Diggy Nirman Yojana Rajasthan 2024 : खेतों में डिग्गी बनवाने पर मिलेगी 85 प्रतिशत सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन करें

Diggy Nirman Yojana Rajasthan 2024 : खेतों में डिग्गी बनवाने पर मिलेगी 85 प्रतिशत सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन करें

Diggy Nirman Yojana:- कृषि विभाग में, राजस्थान सरकार ने राजस्थान के किसानों को सिंचाई के लिए डिग्गी बनाने पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए डिग्गी योजना शुरू की है। योजना के तहत किसान अपने खेतों में रास्ता तैयार कर पानी को एक जगह इकट्ठा कर सकते हैं और स्प्रिंकलर की मदद से अधिक सिंचाई कर सकते हैं I यह योजना खेत की सिंचाई के लिए जल संग्रहण को बढ़ाने, डिग्गियों के निर्माण के लिए 75% से 85% सब्सिडी प्रदान करती है। किसानों को 3.4 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है, जिससे वित्तीय बोझ कम होता है और सिंचाई उपकरणों में निवेश संभव होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan CM Specially Abled Samman Pension Scheme 2024 | मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना से महिलाओं को मिलेगी ₹1500 पेंशन

सरकार किसानों को यह अनुदान राशि प्रदान कर किसानों को बिना किसी आर्थिक दबाव के डिग्गी निर्माण एवं सिंचाई कर अच्छी फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह योजना किसानों को अधिक जल संसाधनों का उपयोग करके उनकी खेती को बेहतर बनाने में मदद करने और उन्हें अच्छी फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है।

डिग्गी योजना क्या है?

डिग्गी योजना राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई गई ऐसी जनकल्याणकारी योजना है जिसके द्वारा राज्य के गरीब किसान अपनी खेती करने के लिए सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रह नहीं कर पाते हैं उनके लिए सरकार के द्वारा यह योजना लाई गई है जिसके अंतर्गत किसानों के खेतों में एक पानी की डिग्री का निर्माण किया जाएगा I पानी की डिग्री बनवाने के लिए किसानों को अनुदान राशि प्रदान की जाएगी जिससे किसान पंडित जी में पानी भर के आवश्यकता के अनुसार अपनी फसल की सिंचाई कर सकते हैं I

MP Education Portal 2024 | मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल से घर बैठे शिक्षा प्राप्त करें

Diggy Nirman Yojana Rajasthan 2024 : Highlights

योजना का नाम  Rajasthan Diggi Yojana
शुरू की गई  राजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभाग  कृषि  विभाग राजस्थान
लाभार्थीराज्य के किसान  
उद्देश्यराज्य में नहरी क्षेत्र में डिग्गी का निर्माण कर सिंचाई सुविधा को बढ़ावा देना
अनुदान  75 से 85% तक
राज्यराजस्थान  
साल  2024
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://rajkisan.rajasthan.gov.in/

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • कृषि विभाग की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद ही डिग्गी का निर्माण शुरू करें।
  • निर्माण से पहले और बाद में विभाग द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
  • डिग्गियों पर ड्रिप/स्प्रिंकलर सेट लगाना अनिवार्य है।
  • निर्धारित मापदंड के अनुसार डिग्गी निर्माण करने पर अनुदान राशि सीधे कृषक के खाते में जमा होगा ।

Benefits of Diggy | डिग्गी के फायदे

  • किसान को न्यूनतम 4 लाख लीटर और उससे अधिक की भराव क्षमता वाला एक स्थायी कंटेनर खरीदना होगा।
  • राज्य सरकार 75% से 85% तक सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • किसान को खेत में खुदाई करने के लिए सरकार द्वारा ₹ 3,00,000/- से ₹ ​​3,40,000/- तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan 2024 : बेटी की शादी पर सरकार दे रही 41000 रुपए, ऐसे करें आवेदन

Documents Required for Diggy Yojana

  • Aadhar card
  • Address proof
  • Identity card
  • Land related documents
  • Ration card
  • Mobile number
  • Passport size photo.

Eligibility for Government Diggy Scheme

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान होना चाहिए।
  • एक किसान के पास कम से कम 0.5 (आधा) हेक्टेयर सिंचित कृषि भूमि होनी चाहिए।
  • कृषक के पास कम से कम 0.5( आधा) हैक्टेयर सिंचित कृषि कार्य योग्य भूमि होना आवश्यक है।

डिग्गी योजना का उद्देश्य

  • नहरी क्षेत्रो में डिग्गी का निर्माण कर सिंचाई सुविधा को बढावा है I
  • डिग्गी निर्माण द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति तथा उनके खेतों की सिंचाई व्यवस्था को सुधारने हेतु शुरू की गई है I
  • डिग्गी के निर्माण पश्चात किस आवश्यकता अनुसार अपनी फसल को पानी दे पाएंगे I
  • डिग्गी निर्माण हेतु किसानो को अनुदान राशि प्रदान की जाएगी जिसके अंतर्गत भी बहुत ही आसानी से अपने खेतों में पानी की डिग्गी बनवा सकते हैं I

Zero Budget Natural Farming (ZBNF) 2024 | शून्य बजट खेती शुरू करके कमाई को करें दोगुना से भी अधिक

देवी निर्माण पर मिलने वाली अनुदान राशि

  • कृषक द्वारा न्यूनतम 4.00 लाख लीटर भराव क्षमता एवं इससे अधिक क्षमता की पक्की डिग्गी अथवा प्लास्टिक लाईनिंग डिग्गी का निर्माण करने पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को इकाई लागत का 85 प्रतिशत या अधिकतम 340000/- रूपये जो भी कम हो तथा अन्य कृषकों को इकाई लागत का 75 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये 300000/- जो भी कम हो अनुदान देय है।

खेत में डिग्गी कैसे बनवाएं? (How to apply Online for Diggy Nirman Yojana Rajasthan)

  • सबसे पहले आवेदक को विभाग के official portal पर जाना होगा I जिसकी ऑफिशल वेबसाइट कुछ इस प्रकार है- https://rajkisan.rajasthan.gov.in/
  • उसके पश्चात ऑफिशल पोर्टल के होम पेज पर लॉगिन विवरण दर्ज करके लोगों कर लेना है I
  • अब आपको किसान ऑप्शन पर क्लिक करना है I
  • किसने ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डिग्गी के ऑप्शन का चयन कर क्लिक करना है I
327C8767 8942 49EA A616 5D6B9F6F69E5.png Diggy Nirman Yojana,डिग्गी योजना,राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना,डिग्गी कैसे बनवाएं?,Benefits of Diggy
  • डिग्गी के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा वहां पर आप आवेदन के लिए यहां क्लिक करें जो ऑप्शन पर क्लिक करना है I
97B23201 8D46 4482 A26D 467E6F250C1A.png Diggy Nirman Yojana,डिग्गी योजना,राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना,डिग्गी कैसे बनवाएं?,Benefits of Diggy
  • इसके बाद आपके सामने एक नया आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आप अपना जन आधार नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है I
  • लोगिन करने के बाद ओपन हुए डैशबोर्ड पर व्यक्ति का नाम और योजना का नाम चुनें।
  • अब आप अपनी आधार प्रमाणिकता आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी द्वारा आधार प्रमाणीकरण पूरा करें और विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें।
4F17CDE0 8D59 494E B2E6 F21BE2454C56.png Diggy Nirman Yojana,डिग्गी योजना,राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना,डिग्गी कैसे बनवाएं?,Benefits of Diggy
  • अब आप अपने बारे में आवश्यक जानकारी को दर्ज करें जैसे-
    • पेंशन भोगी विवरण, बैंक संबंधित विवरण, सत्यापन विवरण आदि I
  • अब आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दे I
  • सभी दस्तावेजों की फाइल अपलोड करने के बाद अंत में आवेदन फार्म को सबमिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें इसके बाद आपका ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी I

FAQs

राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना क्या है?

राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के माध्यम से किसानों को डिग्गी का निर्माण करने पर अनुदान राशि प्रदान करना है।

राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Rajasthan Diggi Anudan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट राज किसान पोर्टल है। https://rajkisan.rajasthan.gov.in/

खेत में डिग्गी निर्माण के लिए पात्रता क्या है?

Rajasthan Diggi Anudan Yojana के तहत आवेदन करने हेतु कृषक के पास कम से कम 0.5 हैक्टेयर सिंचाई कृषि कार्य योग्य भूमि होनी चाहिए।

राजस्थान डिग्गी योजना का उद्देश्य क्या है?

राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना का उद्देश्य राज्य में नहरी क्षेत्र में डिग्गी का निर्माण कर सिंचाई सुविधा को बढ़ावा देना है।

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top