मैट्रिकुलेशन परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

Health Department Recruitment 2024- ANM, GNM और फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन जारी

आयु सीमा (Age Limit) –

  • न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्ष
  • अधिकतम(Maximum)-25 ,56 वर्ष पदों के अनुसार

NDRF Recruitment Application fee

  • GEN –Will be update soon
  • OBC –Will be update soon
  • SC/ST-Will be update soon

NDRF Recruitment Selection Process

NDRF भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 : हर घर Solar Panel योजना, 1 करोड़ घरों में लगेगा Free सोलर पैनल, देखें पूरी जानकारी

  • सभी चीजों का उम्मीदवार अपना चयन करवाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना पत्र को जरूर पढ़ें I
  • अपनी योग्यता के अनुसार भारती के पदों पर आवेदन करें
  • विभागीय आवश्यकताओं के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है।
  • आवेदन संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा अग्रेषित किए जाने चाहिए।
  • वे सीधे आवेदन या प्रतिनियुक्ति के लिए अनुरोध स्वीकार नहीं करते हैं।
  • आवेदकों को पात्रता मानदंड और भर्ती नियमों के लिए एनडीआरएफ वेबसाइट की जांच करनी चाहिए।

NDRF Recruitment Post wise Salary

PostSalary
हिंदी अधिकारीरु. 25,500 – 81,100 प्रतिमाह
प्रशासनिक अधिकारीरु. 21,700 – 69,100 प्रतिमाह
छात्रावास वार्डन-सह-पीटी/खेल प्रशिक्षकरु. 19,900 – 63,200 प्रतिमाह
प्रदर्शनकर्तारु. 25,500 – 81,100 प्रतिमाह
उप-प्रशिक्षक (राहत कार्य)रु. 9,300 – 34,800 प्रतिमाह
उप-प्रशिक्षक (सामान्य)रु. 37,400 – 67,000 प्रतिमाह
निम्न श्रेणी लिपिकरु. 19,900 – 63,200 प्रतिमाह
चालक मैकेनिक (साधारण ग्रेड)रु. 19,900 – 63,200 प्रतिमाह
मल्टी टास्किंग स्टाफरु. 18,000 – 56,900 प्रतिमाह

How to Apply NDRF Recruitment 2024

NDRF भारती के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले अपनी शिक्षक की योग्यता तथा पात्रता मानदंडों को पूर्ण कर लेना है तथा आवश्यक दस्तावेजों कोई इकट्ठा कर लेना है तथा आवेदक से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन फॉर्म को जरूर पढ़ें I जिसका लिंक नीचे आर्टिकल में दिया गया है-

Van Vibhag Recruitment 2024- वन विभाग भर्ती Check Apply Online Last Date & Eligibility Criteria

  • सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  ndrf.gov.in कुछ इस प्रकार है I
  • अब योग्य उम्मीदवार को Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
  • अब आपको भारती से संबंधित आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लेना है तथा उसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है I
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ अटैच कर देना है I
  • अपना आवेदन और दस्तावेज डीआईजी DIG(Estt), HQ NDRF मुख्यालय एनडीआरएफ, नई दिल्ली को अंतिम तिथि से पहले भेजें।
  • आपके द्वारा भेजे गए आवेदन फार्म को विभाग के द्वारा जनता जाएगा तथा परीक्षा से 15 दिन पूर्व है एडमिट कार्ड के बाकी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा जिसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा कर परीक्षा के समय साथ में ले जाना है I

NDRF Official Notification & Website

FAQs

NDRF रिक्रूटमेंट की लास्ट डेट क्या है?

NDRF रिक्वायरमेंट की लास्ट डेट 15 जून 2024 निर्धारित की गई है I

NDRF Recruitment के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

NDRF Recruitment के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है जिसका भी पूर्ण रूप से संपूर्ण जानकारी विभाग की वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है I

एनडीआरएफ भारती के लिए आवेदन कैसे करें?

इंडियारा भारती के लिए आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दर्शी गई है जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर अपना आवेदन सत्यापित करना है I

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, इसी तरह सभी सरकारी योजनाओं, भर्तियों का नोटिफिकेशन पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। लेख पढ़ने के लिए- धन्यवाद

5 thoughts on “NDRF Recruitment 2024- Sub Inspector, LDC, MTS के विभिन्न पदों पर आवेदन फार्म हुए जारी”

  1. Pingback: Rajasthan School Chaprasi Bharti 2024- राजस्थान में स्कूल चपरासी के 18000 पदों पर हुए आवेदन शुरू - Govt Soochna

  2. Pingback: Indian Army Sports Vacancy 2024- हवलदार और नायब सूबेदार के लिए अधिसूचना जारी - Govt Soochna

  3. Pingback: FCI Recruitment 2024- Check Notification, Eligibility Criteria, Syllabus, Selection Process & Exam Pattern - Govt Soochna

  4. Pingback: Kanisth Anudeshak Bharti 2024 Rajasthan– नई कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती योग्यता, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट & सिलेबस - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top