Himkosh Portal 2024 :- इस पोर्टल के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को लाभ प्रदान किया जाएगा तथा इसके अंतर्गत सरकार के माध्यम से कर्मचारियों को कई प्रकार की ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी तथा इस पर उनको लाभ लेने के लिए सबसे पहले हिमकोष पोर्टल पर जाकर उन्हें लोगों करना होगा उसके बाद में वह इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे I इस पोर्टल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा IFMIS (एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली) उन्हें कई प्रकार की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी I
PayManager Portal Rajasthan 2024 | राजस्थान कर्मचारी देखें, Salary/ Pay Slip, PF Balance
हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार वित्तीय लेनदेन, बजट, लेखांकन और अन्य संबंधित गतिविधियों के प्रबंधन के लिए एक व्यापक मंच के रूप में हिमकोश पोर्टल का उपयोग करती है जिसके माध्यम से अधिक से अधिक कर्मचारियों को इस पोर्टल का लाभ प्रदान किया जाए तथा उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। हिमकोश पोर्टल का उद्देश्य बजट संचालन, व्यय प्रबंधन, पेरोल प्रसंस्करण, ट्रेजरी संचालन और ऑनलाइन भुगतान जैसे कई वित्तीय कार्यों को एकीकृत करके वित्तीय प्रबंधन की दक्षता और पारदर्शिता में सुधार करना है।
Table of Contents
Himkosh Portal 2024
हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा हिमकोष पोर्टल को राज्य के कर्मचारियों को अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए इस कोर्स को चालू किया गया है तथा इसके लिए उन्हें कई प्रकार की जैसे वेतन, पेंशन, चलन जैसी समस्याओं का समाधान अपने घर बैठे इस पोर्टल पर वह आसानी से देख सकते हैं इस पर देखने के लिए सर्वप्रथम उनको हिमकोष पोर्टल पर जाकर लोगों करना होगा जिसके माध्यम से उन्हें एक यूजरनेम तथा पासवर्ड दिया जाएगा उसके जरिए वह अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं तथा वह कहीं भी होने पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड को ध्यान में रखकर पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं तथा इस कला प्राप्त कर सकते हैं I
Apna Chandrayaan Portal 2024 New | Benefits, Features, Online Registration & Login
इसे अधिकृत सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों तक भूमिका-आधारित पहुंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसके द्वारा इसको तैयार किया गया है उसे स्तर तक पहुंचाने के लिए विभाग के द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं बनाई गई । उपयोगकर्ता की भूमिका और कर्तव्यों के आधार पर, पहुंच के कई स्तर प्रदान किए जाते हैं। डेटा अखंडता सुनिश्चित की जाती है और संवेदनशील वित्तीय जानकारी सुरक्षा प्रक्रियाओं द्वारा संरक्षित की जाती है।
यह लेख हिमकोश ई-वेतन लॉगिन, वेतन विवरण डाउनलोड, ई-चालान भुगतान प्रक्रिया, पेंशन विवरण डाउनलोड, जीपीएफ विवरण डाउनलोड और अन्य जानकारी समझाएगा। इस पोर्टल का लाभ केवल हिमाचल प्रदेश में रहने वाले स्थाई निवासी कर सकते हैं तथा इसका लाभ लेने के लिए उन्हें सर्वप्रथम इस पोर्टल पर जाकर अपना लॉगिन करना होगा और इसमें आईडी पासवर्ड डालकर ही देख सकते हैं I
Himkosh Portal 2024 | Overview
पोर्टल का नाम | हिमकोष या एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पोर्टल |
उद्देश्य | सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को सेवा प्रदान करना |
किसके द्वारा लांच किया गया | हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश राज्य के कर्मचारी |
विभाग | कोषागार, लेखा और लॉटरी, वित्त विभाग |
Official Website | Click Here |
Objective Of Himkosh Portal 2024 | हिमकोष पोर्टल का उद्देश्य
इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारियों को अपनी पेंशन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा उनको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इस पोर्टल के माध्यम से उनको सभी परेशानियों का निवारण के लिए हिमकोष पोर्टल को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत कर्मचारियों को अपनी सैलरी स्लिप वेतन पर्ची पर स्लिप से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा इसके माध्यम से सभी कर्मचारियों को अपने आईडी पासवर्ड और यूजरनेम को ध्यान में रखना है जिसके माध्यम से वह अपना अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं घर बैठे जिससे उनके समय की बचत होगी i
Pehchan Portal Rajasthan 2024 : जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Benefit Of Himkosh Portal 2024 | हिमकोष पोर्टल के लाभ
- इस पोर्टल के माध्यम से सभी सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की जाएगी I
- इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं उनको किसी भारी नजदीकी ईमित्र अन्य बैंक में जाने की जरूरत नहीं होगी I
- हिमकोष पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी सैलरी स्लिप पेंशन विवरण जीजी सर्विस बुक आदि सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे I
- इस पोर्टल के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को सभी प्रकार की जानकारी को उपलब्ध करवाया जाएगा तथा यह आसानी से ऑनलाइन माध्यम से अपने विवरण को प्राप्त कर सकते हैं I
- ट्रेजरी खातों और लॉटरी से जुड़ी अलग-अलग प्रकार की सेवाओं की सहायता प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को बनाया गया है तथा इसके माध्यम से सेफ स्लिप और अन्य विवरण आसानी से कर्मचारी चेक कर सकते हैं I
- IFMIS (एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली) यह राज्य के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है I
Eligibility Of Himkosh Portal 2024 | हिमकोष पोर्टल के लिए पात्रता
- इस पोर्टल पर लाभ लेने के लिए हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है I
- इस पोर्टल का लाभ केवल राज्य के कर्मचारी एवं अधिकारी गण ही प्राप्त कर सकते हैं I
Document Of Himkosh Portal 2024 | हिमकोष पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
E-Bill & E-Salary Of Himkosh Portal 2024 | हिमकोष पोर्टल ई-बिल तथा ई-वेतन
Raj Kaushal Portal 2024 | सभी को मिलेगा घर बैठे रोजगार, बस भर दे यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म
हिमाचल प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों (1.96 लाख) को उनका मासिक वेतन 52 आईपीएओ (चयनित कोषागार) द्वारा ई-सैलरी एसडब्ल्यू का उपयोग करके दिया जाता है और वेतन सीधे बैंकों (ईसीएस) के माध्यम से व्यक्तिगत कर्मचारियों के खातों में जमा किया जाता है। कर्मचारी जानकारी और आयकर उद्देश्यों के लिए अपने वेतन विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं। एसडब्ल्यू 4450+ डीडीओ के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है, जो मासिक आधार पर अपने कर्मचारियों के वेतन को समायोजित करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
एचपीओएलटीआईएस इलेक्ट्रॉनिक पोरिंग द्वारा सभी वेतन बिल डेटा प्राप्त करता है। एनएसडीएल में स्थानांतरित करने के लिए ईएनपीएस एसडब्ल्यू के लिए डेटा तैयार किया जाता है। एजी कटौती भाग एचपी एजी कार्यालय को इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में उपलब्ध कराया गया है। सभी डीडीओ मार्च 2016 से इलेक्ट्रॉनिक रूप से ई-वेतन और ई-बिल तैयार करना शुरू कर देंगे। अपने संबंधित आईपीएओ द्वारा प्रदान किए गए मौजूदा उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके, डीडीओ आवेदन तक पहुंच सकते हैं।
How to Login Himkosh Portal 2024 | हिमकोष पोर्टल लॉगिन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I
- इसके बाद में आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें प्रोजेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा I
- प्रोजेक्ट पर क्लिक करने पर डाउनलोड लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको ई सैलरी पर क्लिक करना है I
- इस सैलरी पर क्लिक करने के बाद मैं आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिस पर ई- बिल का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है I
- तथा इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपना नाम तथा आईडी पासवर्ड को ध्यान पूर्वक दर्ज करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है I
- इस प्रकार से आप हम कोस पोर्टल पर अपना लॉगिन कर सकते हैं I
How to download pay slip from Himkosh portal?2024 | हिमकोष पोर्टल से पे स्लिप डाउनलोड कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I
- इसके बाद में आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा और इसमें एक प्रोजेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है I
- प्रोजेक्ट पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने सैलरी का विकल्प आएगा उसे पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा जिस पर ई- बिल का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है I
- यह करने के बाद में आपके सामने पे स्लिप का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है I
- इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स को महीना, वर्ष, दिन इन सभी की डिटेल्स को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है I
- इस प्रकार से आप हिमकोष पोर्टल की सहायता आसानी से पे स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं I
How to Download Himkosh Mobile App हिमकोष एप डाउनलोड कैसे करें?
संपर्क पोर्टल राजस्थान 2024 | Sampark Portal, ऑनलाइन शिकायत, पंजीकरण @ sampark.rajasthan.gov.in/
- इस पोर्टल को डाउनलोड मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I
- इसके बाद में आपके सामने हम पर स्कूल कर जाएगा जिसमें सिटिजन सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा बाद में मोबाइल एप्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- इसके बाद में डाउनलोड नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा यह गूगल प्ले स्टोर पर खुल जाएगा I
- वहां से आपको इसको इंस्टॉल कर लेना है तथा यह ऐप बाद में मोबाइल में खुलकर आ जाएगा I
- इस प्रकार से आप हिमकोष पोर्टल को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं I
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQS
1. What is the salary of HP IPH?
Candidates who will be appointed as Para Pump Operator, Multi-Purpose Worker, Para Fitter, Para Cook and Para Helper, will get the monthly salary range from ₹4,400 to ₹6,000. Selection process is going to be done on the basis of candidates’ performance in the qualifying examination.
2. How do I log into eSalary?
For availing Employee Login facility, for the first time Employee has to enter his Payee Code as User Name and same as Password, i.e. The Employee code is his User name as well as password also. The first screen that will appear is for verification of the employee information and changing his password.
3. What is the highest salary in HP?
The highest-paying job at Hewlett Packard Enterprise is a Director Finance with a salary of ₹122.6 Lakhs per year. The top 10% of employees earn more than ₹21.99 lakhs per year. The top 1% earn more than a whopping ₹49.98 lakhs per year.
4. What is the highest salary in HP India?
employees rate the overall compensation and benefits package 3.6/5 stars. The highest-paying job at HP Inc. is a Director, Automation Engineering with a salary of ₹1,09,91,420 per year (estimate).
5. What are the rules for pension for HP government employees?
Once a Government servant has rendered the minimum qualifying service of twenty years, pension shall be paid at 50% of the emoluments or average emoluments received during the last 10 months, whichever is more beneficial to him.