High Court Jobs 2024 : मद्रास हाई कोर्ट में 2300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

High Court Jobs 2024 : मद्रास हाई कोर्ट में 2300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

High Court Jobs 2024 :- मद्रास हाई कोर्ट के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है तथा इसमें टोटल 2329 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें एग्जामिनर, रीडर, सीनियर बैलीफ, जूनियर बैलीफ, प्रक्रिया राइटर, जेरॉक्स ऑपरेटर आदि कर्मचारियों के पदों का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इच्छुक एवं योग्य छात्र 28 अप्रैल 2024 से लेकर 27 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Airport Vacancy 2024 for 145 Posts | जयपुर एयरपोर्ट पर 145 पदों पर भर्ती

इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है तथा इसमें 2329 पदों पर भारती का ऐलान किया गया है जो अभ्यर्थी इसमें अपना आवेदन फार्म करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें आवेदन फार्म कर सकते हैं तथा इसके लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वैकेंसी का निर्धारण किया गया है जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया आपको स्टेप बाय स्टेप करके नीचे दी गई है उसको देखकर आप अपना आवेदन कर सकते हैं I

SSC CGL Recruitment 2024 : SSC ने Combined Graduate Level के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जाने संपूर्ण जानकारी

High Court Bharti 2024 | Highlight

Vacancy NameHigh Court Jobs 2024
Start Name28 अप्रैल 2024
Last Date27 मई 2024
Total Vacancy2329 वैकेंसी
Application ModeOnline
Official website Click Here

Railway NTPC Recruitment 2024 : रेलवे में NTPC के 45500 पदों पर निकली जबरदस्त वैकेंसी, 12वीं पास जल्द करें आवेदन

High Court Jobs 2024 | Notification

CategorySarkari Job
Advertisement Number04/2024
ApplyAll India
Apply ModeOnline
NotificationReleased
Post NameVarious Post
Total Post2329
Form Start28 April 2024
Form Last Date27 May 2024
Official Websitemhc.tn.gov.in

High Court Bharti 2024 | Post Details

पदसंख्या
परीक्षक60
पाठक11
वरिष्ठ बैलिफ100
जूनियर बैलिफ242
प्रक्रिया लेखक1
ज़ेरॉक्स ऑपरेटर53
चालक27
कॉपिस्ट अटेंडर16
कार्यालय सहायक638
स्वच्छता कार्यकर्ता202
माली12
चौकीदार459
मसालची85
चौकीदार18
स्वीपर1
जलवाहक2
मसालची402
कुल2329

Security Guard Bharti 2024 : 10वीं पास के लिए सुरक्षा कर्मी भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, फटाफट करें आवेदन

Eligibility High Court Jobs 2024

पदयोग्यता
कॉपिस्ट अटेंडर, स्वच्छता कार्यकर्ता/स्केवेंजर, कार्यालय सहायक8वीं पास या उसके समकक्ष
ज़ेरॉक्स ऑपरेटरS.S.L.C. या उसके समकक्ष में पास, उच्चतर माध्यमिक या कॉलेज पाठ्यक्रम में प्रवेश की पात्रता हो।
चालकआठवीं पास और मान्य ड्राइविंग लाइसेंस|
परीक्षक, प्रक्रिया लेखक, जूनियर बैलिफ/प्रोसेस सर्वर, वरिष्ठ बैलिफ, पाठकS.S.L.C. या उसके समकक्ष

Salary Detail High Court Clerk Vacancy 2024

पोस्ट नामवेतन
परीक्षक19500 – 71900/-
पाठक19500 – 71900/-
वरिष्ठ जमानतदार19500 – 71900/-
जूनियर बेलीफ/प्रोसेस सर्वर19000 – 69900/-
प्रक्रिया लेखक0116600 – 60800/-
ज़ेरॉक्स ऑपरेटर16600 – 60800/-
चालक19500 – 71900/-
नकलची परिचर15700 – 58100/-
कार्यालय सहायक15700 – 58100/-
सफ़ाईकर्मी/मेहतर15700 – 58100/-
माली15700 – 58100/-
चौकीदार/रात का चौकीदार15700 – 58100/-
रात्रि प्रहरी – मसालची15700 – 58100/-
चौकीदार- मसालची15700 – 58100/-
स्वीपर – मसालची15700 – 58100/-
वॉटरमैन/वॉटरवूमन15700 – 58100/-
मसालची15700 – 58100/-

Age limit & Application fees High Court Bharti 2024

  • सामान्य, ओबीसी और अनारक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क को ₹500 निर्धारित किया गया है जो की ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा I
  • एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क भुगतान नहीं करना होगा अर्थात यह निशुल्क आवेदन कर सकते हैं I
  • न्यूनतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है I
  • अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तक हो सकती है I

Eligibility of High Court Recruitment 2024

  • जो उम्मीदवार ड्राइवर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आठवीं पास होना अनिवार्य तथा उसके पास में मान्यता प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा ड्राइविंग का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है I
  • मद्रास का मूल निवासी होना अनिवार्य है I
  • एग्जामिनर, रीडर, सीनियर बेलीफ, जूनियर बेलीफ/प्रोसेस सर्वर, प्रोसेस राइटर, ज़ेरॉक्स ऑपरेटर इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएसएलसी उत्तीर्ण होना चाहिए।

Document of High Court Bharti

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आठवीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to apply for madras high court recruitment 2024

  • इस भर्ती परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हाई कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद में आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा जिस पर आपको एक लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है I https://hcmadras.tn.gov.in/
  • क्लिक करने के बाद मैं आपके सामने नहीं आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा स्टेप बाय स्टेप करके पूछे कि सभी महत्वपूर्ण जानकारी इसमें दर्ज कर देनी है I
  • इसके बाद में इसमें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है I
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है किस प्रकार से आप अपना आसानी से आवेदन की प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं I

FAQs

मद्रास हाई कोर्ट मैं कौन लोग आवेदन कर सकते हैं?

इस भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन करने के लिए आवेदक को मद्रास का मूल निवासी होना अनिवार्य है उसके पास में ड्राइविंग लाइसेंस तथा आठवीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है I

मद्रास हाई कोर्ट आवेदन के लिए अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 27 MAY रखा गया है धातु से पहले पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I

मद्रास हाई कोर्ट के लिए आवेदन फॉर्म कब से शुरू होंगे?

भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन करें फॉर्म करने के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए आधारित 27 अप्रैल से इसमें आवेदन कर दिए गए हैं I

मद्रास हाई कोर्ट के लिए आवेदन शुल्क कितना रखा गया है?

जिस भर्ती परीक्षा के लिए ओबीसी सामान्य के लिए ₹500 आवेदन शुल्क रखा गया है तथा एसएसटी में अन्य वर्ग के लिए इसमें किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया I

मद्रास हाई कोर्ट मैं आयु सीमा क्या है?

इसमें अपना आवेदन फार्म करने के लिए32 Y – 37 वर्ष के बीच में अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “High Court Jobs 2024 : मद्रास हाई कोर्ट में 2300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती”

  1. Pingback: BSF Recruitment 2024 | बीएसएफ में 141 ग्रुप A, B तथा C के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top