Boeing Sukanya Program 2024 : Aviation Sector-बोइंग सुकन्या प्रोग्राम क्या है? क्या पीएम मोदी और BJP को मिलेगा फायदा, समझे

Boeing Sukanya Program 2024

CBSE News 2024: What is CBSE Open Book exam plan?, How It Will Works? Check All Characteristics

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Boeing Sukanya Program 2024:- भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले शुक्रवार को बेंगलुरु में Boeing Sukanya Program स्कीम को लांच किया है इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य देश के बढ़ते एविएशन सेक्टर में देश भर से और अधिक लड़कियों को एंट्री में मदद देना है तथा उन्हें रोजगार दिलाना हैI

Rajasthan High Court Vacancy 2024 : राजस्थान हाई कोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर भर्तियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में विमान बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बोइंग के परिसर का उद्घाटन किया है I बोईंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) अमेरिका से बाहर बोइंग कंपनी का किसी भी देश में अब तक का सबसे बड़ा परिसर केवल भारत देश में बना है I इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Boeing Sukanya Program का शुभारंभ किया है I आखिर क्या खास बात है इस बोइंग सुकन्या प्रोग्राम में और इससे देश की लड़कियों को कैसे फायदा मिलेगा I इसके लिए हम विस्तार से इसके बारे में समझते हैं तथा इससे हमारे देश में क्या बदलाव होंगे तथा महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी या नहीं I

Table of Contents

Boeing Sukanya Program क्या है?

Boeing Sukanya Program का मुख्य उद्देश्य देश के बढ़ते एविएशन सेक्टर में देश भर से और अधिक लड़कियों को भरती करना और उन्हें एविएशन सेक्टर में एंट्री के लिए मदद देना है I यह स्कीम पूरे भारत के लड़कियों और महिलाओं को विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित (STEM) क्षेत्र में महत्वपूर्ण कौशल सीखने और एलिवेशन सेक्टर में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण पाने के मौके प्रदान करेगी IBoeing Sukanya Program

Boeing Sukanya Program 2024

इस प्रोग्राम के तहत लड़कियों के लिए STEM (साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग और मैथ) करियर में रुचि रखने वाली देश की महिलाओं तथा लड़कियों को मदद करने के लिए यह देश भर में 150 जगह पर ”स्टेम लैब” बनाए जाएंगे I तथा इसका प्रोग्राम के तहत पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग कर रही महिलाओं तथा लड़कियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी जिससे वह अपने ट्रेनिंग पीरियड के दौरान आवश्यक जरूरतमंद चीजों को खरीद सकेंगे उसके लिए भी उनको किसी और पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी I

Boeing Sukanya Program के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा नई लांच किए गए Boeing Sukanya Program,बोइंग सुकन्या कार्यक्रम में भारत के विमानन क्षेत्र में हमारे देश की बेटियों तथा महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की क्षमता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक है –

  • बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का उद्देश्य भारत भर में युवा लड़कियां और महिलाओं को विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में आवश्यक कौशल प्रदान करने और विमानन उद्योग में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण के अवसर को प्रदान करना है IBoeing Sukanya Program
  • STEM करियर में रुचि रखने वाली देश की बेटियों तथा महिलाओं, कार्यक्रम 150 नियोजित स्थान पर एसडीएम प्रयोगशालाएं बनाएंगे यह कार्यक्रम वह महिलाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी जो पायलट प्रशिक्षण ले रही हैं I

बोइंग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

बोइंग एक अमेरिका की सबसे बड़ी विमान कंपनी है जो दुनिया के सबसे उन्नत हवाई जहाज जीत और हेलीकॉप्टरों का डिजाइन, निर्माण और बिजनेस करती है और पिछले शुक्रवार को भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के पार्टी हब बेंगलुरू में बोइंग कंपनी के निवेश के लिए बोइंग सुकन्या प्रोग्राम परिसर का उद्घाटन किया है –

  • अमेरिका में बोइंग कंपनी की स्थापना 15 जुलाई 1916 को सिएटल, वाशिंगटन में विलियम बोइंग द्वारा हुई थी I
  • टाटा बोईंग एयरोस्पेस लिमिटेड (TBAL) ने हैदराबाद में अपनी उन्नत सुविधा से भारतीय सेना के लिए AH-64A नIमक अपाचे हेलीकॉप्टर की आपूर्ति की है I

Boeing Sukanya Program | दुनिया में महिला पायलट सबसे ज्यादा भारत में

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत में व्यवसाय के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयासों पर बहुत जोर दिया है तथा उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार Aerospace क्षेत्र में महिलाओं के लिए नए अवसरों तथा रोजगारों का सृजन करने के लिए तैयारी कर रही है I

प्रधानमंत्री ने बहुत ही गर्व के साथ यह कहा है कि ‘चाहे फाइटर पायलट हो या नागरिक उडयन’, भारत महिला पायलटो की संख्या में के मामले में दुनिया में सबसे आगे है और रहेगा I पीएम नरेंद्र मोदी जी ने बताया कि भारत में 15% केवल पायलट महिलाएं हैं जो कि भारत के वैश्विक ओसत से 3गुना अधिक है I

Boeing Sukanya Program का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि यह विमान चित्र महिलाओं के भागीदारी को बढ़ावा देगा तथा इसके अलावा दूर दराज के इलाकों में रहने वाले गरीब परिवार की लड़कियों को पायलट बनने के उनके सपने को साकार करने में उन्हें मदद करेगा Iबोइंग सुकन्या प्रोग्राम

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पायलट के रूप में करियर बनाने के लिए सरकारी स्कूलों में कैरियर कोचिंग और विकास संबंधी सुविधाएं तथा कोचिंग में प्रदान की जाएगी I

देश की लड़कियों के लिए पायलट का भविष्य चुनने के लिए इस मौके का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एविएशन सेक्टर में अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि आज भारत में करीब 150 हवाई अड्डे सुचारू रूप से चल रहे हैं जबकि 2014 में इनकी संख्या लगभग 70 थी I पीएम नरेंद्र मोदी जी ने यह भी कहा कि हवाई अड्डों की दक्षता में वर्दी तो हुई है उन्होंने अर्थव्यवस्था के केंद्रीय विकास और रोजगार सृजन के लिए एयर कार्गो क्षमता में बढ़ोतरी का भी जिक्र किया है I

बोईंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) अमेरिका के बाहर बोईंग का सबसे बड़ा केंपस केवल भारत में

बोईंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) अमेरिका के बाहर बोइंग का सबसे बड़ा निवेश केवल भारत देश में बना है यह भव्य परिसर 43 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने में कुल खर्च की बात की जाए तो वह है 1600 करोड रुपए, BIETC के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुकन्या लाभार्थियों से भी बातचीत की I

दुनिया की सबसे बड़ी विमान कंपनी बोईंग के कैंपस खुलने के साथ ही कर्नाटक एक नए एविएशन हब के तौर पर उभर जाएगा तथा इसका जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है I पिछले वर्ष कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री के उद्घाटन को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि बोईंग की नई सुविधा कर्नाटक के एक नए एविएशन हब के तौर पर उभरने का स्पष्ट संकेत देता हूं I

Boeing Sukanya Program : महिला सशक्तिकरण से पीएम मोदी और बीजेपी को क्या फायदा मिलेगा?

केंद्र की BJP सरकार के अलावा राज्यों की तमाम BJP सरकारी भी महिलाओं को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए कई तरह की वेलफेयर स्कीम तथा रोजगार योजनाएं चलI रही है I केंद्र सरकार की बात करें तो उसने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन अकाउंट, मिशन पोषण, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन मैटरनिटी लीव को 12 की जगह 26 हफ्ते करना, मातृत्व वंदना योजना के तहत बच्चों के जन्म पर मां को ₹5000 की सहायता, जैसी योजनाएं केवल महिलाओं पर ही केंद्रित हो रही है तथा अब भारतीय सेना में भी महिलाओं को परमानेंट कमिशन देने जैसे कदम से केंद्र ने समान अवसर और समानता का अधिकार देने की कोशिश की है I

अमेरिका की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी बोईंग को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करना और महिलाओं को पायलट बनने में मदद के लिए Boeing Sukanya Program शुरू करना यह अपने आप में बहुत ही बड़ा अहम कदम है इस प्रोग्राम के लांच होने के बाद बोईंग कंपनी की CEO “स्टेफनी पोप” ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया I प्रधानमंत्री मोदी ने बोइंग सुकन्या प्रोग्राम को महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण करार दिया है तथा Boeing Sukanya Program, Boeing Sukanya Program को महिला सशक्तिकरण से जोड़ा है I

दरअसल, पिछले कई चुनाव से भारत देश की आधी आबादी यानी महिलाएं बीजेपी के लिए नए वोटर के तौर पर उभर रही हैं, तथा आज के समय में देखा जाए तो बीजेपी महिलाओं की पसंदीदा पार्टी बनकर उभरी है और इसके सबसे बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनकी सरकार के द्वारा शुरू की गई स्कीम है I तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दशकों से लटक रहे ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल को पास करना हो या तीन तलाक को खत्म करना हो बीजेपी महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया अहम कदम मानती है I

BJP की पकड़ केवल महिलाओं पर क्यों मजबूत हो रही है?

दोस्तों, आज के समय में चाय केंद्र बाद केंद्र की भाजपा सरकार हो या किसी अन्य राज्यों की तमाम भाजपा सरकारों हो सब महिलाओं के लिए कुछ ना कुछ दिन प्रतिदिन नई-नई योजनाओं तथा रोजगारों को शुभारंभ कर रही है जिनके तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा बीजेपी के द्वारा महिलाओं पर अपनी पकड़ मजबूत की जा रही है I केंद्र की भाजपा सरकार की बात की जाए तो उसने -बोइंग सुकन्या प्रोग्राम

  • उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ महिलाओं को मुक्त गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया है I
  • जनधन योजना के तहत 27 करोड़ से अधिक महिलाओं का बैंक खाता खोला गया है I
  • बैंक से बिना गारंटी के कर्ज वाली मुद्रा लोन स्कीम के लाभार्थियों में 70 फ़ीसदी महिलाएं शामिल हैं I
  • स्टैंड अप इंडिया स्कीम के लाभार्थियों में आधे से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं I
  • चुनाव में बीजेपी को इन स्कीमों का लाभ लगातार मिलता रहा है I

मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ के हाल ही में घटित चुनाव में पार्टी की जीत के पीछे मोदी सरकार की महिला हितेश स्कीमों का बहुत बड़ा हाथ रहा है I मध्य प्रदेश में तो राज्य सरकार की लाडली बहन आवास योजना को गेम चेंजर माना गया है I 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा देश भर में महिलाओं की पसंदीदा पार्टी बन गई थी I

देश भर में बीजेपी को औसतन 36% वोट केवल महिलाओं के मिले हैं I कांग्रेस को 20% और बाकी 44% वोट TMC, BJD जैसे क्षेत्रीय दलों को मिले थे I तथा पिछले लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो कम से कम 160 सिम ऐसी थी जहां महिलाओं का वाटर टर्न आउट पुरुषों के मुकाबले कई गुना ज्यादा था तथा इन सीटों पर ज्यादातर जीत बीजेपी की ही हासिल हुई थी I

FAQs

1. BIETC क्या है?

बोईंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर बेंगलुरु कर्नाटक में नया अध्याय यूनिक विमान निर्माण परिसर है –
यह 43 एकड़ का परिसर संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर गोइंग का सबसे बड़ा निवेश है जिसे 1600 करोड रुपए की भारी लागत से केवल भारत देश में बनाया गया है I
या वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादन और सेवाओं को विकसित करने में देश की मदद करेगा IBoeing Sukanya Program
नए परिसर का उद्घाटन करने का अलग से भारत में स्टार्टअप, निजी और सरकारी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी के लिए आधारशिला बनाना है I

2. Full Form OF BIETC ?

BIETC stands for Boeing India Engineering and Technology Center.

3. बोइंग परिसर का उद्घाटन कहां किया गया है?

बेंगलुरु में I

4. बोइंग किस देश की कंपनी है?

बोइंग अमेरिका की कंपनी है I

5. भारत की किस कंपनी ने बोइंग के साथ समझौता किया है?

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रतन टाटा ने बोइंग कंपनी के साथ समझौता किया है I

6. बोइंग परिसर के उद्घाटन में महिलाओं से संबंधित कौन सी योजना का आयोजन किया गया है?

बोइंग परिसर के उद्घाटन के समय महिलाओं से संबंधित योजना Boeing Sukanya Program का आयोजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है Iबोइंग सुकन्या प्रोग्राम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top