LIC बीमा सखी योजना भर्ती | Bima Sakhi Yojana Recruitment 2025 | महिलाओं को कैसे मिलेंगे 7000, यहां से जाने

LIC बीमा सखी योजना भर्ती | Bima Sakhi Yojana Recruitment 2025 | महिलाओं को कैसे मिलेंगे 7000, यहां से जाने

Bima Sakhi Yojana Recruitment : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरियाणा में आज के दिन बीमासाखी योजना का शुभारंभ किया जाएगा जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को बीमा संबंधित प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा इसके उपरांत उनका सरकार के द्वारा बीमा के क्षेत्र में रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे हम आपको बता दे कि इस योजना के तहत उनको 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी इस दौरान उनको पैसे भी दिए जाएंगे योजना का प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और मजबूत बनाना है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

एलआईसी की बीमा सखी (एमसीए योजना) एक वजीफा योजना है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए है , जिसकी वजीफा अवधि 3 वर्ष है।एमसीए योजना के अंतर्गत किसी व्यक्ति की नियुक्ति को निगम के कर्मचारी के रूप में वेतनभोगी नियुक्ति नहीं माना जाएगा।आवेदन की तिथि पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रवेश के समय अधिकतम आयु 70 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) होगी।न्यूनतम योग्यता – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।एमसीए द्वारा प्रत्येक वजीफा वर्ष के दौरान पूरा किए जाने वाले कार्यनिष्पादन मानदंड:

जीवन की संख्या24
प्रथम वर्ष का कमीशन (बोनस कमीशन को छोड़कर)रु.48,000/-

देय वजीफा :

वजीफा वर्षप्रति माह देय वजीफा
प्रथम वर्षरु.7,000/-
दूसरा सालरु.6,000/- (बशर्ते कि पहले वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ दूसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी हों)
तीसरा सालरु.5,000/- (बशर्ते कि दूसरे वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ तीसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी हों)

LIC Bima Sakhi Yojana बनने के लिए योग्यता

  • महिला कम से कम 10 वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • महिला योजना के कार्यान्वयन क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के पास प्राथमिक स्तर पर सामाजिक कार्य या समूह कार्य का अनुभव होना चाहिए।
  • महिला को स्मार्टफोन और इंटरनेट का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

Bima Sakhi Yojana Required Document

  • आधारकार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर

कितना मिलेगा वजीफा या स्टाइपेंड

11 दिसंबर को पीएम मोदी ने Bima Sakhi Yojana लाॅन्च कर दी है, आज से इस योजना में जुड़ने वाली महिलाओं को पैसे मिलने लगेंगे एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बोनस कमीशन छोड़कर पहले साल का कमीशन ₹48,000 मिलेगा। इसी तरह, पहले साल का वजीफा ₹7000 मिलेगा। अगर पहले वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियां दूसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी हों तो दूसरे साल ₹6,000 मिलेगा। और अगर दूसरे वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियां तीसरे वजीफा वर्ष के संगत महीने के आखिर तक प्रभावी होंगी तो तीसरे साल ₹5,000 मिलेगा।

योजना का नामBima Sakhi Yojana Recruitment
उद्देश्यग्रामीण महिलाओं को बीमा एजेंट बनाना
कोन लाभ ले सकेगापहले चरण में 35,000 महिलाएं
राशी₹2,100 प्रति माह
PM LIC Bima Sakhi Yojana Official WebsiteClick here
आवेदन फॉर्मClick here

Bima Sakhi Yojana Recruitment 2025

बीमा सखी योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हरियाणा के पानीपत में किया जाएगा इस योजना के द्वारा हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को बीमा के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इस दौरान वेतन भी दिया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दे की योजना के तहत उनको 3 साल का ट्रेनिंग मिलेगा जैसे ही उनके ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी उनका बीमा के क्षेत्र में बीमा सखी के रूप में नियुक्त किया जाएगा हालांकि जो महिलाएं ग्रेजुएशन पास है उनका बीमा अधिकारी के रूप में भी काम करने के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे

Bima Sakhi Yojana online आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको LIC की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/tech-term पर जाना होगा।
  • इसके बाद ‘Click here for Bima Sakhi’ पर क्लिक करना होगा I
  • अब एक नया पेज ओपन होगा I
  • यहां अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस सहित सभी डिटेल्स भर देनी है I
  • अगर किसी एलआईसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से जुड़े हैं तो उसकी डिटेल भी दर्ज करनी होगी I
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना है इस प्रकार आप आसानी से अपना आवेदन फॉर्म कर सकते हैं I

यदि आपका चयन हो जाता है, तो आप एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां आपको बीमा उत्पाद बेचने, ग्राहकों के साथ बातचीत करने के तरीके और एलआईसी पॉलिसियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top