Ladki Bahin 8th Installment Status February : फ़रवरी महीने की 8 वी किस्त के पैसे आए या नहीं ऐसे करे चेक। अब से महिलाओं को मिलेंगे 3000 रुपए

Ladki Bahin 8th Installment Status February : फ़रवरी महीने की 8 वी किस्त के पैसे आए या नहीं ऐसे करे चेक। अब से महिलाओं को मिलेंगे 3000 रुपए

Ladki Bahin 8th Installment Status News In Hindi : महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार पात्र महिलाओं को ₹1500 की आर्थिक राशि दे रही है। अब तक सरकार ने इस योजना के तहत सात किस्तों के पैसे महिलाओं के बैंक खाते में जमा किए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

अब महिला इस योजना के आठवीं किस्त का इंतजार कर रही है। फरवरी महीना समाप्त हो चुका है। फिर भी महिलाओं की खाते में इस योजना की आठवीं किस्त का पैसा जमा नहीं हुआ। इसी बीच महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है सरकार के द्वारा महिलाओं की बैंक खाते में ₹3000 जमा किए जाने वाले हैं। तो कब तक यह राशि महिलाओं के खाते में जमा होंगी और किन-किन महिलाओं को यह राशि मिलेगी आगे में देखते है।

Ladki Bahin Yojana 8th Installment Update

Ladki bahin yojana 8th installment की जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में 22 फरवरी से नमो शेतकरी योजना के तहत पात्र किसानो को 2000 रूपए का वितरण किया गया है, जिसके बाद राज्य सरकार 24 फरवरी से लाडकी बहिन योजना की आठवीं क़िस्त का वितरण करने जा रही थी।

परन्तु बैंक प्रणाली में तकीनीकी खराबी के कारण महिलाओ को आठवीं क़िस्त का वितरण नहीं किया जा सका, और उसके एक दिन बाद ही महाशिवरात्रि के वजह से बैंक बंद थे, इस कारण से महिला व बाल विकास विभाग को फरवरी महीने की क़िस्त वितरण में देरी हो गई।

लेकिन अब राज्य सरकार मार्च महीने में महिलाओ को आठवां हफ्ता का वितरण कर सकती है, हलाकि आठवां हफ्ता की आधिकारिक घोषणा राज्य सरकार या महिला व बाल विकास विभाग द्वारा नहीं की गई है, लेकिन संभवतः 15 मार्च से 25 मार्च तक लाभार्थी महिलाओ को फरवरी महीने का आठवां हफ्ता और मार्च महीने का नौवां हफ्ता एकसाथ वितरित किया जाएगा।

Ladki Bahin Yojana Installment Dates

InstallmentDateStatus
1st Installment (जुलाई)
2nd Installment (अगस्त)
(Released)
14 अगस्त से 17 अगस्त 2024
₹3000
Check Now
Check Now
3rd Installment (सप्टेंबर)
(Released)
25 सप्टेंबर से 30 सप्टेंबर 2024
₹1500 या ₹4500
Check Now
4th Installment (ऑक्टोबर)
5th Installment (नोव्हेंबर)
(Released)
4 ऑक्टोबर 2024
(दोनो महिने ऑक्टोबर/नोव्हेंबर)
₹ 3000
Check Now
Check Now
6th Installment (डिसेंबर)
(Released)
25 डिसेंबर 2024
₹ 1500
Check Now
7th Installment (जनवारी)
(Released)
25 जनवरी 2025
₹ 1500
Check Now
8th Installment (फेब्रवरी)
(Not Released)
25 फेब्रवरी 2025
(अपेक्षित)
Check Now

8वीं क़िस्त का पैसे क्यों नहीं आया ?

महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की फरवरी महीने की आठवीं किस्त का पैसा महिलाओं के खाते में जमा नहीं किया है। महिलाओं के द्वारा सवाल खड़ा किया जा रहे कि कब आठवीं किस्त का पैसा मिलेगा और किस कारण सरकार ने फरवरी महीने पैसा रुका है।

इस बारे में मिली हुई जानकारी के अनुसार राज्य के कई महिलाओं ने इस योजना के नियमों का पालन न करते हुए वह महिला इस योजना का लाभ ले रही है। ऐसे आवेदनों की सरकार के द्वारा जांच प्रक्रिया शुरू है। अब तक सरकार ने जांच प्रक्रिया के दौरान 5 लाख से अधिक महिलाओं की आवेदनों को आपात्र कर दिया है।

यह भी पढे : बड़ी खबर। 9 लाख महिलाओं को नहीं मिलेंगे 8वीं किस्त, जल्दी चेक करें आपात्र सूची

अब महिलाओं को मिलेंगे ₹3000 रुपए

फरवरी महीना समाप्त हो गया है। फिर भी महिलाओं के बैंक खाते में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की आठवीं किस्त का पैसा जमा नहीं हुवा। इस कारण महिला परेशान है। और महिला इस योजना के आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।

अब इस योजना के पात्र महिलाओं के बैंक खाते में फरवरी और मार्च महीने के मिलाकर ₹3000 रुपये सरकार के द्वारा मार्च महीने के पहले सप्ताह में भेजे जाने वाले हैं। ऐसे खबर सामने आ रही है।

यह भी पढे :  बड़ी खबर। 9 लाख महिलाओं को नहीं मिलेंगी 8वीं किस्त, जल्दी चेक करें आपात्र सूची मे नाम

मार्च महीने से मिलेगा 2100 रूपए प्रति महीना

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा नवंबर 2024 को लाडकी बहिन योजना की अनुदान राशि को 1500 रूपए प्रति महीना से बढाकर 2100 रूपए प्रति महीना करने की घोषणा की थी, जिसपर अब राज्य सरकार अमल कर रही है और महिलाओ को मार्च महीने के बाद प्रति महीना 2100 रुपए योजना के आंतरिक दिया जाएगा।

मार्च 2025 में महाराष्ट्र राज्य का अंतरिम बजट होने जा रहा है, जिसमे राज्य सरकार ladki bahin yojana 3.0 की शुरुवात कर सकती है, योजना के तीसरे चरण में जो महिलाए पहले दो चरण में आवेदन नहीं कर पायी वे आवेदन कर पाएगी एवं महिलाओ को तीसरे चरण से 2100 रूपए प्रति महीने से लाभान्वित किया जाएगा।

8 वां हफ्ता के साथ मिलेगी महिलाओ को साडी

मार्च महीने में होली के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार लाड़ली बहनो के लिए भेट का वितरण करने जा रही है, महिलाओ को होली के त्यौहार में मार्च महीने की क़िस्त के साथ साथ साडी का वितरण किया जा रहा है।

परन्तु सभी लाभार्थियों को ladki bahin sadi yojana का लाभ नहीं मिलेगा, साड़ी केवल अन्तोदय अन्न योजना के आंतरिक पीला एवं केशरी राशन कार्ड धारक महिला है उन्हें ही दी जाएगी, महिलाओ को साडी का वितरण सरकारी राशन की दूकान से किया जाएगा।

लाभार्थी महिलाए साडी योजना के लिए एवं आठवां हफ्ता के लिए पात्र है या नहीं जानने के लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल से majhi ladki bahin yojana 8th installment status चेक कर सकती है।

Check Ladki Bahin Yojana February Installment Status through Official Website

लड़की बहिन योजना फरवरी किस्त की स्थिति की जाँच करने के लिए, ऑनलाइन इन सरल चरणों का पालन करें:

  • चरण 1: मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग करके आधिकारिक लड़की बहिन वेबसाइट पर जाएँ।
  • चरण 2: होमपेज पर, आगे की प्रक्रिया के लिए “किस्त की स्थिति” विकल्प ढूँढें और उस पर क्लिक करें।
  • चरण 3: आवश्यक फ़ील्ड में अपना पंजीकरण नंबर सावधानी से दर्ज करें और “देखें” बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 4: किस्त की स्थिति आपकी स्क्रीन पर पूर्ण भुगतान विवरण के साथ प्रदर्शित होगी।

Check Ladki Bahin Yojana February Installment Status through Nari Shakti Doot App

नारी शक्ति दूत ऐप के ज़रिए लड़की बहन योजना फ़रवरी किस्त की स्थिति जाँचने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

  • चरण 1: Google Play Store से नारी शक्ति दूत ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  • चरण 2: ऐप खोलें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और OTP सत्यापन का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • चरण 3: डैशबोर्ड पर, भुगतान विवरण के लिए “किस्त स्थिति” विकल्प ढूँढ़ें और उस पर टैप करें।
  • चरण 4: अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और आगे बढ़ने के लिए “स्थिति जाँचें” बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 5: आपकी किस्त की स्थिति लेन-देन और भुगतान विवरण के साथ स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Check Ladki Bahin Yojana February Installment through PFMS Portal

  • चरण 1: मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग करके आधिकारिक PFMS वेबसाइट पर जाएँ।
  • चरण 2: होमपेज पर “भुगतान स्थिति” अनुभाग के अंतर्गत “अपना भुगतान जानें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अपना बैंक नाम, खाता संख्या दर्ज करें, खाता संख्या की पुष्टि करें और शब्द सत्यापन पूरा करें।
  • चरण 4: “पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें और सत्यापन के लिए प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  • चरण 5: स्क्रीन पर अपनी किस्त का विवरण देखने के लिए “स्थिति जांचें” बटन पर क्लिक करें।

FAQ – Ladki Bahin 8th Installment Status

लाडकी बहीण योजना की आठवीं किस्त कब जमा होगी ?

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जांच प्रक्रिया के कारण इस योजना की आठवीं किस्त का पैसा महिलाओं के बैंक खाते में भेजा गया नहीं है। अब महिलाओं के बैंक खाते में मार्च महीने के पहले सप्ताह में इस योजना की आठवीं और नवी किस्त पैसा बैंक खाते में भेजे जाने की खबर सामने आ रही है।

मार्च महीने में लाडली बहनो को कितने पैसे मिलेंगे

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत महिलाओं को फरवरी और मार्च महीने की कुल मिलाकर ₹3000 सरकार महिलाओं के बैंक खाते में जमा करने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top