Annasaheb Patil Loan Apply 2024: अण्णासाहेब पाटील योजना मुख्यत: महाराष्ट्र राज्य की एक व्यवसाय कर्ज योजना हैं,जो अण्णासाहेब पाटील आर्थिक मागास विकास महामंडल की ओर से चलाई जा रही हैं जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र के गरीब और काबिल युवा और युवतियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता की तौर पर बैंक लोन दिया जाता हैं।
राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आम नागरिकों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार से महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य के निवासी लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण योजना का संचालन कर रही है, अब सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ने के लिए एक और नई लोन योजना का शुरूआत किया गया है, जिसमे राज्य के निवासियों को लाखों रुपए तक लोन उपलब्ध कराया जाता है।
Annasaheb Patil Loan Yojana 2024 Overview
आर्टिकल का नाम | Annasaheb Patil Loan Yojana 2024 |
Yojana Name | Annasaheb Patil Loan Apply |
राज्य | महाराष्ट्र |
किसने शुरू किया | राज्य सरकार के द्वारा |
लाभ | 10 से 50 लाख रुपए तक लोन |
लाभार्थी | राज्य के मूल निवासी नागरिक |
आवेदन का तरीका | online |
Annasaheb Patil Yojana Official Website | udyog.mahaswayam.gov.in |
Annasaheb Patil Loan Apply 2024
Annasaheb Patil Loan Yojana महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु चलाई जा रही है।अण्णासाहेब पाटील लोन योजना के तहत सरकार द्वारा 10 से 50 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाले लोन पर बहुत ही कम ब्याज दर का भुगतान करना होता है। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले लोन पर 35% की सब्सिडी भी मिलती है।
अन्नासाहेब पाटील लोन योजना का उद्देश्य
Annasaheb Patil Loan Yojana Purpose सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। अक्सर लोग व्यवसाय करने की इच्छा रखते हैं परंतु पैसे न होने के कारण से लोग बेरोजगार ही रह जाते हैं, सरकार इन्हीं बेरोजगार लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने हेतु 10 लाख से 50 लाख का लोन उपलब्ध करा रही है। सरकार का इस योजना को शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के साथ जोड़ना तथा राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करना है।
अन्नासाहेब पाटील लोन योजना के लिए पात्रता
- Annasaheb Patil Loan Yojana Eligibility Criteria का लाभ महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी नागरिकों को प्राप्त होगा।
- इस योजना से लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक का उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- साथ ही अन्नासाहेब पाटील लोन योजना से लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक का आय 3 लख रुपए से कम होना चाहिए।
- महाराष्ट्र राज्य के ऐसे युवा जो शिक्षित होने के बाद भी अभी तक रोजगार के साथ नहीं जुड़े हैं वह इससे लोन ले सकते हैं।
- इसके अलावा Annasaheb Patil Loan Yojana से लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता का हिस्सा या सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
अन्नासाहेब पाटील लोन योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
अन्नासाहेब पाटील लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन की सफलतापूर्वक प्रोसेस होने के बाद आपको अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना login करना हैं। Login करने के लिए आधार कार्ड नंबर और रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया गया आपका पासवर्ड डालना हैं।
- udyog.mahaswayam.gov.in login करने के बाद आपको आपका प्रोफाइल दिखाई देगा उस प्रोफाइल के अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना दिखाई देंगी।
- उस में से आपको जिस लोन योजना से लोन लेना हैं उसके सामने दिए गए देखें इस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लोन के लिए आवदेन करें इस ऑप्शन पर जाना हैं।
- इसके बाद में आपको आपका जिला सिलेक्ट करना हैं और आवेदन करें पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपको एक सवाल पूछा जाएगा की आपके परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा हैं या नहीं।
- अगर आपकी सालाना आय 8 लाख से ऊपर नहीं हैं तो आप अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना के लिए पात्र नहीं रहेंगे। 8 लाख इनकम होने वाले आवेदक हां पर्याय पर क्लिक करें और आगे बड़े।
- आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आधी से ज्यादा जानकारी पहले से ही दर्ज की हुई रहेगी। बाकी बची हुई जानकारी दर्ज करके अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- दर्ज की गई जानकारी एक बार चेक कर लें और सबमिट करें। अब आपका टर्म्स एंड कंडीशन को एग्री करना हैं। एग्री करते ही आपका LOI जनरेट होगा उसे आपको डैशबोर्ड से डाउनलोड करना हैं।
- LOI पात्रता प्रमाणपत्र मिलने के बाद आपको बैंक में जाना हैं और लोन उठाना हैं। जैसे आपके लोन के हप्त्ते शुरू होते हैं वैसे ही आपको क्लेम करना हैं।
- अण्णासाहेब पाटील महामंडळ की अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना के तहत आपने लोन पर भरें हुए इंटरेस्ट की जांच होगी और फिर उस इंटरेस्ट को आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।