Abua Awas Yojana District Wise List 2024- झारखंड अबुआ आवास योजना जिलेवार List में अपना नाम ऐसे देखें

Abua Awas Yojana District Wise List 2024- झारखंड अबुआ आवास योजना जिलेवार List में अपना नाम ऐसे देखें

Abua Awas Yojana District Wise List:- झारखंड सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के लिए आवास योजना के रूप में अबुआ आवास योजना को संचालित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से हाल ही में जिला के अनुसार लिस्ट जारी कर दी गई है, इस लिस्ट में प्रत्येक जिले के ऐसे उम्मीदवारों को शामिल किया गया है जिनको इस साल योजना का लाभ दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Abua Awas Yojana 2024- 3 कमरे वाले मकान के लिए मिलेगी, सबको 15 लाख की सहायता, देखें पूरी जानकारी

अबुआ आवास योजना जिलेवार सूचि इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक करने के लिए उपलब्ध हो गई है, जिन लाभार्थियों का नाम अबुआ आवास योजना की लिस्ट में शामिल है, उन लाभार्थियों को सरकार द्वारा 3 कमरों का पक्का मकान बनाने के लिए 2,00,000 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी I हम आपको Abua Awas Yojana List PDF Download करने का लिंक और लिस्ट में अपना नाम देखने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे एक बार जरूर पढ़ लें I

पिछले साल 2 लाख घर बनाने का लक्ष्य था

झारखंड सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास योजना का लाभ राज्य के 2 लाख परिवारों को देने की घोषणा किया गया था लेकिन अब तक के मिली जानकारी के अनुसार 2 लाख, में से केवल राज्य के 1 लाख 90 हजार लोगों को ही इसका लाभ मिला है।

वहीं पहली किस्त की राशि मिलने के पश्चात अभी भी लोग दूसरे किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि दूसरे किस्त को लेकर सरकार द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी के द्वारा हाल ही में सभी जिला अधिकारियों को अबुआ आवास के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया था।

अबुआ आवास योजना में मिलने वाला लाभ

अबुआ आवास योजना में झारखंड सरकार राज्य के द्वारा गरीब एवं पात्र परिवारों को 3 कमरों का घर निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, 4 किस्तों में जारी करती है, इन राशि की मदद से 3 कमरों का पक्का मकान, एक किचन एक बारंडा का निर्माण करना होता है। इसके अलावा अबुआ आवास योजना में मनरेगा के तहत 95 दिनों की मजदूरी, के लिए सरकार 25840 रुपए जारी करती है।

अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना 2024- Abua Swasthya Bima Yojana Form PDF Download, ऐसे भरे फॉर्म- पूरी जानकारी

हाल ही में झारखंड सरकार के द्वारा अबुआ आवास योजना को लेकर एक बड़ी घोषणा की है, जिसमें राज्य के सभी लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के तहत शौचालय के निर्माण के लिए सरकार अलग से 12000 रुपए जारी करेगी।

अबुआ आवास योजना की जिलेवार List में अपना नाम कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले अबुआ योजना की जिलेवार सूची में अपना नाम चेक करने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं ,(https://aay.jharkhand.gov.in/)
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर जिला वार लिस्ट का विकल्प मिलेगा, उसे पर क्लिक करना है,
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने जिला, तहसील एवं ब्लॉक का नाम चयन करना है,
  • इसके बाद आपको यदि नगरीय हैं, तो नगरीय के विकल्प पर एवं ग्रामीण हेतु ग्रामीण के विकल्प पर चयन करना होगा,
  • अब आपको Get List के बटन पर क्लिक करना है,
  • इसमें आपके सामने अबूआ आवास योजना जिलेवार लिस्ट खुल जाएगी,
  • अब आप इस जिलेवार सूची में अपना नाम डालकर के चेक कर सकते है I

Abua Awas Yojana District Wise List Download / अबुआ आवास योजना List Download कैसे करें?

  • सबसे पहले अबुआ योजना जिलेवार सूची डाउनलोड करने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं,
  • होम पेज पर जिलावार लिस्ट का विकल्प मिलेगा, उसके ऊपर क्लिक करना है,
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने जिला, तहसील एवं ब्लॉक का नाम चयन करना है,
  • इसके बाद आपको यदि नगरीय हैं, तो नगरीय के विकल्प पर एवं ग्रामीण हेतु ग्रामीण के विकल्प पर चयन करना होगा,
  • इसी के साथ आपको नगरीय के लिए अपने शहर का नाम चयन करके वार्ड संख्या को चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने आपके वार्ड से संबंधित लिस्ट खुल जाएगी,
  • यहाँ से आप शहरी अबुआ योजना लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है,
  • इसके अलावा ग्रामीण होने पर आपको अपनी ग्राम पंचायत और ग्राम का नाम चयनित करना होगा,
  • अब आप यहाँ से अबुआ आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकेंगे I

How to check Awas Yojana list?

To check the Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana beneficiary list, follow these steps: Visit the official PMAY-G website at https://pmayg.nic.in/ Click on the “Awaassoft” option in the navigation menu. A dropdown menu will appear; select the “Report” option.

अबू आवास योजना क्या है?

इस योजना के तहत राज्य सरकार अगले दो वर्षों में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके अपने फंड से जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी. गरीबों, वंचितों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों को तीन कमरे का मकान उपलब्ध कराया जाएगा I

अबुआ आवास योजना के क्या लाभ हैं?

इस योजना के तहत, लाभार्थियों को तीन कमरों का पक्का घर मिलेगा, जिसमें सरकार की ओर से ₹2 लाख तक की वित्तीय सहायता मिलेगी। अबुआ आवास योजना आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त, 2023 को शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य 31 मार्च, 2026 तक लगभग 8 लाख लोगों को लाभान्वित करना था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

2 thoughts on “Abua Awas Yojana District Wise List 2024- झारखंड अबुआ आवास योजना जिलेवार List में अपना नाम ऐसे देखें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top