Aadhar Card se Bank Balance Kaise Check Karen:- दोस्तों, आज के समय में देश के प्रत्येक व्यक्ति का स्वयं का बैंक खाता होता है, जिन में से लगभग पढ़े लिखे लोग अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर लेते हैं परंतु बहुत सारे लोग जो अनपढ़ हैं या फिर उन्हें कोई तकनीकी ज्ञान नहीं है, वह बार-बार बैंक ई मित्र के अंदर या एटीएम जाकर अपना बैंक बैलेंस चेक करते हैं, इसके लिए उनको अकाउंट नंबर या एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है, जिसके कारण उन्हें काफी सुविधा होती है I
लेकिन क्या आप सभी लोग जानते हैं, कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन द्वारा आधार कार्ड से भी अपने बैंक खाते का बैलेंस से चेक कर सकते हैं I
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने से पहले आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होता है की आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, यदि ऐसा नही होता हैं तो आप बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं, आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है-
आधार कार्ड से Bank Balance कैसे चेक करें? / Aadhar Card se Bank Balance Kaise Check Karen
- सर्वप्रथम, आपको अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से फोन के Dialer में 9999*1# डायल करके कॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपने मोबाइल फोन में एसएमएस का ऑप्शन खुलेगा , जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर एसएमएस में सही से दर्ज करने होंगे I
- अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन, पर आपके बैंक खाता बैलेंस संबंधी जानकारी का एसएमएस आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा I
- इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड द्वारा बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं I
USSD Code द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
- दोस्तों, यूएसएसडी कोड के द्वारा भी आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर होना चाहिए I
- सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से संबंधित बैंक का यूएसएसडी कोड अपने फोन के Dialer में डायल करना है I
- मोबाइल नंबर डायल करने के पश्चात आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, इसमें आपको अकाउंट बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अकाउंट बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक बैलेंस से संबंधित जानकारी खुल कर आ जाएगी, जिसमें आप अपने बैंक खाते का बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकेंगे I
सभी बैंकों के यूएसएसडी कोड / All Bank USSD Code
एचडीएफसी बैंक USSD Code : 9943#
आईसीआईसीआई बैंक USSD Code : 9944#
एक्सिस बैंक USSD Code: 9945#
केनरा बैंक USSD Code : 9946#
बैंक ऑफ इंडिया USSD Code : 9947#
बैंक ऑफ बड़ौदा USSD Code : 9948#
आईडीबीआई बैंक USSD Code : 9949#
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया USSD Code : *99*50#
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया USSD Code : 9951#
इंडियन ओवरसीज बैंक USSD Code : 9952#
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स USSD Code : 9953#
इलाहाबाद बैंक USSD Code : 9954#
सिंडीकेट बैंक USSD Code : 9955#
यूसीओ बैंक USSD Code : 9956#
कॉरपोरेशन बैंकUSSD Code : 9957#
इंडियन बैंक USSD Code : 9958#
आंध्रा बैंक USSD Code : 9959#
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद USSD Code : 9960#
बैंक ऑफ महाराष्ट्र USSD Code : 9961#
How To Check Bank Balance Using Aadhaar Card Check
दोस्तों आप अपने बैंक खाते का बैलेंस आधार कार्ड के द्वारा बहुत ही आसानी से दो तरीकों से चेक कर सकते हैं, दोनों तरीके हम आपको पर विस्तार पूर्वक उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जिसे आप एक बार जरूर पढ़ ले I पहला तरीका- इसमें आप अपने बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 9999*1# डायल करके अपना आधार नंबर दर्ज करना है, जिसके बचत आपके बैंक खाते से बैलेंस संबंधी पूरी जानकारी आपको एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाएगी I
दूसरा तरीका- दोस्तों इस तरीके में आप अपने बैंक खाते के यूएसएसडी कोड के द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने डीलर में अपने बैंक का यूएसएसडी कोड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा डायल करना है, और इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलेंगे जिसमें से आपको बैलेंस संबंधी ऑप्शन का चयन करना है, इसके पश्चात आपको आपके मोबाइल की स्क्रीन पर बैक बैलेंस संबंधी विवरण खुलकर आ जाएगा, इन दो तरीकों के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपना बैंक खाते का बैलेंस अपने आधार कार्ड द्वारा चेक कर सकते हैं I
यह भी पढ़ें-
Canara Bank Personal Loan Online Apply 2024 : सिर्फ 5 मिनट में केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
Canara Bank Zero Balance Account Opening 2024 : केनरा बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? in Hindi
ATM Card Apply From Bank 2024 | All Bank ATM Card Application, बैंक से एटीएम कार्ड कैसे बनवाएं?