SSC CGL Recruitment 2024 :- एससी ने कुछ समय पहले ही अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया था जिसके अनुसार एसएससी सीजीएल रिक्रूटमेंट 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी 11 जून 2024 तक जारी किया जा रहा है। एसएससी सीजीएल की आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 रखी जाएगी। इसमें अभी परीक्षा कब आयोजित होगी इसका कोई अंदाजा नहीं है लगभग अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त 2024 से सितंबर 2024 के बीच में इसकी परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा अतः जो उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द से जल्दी इसमें वह अपना आवेदन फार्म कर दे I
एसएससी सीजीएल के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है अर्थात जो उम्मीदवार अपना इसमें आवेदन फार्म करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 11 जुलाई तक अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं तथा इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग पोस्ट निकल गई है जिसकी जानकारी हम आपको विस्तार पूर्वक दे रहे हैं कि आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया उनकी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है I
Table of Contents
SSC CGL Recruitment 2024 Notifications
एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया तथा वार्षिक कैलेंडर जारी हो गया है जिसके अनुसार इस रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन भी 11 जून तक जारी कर दिया जाएगा तथा इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई रखी गई है तथा इसमें जो स्नातक की डिग्री है हासिल किए हुए हैं वह अपना आवेदन फर्मीस के लिए कर सकते हैं तथा इसके लिए अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग डिग्री का निर्धारण किया गया है वह डिग्री होने पर ही आप इससे में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I
SSC CGL Bharti 2024 | Highlight
SSC MTS Bharti 2024 | SSC मे MTS के पदों पर निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि 6 जून @ ssc.nic.in
वैकेंसी का नाम | SSC CGL Bharti 2024 |
संचालन | कर्मचारी चयन बोर्ड |
परीक्षा का प्रकार | राष्ट्रीय स्तर पर |
वैकेंसी | TBA |
आवेदन का माध्यम | Online |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 11 June |
अंतिम तिथि | 10 July |
कैटिगरी | Govt Job |
Exam Date | Sep-Oct 2024 |
Official Website | Click Here |
SSC CGL Vacancy 2024 | Syllabus
Tier | Tier – I | Tier – II (Paper I, II, III) |
Type | Objective Multiple Choice | Paper I (Compulsory for all posts),Paper II for candidates who apply for the posts of Junior Statistical Officer (JSO) in the Ministry of Statistics and Programme Implementation andPaper III for candidates who apply for the posts of Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer.Objective Type, Multiple choice questions, except for Module-II of Section-III of Paper-I |
Mode | Computer-Based (online) | Computer-Based (online) |
SSC CGL Bharti Exam Pattern 2024 Tier I & II
Tier | Subject | Number of questions | Maximum marks | Time allowed |
I | A] General Intelligence and ReasoningB] General AwarenessC] Quantitative AptitudeD] English Comprehension | 25252525 | 50505050 | 60 minutes80 minutes [In case of VH/OH afflicted with cerebral palsy] |
II | Paper 1: Quantitative AbilitiesPaper 2: English Language and ComprehensionPaper 3: StatisticsPaper 4: General Studies [Finance and Economics] | 100200100100 | 200200200200 | 120 minutes [For each paper]160 minutes [In case of VH/OH afflicted with cerebral palsy] |
III | Pen and paper mode | Descriptive paper in English or Hindi[Writing of essay/ precis/ letter/ application] | 100 | 60 minutes80 minutes [For VH/OH afflicted with cerebral palsy or deformity in writing] |
Application fees & Selection Process SSC CGL 2024
- इसमें आवेदन फार्म करने के लिए सामान्य , ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क सो रुपए रखा गया है I
- एससी एसटी महिला वर्ग के लिए इसमें किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा I
- इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा I
- एसएससी सीजीएल में परीक्षा के दो स्टार होते हैं I
- TR 1 ऑनलाइन परीक्षा जो क्वालीफाई करनी होती है तथा कैंडिडेट में उत्तर करते हुए डियर 2 में आगे बढ़े और इसमें तीन पेपर होते हैं I
- पेपर एक सभी पदों के लिए अनिवार्य है पेपर 2 जूनियर संख्याओं का अधिकारियों अवैध को के लिए और पेपर तीन सहायक लेखा परीक्षक अधिकारी सहायक लेखा अधिकारी कैंडिडेट के लिए अनिवार्य है I
- अंतिम चैंपियन 2 में प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाता है उसके बाद में इंटरव्यू के लिए बुलवाया जाता है I
- यह सभी क्वालीफाई होने के बाद में अंतिम मेरिट का निर्धारण किया जाता है अंतिम मेरिट में सिलेक्शन होने पर पूर्ण रूप से सिलेक्शन होता है I
Document & Age limit of SSC CGL Vacancy 2024
- एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024: सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के लिए पात्रता
- आवश्यक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए
- वांछनीय योग्यता: सीए/सीएस/एमबीए/लागत और प्रबंधन लेखाकार/वाणिज्य में परास्नातक/बिजनेस स्टडीज में परास्नातक
- एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024: जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए पात्रता
- जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में से कोई एक होना चाहिए।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा में गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री। स्नातक में एक विषय के रूप में सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है I
- तथा इसके लिए अधिकतम 35 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है तथा विभिन्न कैटेगरी के लिए इसमें आयु सीमा में छठ का प्रावधान किया गया है I
How to Apply Online for SSC CGL Recruitment 2024
- एसएससी सीजीएल में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I जो इस प्रकार है -https://ssc.nic.in/
- इसके बाद में आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा I
- इस पेज पर आपको ऑनलाइन अप्लाई का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है इसके बाद में आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा I
- इस आवेदन फार्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को स्टेप बाय स्टेप करके इसमें दर्ज कर देनी है I
- तथा इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को इसके साथ में स्कैन करके अपलोड कर देना है I
- और अंत में अपने आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर देना है और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है I
- इस प्रकार से आप घर बैठे आसानी से अपना ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं I
FAQs
SSC CGL 2024 के फॉर्म कब से शुरू होंगे?
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फार्म को 11 जून 2024 से शुरू कर दिया जाएगा I
SSC CGL 2024 के आवेदन फार्म की अंतिम तिथि क्या है?
इसमें आवेदन करने के लिए इसके अंतिम तिथि 10 जुलाई रखी गई है इससे पहले पहले आप इस भर्ती परीक्षा के लिए अपना ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं I
SSC CGL 2024 मैं कौन लोग पIत्र है?
इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है तथा 12वीं कक्षा में 60% होना अनिवार्य है तभी इस भर्ती के लिए अपना आवेदन फार्म कर सकता है I
SSC CGL 2024 मैं कितने पेपर होते हैं?
इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से पेपर करवाए जाते हैं तथा इसमें दो पेपर होते हैं I
SSC CGL 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?
इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष तक रखी गई है तथा विभिन्न कैटेगरी के लिए इसमें आयु सीमा में छूट दी गई है I
SSC CGL 2024 मैं आवेदन शुल्क कितना है?
इसमें जनरल तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए ₹100 आवेदन शुल्क रखा गया है तथा अन्य सभी क्रांतिकारी के लिए इसमें किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं है I
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Pingback: High Court Jobs 2024 : मद्रास हाई कोर्ट में 2300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती - Govt Soochna