SBI Student Loan Online Apply 2024 : एसबीआई स्टूडेंट लोन कैसे लें? पूरी प्रक्रिया जाने

SBI Student Loan Online Apply 2024 : एसबीआई स्टूडेंट लोन कैसे लें? पूरी प्रक्रिया जाने

SBI Student Loan :-भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जो विद्यार्थी भारत में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तथाव्या विद्यार्थी जो भारत के अतिरिक्त अन्य किसी देश में जाकर अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण करना चाहते हैं वह एसबीआई बैंक की इस लोन स्कीम के तहत बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करके अपनी शिक्षा पूर्ण कर नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Indian Post Recruitment 2024 | भारतीय डाक सेवक भर्ती, Application Form, Eligibility, Apply Online for 40,000 Posts

यह लोन भारत यह ने किसी देश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए एडमिशन के पश्चात ही प्रदान किया जाता है I यदि प्रवेश सुरक्षित कर लिया गया हो तो भारतीय नागरिकों को भारत अथवा विदेश में है, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिया जाने वाला सावधि ऋण।

SBI Shishu Mudra Loan Scheme 2024 | स्टेट बैंक दे रही, व्यापार शुरू करने हेतु 5 लाख तक का लोन

Table of Contents

स्टूडेंट लोन की विशेषताएं

  • पाठ्यक्रम अवधि + 12 माह के चुकौती अवकाश के बाद 15 वर्ष तक की चुकौती अवधि
  • Processing Charges
    • Loans upto Rs. 20 lacs : NIL
    • Loans above Rs. 20 lacs: Rs. 10,000 (plus taxes)
  • प्रतिभूति
    • 7.50 लाख रुपए तक: सह-ऋणकर्ता के रूप में केवल माता-पिता/अभिभावक। कोई संपार्श्विक प्रतिभूति अथवा तीसरे पक्ष की गारंटी नहीं।
    • 7.5 लाख रुपए से अधिक : सह-ऋणकर्ता के रूप में माता-पिता/अभिभावक और मूर्त संपार्श्विक प्रतिभूति
  • मार्जिन
    • 4 लाख रुपए तक- शून्य
    • 4 लाख रुपए से अधिक- भारत में अध्ययन के लिए 5%,विदेश में अध्ययन के लिए- 15%
  • पाठ्यक्रम पूरा होने के 1 वर्ष बाद चुकौती प्रारंभ होगी
  • चुकौती प्रारंभ होने के 15 वर्षों के भीतर ऋण की चुकौती कर दी जानी चाहिए
  • यदि बाद में उच्च शिक्षा के लिए दूसरा ऋण लिया गया है तो दूसरा पाठ्यक्रम पूरा होने के 15 वर्षों के भीतर दोनों ऋणों की राशि की चुकौती करनी होगी।
  • ईएमआई जनरेशन
    • अधिस्थगन अवधि और पाठ्यक्रम अवधि के दौरान उपचित ब्याज को मूलधन में जोड़ दिया जाता है और एकसमान मासिक किश्तों के माध्यम से चुकौती तय की जाएगी ।
    • यदि चुकौती शुरू होने से पहले ही पूरा ब्याज जमा कर दिया जाता है तो ; ईएमआई केवल मूलधन के आधार पर ही निर्धारित की जाती हैं।

Canara Bank Personal Loan 2024 | 2 मिनट में केनरा बैंक से 10 लाख तक का लोन ले, ऐसे होगा अप्रूव

स्टूडेंट लोन के ब्याज पर मिलने वाली छूट

एसबीआई स्टुडन्ट लोन स्कीम
ऋण सीमाईबीआरफैलावप्रभावी ब्याज दरदर का प्रकार
रु. 7.5 लाख तक9.15%2.00%11.15%अस्थिर
रियायतविद्यार्थिनियों के लिए ब्याज में 0.50% की रियायत
रु.7.5 लाख से अधिक9.15%2.00%11.15%अस्थिर
रियायतविद्यार्थिनियों के लिए ब्याज में 0.50% की रियायत
एसबीआई ऋण रक्षा या कोई अन्य वर्तमान पॉलिसी जो हमारे बैंक के पक्ष में एसाइन की गई हो, लेने पर विद्यार्थियों को 0.50% रियायत।

स्टूडेंट लोन लेने हेतु योग्यता

  • यदि प्रवेश सुरक्षित कर लिया गया हो तो भारतीय नागरिकों को भारत अथवा विदेश में है, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिया जाने वाला सावधि ऋण।

शामिल किए गए पाठ्यक्रम

भारत में अध्ययन
  • यूजीसी/एआईसीटीई/आईएमसी/सरकार इत्यादि द्वारा अनुमोदित कॉलेजों/विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित नियमित तकनीकी और व्यावसायिक डिग्री/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम। आईआईटी, आईआईएम इत्यादि स्वायत्त संस्थानों द्वारा संचालित नियमित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
  • केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षक प्रशिक्षण/नर्सिंग पाठ्यक्रम
  • नागरिक उड्डयन /शिपिंग/ संबंधित नियामक प्राधिकरण के महानिदेशक द्वारा अनुमोदित एरोनॉटिकल, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग इत्यादि नियमित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
  • प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा ऑफर किए जाने वाले नौकरी उन्मुख व्यावसायिक/तकनीकी स्नातक स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और एमसीए, एमबीए, एमएस इत्यादि डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
विदेश में पढ़ाई
  • प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा ऑफर किए जाने वाले नौकरी उन्मुख व्यावसायिक/तकनीकी स्नातक स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और एमसीए, एमबीए, एमएस इत्यादि डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
  • सीआईएमए (चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स), लंदन द्वारा संचालित पाठ्यक्रम, यूएसए में सीपीए (सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट) इत्यादि।

स्टूडेंट लोन के अंतर्गत कवर किए गए खर्च

  • कॉलेज/स्कूल/हॉस्टल को देय फीस
  • परीक्षा/पुस्तकालय/प्रयोगशाला फीस
  • पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे पुस्तकों/उपकरणों/यन्त्रों/यूनिफार्म/कम्प्यूटरों की खरीद पर खर्च (पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए देय कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 20%)।
  • जमानत राशि/भवन निर्माणनिधि/वापसी योग्य जमा (पूरे पाठ्यक्रम के कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 10%)
  • विदेश में पढ़ने के लिए यात्रा खर्च/मार्ग व्यय
  • 50,000/- रुपए तक दुपहिया वाहन की कीमत
  • पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए आवश्यक अन्य खर्च जैसे- अध्ययन यात्रा, प्रोजेक्ट कार्य इत्यादि

Diggy Nirman Yojana Rajasthan 2024 : खेतों में डिग्गी बनवाने पर मिलेगी 85 प्रतिशत सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन करें

स्टूडेंट लोन की मिलने वाली ऋण राशि

  • भारत में अध्ययन
    • मेडिकल कोर्स: 30 लाख रुपए तक
    • अन्य कोर्स: 10 लाख रुपये तक
      (भारत में पढ़ाई के लिए उच्च ऋण सीमा मामलों के आधार पर विचार किया जा सकता है, अधिकतम 50 लाख रुपये तक।
  • विदेश में पढ़ाई
    • 7.50 लाख रुपये तक
      (विदेशों में पढ़ाई के लिए उच्च ऋण सीमा ग्लोबल एड-वान्टेज ऋण योजना के तहत विचारणीय है, अधिकतम 1.50 करोड़ रुपये तक)

Documents Required With Application Form | ऋण आवेदन पत्र के साथ जमा दस्तावेजों की चेकलिस्ट

  • 10वीं, 12वीं की अंकपत्री, ग्रेजुएशन (यदि लागू हो), प्रवेश परीक्षा परिणाम
  • पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण [प्रस्ताव पत्र/प्रवेश पत्र/आईडी कार्ड यदि उपलब्ध है]
  • पाठ्यक्रम के लिए खर्च की तारीख
  • छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले पत्र की प्रतियां, मुक्त जहाज, आदि
  • गैप प्रमाण पत्र, यदि लागू हो (अध्ययन में अंतर के लिए छात्र से स्व-घोषणा)
  • छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर (प्रत्येक की प्रति) की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • सह-आवेदक/गारंटर की परिसंपत्ति-देयता विवरण (7.50 लाख रुपये से अधिक ऋण के लिए लागू)
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए
    • (क) नवीनतम वेतन पर्ची
    • (ख) फॉर्म 16 या नवीनतम आईटी रिटर्न (आईटीआर वी)
  • वेतनभोगी व्यक्ति के अलावा अन्य के लिए:
    • (क) बिजनेस एड्रेस प्रूफ (यदि लागू हो)
    • (ख) नवीनतम आईटी रिटर्न (यदि लागू हो)
  • माता-पिता/गार्जियन/गारंटर के पिछले छह महीनों के लिए बैंक खाता विवरण छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर
  • जमानत के रूप में पेश की गई जमानत सुरक्षा/तरल सुरक्षा की फोटोकॉपी के संबंध में संपत्ति को बिक्री विलेख और संपत्ति के शीर्षक के अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिपि
  • छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर का स्थायी खाता संख्या (पैन)
  • आधार (अनिवार्य, यदि भारत सरकार की विभिन्न ब्याज सब्सिडी योजनाओं के तहत पात्र हैं)
  • पासपोर्ट (विदेश में अध्ययन के लिए अनिवार्य)
  • ओवीडी(अधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज) प्रस्तुत करना (नीचे तालिका देखें)

पहचान और पते के प्रमाण के वैध दस्तावेजों (OVD) की एक स्व-सत्यापित प्रति

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार नंबर का प्रमाण
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र,
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड जिसपर राज्य सरकार के किसी अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किए गए हों
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पते का विवरण होता है।

वैध दस्तावेज (OVD) नहीं होने पर अतिरिक्त मान्य दस्तावेज

  • यूटिलिटी बिल जो किसी भी सेवा प्रदाता (बिजली, टेलीफोन, पोस्ट-पेड मोबाइल फोन, पाइप गैस, पानी का बिल) का दो महीने से अधिक पुराना नहीं हैI I
  • संपत्ति या नगर निगम कर रसीद I
  • सरकारी विभागों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जारी पेंशन या पारिवारिक पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) यदि उनके पास पता होता हैI
  • राज्य सरकार या केंद्र सरकार के विभागों, सांविधिक या नियामक निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, वित्तीय संस्थानों, सूचीबद्ध कंपनियों और सरकारी आवास आवंटित करने वाले ऐसे नियोक्ताओं के साथ पट्टे और लाइसेंस समझौतों द्वारा जारी नियोक्ता से आवास आवंटन का पत्र।

छात्रों के लिए एसबीआई शिक्षा ऋण की तुलना

यहां भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न शिक्षा ऋण योजनाओं के बारे में विवरण दिया गया है:

ऋण योजनाएं ऋण सीमा ब्याज दर 
एसबीआई छात्र ऋण योजना 50 लाख रुपये तक11.15% प्रति वर्ष
एसबीआई स्कॉलर ऋण योजना एए सूची: 50 लाख रुएक सूची: 40 लाख रुबी सूची: 30 लाख रुपयेसी सूची: रु. 7.5 लाख से रु. 30 लाखएए सूची: आईआईटी: 8.15% अन्य संस्थान: 8.20%एक सूची: आईआईटी: 8.15% अन्य संस्थान: 8.65%बी सूची: एनआईटी: 8.65% अन्य संस्थान: 9.15%सी सूची: एनआईटी: 8.65% अन्य संस्थान: 9.65% 
एसबीआई कौशल ऋण योजना 1.5 लाख रुपये तक 10.65% 
एसबीआई ग्लोबल एड- वैंटेज 20 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये11.15% 
शिक्षा ऋण योजना का एसबीआई अधिग्रहण 10 लाख रुपये से अधिक और 1.5 करोड़ रुपये तक 11.15%
एसबीआई शौर्य शिक्षा ऋण 7.50 लाख रुपये तक 7.50 लाख रुपये से ऊपर और 1.50 करोड़ रुपये तक 40 लाख रुपये तक (भारत में अध्ययन) 1.5 करोड़ रुपये तक (विदेश में पढ़ाई)  11.15% से 11.75%

SBI Student Loan Online Apply | एसबीआई स्टूडेंट लोन कैसे लें?

  • भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्टूडेंट लोन लेने हेतु आवेदक को सबसे पहले एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I- https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/education-loans
  • अब आवेदक को एसबीआई बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर स्टूडेंट लोन या फिर एजुकेशन लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
  • अब आवेदक को लोन के लिए आवेदन करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
  • इसके पश्चात आवेदक को विद्यालक्ष्मी फुल फीलिंग एजुकेशनल एस्पिरेशन KI ऑफिशल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा I
  • यहां पर आवेदक को Apply Now के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपकी सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी जाएगी जिन्हें आप ध्यान पूर्वक दर्ज कर देना है I
  • और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है I
  • इसके बाद में आपको एक यूजर नेम तथा पासवर्ड दिया जाएगा जिसकी सहायता से आपको लोगों बटन पर क्लिक करके लोगों कर लेना है I
  • अब आपको इस वेबसाइट में स्टूडेंट लोन ऑनलाइन अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है I
  • अब आपके सामने एक लोन आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें सभी जानकारी को ज्ञानपुर दर्ज कर देना है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है I
  • सारी जानकारियां तथा दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है I
  • अब आपका आवेदन फॉर्म भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के पास पहुंच जाएगा और वह आपके आवेदन फार्म का सत्यापन करेंगे I
  • अगर आपका आवेदन फार्म सही पाया जाता है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा और कुछ ही दिनों के अंदर आपके खाते में स्टूडेंट लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी I

FAQs About SBI Student Loan

SBI Student Loan कैसे ले सकते हैं?

SBI Student Loan किसी भी विद्यार्थी को भारत अपना अन्य किसी देश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिया जाता है I इस ऋण के लिए योग्य विद्यार्थी को अपनी उच्च शिक्षा में एडमिशन लेने के पश्चात ही दिया जाता है और यह लोन बहुत कम ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है I

मैरिज लोन कैसे लें?

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा मैरिज लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से बात करनी होगी तत्पश्चात कि वह आवेदन फार्म आपको यीशु करेगा जिसके द्वारा आप यह आवेदन पत्र भर के बैंक में जमा करवरकर मैरिज लोन प्राप्त कर सकते हैं I मैरिज लॉन की सीमा 10 लाख से 25 लख रुपए तक होती है I

SBI के द्वारा एजुकेशन लोन कैसे लें?

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा एजुकेशन लोन लेने के लिए विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की शिक्षा ग्रहण करने हेतु किसी इंस्टिट्यूट या कॉलेज में एडमिशन पत्र की आवश्यकता होती है I एडमिशन लेने की पश्चात ही वह विद्यार्थी इस लोन के लिए योग्य होता है I

What is the rule of education loan in SBI?

For an education loan for more than Rs 4.00 lacs & upto Rs. 20.00 lacs for Studies abroad, applicant will be required to make a deposit of Rs 5000/-. If the applicant avails of the loan, the amount of Rs 5000/- will be adjusted against the contribution of margin money by him.

Who are not eligible for education loan?

The applicant must be an Indian national. If the loan applicant is under 18, then his or her parents must apply for the loan on their behalf. The applicant must have a strong academic record.

How much student loan can I get in SBI?

The Maximum Loan Amount is ₹ 10.00 Lakh if pursuing education in India. It is ₹ 20.00 Lakh if pursuing in a foreign land. Higher loan limit for domestic education can be considered on a case to case basis.

Is there zero interest on SBI student loan?

There is no such scheme for education loan in SBI at ‘0%’ rate of interest.

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Related Search :-

study loan for canada sbi bank, sbi loan, sbi personal loan apply online, sbi car loan, sbi personal loan eligibility, sbi online loan, sbi yono 1 lakh loan, sbi instant loan, sbi bank loan, sbi student loan sbi online personal loan, state bank of india personal loan, sbi bank personal loan, state bank of india loan sbi xpress credit loan, sbi quick personal loan, sbi online loan apply, sbi pre approved loan, sbi loan app, yono sbi personal loan, marriage loan sbi, papl sbi, sbi bank loan apply, xpress credit loan, sbi instant personal loan, sbi personal loan apply, pre approved business loan sbi, sbi finance loan, yono personal loan, sbi loans in 59 minutes,

sbi yono loan, study loan for canada sbi bank, pre approved personal loan sbi, yono loan, sbi yono personal loan, sbi home loan for nri, sbi salary loan, sbi emergency loan, sbi medical treatment loan, sbi digital personal loan, best loan for salaried person, sbi personal loan details, sb personal loan,credit card loan sbi,sbi debit card loanapply,instant personal loan sbi,sbi pension loan,

pre approved personal loan sbi yono, doctors loan sbi, instant loan sbi, nri personal loan sbi, state bank of india loan apply, sbi digital loan, sbi auto loan, real time xpress credit loan, sbi papl loan, sbi yono papl loan, sbi personal loan without income proof, sbi personal loan for housewife, sbi quick loan, sbi online loan app, sbi personal loan without pan card, sbi se personal loan, sbi loan application, sbi online loan apply personal loan, sbi loan for unemployed, sbi top up personal loan, online loan sbi bank, apply for sbi home loan,

sbi student loan for abroad studies,sbi bank gold loan,sbi debit card loan,sbi loan against mutual fund,sbi pension loan apply online,sbi insta loan,papl loan sbi,sbi personal loan without salary slip,sbi personal loan top up eligibility,sbi international student loan,sbi personal loan for govtemployees,sbi bank personal loan apply,sbi nri personal loan apply online,papl sbi loan details,sbi nri loan,maximum personal loan amount in sbi,wedding loan sbi,sbi nri home loan minimum salary,quick loan sbi,sbi personal loan for self employed,papl loan,sbi loan process,personal loan in sbi bank,sbi personal loan for army person,sbi student loan for abroad,sbibank se loan,sbi loan personal loan,sbi small loan,sbi bank online loan,sbi pl loan.

1 thought on “SBI Student Loan Online Apply 2024 : एसबीआई स्टूडेंट लोन कैसे लें? पूरी प्रक्रिया जाने”

  1. Pingback: PNB Personal Loan Apply : PNB दे रहा है 10 लाख तक पर्सनल लोन, जाने ब्याज दर सहित पूरी जानकारी - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top