One Year B.Ed Course Update : यदि आप शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के नए नियमों और उनके तहत शुरू होने वाले 1 वर्षीय बी.एड कोर्स की पूरी जानकारी देंगे। एनसीटीई के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने जानकारी दी कि, “गवर्निंग बॉडी के नए नियम 2025 में लागू किए जाएंगे, जो 2014 के नियमों की जगह लेंगे। इन नए नियमों के तहत 1 वर्षीय बी.एड कोर्स को पुनः शुरू किया जा रहा है।”
शैक्षणिक सत्र 2025 से एक वर्षीय बीएड कोर्स फिर से शुरू होगा, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) ने इसकी मंजूरी दे दी है, 2014 में एक वर्षीय बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया था I एनइपी 2020 की सिफारिशों के अनुसार कुछ नयी शर्तों के साथ इसे दोबारा से 10 साल बाद फिर से शुरू किया जायेगा I एक साल का बीएड कोर्स वे स्टूडेंट्स कर पायेंगे, जिन्होंने या तो चार साल की ग्रेजुएशन की होगी या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वे इस कोर्स के लिए एलिजिबिल होंगे I
एक दशक बाद वापस आ रहा है 1 वर्षीय बी.एड कोर्स : One Year B.Ed Course Update
शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है कि 10 साल बाद फिर से 1 वर्षीय बी.एड कोर्स को शुरू किया जा रहा है। यह खबर उन छात्रों के लिए राहत लेकर आई है, जो पहले इस कोर्स के बंद हो जाने से निराश थे। एनसीटीई ने इस कोर्स को नए नियमों के साथ पुनः शुरू करने की घोषणा की है।
1 वर्षीय बी.एड कोर्स के पीछे का उद्देश्य : One Year B.Ed Course Update
एनसीटीई का उद्देश्य शिक्षण क्षेत्र में गुणवत्ता को बढ़ावा देना और छात्रों को कम समय में शिक्षक बनने का अवसर प्रदान करना है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए फायदेमंद होगा, जो शिक्षण को अपना करियर बनाना चाहते हैं और जल्दी ही नौकरी पाना चाहते हैं।
2030 तक दो वर्षीय बीएड कोर्स
एनसीटीई ने अगले साल से दो वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम बंद करने का फैसला किया है. इसके स्थान पर नया एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आइटीइपी) लागू हो गया है. एनसीटीई ने 2024 से दो वर्षीय बीएड कोर्स की मान्यता देना बंद कर दिया है. दो वर्षीय बीएड 2030 तक समाप्त कर दी जायेगी वर्ष 2025-26 से आइटीइपी लागू करने पर फोकस करेंगी.
चार वर्षीय बीएड की पढ़ाई है शुरू
चार साल का इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आइटीइपी) अभी भारत के 64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा है. जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड करते हैं. अब आइटीइपी योगा, फिजिकल, संस्कृत, परफॉर्मिग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम्स जोड़े जायेंगे. आइटीइपी एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री (डुअल इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन डिग्री) है, जी अभी बीए बौरड, बीकॉम बीएड और बीएससी-बीएड में दी जाती है.
कौन कर सकता है 1 वर्षीय बी.एड कोर्स? : One Year B.Ed Course Update
- चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (ग्रेजुएशन) किया है।
- पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) पूरी कर ली है।
4 वर्षीय ITEP कोर्स का महत्व
एनसीटीई चेयरमैन ने यह भी बताया कि भारत के 64 संस्थानों में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) चलाया जा रहा है। यह कोर्स छात्रों को अपनी पसंद के विषयों में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका देता है। अब ITEP में योग शिक्षा, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, और परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे विशेष स्ट्रीम्स जोड़े जा रहे हैं।
ITEP: डुअल डिग्री का अवसर
ITEP एक 4 वर्षीय डुअल डिग्री प्रोग्राम है, जिसमें छात्र बीए-बी.एड, बीकॉम-बी.एड, और बीएससी-बी.एड कोर्स कर सकते हैं। यह कार्यक्रम छात्रों को एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है, जिसमें वे अपनी विशेषज्ञता के साथ-साथ शिक्षण कौशल भी विकसित कर सकते हैं।
NCTE के नए नियम और बदलाव : One Year B.Ed Course Update
एनसीटीई ने 1 वर्षीय बी.एड कोर्स को दोबारा शुरू करने के लिए कुछ विशेष नियम और दिशानिर्देश बनाए हैं। इन नियमों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यह कोर्स गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करे और छात्रों को शिक्षण क्षेत्र में बेहतर करियर विकल्प दे।