6 to 10th Class Scholarship:- राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र तथा छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा कक्षा 6 से लेकर 10 के अति पिछड़ा वर्ग OBC कैटिगरी वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है अगर दोस्तों आप भी कक्षा 6 से लेकर 10 के बीच में किसी भी कक्षा में अध्यनरत है और आप तक आपने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है तो आप जल्दी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर दे ताकि आप भी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकें यह छात्रवृत्ति राजस्थान सरकार के द्वारा कक्षा 6 से 10 के बीच में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी जा रही है I
इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करके छात्र तथा छात्राएं अपने जरूरी काम की चीज जैसे पुस्तक, नोटबुक्स, पेन, रबड़, पेंसिल तथा अन्य जरूरी चीजों को खरीद सकते हैं I आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कक्षा 6 से 10 के बीच में अध्यनरत छात्र तथा छात्राओं के लिए पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, अन्य सभी प्रकार की जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर बहुत ही आसानी से पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं I
Table of Contents
6 to 10th Class Scholarship Pre Matriculation for OBC के बारे में जानकारी
कक्षा 6 से 10 के मध्य अध्यनरत सभी छात्र तथा छात्राएं जो किसी राजकीय विद्यालय और किसी निजी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही है वे राजस्थान सरकार की इस प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति ओबीसी वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन करके बहुत ही आसानी से छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकती है यह छात्रवृत्ति राजस्थान सरकार के द्वारा सभी छात्र तथा छात्र हैं जो कक्षा 6 से लेकर 10 के बीच में भी शिक्षा ग्रहण कर रही है उनको दी जा रही है I इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रत्येक महीने ₹120 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है I बताया छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को अपनी जरूरी काम कई वस्तुएं खरीदने के लिए प्रदान की जाती है I
6 to 10th Class Scholarship for OBC | Highlights
विभाग का नाम | माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर |
अपडेट | 2024 |
नोडल अधिकारी का नाम | Vikram Singh Chauhan Assistant Director |
छात्रवृत्ति किसको मिलेगी | कक्षा 6 से 10 के बीच अध्यनरत सभी छात्र तथा छात्राएं |
कैटिगरी | यह छात्रवृत्ति केवल अति पिछड़ा वर्ग OBC के विद्यार्थियों को मिलेगी |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | https://rajshaladarpan.nic.in/ |
6 to 10th Class Scholarship Pre Matriculation for OBC | मुख्य दिशा निर्देश
अति पिछड़ा वर्ग के कक्षा 06 से 10 में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है। अति पिछड़ा वर्ग {बंजारा, बालदिया, लबाना, गाडिया लोहार, गाडोलिया, गूजर, गुर्जर, राईका, रेबारी (देबासी),गडरिया (गाडरी) गायरी के} कक्षा 06 से 10 में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है।
- 1. विद्यार्थी अति पिछड़ा वर्ग का हो।
- 2. विद्यार्थी जो केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, नगर पालिकाओं द्वारा संचालित स्कूलों में एवं शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 6 से 10 में नियमित विद्यार्थी के रुप में अध्ययन कर रहा हो।
- 3. विद्यार्थी जिसके माता-पिता/जीवित न होने पर संरक्षक की वार्षिक आय रु 2.00 लाख से अधिक न होे।
- 4. विद्यार्थी जिसे केन्द्रीय, राजकीय/ सार्वजनिक स्रोत से अध्ययन हेतु अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति या भत्ता नही मिल रहा हो।
विद्यार्थी जो गत सत्र में निचली कक्षा में अनुतीर्ण नहीं रहा हो। यदि वह किसी वर्ष की परीक्षा में अनुतीर्ण हो जाता है तो उसकी छात्रवृत्ति रोक दी जावेगी परन्तु यदि वह उसी कक्षा को आगामी परीक्षा में उतीर्ण कर लेता है तो अगले सत्र से नई कक्षा में छात्रवृत्ति हेतु पात्र हो जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी को पुनः नूतन छात्रवृत्ति आवेदन करना होगा।
6 to 10th Class Scholarship | Eligibility पात्रता
- 1. विद्यार्थी केवल अति पिछड़ा वर्ग (OBC) का हो।
- 2. विद्यार्थी जो केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, नगर पालिकाओं द्वारा संचालित स्कूलों में एवं शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 6 से 10 में नियमित विद्यार्थी के रुप में अध्ययन कर रहा हो।
- 3. विद्यार्थी जिसके माता-पिता/जीवित न होने पर संरक्षक की वार्षिक आय रु 2.0 लाख से अधिक न हो।
- 4. विद्यार्थी जिसे केन्द्रीय, राजकीय/ सार्वजनिक स्रोत से अध्ययन हेतु अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति या भत्ता नही मिल रहा हो।
- 5. विद्यार्थी जो गत सत्र में निचली कक्षा में अनुतीर्ण नहीं रहा हो। यदि वह किसी वर्ष की परीक्षा में अनुतीर्ण हो जाता है तो उसकी छात्रवृत्ति रोक दी जावेगी परन्तु यदि वह उसी कक्षा को आगामी परीक्षा में उतीर्ण कर लेता है तो अगले सत्र से नई कक्षा में छात्रवृत्ति हेतु पात्र हो जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी को पुनः नूतन छात्रवृत्ति आवेदन करना होगा।
6 to 10th Class Scholarship के आवेदन हेतु कौन लोग योग्य हैं?
पूर्व मैट्रिक अति पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10 के लिए निम्नांकित आरक्षित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
1. विशेष पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग(OBC)
आवश्यक दस्तावेज
CBSE News 2024: What is CBSE Open Book exam plan?, How It Will Works? Check All Characteristics
पूर्व मैट्रिक अति पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10 के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
- आधार कार्ड की प्रति* -आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र की प्रति*– अभिभावक का आय घोषणापत्र
- जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति* – जन आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र की प्रति*– जाति प्रमाण पत्र
नोट : * आवेदन करने के लिए अनिवार्य दस्तावेज को दर्शाता है |
6 to 10th Class Scholarship | लाभार्थी विद्यार्थी को मिलने वाला लाभ
शालादर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन भुगतान स्वीकृति आदेश जनरेट किए जाते हैं जिसके द्वारा प्रत्येक भुगतान स्वीकृति आदेश के लिए एक रेफरेंस नम्बर जनरेट होता है इस रेफरेन्स नम्बर के द्वारा पे-मेनेजर पर बिल बनाकर कोषालय में प्रेषित किया जाता है। जिसके द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी के बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि का भुगतान होता है। अर्थात भुगतान डी.बी.टी.माध्यम से किया जाता है।
संपर्क सूत्र – संबधित संस्था प्रधान / जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय
Note:- यह छात्रवृत्ति शत – प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा देय होगी I
लाभार्थी को मिलने वाली का विवरण | Online DBT Payment |
प्रदान करने का माध्यम | डीबीटी |
भुगतान विवरण की विधि | Online DBT Payment |
भुगतान का तरीका एक बारीय पूर्ण सहायताOne time (fully) |
6 to 10th Class Scholarship | छात्रवृत्ति की दरें
क्रम संख्या | वर्ग | कक्षा | दरें (केवल 10 माह हेतु) |
1 | छात्र | 6 से 8 | 50 रुपए प्रतिमाह |
2 | छात्रI | 6 से 8 | ₹100 प्रतिमाह |
3 | छात्र | 9 से 10 | ₹60 प्रतिमाह |
4 | छात्रI | 9 से 10 | ₹120 प्रतिमाह |
6 to 10th Class Scholarship के लिए आवेदन की प्रक्रिया
कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन माध्यमिक शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट शाला दर्पण पोर्टल के द्वारा की जाती है और इसमें आवेदन के लिए छात्र के अध्यनरत विद्यालय की आईडी के द्वारा लॉगिन करके ही आवेदन किया जा सकता है जैसे-
- सर्वप्रथम आवेदक को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा I
- इसके पश्चात विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर का होम पेज ओपन होगा जिसमें विद्यार्थी को Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- अब विद्यार्थी को Pre Matric Scholarship for OBC Students (Class 6 to 8) और Pre Matric Scholarship for OBC Students (Class 9 to 10) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- इसके पश्चात ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड हो जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक विद्यार्थी को पढ़ लेना है I
- Note:- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन केवल विद्यालय, ऑफिस तथा स्टाफ इंचार्ज के Login Credential के द्वारा ही किया जा सकता है I
- अब आपको होम पेज पर School/Office Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- इसके पश्चात इसमें ध्यानपूर्वक School/Office की आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड को दर्ज करना है I
- अब आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- अब आपको Pre Matric Scholarship for OBC Students (Class 6 to 10) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- इसके प्रसाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आपको सभी जानकारियां जान पूर्वक दर्ज कर देनी है और विद्यार्थी का फोटो तथा सिग्नेचर को अपलोड कर देना है I
- इसके पश्चात Submit एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है I
- अब आपके द्वारा Submit किए हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लेना है I
- इस प्रकार आपका प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा और आपको एक से तीन माह के बीच में छात्रवृत्ति विद्यार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी I
6 to 10th Class Scholarship | Important Links
Official Notification PDF Download PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
Apply Online For Scholarship | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
FAQs
1. कक्षा 6 से 8 के छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?
कक्षा 6 से 8 के छात्रों को प्रत्येक महीने ₹50 की छात्रवृत्ति के हिसाब से केवल 10 महीने मिलती है I
2. कक्षा 6 से 8 के छात्राओं को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?
कक्षा 6 से 8 के छात्राओं को प्रत्येक महीने ₹100 के हिसाब से केवल 10 महीने छात्रवृत्ति मिलती है I
3. कक्षा 9 से 10 के छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?
कक्षा 9 से 10 के छात्रों को प्रत्येक महीने ₹60 के हिसाब से केवल 10 महीने छात्रवृत्ति मिलती है I
4. कक्षा 9 से 10 के छात्राओं को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?
कक्षा 9 से 10 के छात्राओं को प्रत्येक महीने ₹120 के हिसाब से केवल 10 महीने छात्रवृत्ति माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदान की जाती है I
दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी योजनाओं, वैकेंसी, रिजल्ट तथा अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I तथा आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए- धन्यवाद।
Pingback: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 : Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme Free Online Registration Full Process
Pingback: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ | Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2024, उद्देश्य, लाभ, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया तथा Online आवेदन कैसे करे
Pingback: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2024 : Pradhan Mantri matritva Vandana Yojana (PMMVY) मैं Online आवेदन करें