BSNL Port Online – Airtel, Jio, VI Sim को BSNL में ऑनलाइन घर बैठे खुद से करें पोर्ट, जाने सबसे आसान प्रक्रिया

BSNL Port Online - Airtel, Jio, VI Sim को BSNL में ऑनलाइन घर बैठे खुद से करें पोर्ट, जाने सबसे आसान प्रक्रिया

BSNL Port Online:- जियो, एयरटेल और वोडाफोन आडिया(VI) देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनी है। तीनों प्राइवेट कंपनियों ने जब से अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाएं हैं, तब से सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL काफी एक्टिव हो गई है। BSNL लगातार अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। जेब का बोझ बढ़ने के बाद अब यूजर्स प्राइवेट कंपनियों से BSNL में पोर्ट कराने का मन बना रहे हैं। अगर आप भी BSNL में स्विच करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीएसएनएल के द्वारा 1 महीने से लेकर 1 साल तक के काफी सस्ते और अच्छे प्लान लॉन्च किए गए हैं, हाल के दिनों में बीएसएनएल कंपनी के द्वारा 4G सिम लांच किया गया हैं। आप अपने कोई भी प्राइवेट सिम जैसे एयरटेल जिओ वोडाफोन को बीएसएनल में पोर्ट कैसे करना है, की पूरी जानकारी हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे हैं, आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना सिम बीएसएनल में पोर्ट खुद से कर सकते हैं I

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के नियम

  • जियो और एयरटेल यूजर्स का बीएसएनएल में पोर्ट कराने का प्रॉसेस एक समान है।
  • टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए नियम के मुताबिक, नए टेलिकॉम ऑपरेटर में शिफ्ट होने का वेटिंग पीरियड 7 दिन हो गया है। मतलब सिम कार्ड को पोर्ट में 7 दिन का इंतजार करना होगा।
  • अगर आपका बैंलेंस बकाया नहीं है, तो आपके मोबाइल नंबर को 15 से 30 दिनों के भीतर एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

Jio, Airtel को बीएसएनल में कैसे करना होगा पोर्ट – Jio to BSNL Port Online

यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त करें – BSNL Port Online

सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज एप खोलें। मैसेज ऐप में आपको PORT लिखकर फिर स्पेस के बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर टाइप करें। और इस मैसैज को 1900 पर भेज दें। आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त होगा। अगर, आप जम्मू-कश्मीर में प्रीपेड कस्टमर हैं, तो टेक्स्ट मैसेज भेजने के बजाय 1900 पर कॉल करना होगा।

यूनिक पोर्टिंग कोड 15 दिनों तक वैध रहता है। हालांकि जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व के चुनिंदा हिस्सों में कस्टमर्स के लिए UPC 30 दिनों वैध रहता है। सिम पोर्ट करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके मौजूदा टेलीकॉम के साथ कोई बकाया ना रहें।

बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र पर जाएं – BSNL Service Center

जब आपके पास यूनिक पोर्टिंग कोड आ जाएं, तो सिम पोर्ट का अनुरोध करने के लिए निकटतम बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या रिटेलर पर जाना होगा। सेवा केंद्र पर आपको ग्राहक आवेदन प्रपत्र भरना है। वैध फोटो पहचान पत्र और वर्तमान ऑपरेटर से प्राप्त यूपीसी जमा करें। फिर पोर्टिंग शुल्क का भुगतान करें, हालांकि BSNL ने कहा कि वर्तमान में पोर्टिंग के लिए कोई शुल्क नहीं ले रहे हैं।

पोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करें – BSNL Port Number Online

आवश्यक दस्तावेज और फॉर्म जमा करने के बाद आपको नया बीएसएनएल सिम कार्ड मिलेगा। आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपको सूचित किया जाएगा, कि आपका पुराना सिम कब इनएक्टिव होगा और नया सिम कब एक्टिव हो जाएगा।

Step to move your mobile number to BSNL

Obtain Unique Porting Code (UPC) by sending an SMS to 1900 in the format ‘Port Space 10 digit mobile number” (eg and send it to 1900) in case of J&K pre-paid mobile subscriber to get UPC – call 1900 instead of sending SMS.

UPC allocated to a subscriber shall be valid for a period of fifteen days from the date of request or such time till the number is ported out, whichever is earlier, for all service areas except Jammu & Kashmir, Assam and North East licensed areas the validity for the UPC shall be for a period of thirty days from the date of request or till such time the number is ported out, which ever is earlier, irrespective of. number of requests the subscriber makes.

You have to visit the BSNL CSC (Customer Service Centre) / Authorized franchisee / retailer to request for porting of your mobile number. Fill in a CAF (Customer Application Form) and pay the porting fees for processing. (Presently BSNL is not charging any fees for porting into BSNL).

You will be issued a new BSNL SIM card.

Upon approval of porting request, BSNL will inform you the date and time of porting.

You are required to change your SIM card at the said time. In case of problem you need to contact the Toll free number 1800-180-1503 or 1503 .

Jio, Airtel, VI से BSNL में कैसे पोर्ट करें? – Port Jio to BSNL Online

  1. Jio, Airtel, VI से BSNL में पोर्ट करने के लिए, आपको सबसे पहले 1900 पर एक SMS भेजकर पोर्ट की रिक्वेस्ट डालनी होगी। 
  2. रिक्वेस्ट के लिए आपको मैसेज बॉक्स में PORT लिखकर स्पेस देकर आपको अपना Mobile Number लिखना होगा।
  3. ध्यान रहे कि अगर आप जम्मू कश्मीर में रहते हैं, तो आपको BSNL पर पोर्ट करने के लिए 1900 पर कॉल करने होगी। 
  4. आपको एक खास यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) भेजा जाएगा, जो कि 15 दिनों के लिए एक्टिव रहेगा। 
  5. अब आपको BSNL के सर्विस सेंटर पर जाना होगा, यहां पर आपसे आधार कार्ड के साथ दूसरे जरूरी जानकारी मांगी जाएगी। 
  6. इसके बाद आपको BSNL की नई सिम दे दी जाएगी, आपको पोर्ट के लिए कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं।
  7. आपको एक यूनिक नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने BSNL नंबर को एक्टिव कर पाएंगे। 
  8. नए नियम के मुताबिक आपको किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर में शिफ्ट होने के लिए 7 दिन तक का वेटिंग पीरियड मिल सकता है। 

Note: सिम पोर्ट होने में 7 days का समय लगेगा क्योंकि मोबाइल रेगुलेटरी आफ इंडिया के द्वारा सिम पोर्ट करने की अवधि 7 दिन निर्धारित की गई है, बीएसएनएल कंपनी में सिम पोर्ट करवाने के विषय में यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप इसके कस्टमर के नंबर पर फोन कर सकते हैं।

Mobile Tower Kaise lagaye : BSNL टावर कैसे लगाएं, BSNL Tower Online Registration, हर महीने मिलेंगे 50000 रुपए

Mobile Tower Kaise lagaye : BSNL टावर कैसे लगाएं, BSNL Tower Online Registration, हर महीने मिलेंगे 50000 रुपए

Mobile Tower Kaise lagaye:- बीएसएनएल टावर अगर आप अपने घर की छत पर या आप अपनी प्रॉपर्टी में लगाना चाहते हैं, तो अब टावर लगना… Read more

2 thoughts on “BSNL Port Online – Airtel, Jio, VI Sim को BSNL में ऑनलाइन घर बैठे खुद से करें पोर्ट, जाने सबसे आसान प्रक्रिया”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top