CSD AFD Canteen Portal :- सीएसडी एफडी कैंटीन में पंजीकरण केवल सेवानिवृत्त और सेवारत रक्षा नागरिकों के लिए शुरू किया गया है I सीएसडी एफडी पोर्टल के माध्यम से व्यक्तियों को उत्पादों के एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंचाने एवं एक सुविधाजनिक तरीका प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है I सीएसडी एफडी ऑनलाइन पंजीकरण के साथ जो व्यक्ति पात्र हैं जिनमें से सेवारत या सेवानिवृत्त सशस्त्र बलकर्मी Or रक्षा नागरिक शामिल है वह सीएसडी एफडी पोर्टल में लॉगिन करके परेशानी मुक्त ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं I ऑनलाइन खरीदारी के लिए उनको सीएसडी के पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है I
CSD कैंटीन से Bike or Scooty Online कैसे खरीदें? : How to Buy Scooty,Bike from CSD Canteen
सीएसडी एचडी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध करवा रहे हैं जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से सीएसडी कैंटीन के इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान मोटरसाइकिल, स्कूटी, फ्रिज, कूलर, टीवी, Car इत्यादि चीज घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं I
How to Buy Car Online From CSD Canteen in 2024 : कैंटीन से फोर व्हीलर/कार ऑनलाइन कैसे खरीदें?
Table of Contents
CSD AFD कैंटीन पोर्टल क्या है? (What is CSD AFD Canteen Portal)
CSD कैंटीन से Freeze, Cooler, Fan, Washing Machine & AC Online कैसे खरीदें? पूरी प्रक्रिया जाने
सीएसडीएफडी कैंटीन पोर्टल एक बहुत ही लोकप्रिय और सुविधाजनक ऑनलाइन खरीदारी पोर्ट प्लेटफार्म है जहां पर देश का कोई भी सेवारत और सेवानिवृत्ति रक्षा कर्मचारी इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करके घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी कर सकता है I इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी भी रक्षा कर्मचारी तथा कैंटीन कार्ड वाले व्यक्ति को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोटरसाइकिल, स्कूटी तथा फोर व्हीलर खरीदने के लिए किसी के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी वह इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर करके अपने खरीदारी घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकता है I
Wrong UPI Payment : गलत नंबर पर ट्रांजैक्शन हो जाए, तो तुरंत करें यह काम, 2 मिनट में होगा पैसा वापस
CSD AFD कैंटीन पोर्टल के लिए कौन पंजीकरण कर सकता है?
सीएसडी एएफडी पंजीकरण केवल सेवारत और सेवानिवृत्त सशस्त्र बल कर्मियों और रक्षा कर्मियों के लिए शुरू किया गया है। अगर आप सीएसडी एएफडी स्मार्ट कैंटीन पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है I वहीं अगर आप कैंटीन कार्ड धारक है तो आप इसके लिए योग्य हैं-
- सेवारत रक्षा कर्मी
- सेवानिवृत्त रक्षा कर्मी
- रक्षा नागरिक
- ईएसएम की विधवा
CSD Canteen Eligibility Criteria
निम्नलिखित तालिका संबंधित मापदंडों के आधार पर आपकी पात्रता के संबंध में जानकारी प्रदान करती है।
Rank | Engine Capacity | Frequency of Purchase |
Other Ranks (OR) or equivalent, including ESM | < 1.8 litres | One in service and once after retirement provided, there is a minimum gap of 10 years |
Junior Commissioned Officers (JCO) or equivalent, including ESM | Engine capacity less than 2 litres | Once in service and once after retirement provided there is a minimum gap of 10 years |
Commissioned JCO / equivalent, including ESM | Engine capacity less the 2.5 litres | Once every seven years |
All Officers, including ESM | Engine capacity less than 3 litres | Once every four years |
CSD AFD मे रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
स्मार्ट कैंटीन कार्ड / Canteen Smart Card
आपको कैंटीन स्टोर्स विभाग द्वारा जारी वैध स्मार्ट कैंटीन कार्ड की रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यकता होती है। कार्ड में आपका नाम, कार्ड आईडी, चिप नंबर और संगठन विवरण जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है।
पीपीओ/ PPO
यदि आप एक भूतपूर्व सैनिक हैं , तो आपको अपने पेंशन भुगतान आदेश की एक प्रति की आवश्यकता होगी। पीपीओ में पीपीओ संख्या, जन्म तिथि, नामांकन की तिथि, सेवामुक्ति की तिथि और वेतन स्तर के संबंध में आवश्यक विवरण शामिल होने चाहिए।
पैन कार्ड / Pan Card
सीएसडी एएफडी रजिस्ट्रेशन पेज पर प्रवेश करने के लिए आपके पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए।
मोबाइल नंबर और E-Mail id
कैंटीन ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति के पास एक सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग सीएसडी एएफडी उत्पाद ऑर्डर के संबंध में ओटीपी, पासवर्ड रीसेट और मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। इसलिए पंजीकरण के दौरान सक्रिय मोबाइल और ईमेल आईडी का उपयोग करना आवश्यक होता है।
CSD कैंटीन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to Register on CSD AFD Canteen Portal Online)
- CSD AFD कैंटीन ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको कैंटीन के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक इस प्रकार है-https://csdindia.gov.in/
- अब आपके सामने कैंटीन की ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जिसमें आपको दाहिने तरफ SHOP NOW का बटन दिखाई देगा जिसके ऊपर क्लिक करना है I
- अब आपको सीएसडी एफडी कैंटीन के ऑफिशल ऑनलाइन पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा I(अगर आप इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड है तो अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें)
- सीएसडी एफडी कैंटीन के पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए नीचे न्यू यूजर साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करें I
- अब आपके सामने एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें निम्न प्रकार की जानकारियां मांगी जाएगी जिससे आपको ध्यानपूर्वक सही से दर्ज कर देना है जैसे- आपका नाम, कैंटीन कार्ड नंबर, रोजगार की स्थिति(सेवानिवृत्ति और सेवारत), कैंटीन कार्डचिप नंबर, संगठन, जन्मतिथि, सेवा में नामांकन/कमीशनिंग की तिथि, रिटायरमेंट की तारीख, पात्रता श्रेणी, वेतन स्टार, PPO/डिस्चार्ज नंबर, पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर कैप्चा कोड आदि I
- उपरोक्त सभी जानकारियां अच्छे से दर्ज करने के बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा I
- सबमिट करते ही आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैंटीन विभाग के सेंटर बोर्ड में अप्रूव होने के लिए चला जाएगा और 5 से 7 कार्य दिनों के अंदर आपका पंजीकरण फॉर्म सही पाए जाने पर अप्रूव कर दिया जाएगा I
- अप्रूव होने के बाद दर्ज किए हुए यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा आप कैंटीन के ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करके बहुत ही आसानी से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोटरसाइकिल, स्कूटी, फोर व्हीलर इत्यादि सामान घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं I
CSD कैंटीन से कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कैसे खरीदें?
सीएसडी एचडी कैंटीन के द्वारा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिए आपको सबसे पहले कैंटीन के ऑनलाइन पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर लेना है उसके पश्चात लॉगिन करना है फिर जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आप खरीदना चाहते हैं उसे अपने CART में ऐड कर लेना है और BUY के ऑप्शन पर क्लिक करना है I अब आपको अपने नजदीकी कैंटीन डिपो का चयन कर लेना है और अपने बारे में जानकारी जैसे डिलीवरी ऐड्रेस तथा आइटम वाउचर डीटेल्स भर के सबमिट कर देना है तथा अगर आप होम डिलीवरी चाहते हैं तो होम डिलीवरी फीस तथा आपके द्वारा खरीदे हुए उपकरण की राशि को ऑनलाइन पे कर देना है I
इसके पश्चात तीन से चार कार्य दिनों के अंदर आपके घर पर जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपने खरीदा है उसकी होम डिलीवरी करवा दी जाएगी और अगर आप होम डिलीवरी नहीं चाहते हैं तो आप नजदीकी कैंटीन डिपो में जाकर आप द्वारा खरीदे हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की डिलीवरी ऑनलाइन वाउचर को दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं I
CSD कैंटीन से स्कूटी, Bike कैसे खरीदें? (How to Buy Scooty/ Bike From CSD Canteen)
सीएसडी कैंटीन से आपको अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल तथा स्कूटी खरीदने के लिए कैंटीन के ऑफिशल पोर्टल पर यूजरनेम तथा पासवर्ड दर्ज करके लोगों कर लेना है अब आपको अपना पसंद के अनुसार बाइक तथा स्कूटी का चयन कर लेना है I अगर आप आप कैंटीन से ऑनलाइन स्कूटी तथा बाइक खरीदने की इच्छा रखते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया उपलब्ध कराई हुई है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर बहुत ही आसानी से 3 से 4 कार्य दिनों के अंदर अपनी स्कूटी तथा बाइक कि होम डिलीवरी ले सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे दी हुई लिंक के ऊपर क्लिक करके पूरी प्रक्रिया को पढ़ना होगा I
CSD कैंटीन से Car कैसे खरीदें? (How to Buy Car From CSD Canteen)
सीएसडी एफडी कैंटीन से ऑनलाइन फोर व्हीलर/कार खरीदने के लिए आपको कैंटीन के द्वारा रखी गई मानदंड व पत्रताओं को पूरा करना होगा आप जो कि ऊपर सूचीबद्ध है, उसके पश्चात ही आप कैंटीन से फोर व्हीलर या कर खरीद सकते हैं I अगर आप कैंटीन से फोर व्हीलर या कर खरीदने के लिए योग्य है तो
सबसे पहले आपको अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड डालकर कैंटीन के ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है उसके बाद आप नीचे दी हुई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके बहुत ही आसानी से घर बैठे किसी भी फोर व्हीलर या कर का होम डिलीवरी ले सकते हैं I इसके लिए आपको नीचे दी हुई लिंक के ऊपर क्लिक करके उपलब्ध प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा I
कैंटीन से स्कूटी, Bike तथा Car खरीदने पर ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?
भुगतान गेटवे यानी SBI e-Pay and Pay Gov/ Razorpay integrated with AFD CSD Portal के साथ एकीकृत हैं जो भुगतान के निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं-
- कोई भी भुगतान केवल लाभार्थी के खाते से किया जाना चाहिए। तीसरे पक्ष के खाते से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा और डिपो द्वारा मांग अस्वीकार कर दी जाएगी। कोई नकद लेनदेन स्वीकार नहीं किया जाएगा I
- सभी लाभार्थियों को केवल अपने खाते से इस पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होगा। ऋण मामलों को छोड़कर मांग की प्रोसेसिंग के लिए प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- Credit/Debit Card
- UPI
- Net Banking
- Bank Transfer
- नोट-1: लाभार्थी उपरोक्त भुगतान के किसी भी माध्यम से केवल अपने खाते से ही भुगतान कर सकता है। लाभार्थी के अलावा किसी अन्य खाते से हस्तांतरित राशि को तृतीय पक्ष स्थानांतरण माना जाएगा और सीएसडी डिपो द्वारा मांग को अस्वीकार किया जा सकता है।
नोट-2: यदि एएफडी मद की लागत 10 लाख रुपये से अधिक है, तो लाभार्थी को नेट बैंकिंग के माध्यम से लेनदेन की जा सकने वाली अधिकतम राशि पर एसबीआई बैंक द्वारा लगाई गई सीमा को पार करने के लिए भुगतान को 2 ऑनलाइन भुगतानों में विभाजित करने का विकल्प दिया जाएगा।
- नोट-1: लाभार्थी उपरोक्त भुगतान के किसी भी माध्यम से केवल अपने खाते से ही भुगतान कर सकता है। लाभार्थी के अलावा किसी अन्य खाते से हस्तांतरित राशि को तृतीय पक्ष स्थानांतरण माना जाएगा और सीएसडी डिपो द्वारा मांग को अस्वीकार किया जा सकता है।
कैंटीन से स्कूटी, Bike तथा Car खरीदने पर ऑफलाइन/Offline पेमेंट कैसे करें?
- यदि आप बैंक या शाखा/स्थानांतरण मोड चुनते हैं, तो कृपया भुगतान गेटवे द्वारा उत्पन्न ई-चालान डाउनलोड करें जिसमें वर्चुअल खाता संख्या/चालान संख्या/व्यापारी आदेश संख्या/आईएफएससी कोड और एनईएफटी द्वारा जमा की जाने वाली सटीक राशि का उल्लेख होगा। आरटीजीएस.
- भुगतान गेटवे PayGov (रेज़रपे) के मामले में, ई-चालान में उत्पन्न वर्चुअल खाता संख्या में RBL बैंक (IFSC: RATNOVAAPIS (पांचवां अक्षर “शून्य” है) का बैंक विवरण शामिल होगा।
- आप अपने बैंक में ई-चालान का प्रिंट आउट ले सकते हैं और बैंक से ई-चालान पर उल्लिखित विवरण के अनुसार एनईएफटी/आरटीजीएस करने का अनुरोध कर सकते हैं।
- कृपया ध्यान दें कि प्रत्येक ई-चालान भुगतान केवल एक लेनदेन के लिए मान्य है और यदि भेजी गई राशि ई-चालान पर उल्लिखित राशि के अनुसार नहीं है, तो भुगतान गेटवे उस लेनदेन को अस्वीकार कर देगा और आपको अपने बैंक खाते में रिफंड वापस मिल जाएगा।
CSD AFD Canteen : CSD HO Main Account Details
- Bank Account Name:- CSD Head Office Main Account AFD-I Receipts Only
- Bank Account Number:- 0062002100156092
- Bank Name & Branch:- PNB Fort Branch Mumbai
- IFSC Code:- PUNB0006200
ध्यान दें:- लाभार्थी को सभी भुगतान, ऋण और शेष राशि/पूरी राशि, उसकी मांग स्वीकृत होने के बाद ही करना आवश्यक है। इसके बाद, उसे केवल सीएसडी एचओ मुख्य खाते एएफडी-आई रसीद पर यूटीआर और किए गए ऋण भुगतान के अन्य विवरण अपलोड करने होंगे। शेष राशि का भुगतान लाभार्थी को किसी भी भुगतान गेटवे का उपयोग करके अपने खाते से ऑनलाइन करना होगा।
CSD AFD Portal – Contact List
SI | Query | Contact Email ID | Copy To |
1 | Beneficiary Registration & Updation Issues | Integrated HQs of MoD (Army) , QMG`s Branch, DDGCS, CS Dte, Wing-III, West Block-3, RK Puram, New Delhi-110 066. Ph:011-26181892 | |
2 | URC Registration & Updation issue | –do– | |
3 | Login & Password issue | –do– | |
4 | Issues Related To Smart Cards and policy/eligibility related queries | –do– | |
5 | Product Availability, Pricing and Dealer related queries | ||
6 | All Refund Issue After Demand is Placed in Portal | Respective CSD Depots Depot Manager E-mail IDs | |
7 | Issues related to Demand & LS Orders | Respective CSD Depots | Respective Regional Managers |
8 | All Refund Issue without placing Demand in Portal | Respective CSD Depots Depot Manager E-mail IDs | |
9 | All Payment Issues with respect to Payment Gateway (Razor Pay) | & Respective CSD Depots | |
10 | AFD-I Items Delivery Issues | Respective CSD Depots & Respective Regional Managers | |
11 | CSD Beneficiary facing any issues with Nominated URCs | – | |
12 | Issues Related to CSD Dealers | Respective CSD Depots & Respective Regional Managers | |
13 | Issues Related to Change of URC after placement of Demand | – | |
14 | Issues Related to Short Payment & Excess payment made by CSD beneficiary while placing Demand | Respective CSD Depots | |
15 | Issues related to RTGS Payment made by CSD Beneficiary & Banks | Respective CSD Depots |
FAQs
सीएसडी एफडी कैंटीन के ऑनलाइन पोर्टल तथा कैंटीन स्मार्ट कार्ड व अन्य सुविधाओं के बारे में किए जाने वाले प्रश्नों तथा उत्तरों को जानने के लिए नीचे क्लिक करें-
See Below FAQs About CSD AFD Canteen Portal
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Pingback: How to Buy Car Online From CSD Canteen in 2024 : कैंटीन से फोर व्हीलर/कार ऑनलाइन कैसे खरीदें? पूरी प्रक्रिया जाने - Govt Soochna
Pingback: CSD कैंटीन से Bike or Scooty Online कैसे खरीदें? : How to Buy Bike from CSD Canteen in 2024, पूरी प्रक्रिया जाने - Govt Soochna
Pingback: CSD कैंटीन से AC,Washing Machine,Cooler,Fan कैसे खरीदें? : Procedure to Buy AC TV Fridge From Canteen in 2024 - Govt Soochna
You can definitely see your enthusiasm in the article you write. The world hopes for more passionate writers like you who are not afraid to mention how they believe. At all times go after your heart.
thanks dear